Electrical Engineering karne ke Fayde | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के फायदे

दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि Electrical Engineering karne ke Fayde के बारे में यनि कि डिप्लोमा कोर्स यदि आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करना चाहते हैं तो उस कोर्स को करने के फायदे क्या है? हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Electrical Engineering के क्षेत्र में डिप्लोमा के फायदे के बारे में बताने वाले हैं।

साथ ही हम आपको Electrical Engineering Kya Hai? इस कोर्स को कौन कर सकता है। और Electrical Engineering ki Fees Kitni Hai और उसके बाद Electrical Engineering करने के बाद आप आगे कौन कौन से जॉब कर सकते हैं। इन सभी जानकारी को आज हम पूरी डिटेल में आपको बताने वाले हैं। तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरे ध्यानपूर्वक पढ़िए जिससे आपको इन सभी सवालों का जवाब विस्तार में समझ मे आ जाएगी।

Electrical Engineering karne ke Fayde

सभी विद्यार्थियों को आगे चलकर कोई न कोई सपना जरूर होता है और वह उस सपने को पूरा करना चाहते हैं। और उसे पूरा करने के लिए बहुत सी जानकारी उनके पास नहीं होती है जिसके कारण वह अपना सपना पर पढ़ाई करना छोड़ देते हैं। आज जिन भी स्टूडेंट का सपना Electrical Engineer बनने की है वह हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़ें ताकि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़ी हर तरह की जानकारी आपको मिल सके।

आज की इस दुनिया में साइंस की तरफ बहुत से विद्याथियों का रुझान बढ़ते ही जा रहा है जिसका कारण इन्हीं सब कोर्स जैसे कि Electrical Engineer, Doctor, Civil Engineer एवं Mechanical Engineer इन सब कोर्स को सारे स्टूडेंट्स करना पसनद करते हैं जिसके कारण आज की इस दुनिया में Science काफी Develop विषय माना जाता है। जो कि काफी अच्छी बात है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के फायदे (Electrical Engineering karne Ke Fayde)

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के फायदे के बारे में जाने की Electrical Engineering के फायदे क्या है तो इसके बारे में हम आगे आपको पूरे विस्तार से बताये हैं। यदि आप Electrical Engineering की कोर्स कम्प्लीट कर लेते हो तो आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है जैसे आप किसी कम्पनी में जॉब कर सकते हो या बड़ी बड़ी मसिनो को बनाने वाली कम्पनी आपको खुद बुलाएगी यानि बड़ी बड़ी मसिनो वाली कम्पनियाँ ऐसी ही स्टूडेंट को ढूंढती है जो उस कम्पनी में अच्छे से काम कर सके

और उस काम की उसके पास नॉलेज हो और वह कंपनियां एक अच्छी सैलरी भी प्रोवाइड करती है इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आप अपना खुद का बिजनस भू सुरु कर सकते है यानि इलेक्ट्रिक शॉप खोल सकते हो इलेक्ट्रिक से जुडी किसी भी तरह की कोई दुकान खोल सकते है इसके इलावा आप कम्पनी में Supervisor के तोर पे एक बड़ी Post पे काम कर सकते हो

  • Electrical Engineer के बाद आप सभी को अच्छे पद पे नॉकरी के बहुत अच्छे नॉकरी मिलते हैं।
  • Electrical Engineer बनने के बाद आपका आपके क्षेत्र में काफी सम्मान भरी नजरों से देखा जाता है और आपकी इस मुकाम को हासिल करने के बाद आपके Parents काफी गर्व महसूस करते हैं।
  • Electrical Engineer बनने के बाद आपकी कमाई काफी अच्छी हो जाती है यानी आपकी सैलरी बहुत अच्छी मिलती है जिससे आप अपने आगे भविष्य को सुचारू रूप से चला सको।
  • Electrical Engineer बनने के बाद आपके पास बहुत से ऑप्शन होते हैं आगे आप चाहें तो और भी पढ़ाई कर सकते हैं।
  • Electrical Engineer के बाद आप बहुत से Government Sector में अपनी आगे की पढ़ाई को कर सकते हो जिसके बारे में हमने नीचे आपको बताये है जिसे आप आगे पढ़ सकते हो।
  • Electrical Engineer में आपको सुरु की सैलरी 30,000 से 45,000 तक हो सकती है और जैसे ही आप उस क्षेत्र में सीनियर हो जाते हैं तो आपकी सैलरी ज्यादा भी मिल सकती है।

Must Read:- Civil Engineering karne ke fayde | सिविल इंजीनियरिंग करने के फायदे

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या है? (What Is Electrical Engineering)

यह इंजीनियरिंग की एक कोर्स है जिसमें आपको Electric के बड़े बड़े मशीनों, मोटरों को बनाने इन सब के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। जिससे वह इलेक्ट्रिक के क्षेत्र काफी एक्सपर्ट बन जाते है और यदि आप आगे चलकर Electric, मोटर, Transformer, इन सब के बारे में सीखकर एक अच्छा Electrical Engineer बनना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हो।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने (How To Become Electrical Engineer?)

