GNM Course kaise kare | जीएनएम Course कैसे करे

GNM Course जो कि एक डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स को बहुत से युवा करने का इच्छा रखते हैं Class 12th के बाद जो भी छात्र मेडिकल लाइन में नर्सिंग के क्षेत्र में जाने में अपना इंटरेस्ट शो करते हैं तो छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हम Detail में बताने वाले हैं की GNM Course kaise kare या GNM Course Karne Ke Kiye Kya Eligibility Chahiye Hoti Hai

आज के टाइम में अस्पताल (Hospital) बहुत ही जरूरी हो गया है क्यूंकि बढ़ती जनसंख्या की वजह से आपको भारी मात्रा में हॉस्पिटल्स की सुविधा होना जरूरी है और हॉस्पिटल में नर्स का रोल बहुत ही अहम भी माना जाता है। ऐसे में अगर आपका सपना है कि आप GNM Courses करके एक नर्स के रूप में कार्य करें तो आप इस Course को कर सकते हैं।

GNM Course kaise kare

GNM Course इंडिया में बहुत से मेडिकल कॉलेज ऐसी हैं जहाँ इस कोर्स को करने की सुविधा उपलब्ध है , चलिये अब हम सबसे पहले GNM Course Ki Full Form के बारे में जानते हैं और उसके बाद जानेंगे कि GNM Course kaise kare.

GNM Course Ki Full Form Kya Hai

GNM का फुल फॉर्म General Nursing And Midwifery होता है जैसे कि Name से ही आपको पता चलता होगा कि यह Course एक Nursing Diploma कोर्स है , इस कोर्स को करने के बाद आपको नर्सिंग के फील्ड का डिप्लोमा कोर्स की सर्टिफिकेट भी मिलती है। कोर्स के दैरान आपको मरीजों की देखभाल , मरीजों के साथ शांत व्यवहार , दवाई आदि का हिसाब कैसे रखा जाता है इसके बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से बतलाया जाता है।

GNM Course Kaise Kare (GNM Course Karne Ke Liye Kya Kare)

GNM कोर्स करने कर लिए सबसे पहले आपको Class 12th Pass होना चाहिए। Class 12th आप किसी भी स्ट्रीम से Pass किये हों आप कोर्स कर सकते हैं। हालांकि अगर आप Class 12th Science Biology से करेंगे तो आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

Class 12th में आप अच्छे से अच्छे अंक लाने की कोशिश करें जिससे कि आपकी एडमिशन के लिए कोई अच्छा मेडिकल कॉलेज मिल सके , अगर आपके क्लास 12th में मार्क्स कम रहें तो आप अच्छे Colleges से GNM कोर्स नहीं कर सकते हैं।

Class 12th कंप्लीट करने के बाद आप अपने नज़दीकी Medicle College के बारे में पता करें जहाँ GNM Courses की उपलब्धता हो। और वहाँ जाकर अपनी मार्कशीट में आये अंक प्रतिशत और जरूरी डाक्यूमेंट्स को देकर आप अपनी एडमिशन GNM कोर्स कर लिए कॉलेज में करा सकते हैं।

GNM का Course आप Private Medicle College या Government Medicle College से भी कर सकते हैं लेकिन Government Colleges से इस कोर्स को करने के लिए आपको उसके द्वारा लिए जाने वाले Entrance Exam में पास होना पड़ता है बहुत से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऐसे हैं जिसमें आप उसके द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक से Pass होने के बाद ही कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

Private Medicle College में एडमिशन लेने के लिए आपको कोई भी Entrance Exam देने की आवश्यकता नहीं होती प्राइवेट Colleges में आपके मार्कशीट के अंक के आधार पर ही आप अपना एड्मिसन GNM कोर्स के लिए प्राप्त करते हैं।

GNM Course Ke Liye Eligibility Kya Honi Chahiye

GNM Course करने के लिए Students के पास निम्न बताई हुई योग्यता होनी चाहिए अगर आपके अंदर नीचे बताई हुई योग्यताएं हैं तो आप GNM Course करने के लिए एलिजिबल रहते हैं।

Eligiblity For GNM Course

  • सबसे पहले Students के पास Class 12th Biology की योग्यता होनी चाहिए।
  • अगर Students Arts या Commerce स्ट्रीम लिए हों तो भी छात्र GNM Course को कर सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के लिए छात्र (Students) को अपनी 12वीं कक्षा में Minimum 50% मार्क्स लाने होते हैं।

