BBA Semester Wise Subject List | बीबीए के सेमेस्टर

BBA Semester Wise Subject List | जो भी Students BBA कोर्स करना चाहते आज का हमारा यह अर्टिकल वैसे Students के लिए है क्योंकि आज हम विस्तार से जानने वाले हैं कि BBA Semester Wise Subject List In Hindi और उसके साथ ही हम इसी आर्टिकल में BBA Course से जुड़ी हुई और भी कई सारी जानकारियाँ आपको देने वाले हैं

जैसे कि BBA Kya Hai , BBA Me Kitne Subject Hote Hain , BBA Course Kaise Kare और BBA Ke Baad Kya Kare इत्यादि। हर एक Students अपनी लाइफ में कुछ न कुछ सपना जरूर देखते हैं की आगे चलकर उन्हें उस फील्ड में जाना है

Example कई सारे स्टूडेंट्स अपनी जीवन में इंडियन आर्मी बनना चाहते हैं कई सारे Doctors एवं इंजीनियर बनना चाहते हैं तो वैसे छात्र उस सोच के साथ अपनी पढ़ाई भी अलग अलग Courses करके पूरी करते हैं और साथ ही अपने लक्षय की ओर अपनी जीवन में आगे बढ़ते हैं।

BBA Semester Wise Subject List

जो भी छात्र अपने करियर में BBA Course करना चाहते हैं वे आगे चलकर Bussinessmen एवं MBA करना , Charted Accountant इत्यादि बन सकते हैं अगर आपकी भी इच्छा अपने जीवन में बिजनेसमैन आदि बनने की हैं तो आप After 12th BBA Course भी कर सकते हैं। चलिये BBA Course के बारे में एक एक करके Detail में जान लेते हैं।

BBA Kya Hai (बीबीए क्या है ) ?

BBA जिसका फुल फ़ॉर्म Bachelor Of Bussiness Administration होता है, यह Course 3 साल का एक बिज़नेस से रिलेटेड Course है। इस Course को कुल अलग अलग 6 Semester में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक Semester 6 महीने के होते हैं। BBA आप अलग अलग विषय (Specialization) से कर सकते हैं।

BBA Course करने के बाद लोग MBA जैसे Courses करके एक हायर एजुकेशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं और फिर उसके बाद वे बड़े बड़े प्लेटफार्म या बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब हासिल कर सकते हैं।

BBA Semester Wise Subject List

BBA ( Bachelor Of Business Administration ) की सेमेस्टर wise अलग अलग Subjects के बारे में आपको नीचे बताये हैं जिसे आप पढ़कर विस्तार से जान सकते हैं।

Semester I Syllabus (BBA Course)

• Basics Of Marketing
• Microeconomics
• Quanititative Techniques – I
• Financial Accounting
• Principale Of Management
• Essentials Of IT
• India – Socio – Politicals Economics
• Bussiness Economics

Semester II Syllabus (BBA Course)

• Cost Accounting
• Macroeconomics
• Environmental Management
• Quantitative Techniques – II
• Effective Communication
• Principale Of Marketing
• Organization Behavior
• Basic Computer Skills
• Bussiness Statics

Semester III Syllabus (BBA Course)

• Direct Text & Indirect Tax
• Case Studies In Bussiness
• Human Resource Management
• Banking & Insurance
• Operations Research
• Bussiness Simulation
• Consumer Behavior & Service Marketing
• Corporate Finance
• Indian Economics In Global Scenario

Semester IV Syllabus (BBA Course)

• Bussiness Analytics
• Financial Management
• Advanced Spreadsheet Tools For Financial Analysis
• Customer Relationship Management
• Bussiness Law
• Human Behavior & Ethics At Workplace
• Financial Econometrics
• Management Accounting

Semester V Syllabus (BBA Course)

• Research Methodology
• Finance Electives
• Business Tax Planning
• Strategic Corporate Finance
• Financial Statement Analysis
• Strategic Management
• Advanced Financial Management
• Financial Direveties

Semester VI Syllabus (BBA Course)