सबसे पहले आप 10वीं कक्षा पास करें और उसके बाद आप 3 Year की Diploma इन Polytechnic का कोर्स को कर सकते हो और 3 ईयर की डिप्लोमा कोर्स Electrical Engineering के फील्ड से आप करें और जब आपकी 3 ईयर की पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स Complete हो जाती है उसके बाद आपको जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का पद मिल सकता है। और यदि आप Senior Electrical Engineer बनना चाहते हैं तो आपको डिप्लोमा के बाद 3 साल की अन्य कोर्स जैसे – B.E/B.Tech कर सकते हैं और वह भी Electrical Engineer के क्षेत्र में आपको 3 साल का B. Tech कोर्स को करना होता है जिसके बाद आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन सकते हो।

और यदि आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हो तो भी आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बन सकते हो परंतु आपको 12वीं कक्षा में अपनी पढ़ाई Science स्ट्रीम से करनी होती है उसके बाद आप Electrical Engineer बनने के लिए B.E/B.Tech की 4 साल की पढ़ाई आप Electrical Engineer के पोस्ट पे अध्धयन कर सकते हो। और उसके बाद आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए कोई कंपनी में काम करने का अवसर मिल जाता है।

आप सभी को मैं एक बात और बताना चाहूंगा कि आप सभी का Electrical Engineering के क्षेत्र में रुचि है तो आप इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हो और यह भी जान लें कि डिप्लोमा की कोर्स और भी क्षेत्रों में होता है जैसे कि

●Diploma in Civil Engineer
●Diploma in Computer Engineer
●Diploma in Computer Engineer
●Diploma in Electrical Engineer

और इसके अलावा भी डिप्लोमा कोर्स बहुत से क्षेत्र में होता है ऐसे में आपकी रुचि यदि Diploma in Electrical Engineer बनने की है तो आप इस 3 साल की डिप्लोमा कोर्स को Electrical Engineer के तौर पे कर सकते हो। जिसके बाद आपके कॅरियर काफी अच्छी हो सकती है।

Must Read:- Software Engineer Ki Salary Kitni hai | सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैलरी?

Electrical Engineer का कार्य क्या होता है?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का कार्य बिजली से रिलेटड काम करना होता है। एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े उपकरणों का निर्माण, डिजाइन एवं मरम्मत करना होता है।

Admission process:-अब हम बात करते हैं एडमिशन प्रोसेस की तो पॉलिटेक्निक करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को देना होता है यह हर स्टेट लेवल में होता है जैसे की उत्तर प्रदेश में इस एग्जाम को JEECUP होता है इसका फुल फॉर्म Joint Entrance exam Council of Uttar Pradesh इस एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करने जे बाद आपको डिप्लोमा के लिए उस एंट्रेंस एग्जाम में अंक के आधार पर कॉलेज मिलता है। हर राज्य पॉलिटेक्निक के लिए अलग अलग स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम लेती हैं।

India के कुछ Top कॉलेज या यूनिवर्सिटी जिससे Polytechnic Diploma (Electrical Engineering) के क्षेत्र में आप कर सकते हो।

Only For You 

Top Colleges For Electrical Engineering

  • IIT Roorkee
  • IIT Madras
  • IIT Hyderabad
  • IIT Kanpur
  • IIT Kharagpur
  • IIT Bhubaneswar
  • IIT Guwahati
  • IIT Bombay
  • IIT BHU Varanasi
  • IIT Delhi

सब इंडिया के टॉप Colleges के नाम हमने आपको बताया आप इन सभी कॉलेज में से किसी एक कॉलेज से इस कोर्स को कर सकते हो। या इसके लिए बहुत सारी कॉलेज हैं जिसमे आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर सकते हो Electrical Engineering के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है है इस कोर्स को यदि आप मेहनत से करते है तो इस कोर्स में आप सफल हो जाते हैं तो आपकी आगे की कॅरियर में आपको बहुत सारी ऑप्शन मिल जाती है अब हम बात करने वाले हैं Electrical Engineering के बाद आप कौन-कौन से क्षेत्र में अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रख एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं।

IES ( Indian Engineering service):- यह Government जॉब है जिसे आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बाद चाहो तो कर सकते हो।

ISRO – Indian Space Research Organization:- यह एक साइंटिस्ट गवर्नमेंट जॉब है यह बहुत उच्चे स्तर का जॉब होता है। इसे आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बाद चाहें तो कर सकते हो।

  • DRDO – Defence Research and Development Organization
  • PSU (Public sector Undertakings)
  • M.Tech (Master of technology)
  • M S (Master of science)
  • MBA (Master of business administration)

इन सब Government सेक्टर में आप चाहो तो अपनी कॅरियर बना सकते हो ये बहुत ऊँचे लेवल की जॉब होती है इनमें जॉब पाने के लिए इनके लायक बनना होता है यानि एक अच्छी नॉलेज होनी चाहिए होता है उसके बाद ही आपको इसमें जॉब दिया जाता है

Must Read:-  Polytechnic Me Kitne Subject Hote Hai

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको Electrical Engineering karne ke Fayde के साथ साथ Electrical Engineer के बारे में बहुत सी जानकारी दिए है जैसे कि Electrical Engineering Kya Hai, How To Become Electrical Engineer इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के बाद आगे क्या कॅरियर हो सकती है। तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर समझ मे आया तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here