Ration Card Mein Mobile Number Update Kaise Kare

राशन कार्ड जिसके दुवारा कम दामों में अनाज दिया जाता है। तो ऐसे में बहुत से ऐसे लोग भी होतें है जिनका राशन कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ हुआ नहीं होता है इसी लिए इस लेख में हम यह बताएँगे की Ration Card Mein Mobile Number Update Kaise Kare , Ration Card Mein Mobile Number Update kaise kare , Ration Card Mobile number link uttar pradesh , ration card mobile number change online , राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखें।

Ration Card Mein Mobile Number Update Kaise Kare

तो यदि आप भी यह जानना चाह रहे हो की Ration Card Me Mobile Number Kaise Link kare तो आपको केवल यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़नी है इसमें हम आपको आसान शब्दों में यह बताने का प्रयास करेंगे की Ration card mein mobile number update kaise kare

Ration Card Mein Mobile Number Update kaise kare || राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

Ration Card में Mobile Number Update आप Online भी कर सकते है तो Ration Card Mein Mobile Number Online Update करने के लिए आपको Ration Card की जो वेबसाइट होती है उसे Open करना है। nfsa.gov.in यह राशन कार्ड की वेबसाइट है जिसमें राशन कार्ड से जुडी सुविधाएं प्रदान की जाती है।

इतना करने के बाद आपको Mobile Number Update का ऑप्शन ढूँढना है जिसपे आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपसे District or Block भरने को कहा जायेगा इतना भरने के बाद आप Customer Name or Mobile Number डालें और Sumbit पे क्लिक कर दें उसके बाद कुछ समय लगेगा जिसके बाद आपका Mobile Number आपके Ration Card से जुड़ जायेगा

हम आपको एक उद्धरण के तोर पे दिल्ली में राशन कार्ड को अपडेट कैसे किया जाता है यह बताते है

दिल्ली में राशन कार्ड में यदि अपना New Mobile नंबर जोड़ना है तो उसके लिए आपको nfs.delhigovt.nic.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx लिंक को Copy करके Google में Paste करना है Paste करने के बाद आपके पास Form Fill करने के ऑप्शन आएगा जिसपे आपको क्लिक करना है।

उसके बाद आपको आपकी कुछ बेसिक सी जानकारी आपसे पूछी जाएगी जैसे Aadhar Number of Head of Household/NFS ID और Ration card No इसके साथ Name of Head of HouseHold का नाम आपको भरना है जिसके बाद निचे आपको New Mobile Number का ऑप्शन दिखेगा उसमें अपना नई नंबर डाले और Captcha भरे और Save कर दें।

तो इस तरह से आप किसी भी State का Ration Card Update कर सकते हो लेकिन सभी स्टेट की official Website अलग अलग होती है

Ration Card Mein Mobile Number Update kaise kare Offline

अब हम आपको यह बताने जा रहे है की आप अपना Ration Card में Mobile Number Offline कैसे जोड़ सकते हो। ऐसा करने के लिए आपको वंहा पे जाना होगा जंहा आपको राशन दिया जाता हो और उससे यह कहना है की हमें राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना है या चेंज करना है।

उसके बाद वह आपको एक फ्रॉम देगा जिसे आपको भरनी है उसमें आपकी बेसिक सी जानकारी देनी है जैसे Ration Card Number और adhar Card Number और District , Block Etc और उसे वंहा के कार्यकर्ता को देना है वह इसे आगे तक पहुंचा देगा जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा

Ration Card Mein Mobile Number Update karne Ke Fayde

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने के बहुत से फायदे है। जैसे यदि आपका मोबाइल नंबर आपके राशन कार्ड से लिंक है तो आपकी गैर मौजूदगी में भी आपके परिवार को राशन मिल सकता है क्यूंकि राशन हम Otp के दुवारा भी उठा सकते है क्यूंकि कई बार ऐसा होता है की हमारे घर के सदस्यों का फिंगर काम नहीं करता है।

ऐसे में राशन दुकान के कार्यकर्ता finger ऑप्शन की जगा Otp सलेक्ट करता है जिसके बाद आपके राशन कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर जुड़ा होगा उसपे एक Otp जायेगा जिसे आपको राशन दुकान के कार्यकर्ता को बतानी है उसके बाद आप अपना राशन ले सकेंगे।

इसी के साथ आपकी राशन कार्ड की सारी activity आपके पास आती रहेगी। जैसे आपके राशन कार्ड से आपके परिवार ने कितना राशन लिया कितना का भुक्तान किया वह सारी Update आपको मिलती रहेगी

Must Read:- Indian Army Banne Ke Liye Koun Koun Se Documents Lagte Hain

Ration Card में Mobile Number अपडेट करना क्यों जरूरी है

यदि आप राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किये है तो जल्द से जल्द अपना Phone Number अपने राशन कार्ड से जोड़ लें क्यूंकि यदि आप राशन कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जोड़ते है तो आपको राशन मिलना बंद भी हो सकता है या आपका कार्ड को केंसिल भी किया जा सकता है। इसी लिए राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना बहुत ही जाएदा जरुरी है।

Ration Card में Mobile Number अपडेट करने के लिए कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट्स लगेगी

यदि आप अपना राशन कार्ड को ऑनलाइन आवेदन कर रहे हो तो उसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स मांगी जा सकती है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहले जो नंबर लिंक था और अभी जो लिंक करवाना है या सभी डॉक्यूमेंट्स मांगी जा सकती है।

Ration Card Banane ke liye kya kare

राशन कार्ड जोकि आसानी से नहीं बनती है राशन कार्ड को बनवाने के लिए आपको काफी परेशानियों का सामना करना हो सकता है ऐसा हर जगह नहीं होता है कुछ कुछ स्टेट में आसानी से भी बनाई जाती है लेकिन कुछ कुछ स्टेट ऐसे भी हैं जिसमें आपको राशन कार्ड बनवाने में काफी समस्या आ सकती है।

खेर हमलोग यह जान लेते है की राशन कार्ड को कैसे बनवाया जाता है इसके लिए आपको ration Card की ऑफिसियल वेबसाइट पे जनि होगी और वंहा पे आपको सारी प्रोसेस को पूरा करना होगा जिसके बाद आपका आवेदन सरकारी कर्मचारियों के पास पहुँचता है जाँच के लिए यदि वंहा से Approve होता है तो आपका Ration Card बन जायेगा।

Conclusion

अभी हम आपको इस लेख में यह बताये है की Ration Card Mein Mobile Number Update Kaise kare और Ration card mein mobile number update kaise kare , ration card mobile number link uttar pradesh , ration card mobile number change online और भी जानकारी दिए है।

तो हमें उम्मीद है की आपको यह लेख जरूर से पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम आपको Ration Card से जुडी जानकारी देने की कोशिस किये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here