• Entrepreneurship & Bussiness Plan
• Operation & Supply Chain Management
• Behaviourol Finance
• Corporate Restructuring
• Marketing Electives
• Finance Electives
• International Business & EXIM
• International Financial Architecture

ऊपर दिये गए Syllabus आपको BBA के विभिन्न विभिन्न सेमेस्टर में पढ़ने पड़ते हैं और उसके बाद ही आप BBA की Exams को देते हैं। BBA अलग अलग Specialization से होता है जिसे हम आम तौर पर अलग अलग सब्जेक्ट कहते हैं। नीचे आपको हम BBA Course करने के लिए अलग अलग Specialization के बारे में बताने वाले हैं।

Must Read:- BBA Me Admission Kaise Le

BBA Me Kitne Subject Hote Hain

BBA आप अलग अलग Subjects से कर सकते हैं। और अलग अलग स्पेशलाइजेशन के बारे में निचे बताया गया है।

• BBA In Information Technology
• Entrepreneurship
• Mathematics for Business
• Essentials of Marketing
• Business Analytics
• Human Resource Management
• Financial Management
• Accounting
• Business Organisation and Principles of Management
• Organisational  Behaviour
• Business Economics
• International Business Management
• Etc.

BBA Course Kaise Kare

  • BBA Course करने के लिए आपको सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 12th Pass करना पड़ता है।
  • Class 12th आप किसी भी Stream से कर सकते हैं। जिसमें English Subject भी शामिल होना चाहिए।
  • Class 12th पास हो जाने के बाद आपको Entrance Exam देने पड़ते हैं जिसके बाद आप College में Admission प्राप्त कर सकते हैं।

Entrance Exam – AIMA UGAT , CET , IPU CET , इत्यादि। कुछ Private Institutes ऐसे भी होते हैं जिसमें एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता है। परंतु आपको वैसे Colleges में फ़ीस अधिक Pay करनी पड़ सकती है।

Eligibility For BBA Course: –

  • सबसे पहले आपको Class 12th Pass करना पड़ता है।
  • Class 12th में आपके Minimum 50 % मार्क्स होने चाहिए।
  • आप कोई भी स्ट्रीम से Class 12th पास किये हों आप इस Course को कर सकते हैं।

AGE LIMIT – BBA कोर्स करने के लिए उम्र सीमा का प्रवधान है , जिस भी Students की Age 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच रहती है केवल वही छात्र इस Course को कर सकते हैं।

Students की Cummunication Skiils अच्छी होनी चाहिए। साथ ही उसे Englsih का अच्छे से नॉलेज होना चाहिए।

BBA Ke Baad Kya Kare

BBA के बाद आप एडमिनिस्ट्रेशन के फील्ड में बैचलर डिग्री हासिल कर लेते हैं जिससे आपके पास इस फील्ड के बारे में बहुत सी जानकारी मिल जाती है। BBA Course करने के बाद आप हायर एजुकेशन के लिए बहुत से अलग अलग Courses कर सकते हैं

After BBA Top Courses List

● MBA (Master Of Bussiness Administration)
● Master In Digital Marketing
● Charted Accountant (CA)
● Master In Event Management
● PGDM ( Post Graduation Diploma In Management)
● LLB (Bachelor Of Law )
● PG Certification In Data Science
● Master In Advertising
● Master Of Management Studies (MMS)
● Entrepreneurship Development Programme
● PG Diploma In Banking
● Bachelor Of Education (B. ed)
● Etc.

Must Read:- MBA Semester Wise Syllabus List 

Conclusion

आज हम आपको इस अर्टिकल में विस्तार से ये बताये हैं कि BBA Semester Wise Subject List और उसके साथ ही हम इसी अर्टिकल में और भी कई सारी इम्पोर्टेन्टस जानकारियां भी BBA Course से जुड़े बताये हैं जैसे कि BBA Kya Hai , BBA Me Kitne Subject Hote Hai , BBA Course Kaise Kare , Eligiblity For BBA Course , BBA Ke Baad Kya Kare इत्यादि।

और हमें पूरी आश है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी BBA Semester Wise Subject In Hindi में अच्छे से जरूर समझ में आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here