CCC Ki Fees Kitni Hai | सीसीसी की फ़ीस कितनी होती है?

हेलो दोस्तों आज हम सब CCC कोर्स क्या है CCC Ki Fees Kitni Hai या CCC Course Kaise Kare इत्यादि काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जानने वाले हैं। और ऐसे में यदि आप भी Computer Course यानी कि CCC कोर्स करना चाहते हैं और ऐसे में यदि आपको भी मालूम नहीं है कि CCC Course Ki Fees Kitni Hai तो आज की हमारी ये आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण एवं फायदेमंद होने वाली है। क्योंकि आज हम आपको CCC course से रिलेटेड काफी जानकारी इस आर्टिकल के जरिये विस्तार से बताने वाले हैं।

CCC कोर्स इंडिया में काफी सारे स्टूडेंट्स करना पसंद करते हैं क्योंकि फ्रेंड्स यदि कोई छात्र CCC कोर्स कर लिया है तो उन्हें एक गवर्नमेंट सर्टिफिकेट दी जाती है और साथ मे उनकी सरकारी यानी Government job मिलने की असंका बढ़ जाती है। और आप कहीं किसी भी जगह पे अपनी CCC कोर्स की सर्टिफिकेट भी दिखा सकते हैं और कोई अच्छे Post पर नॉकरी भी पा सकते हैं।

CCC Ki Fees Kitni Hai

जिस किसी भी Students को Computer के बारे में विस्तार से जानने एवं गहन अध्ययन करने की चाह होती है तो वैसे ही छात्र/ छात्रा इस कोर्स को करना पसंद करते हैं। तो Friends यदि आप भी Computer के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और कंप्यूटर के बारे में जानना आपको काफी पसंद है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

CCC कोर्स को करने में काफी कम समय लगता है और साथ ही इस कोर्स की फीस भी बहुत ही कम होती है और यही कारण है कि इस कोर्स को बहुत से छात्र/ छात्रा करना पसंद करते हैं। और आगे आपको हम CCC Course Ki Fees Kitni Hai, CCC कोर्स कितना समय का होता है यह सब विस्तार से बताने वाले हैं।

सीसीसी क्या है? (What Is CCC)

CCC एक Computer Course है और इस को करने में 3 Months का समय लगता है और इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी सर्टिफिकेट दी जाती है जिससे कि पता चलता है कि छात्र CCC कोर्स कम्पलीट लर चुका है।

CCC का Full Form – Course on Computer Concept होता है। इस कोर्स की Certificate Government के द्वारा मान्यता प्राप्त होती है। और इसीलिए बहुत से सरकारी नॉकरियाँ में इस सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। CCC कोर्स NIELIT (National Institute of Electronic & information technology) के द्वारा प्रत्येक वर्ष कराई जाती है। जिसमें काफी सारे स्टूडेंट भाग लेकर इस कोर्स को करते हैं। CCC कोर्स करने के बाद छात्रों को कंप्यूटर के क्षेत्र में काफी जानकारी हो जाती है।

सीसीसी की फ़ीस कितनी होती है? (CCC Ki Fees Kitni Hai)

Course of computer concept की फ़ीस की बात की जाए तो यह दो बातों पर निर्भर होती है।

सबसे पहले यदि आप इस कोर्स को Online करते हैं तो आपको बहुत ही कम रुपए में यह कोर्स कम्प्लीट हो जाता है वहीं यदि आप CCC course को Offline यानी कि किसी Institute में Admission लेकर करते हैं तो भी आप कम खर्च में ही यह कोर्स को कम्पलीट कर सकते है । परंतु किसी इंस्टीटूट से यदि आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको Online Mode से कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने हो सकते हैं।

1. Online म Mode (CCC course Fees ) –

यदि आप Online Mode से Ccc कोर्स को करते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा 500 से 600 Rupees के अंदर आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

2. किसी Institute से ( CCC Course fees ) –

यदि आप ऑनलाइन CCC Course न करके किसी भी सरकारी Institute में जाकर इस कोर्स में Admission लेते हैं तो वहाँ आपकी फीस 500 से 600 के बीच तो लगती है । परंतु आपको Institute से Course करवाने के बदले आपका कुछ Extra पैसा भी लग सकता है। और यह अलग अलग Institute अलग अलग CCC Course की Fees लेती है आपको हम ऊपर एक एवरेज फीस के बारे में बताए हैं।

You May Also Like! 

Eligibility for CCC Course

दोस्तों CCC (Course on computer concept) कोर्स करने के लिए कोई भी न्यूनतम योग्यता नहीं मांगी जाती है यदि आप कक्षा 10th पास आउट हैं तब भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं या आप कक्षा 12th अथवा Graduate हैं तब भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

Age Limit – CCC कोर्स के लिए कोई Age limit नहीं रखा गया है आप कितने भी कम या अधिक उम्र के छात्र हैं आप इस कोर्स को करने के Eligible हैं।

सीसीसी कोर्स कैसे करे (How To Do CCC Course)

इस कोर्स को आप दो तरीकों से कर सकते हैं।

  1. Online mode से ।
  2. किसी Institute से।

दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते हैं वे Student की जो इस कोर्स को ऑनलाइन करना चाहते हैं यदि आप इस कोर्स को Online करना चाहते हैं तो आप NIELIT (National Institute of electronic & information technology) की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर इस कोर्स को ऑनलाइन कर सकते हैं। और 3 months के बाद आपकी एग्जाम भी होती है और उस online एग्जाम को क्लियर करने के बाद ही आपको गवर्नमेंट सर्टिफिकेट दी जाती है।

अब बात करते हैं वैसे छात्रों की जो CCC course को किसी Institute से करना चाहते हैं। यदि आप CCC कोर्स को Offline करना चाहते हैं तो आप जिस भी Institute से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आप उस इंस्टिट्यूट में जाकर CCC कोर्स करने के लिए अपना Name Admission करवा सकते हैं।

फ्रेंड्स इस कोर्स को किसी इंस्टीटूट में जाकर करने से आपको फायदा यह मिलता है कि इंस्टीटूट में आपको इस कोर्स से रिलेटेड बहुत सी जानकरियां दी जाती है जैसे कि Exam कब होगा, Admit Card कब आएगी। Reasult कब आएगी, Certificate कब मिलेगा इत्यादि।

Must Read:- सीए (CA) की सैलरी कितनी है

CCC Course Exam Pattern –

CCC एग्जाम में आपको Total 100 Question पुरे 100 marks के दिए जाते हैं । मैं आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ कि CCC कोर्स की Exam Online यानी कंप्यूटर पे आधारित होता है। और इसमें प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स के पूछे जाते हैं।

CCC कोर्स के Exams में सभी प्रश्न Objective Type के होते हैं। और इस एग्जाम में Negative Marking नहीं होती है। यानी आप जो सवाल नहीं जानते हैं तो भी आप अंदाजा से उसे Tick कर सकते हैं। इसी लिए यह थोड़ा आसान होता है और CCC एग्जाम में लगभग प्रश्न कंप्यूटर आधारित यानी कि कंप्यूटर के बारे में ही पूछे जाते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको CCC Ki Fees Kitni Hai यह बताया है और उसके साथ साथ आज हमने आपको CCC कोर्स से रिलेटेड काफी सारी जानकारियां विस्तार से बताई है और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई सभी जानकरियां अच्छे से समझ में आई होगी।

क्यूंकि इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको Ccc से जुडी काफी सारी जानकारी देने की कोशिस की है जो कंही ना कंही आपकी सहायता कर सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here