Instagram ko Kitne Log Chalate Hain | Total User of Instagram in World

हम यह जानेगे की Instagram को कितने लोग चलाते है यानी की यह आपको पता ही होगा की Instagram को पूरी दुनिया में चलाया जाता है ऐसे में यह सवाल आता है की आखिर Instagram को कितने लोग चलाते है Total User of Instagram in World या Total User of Instagram in India, Instagram ko Kitne Log Chalate Hain.

इंस्टाग्राम जो की आज के समय में बहुत ही पॉपुलर हो चुकी है इंस्टाग्राम को लोग बहुत ही जाएदा पसंद करने लगे हैं। इसी वजह से इंस्टाग्राम का User की संख्या भी बड़ी मात्रा में है क्यूंकि insta को पुरे World में Use किया जाता है इसी लिए हम इस लेख में जानेगे की Total User of instagram in World और इसी के साथ हम यह भी बताएँगे की कोनसी Country में कितने लोग Instagram का इस्तमाल करते है।

Instagram ko Kitne Log Chalate Hain

तो इस लेख में हम आपको instagram से जुडी और भी कई सारी जानकारी देंगे जैसे में Instagram Bhart Me Kab Aaya या instagram Kis Des Ka hai इन सभी सवालों का जवाब आपको इस लेख में जानने को मिलेगी तो इसके लिए आपको इस लेख को पूरा अच्छे से पढ़ना है।

Instagram ko Kitne Log Chalate Hain (Total User of Instagram in World)

यह तो आपको पता ही होगा की इंस्टाग्राम को पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है जिसके चलते इंस्टाग्राम की Users Billion में हो चुकी है यदि हम 2023 Active Users देखें तो 2.5 billion से भी जाएदा हो चुकी है यह World Most Popular Social Media App List पे #4 Number पे आने वाली App बन चुकी है।

आपको यह भी बतादूँ की पुरे World के 25.31% लोग इंस्टाग्राम का Use करते है इससे यह पता चलता है की बहुत ही अधिक लोग हैं जो इंस्टाग्राम से जुड़े हुए हैं Instagram पे बड़ी-बड़ी सेलिबिरिटी भी अपना अकाउंट बना कर रखें है आगे हम कुछ famous insta Celebrity के बारे में जानेगे की वह इंस्टाग्राम पे कब से हैं और इंस्टाग्राम से कितने पैसे कमाते है इंस्टा पे क्या Post करते है जो उनके ID पे इतने सारे Folwer हैं और आगे हम यह भी जानेंगे की instagram Se Paise Kaise Kamaye

Total User of Instagram in India

यदि हम बात करें की इंडिया में इंस्टाग्राम को कितने लोग चलाते है तो 2023 में इंस्टाग्राम को इंडिया में 326.6 million से भी जाएदा लोग चलाते है एक तोर पे जाने तो यह App One of the Most Used Social Media Platforms In India है।

इससे यह पता चलता है की सबसे जाएदा लोग इंडिया से ही हैं जो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है वैसे तो और भी देश हैं जंहा पे बहुत से लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं अब हम जानते है की अमेरिका (US) में कितने लोग हैं जो instagram चलाते हैं।

Must Read:- Instagram ka Password Kaise Change Kare 

Total User of Instagram in US

यदि बात की जाये United States की तो US में 169 million से भी जाएदा लोग instagram का इस्तेमाल करते हैं जबकी इंस्टाग्राम US की ही कंपनी है यानी की इंस्टाग्राम को अमेरिका में ही बनाया गया है तो इस तरह से हम कह सकते है की इंस्टाग्राम पे India से कम Users हैं अमेरिका में जबकी यह कंपनी अमेरिका की ही है।

Total User of Instagram in Brazil

अब बात करते है Brazil में इंस्टग्राम को कितने लोग चलाते है तो यदि ब्राज़ील की बात की जाये तो 133 million लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं इस तरह से देख जाये तो हमारे इंडिया में ही सबसे जाएदा संख्या है इंस्टाग्राम Users का।

Total User of Instagram in Pakistan

यदि हम बात करें Pakistan की तो Pakistan में 12.9M लोग हैं जो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है

Total User of Instagram in Saudi Arabia

Saudi Arabia जिसमें बात की जाये इंस्टाग्राम के Users की तो यंहा पे 12.4M लोग हैं जो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं अब बात कर लेते हैं की इंस्टाग्राम पे कोनसी Celebrity कितना फेमस है और एक Post का वह कितना चार्ज करते हैं।

Must Read:- Instagram Account Private Kaise kare 

Instagram most followers in the world

Cristiano Ronaldo जिसकी सबसे जाएदा followers है इंस्टाग्राम में इन्होने 604M followers प्राप्त किया है इंस्टग्राम पे और यह एक Footballer हैं जिनकी वजह से इन्हे लोग बहुत ही जाएदा पसंद करते है क्यूंकि इनकी Gameplay बहुत ही जाएदा अच्छी देखने को मिलती है तो अभी के टाइम पे इंस्टाग्राम पे सबसे जाएदा followers Cristiano Ronaldo का ही है जो Portugal देश के रहने वाले हैं।

Lionel Messi यह Secend Number पे आते है followers के मामले में क्यूंकि Lionel Messi इंस्टाग्राम पे 486M followers प्राप्त कर लिए हैं और ये भी एक Footballer ही हैं जोकी Argentina देश के रहने वाले है इनकी भी Gameplay बहुत ही अच्छी है Lionel Messi ने CONMEBOL World Cup भी जीतें हैं।

Selena Gomez ये पुरे दुनिया में तीसरे नंबर पे आती हैं इनकी टोटल followers 429M है और ये एक Musician के साथ-साथ Actress and Businesswoman भी हैं जोकी United States की रहने वाली महिला है।

Kylie Jenner ये पूरी दुनिया में Instagram followers के मामले में चौथा नंबर पे आने वाली है जिनकी टोटल followers 398M है और यह एक Television personality के साथ-साथ Businesswoman भी हैं।

Dwayne Johnson ये Instagram followers के मामले में पाँचवा नंबर पे आने वाले इंसान है जिनका टोटल followers 389M है और यह एक Actor के साथ-साथ professional wrestler है इन्हे आपलोग WWE में देखे होंगे यह WWE के जाने-माने Actor हैं।

instagram bhart me Kab aaya

यदि बात की जाये की इंस्टाग्राम भारत में कब आया तो आपको बतादूँ की इंस्टा भारत में April 2012 में आया है यानी की April 2012 में Released हुआ यानी उस समय यह केवल Android Phone में ही चलता था और 2016 में यह Laptop और Computer में चलने लगा तो यह कह सकते है की इंस्टाग्राम का जन्म 2012 में हुआ है।

Must Read:- Instagram Se Video kaise Download karen 

Conclusion

यह लेख में हमने जाना है की Total User of Instagram in World या Total User of Instagram in India, Instagram ko Kitne Log Chalate Hain तो आपने पूरी आर्टिकल पढ़ी जिससे आपको यह समझ में आ गया होगा की Total User of Instagram in World तो यदि आपको यह लेख पसंद आई हो तो इसे अपने साथिओं तक जरूर पहुँचए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here