Railway Me job Kaise Paye | रेलवे में जॉब कैसे पाएँ?

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माधियम से यह बताने वाले है की Railway Me job kaise paye या Railway me job kaise Kare यह सब की जानकारी देने वाले है इन सभी के साथ हम आपको यह भी बताएँगे की (Railway job me salary kitni milti hai) Railway में जॉब करने के लिए आपकी योग्यता होनी चाहिए What Should be the Qualification For Job in Railway

आज के टाइम में काफी सारे स्टूडेंट्स अपना कॅरियर रेलवे के क्षेत्र में बनाने की सोचते है बहुत से स्टूडेंट्स Railway में Job पाकर एक अच्छा स्थान भी प्राप्त लर लेते हैं। तो दोस्तों यदि आप भी अपनी कॅरियर Railway में के क्षेत्र में बनाने की सोचते है या Railway me job karne की सोचते है तो आपको इसके लिए पढ़ाई मेहनत एवं धयान लगाकर करनी पड़ती है। तभी आप रेलवे में जॉब कर सकते हैं

 Railway Me job kaise paye

जैसा कि आपको तो मालूम ही होगा कि भारतीय Railway में Job पाना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि इस क्षेत्र में जॉब करने के लिए आपको हर अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग लिखित परीक्षा देनी पड़ती है। और उन सभी अलग अलग पोस्ट के बारे में आपको हम आगे बताने वाले हैं।

रेलवे की कोई भी जॉब में आपको बहुत सी सुविधाएं भी मिल सकती है क्योंकि रेलवे एक सरकारी जॉब है और यदि आप अपनी पढ़ाई Arts स्ट्रीम से किए हैं तो यह आपके लिए काफी खुसी की बात हो सकती है क्योंकि रेलवे के लगभग सभी पोस्ट में Arts स्ट्रीम से ही अधिकतर प्रश्न पूछे जाते हैं।

रेलवे में जॉब कैसे पाएँ? (Railway Me job kaise paye)

रेलवे में जॉब कैसे पाए यह जानने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि रेलवे में कौन कौन से पोस्ट पे जॉब होती है क्योंकि दोस्तों यदि आपको यह मालूम होगा कि आपको रेलवे में कौन सी पोस्ट पे जॉब करनी है तभी तो आप उसकी योग्यता के अनुसार अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

और एक बात और मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Railway के हर अलग अलग पोस्ट के लिए आपकी योग्यता अलग अलग होनी चाहिए होती है इसीलिए आपको Railway में कौन कौन सी पोस्ट होती है यह जानना अनिवार्य है और इसके बारे में आगे हमने आपको विस्तार से बताया है। जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

Must Read:- पॉलिटेक्निक (Polytechnic) करने के फायदे 

Railway में कौन कौन सी पद (Post) पे जॉब होती है?

रेलवे में जॉब तो बहुत से पोस्ट पर Job होती है लेकिन रेलवे के अलग अलग पोस्ट पर नॉकरी करने के लिए आपको पढ़ाई भी उसके योग्यता के अनुसार करनी पड़ती है। नीचे आपको रेलवे के सारे पोस्ट के बारे में बताया गया है।

  • ट्रैक मेंटेनर
  • रेलवे पुलिस कांस्टेबल
  • हेल्पर
  • पोर्टर
  • Ticket collector (TT)
  • स्टेनोग्राफर
  • रेलवे इंजीनियर
  • Loco pilot
  • जूनियर एकाउंट अस्सिस्टेंट
  • रेलवे क्लर्क
  • अपरेंटिस ट्रेन एग्जामिनर
  • रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (RPF)
  • चीफ यार्ड मास्टर
  • केबिन मैन
  • इन्क्वायरी रिजर्वेशन क्लर्क

इत्यादि कई सारे पद Railway के अंतर्गत होते हैं जिनमें प्रत्येक साल Vacancy निकलती रहती है और उन Vacancy में आप आवेदन कर जरूरी योग्यताओं को पूरा कर रेलवे में जॉब पा सकते हैं।

रेलवे में जॉब करने के लिए पढ़ाई कितनी करनी पड़ती है?

यदि Railway में जॉब करने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो किसी भी रेलवे के पद के लिए अलग अलग एजुकेशन क्वालिफिकेशन की मांग की जाती है। यदि आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो आपको रेलवे द्वारा निकाली हुई कुछ Vacancy यानी कि किसी एक या दो Vacancy में अपने क्वालिफिकेशन के हिसाब से Exam देकर जॉब कर सकते हैं।

और वहीं यदि आप अपनी बैचलर डिग्री पूरी कर लिए हैं और आप एक Graduate Student हैं तो आप Railway के कई सारे फॉर्म भरने के लिए एलिजिबल जो जाते हैं और फिर उनकी Exams देकर उसमे पास होकर आप एक सरकारी नॉकरी कर सकते हैं।

Railway में यदि आप High level के जॉब के लिए यदि फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको वैसे जगह पर आपकी इंजीनियरिंग (B.tech) की डिग्री भी माँगी जा सकती है। और उसके बाद ही आप उसमें ऑनलाइन अपना नाम रजिस्टर करवा कर एग्जाम दे सकते हैं।