Age Limit – GNM Course के लिए Age Limit 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 35 वर्ष से अधिक आयु के Student इस कोर्स को नहीं कर सकते हैं।

Must Read:- B Pharma Kitne Saal Ka Course Hai 

GNM Course Kitne Saal Ka Hota Hai

GNM (General Nursing And Midwifery ) कोर्स की Duration 3 साल 6 महीने की होती है, जिसमें से 3 साल आपके एजुकेशन में टाइम लगता है और वहीं 6 महीने में आपकी Internship होती
है। GNM Course नर्स बनने के लिए एक बेस्ट Course है।

अगर आप साढ़े 3 साल का GNM Course कर लेते हैं तो आप किसी भी हॉस्पिटल के अंदर नर्सिंग के कार्य के लिए फॉर्म भर सकते हैं। GNM कोर्स पूरा करने कर बाद आपको Course की Certificate भी मिलती जो ये प्रूफ़ करती है कि आपने GNM का कोर्स किया हुआ है।

GNM Course Ki Fees Kitni Hoti Hai

GNM कोर्स की फीस विभिन्न विभिन्न मेडिकल Colleges या Institutes पर निर्भर करती है , अगर कॉलेज Government है तो आपकी फीस कम Pay करनी पड़ती है और हर आप GNM कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करेंगे तो वहाँ आपकी Fees अधिक Pay करनी पड़ सकती है।

आपको आगे हम दोनों ही तरीके के Colleges के अनुमानित फीस स्ट्रक्चर के बारे में बताये हैं जिसे आप समझ सकते हैं , फ़िर भी आप एक बार जिस कॉलेज में एडमिशन लें आप वहाँ जाकर अवश्य ही पता कर लें।

Government Medicle College Fees ( GNM Course)

एक Government कॉलेज में GNM कोर्स की औसतन फीस 30,000 से 40,000 rupees सालाना ( 1 वर्ष ) की फीस होती है। इस कोर्स की एजुकेशन 3 साल में कम्प्लीट होती है तो आप अब खुद ही ये अंदाज़ लगा सकते हैं कि गवर्नमेंट कॉलेज में GNM की अनुमानित कितनी फीस लग सकती है।

एक Government College की फीस Private कॉलेज की फीस की तुलना में कम Pay करनी होती है। आप जिस भी मेडिकल कॉलेज से GNM Course करें वहाँ आप Fees से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी अवश्य ही ले लें।

Private Medicle College Fees (GNM Course)

एक Private College में GNM Course की औसतन फीस 75,000 rupees से 1,50,000 rupees सालाना ( 1 वर्ष ) की फीस होती है। अब आप ये अंदाज़ा तो खुद ही लगा सकते हैं कि GNM कोर्स करने में अनुमानित कितने रुपये एडमिशन फीस आपकी लग सकती है।

एक Private College की फीस Government कॉलेज की फीस की तुलना में अधिक Pay करनी होती है। लेकिन इसमें आपको फैसिलिटीज भी अच्छी मिलती है। चलिये अब हम भारत के टॉप GNM कॉलेज के बारे में नीचे जान लेते हैं।

Must Read:- BSC Nursing Ke Baad Kya Kare

India’ ‘s Top GNM College

  •  CMC Vellore , Tamilanadu
  •  Tata Main Hospital School Of Nursing, Jamshedpur
  •  CMC Ludhiana, Punjab
  •  St.John’s College Of Nursing , Vellore
  • DMCN Nagpur , Maharashtra
  •  Holy Family College Of Nursing , New Delhi
  •  PG College Of Nursing Bhilai , Chhattisgarh
  •  St’ John s Medical College , Bangalore
  • SDM College Of Nursing Dharwad , Karnataka
  • St. Mary’s College Of Nursing , Lucknow Uttarpradesh
  • AG College Of Nursing , Jharkhand
  • Arka Jain University , Jamshedpur

Conclusion

आज इस आर्टिकल (Article) में आपको हम ये Detail में बताये हैं कि GNM Course Kaise Kare , और उसके साथ ही आपको हम इसी अर्टिकल में बताये हैं कि Eligiblity For GNM Course , GNM Course Ki Fees Kitni Hoti Hai , India’ s Top GNM College इत्यादि।

हमें आशा है कि आपको ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी GNM Course Kaise Kare In Hindi अच्छे से समझ में आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here