Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai | बैंक पीओ सैलरी

आज की इस Article के जरिये हम आपको एक बहुत ही अच्छी जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं और वो जॉब है Bank PO का आज हम विस्तृत रूप से ये जानने वाले हैं कि Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai बैंक PO की सैलरी IBPS के ऊपर होती है IBPS ही बैंक पीओ की एग्जाम को कंडक्ट कराती है। बैंक पीओ बनने के लिए किसी भी Students को IBPS की PO की एग्जाम को Pass करना पड़ता है, और भी कई कॉम्पिटिशन को पूरा करके आप Bank PO बनते हैं

आज के इस आर्टिकल में आपको हम इसी के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai Information In Hindi. फ्रेंड्स Bank अलग अलग प्रकार के होते हैं कई बैंक प्राइवेट होते हैं तो कई Bank Government होते हैं। और उन सभी बैंकों में Bank PO, Bank Clerk, Bank Manager, Bank Cashier जैसे अलग अलग डिपार्टमेंट में कार्य होता है।

Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai

इन सब डिपार्टमेंट में से अगर आपका सपना Bank PO बनने का है तो आप बैंक PO बन सकते हैं। बैंक पीओ अगर आप बन जाते हैं तो आपको इसमें सैलरी बहुत ही अच्छी मिलती है क्यूंकि यह जॉब एक गवर्नमेंट जॉब है, चलिये अब हम सबसे पहले ये जानते हैं कि Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai

Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai

Bank PO जो की किसी भी Bank में आधिकारिक रूप से काम करते हैं उन्हें बैंक में बहुत से अहम अहम कार्य करने होते हैं जैसे कि किसे लोन देना है या किसे लोन नहीं देना, किसी के खाते की जाँच करना इत्यादी काम करता है , Bank PO की Salary की बात की जाए तो एक Bank PO की शुरुआत की इन हैंड सैलरी 41,960 rupees प्रति महीने के बेस पर मिलती है।

वहीं अगर Bank PO एक्सपीरियंस हैं तो उनकी सैलरी शुरुवात की सैलरी से काफ़ी ज़्यादा होती है। अगर आप Bank PO के रूप में पूरी तरह से नियुक्त हो जाते हैं तो आपकी इन हैंड सैलरी 52,000 rupees से 56,000 rupees तक मिलती है।

यह सैलरी आपकी आगे आने वाले वर्ष में बढ़ भी सकती है। Bank PO (Probationary Officer) की सैलरी आदि सब IBPS द्वारा किसी भी कोई खास बैंक के अनुसार भी चुनी जा सकती है कि Bank किस लेवल की है। मान के चलें कि अगर आप जिस Bank में Bank PO बनते हैं वह बैंक SBI (State Bank Of India ) है तो उसकी अलग Bank PO की सैलरी हो सकती है वहीं अगर आप HDFC प्राइवेट बैंक के PO हैं तो आपकी सैलरी SBI Bank PO की सैलरी से कुछ कम हो सकती है।

और ये सैलरी डिफरेंट Bank के Branches पर भी निर्भर करती है , अगर आप Bank PO बनते हैं तो आप बहुत ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और आगे 4 से 5 साल के प्रोमोशन के बाद आप अस्सिटेंट बैंक मैनेजर या फिर उससे भी बड़ा Bank Manager भी बन सकते हैं। Bank PO की सैलरी Bank Branches पर डिपेंड होती है हम आगे आपको अलग अलग Bank Ke PO Ke Salary In India के बारे में बताने वाले हैं-

SBI Bank PO Salary In India

State Bank Of India भारत की Second Largest बैंक है और अगर आप इस Bank में PO (Probationary Officer) बनते हैं तो तब आपकी स्टार्टिंग सैलरी 41,960 Rupees पर महीने के हिसाब से मिलती है , और 2 से 2 साल की एक्सपीरिएंस होने के बाद आपकी सैलरी 52,000 rupees से 55,000 rupees पर महीने के हिसाब से मिल सकती है। और ये सैलरी आपकी और भी कुछ आगे बढ़ सकती है।