चलिए दोस्तों अब आपको हम Railway के किसी भी एक Exam को देने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ता है यह सब विस्तार से बताते है।

Must Read:- लोको पायलट (Loco pilot) की सैलरी कितनी होती है 

रेलवे में किसी भी पद पर जॉब करने के लिए आपको निम्न steps फॉलो करने होते हैं –
  • छात्रों को सबसे पहले RRB (Railway Requirement board) द्वारा निकाली गई Vacancy के बारे में पता करना होता है।
  • यदि Vacancy निकाली गई है तब आप अपनी योग्यता के अनुसार किसी एक Vacancy में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप उसी Vacancy में आवेदन करें जिसमें माँगी गयी सारी योग्यता आपके पास मौजूद हैं। यदि सारे योग्यता आपके पास होंगे तो तभी आप Online Registration करवा सकते हैं। Online रेजिस्ट्रेशन करवाने के समय आपके कुछ पैसे भी लग सकते हैं।
  • Online Registration करवाने के कुछ समय बाद Admit card यानी प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी होता है और उस Admit card को आप ऑनलाइन अपने Registration number और date of birth भर कर ऑनलाइन एडमिट कार्ड किसी स्टूडियो में जाकर निकाल सकते हैं।
  • कुछ समय के बाद एक निश्चित समय पर आपके Online Exams लिए जाते हैं और उस एग्जाम में आपको पास होना पड़ता है तभी आप आगे के Steps के लीए एलिजिबल हो सकते हैं।
  • Exams में ज्यादातर प्रश्न General Awareness, Mathematics, Gk आदि के होते हैं और यह अलग अलग रेलवे पद के Exams के लिए सब्जेक्ट अलग अलग हो सकते हैं।
  • यदि आप Exam में पास हो जाएंगे तो आपको कुछ पद में Interview के लिए बुलाया जा सकता है। तो वहाँ आप अपना इंटरव्यू दें।
  • Interview में पास होने के बाद कुछ टाइम के लिए आपको Training भी दी जा सकती है और उसके बाद आप जिस भी पद के लिए Exams दिए थे उसमें आप जॉब कर सकते हैं। और आप रेलवे में जॉब पा सकते हैं। और हमें उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा कि रेलवे में जॉब पाने के लिए कौन कौन से स्टेप्स फॉलो करने होते हैं।

Railway job me salary kitni milti hai

हमने तो आपको ऊपर ही बताया है कि रेलवे में कई सारी पोस्ट होती है और आप तो जानते ही हैं कि रेलवे में अलग अलग पोस्ट के लिए सैलरी पैकेज भी अलग अलग होती है। यदि आप रेलवे में छोटी पोस्ट पे जॉब करते हैं तो उसके लिए आपको कुछ कम सैलरी दी जाती है और वहीं यदि आप रेलवे में ऊपर पोस्ट की जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी भी काफी अच्छी खासी हो सकती है। फिर भी आपको आगे हम रेलवे के द्वारा दी जाने वाली एक एवरेज सैलरी के बारे में बताते हैं।

आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं कि Railway में सैलरी Group के द्वारा दी जाती है। रेलवे में Group A , Group B, Group C एवं Group D की सैलरी अलग अलग होती है जिसके बारे में हम आगे आपको बताने जा रहे हैं

  1. Group A में काम कर रहे Officers की सैलरी काफी High होती है और उन्हें 87,000 से 1 lacs रुपये प्रत्येक महीने की सैलरी प्रोवाइड की जाती है।
  2. Group B में काम कर रहे officers की सैलरी 48,000 से 76,000 rupees पर महीने हो सकती है। और यह सैलरी कुछ सालों के बाद बढ़ या घट सकती है।
  3. Group C में काम कर रहे ऑफिसर्स की सैलरी 20,000 से 46,000 रुपये पर month के हिसाब से मिल सकती है।
  4. Group D में काम कर रहे ऑफिसर्स की सैलरी की बात की जाए तो उन्हें 18,000 से 20,000 रुपये पर month के हिसाब से सैलरी दी जाती है।

ऊपर बताई हुई सारि सैलरी एक Grow salary के रूप में हमने आपको बताया है और यह एक एवरेज सैलरी है समय समय पर सैलरी कुछ ज्यादा या कम भी हो सकती है।

Must Read:- टीसी (TC) की सैलरी कितनी होती है 

Conclusion

दोस्तों आज हमने यह बताने की कोशिस किया है की Railway Me job kaise paye या Railway me job kaise Kare इन सब के इलावा और भी जानकारी देने की कोशिस की है जैसे Railway job me salary kitni milti hai और भी कुछ जानकारी है जो हम अपको ऊपर बताये है

तो अंत में हम आपसे यह आशा करते है की आप इस आर्टिकल को पसंद किये होंगे यदि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें है तो हमें यह जरूर बताये की यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ या नहीं यानी आपको सभी तरह की जानकारी मिल गई यदि आपको और भी किसी तरह की जानकारी चाहिए तो हमें कम्मेंट करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here