Diploma me kon kon se subject hote hai | डिप्लोमा में कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

अभी हम आपको यह बताने वाले है की Diploma me kon kon se subject hote hai या Diploma me Kitne subject hote hai इन सब के इलावा और भी कई सारी जानकारी हम आपको इसी आर्टिकल में देने वाले है तो यदि आप यह जानने में इंट्रस्ट रखते है की Diploma me kon kon se subject hote hai तो आप इस अंतिम तक पढ़ें

आज आपको हम Diploma me kon kon se subject hote hai यह बताने वाले हैं और उसके साथ साथ Diploma Kya Hai, Diploma Kon Kon Kr sakta hai यह सारी महत्वपूर्ण जानकारी हम आज आपके साथ इसी आर्टिकल में बताने जा रहे हैं तो ऐसे में आपको हमारा यह आर्टिकल अवश्य पढ़ना चाहिए

Diploma me kon kon se subject hote hai

डिप्लोमा कॉर्से के डिमांड आज के समय मे इंडिया में काफी बढ़ चुका है। क्योंकि इस कोर्स को करने में काफी कम समय लगता है। और यह कोर्स किसी का भी टाइम बेहद ही अच्छे तरीके से बचा सकती है। जो छात्र डिप्लोमा करते हैं उन्हें कोई एक क्षेत्र से डिप्लोमा करना होता है और डिप्लोमा करने के लिए आपके पास काफी क्षेत्र मौजूद होते हैं और आज की इस आर्टिकल में आपको हम Diploma के सारे क्षेत्रों के बारे में बताते हैं।

सबसे पहले आपको हम Diploma kya Hai यह बताना चाहते हैं और फिर उसके बाद आपको हम डिप्लोमा के कुछ Subjects यानी कि डिप्लोमा के क्षेत्रों के बारे में बताने वाले हैं।

डिप्लोमा क्या है (Diploma kya Hai)

डिप्लोमा एक ऐसा सर्टिफिकेट है जो किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के द्वारा किसी भी स्टूडेंट को दिया जाता है और जिससे पता चलता है कि स्टूडेंट किसी विशेष सब्जेक्ट में डिप्लोमा किया है।

Diploma Courses की डिमांड आज के समय मे इंडिया में काफी ज्यादा है और यदि आप इस Course को करते हैं तो आपको काफी सारी फायदे भी मिल सकते हैं। हमने आपको डिप्लोमा के फायदे के बारे में भी इसी आर्टिकल में आगे जानकारी दिये हैं जिसे आप Read कर सकते हैं। और आप जान सकते हैं कि इस कोर्स को करने के बाद आपको क्या फायदे होते हैं।

Must Read:- 10th ke Baad Diploma kaise kare 

Diploma me kon kon se subject hote hai

जैसा कि आपको हमने ऊपर ही बताया है कि डिप्लोमा एक कोर्स है जिसे Engineering के हर क्षेत्र यानी हर ब्रांच से कर सकते हैं। और डिप्लोमा के सभी क्षेत्र ही डिप्लोमा के Subject कहलाते हैं तो इसीलिए आगे आपको हम डिप्लोमा के सब्जेक्ट्स के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

Diploma subjects (Fields) –

  • Diploma in mechanical engineering
  • Diploma in electrical engineering
  • Diploma in Civil engineering
  • Diploma in Agricultural engineering
  • Diploma in Automobile engineering
  • Diploma in chemical engineering
  • Diploma in information technology
  • Diploma in computer engineering
  • Diploma in textile technology

डिप्लोमा में यदि Subject की बात की जाए तो ऊपर बताई हुई सारी डिप्लोमा Field के सब्जेक्ट के अंतर्गत आते हैं। लेकिन दोस्तों डिप्लोमा के सभी अलग अलग fields में आपको अलग अलग subjects की पढ़ाई करनी पड़ती है। अब आपको समझ मे आ ही गया होगा कि डिप्लोमा में कौन से सब्जेक्ट होते हैं।

Diploma Course karne Me kitna Samay lagta hai

डिप्लोमा कोर्स को कम्पलीट करने में 6 Month से 3 Years का समय लगता है। डिप्लोमा कई तरह के Engineering Field से किये जा सकते हैं। यानी इसमें आपको 6 Month के भी कोर्स दिखेंगे 1 Year के भी कोर्स मिलेंगे और 2 Years के भी या 3 Years के भी यानी यह आपके और आपके Course के ऊपर निर्भर करती है की आप इस Course को कितने समय (Time) में करना चाहते है लेकिन इस कोर्स को लोग 3 साल के लिए करें तो जाएदा बेहतर होता है

Must Read:- Diploma Kitne Saal Ka Hota Hai 

Diploma कौन-कौन कर सकता है?

डिप्लोमा हर तरह के छात्र/छात्रा कर सकते हैं डिप्लोमा कोर्स करने के लिए छात्रों को मिनिमम कक्षा 10th पास होना जरूरी है। यदि कोई छात्र कक्षा 10th पास कर लिया है तो वह किसी भी एक इंजीनियरिंग फील्ड में डिप्लोमा कर सकते हैं। डिप्लोमा आप कक्षा 12वीं के बाद भी कर सकते हैं लेकिन कक्षा 12th में आपको साइंस स्ट्रीम का चुनाव करना आवश्यक है यदि आप Class 12th Science स्ट्रीम से पास हैं तो आप आगे 12वीं के बाद डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

दोस्तों बहुत से छात्रों के मन मे यह सवाल होता है कि यदि वह class 12 में Arts स्ट्रीम से पढ़ाई किया है तो वह डिप्लोमा कर सकते हैं तो वैसे छात्रों को मैं बताना चाहता हूँ कि Arts स्ट्रीम के छात्र/छात्रा इंजीनियरिंग के फील्ड में डिप्लोमा की सर्टिफिकेट कोर्स नहीं कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 10th के मार्क्स पे एडमिशन मिलती है

Diploma कोर्स करने के फायदे क्या होते हैं ?

  1. किसी भी Subject यानी के क्षेत्र के बारे मेंआपको उसकी टेक्निकल नॉलेज के साथ साथ प्रक्टिकल नॉलेज दी जाती है।
  2. डिप्लोमा कोर्स अन्य कोर्सेस के मुकाबले काफी कम समय मे पूरा हो जाता है। और इस कोर्स में छात्रों के टाइम की काफी बचत होती है।
  3. डिप्लोमा कोर्स कम खर्च में पूरे हो जाते हैं और इसके साथ साथ कम खर्च में लाभ (Benefits) अधिक मिलता है।
  4. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी एक क्षेत्र में जिससे आप डिप्लोमा किये हों उस क्षेत्र में आप प्रक्टिकल नॉलेज में काफी एक्सपर्ट हो सकते हैं।
  5. किसी भी जॉब को करने के लिए जल्दी तैयार हो जाते हैं यानी कि कम समय मे जॉब के लायक हो जाते हैं। और बहुत से डिप्लोमा होल्डर्स के छात्र के लिए समय समय पर कॉलेज में Vacancy निकलती है जिसमें आवेदन करके आप नॉकरी प्राप्त कर सकते हैं।

डिप्लोमा कैसे करें (How To Do Diploma Couse)

अब आपको हम यह बताने वाले हैं कि डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको क्या क्या करने पड़ते हैं। डिप्लोमा Course को करने के लिए आपको निम्न Steps Follow करने होते हैं –

  • सबसे पहले आपको कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करनी होती है।
  • 10वीं के बाद आप चाहें तो आगे साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं की पढ़ाई भी पूरी कर सकते हैं।
  • 12वीं के बाद आपको किसी भी ऐसे कॉलेज में Admission लेना चाहिए जो डिप्लोमा Courses offer करवाती है।
  • किसी भी College में Admission लेने से पहले आपके Entrance Exam लिए जाते हैं आपको उस एंट्रेंस एग्जाम में पास होना बेहद जरूरी होता है। यदि आप पास हुये तभी आप उस College से Diploma कोर्स कर सकते हैं।

अब आपको हम India के कुछ Top Diploma College के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप डिप्लोमा कोर्स करके अच्छे Placement में जॉब पा सकते हैं।

Must Read:- साइंस (Science) में कितने सब्जेक्ट होते हैं 

Top Colleges In India for Diploma course

  • IIT Madras – Indian Institute of Technology
  • Techno India University, Kolkata
  • Government polytechnic Nashik
  • Government polytechnic Mumbai
  • Government polytechnic Pune
  • Gandhi ram rural institute, din Digul

इत्यादि Colleges से आप Diploma कोर्स कर सकते हैं। और India में काफी अच्छे Job प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Diploma me kon kon se subject hote hai इसके बारे में जाना है और इसी के साथ हमने यह भी जाना है की Diploma Kya Hai या How To Do Diploma Couse तो हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल पढ़ने में आपको मजा आया होगा
क्यूंकि इस आर्टिकल में हम बहुत ही आसान शब्दों में आपको यह बताये है की Diploma me kon kon se subject hote hai तो आप चाहो तो इस अपने साथिओं के साथ शेएर कर सकते हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here