Must Read:- Bank Clerk Ki Salary Kitni Hoti Hai 

BOI Bank PO Salary In India

Bank Of India की PO की स्टार्टिंग सैलरी 36,000 Rupees पर महीने की होती है है , अगर आप Bank PO के रूप में एक्सपीरिएंस हो जाते हैं तो तब आपकी सैलरी 60,000 rupees पर महीने के हिसाब से मिल सकती है।

Punjab National Bank PO Salary In India

Punjab National Bank जो कि एक Government Bank है, इस Bank में PO की Starting Salary 36,000 Rupees से 46,430 Rupees पर महीने के हिसाब से आपको दी जाती है।

HDFC Bank PO Salary In India

HDFC Bank जो कि भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है इस बैंक में PO की सैलरी 37,000 Rupees Per Month है। शुरुवात में हो सके Bank Branch के अनुसार आपकी सैलरी 30,000 से 33,000 rupees पर महीने के हिसाब से मिल सकती है। और ये Branch पर निर्भर भी करती है।

Bank PO Banne Ke Liye Kya Karen

Bank PO बनने के लिए आपको Class 12th से ही इसकी तैयारी करनी चाहिए क्योंकि Banking के क्षेत्र में जाने के लिए आपको सबसे पहले IBPS की परीक्षा को पास करना पड़ता है जो कोई आसान काम नही है , IBPS की एग्जाम बहुत ही हार्ड होती है जिसमें Pass होने के बाद ही आप Bank PO अलग अलग Branches में से किसी एक Bank में बन सकते हैं। IBPS की एग्जाम 3 चरणों में होती है आपको तीनों चरण में सफल होना पड़ता है तभी आप Bank PO बन सकते हैं।

सबसे पहले हम आपको ये बताते हैं कि PO बनने के लिए शुरुआत स्टेप्स क्या क्या हैं हमें पढाई कितनी करने की जरूरत पड़ती है एवं Bank PO बनने के लिए Qualification क्या क्या माँगी जा सकती है।

1. Bank PO बनने के लिए आपको सबसे पहले Class 12th Pass करना पड़ता है , Class 12th आप कोई भी Stream से Pass हो सकते हैं।

2. Bank PO बनने के लिए सबसे अहम और सबसे मैन आपको Graduation तक कि पढ़ाई कम्पलीट करनी पड़ती है, आप Graduation में कोशिश करें कि अच्छे से अच्छे अंक से आप अपनी स्नातक की डिग्री में पास हों। आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से Pass हो सकते हैं।

3. आप कोई छोटा Computer Course करें जो की आप ग्रेजुएशन करते करते ही करलें, क्योंकि फ़्रेंड्स Bank का हर एक काम कंप्यूटर के माध्यम से होता है ऐसे में आपको इस Work के लिए कंप्यूटर का कोर्स का कोई एक सर्टिफिकेट मांगी जा सकती है ताकि आप बैंक में कार्य के लिए जानकार हैं या नही इसके लिए आपको कंप्यूटर कोर्स करना अनिवार्य है।

4. आपको IBPS की Exam को Pass करना पड़ता है, IBPS की एग्जाम प्रत्येक वर्ष या 2 वर्षों में Bank PO के लिए आयोजित होती है , सबसे पहले आप IBPS के एग्जाम के लिए आवेदन करें।

5. IBPS की एग्जाम दो चरणों में होता है प्रीलिम्स एग्जाम एवं मेंस एग्जाम आपको सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम को देना होता है अगर आप प्रीलिम्स एग्जाम में पास हैं तो आगे आपको उसके बाद मैंस एग्जाम को देना पड़ता है फिर मैंस एग्जाम में पास होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है उसके बाद आपका Bank PO के रूप में सिलेक्शन हो सकता है।

Must Read:- Bank Me Po Banne ke liye kya kare?

IBPS PO Exam Pattern 2023

IBPS PO की एग्जाम पैटर्न में सबसे पहला एग्जाम Prelims Exam होता है और Prelims Exam में अगर छात्र उत्तीर्ण होते हैं तो तभी वे IBPS PO Mains Exam में बैठ सकते हैं। चलिये आगे हम दोनों प्रकार के Exams Pattern के बारे में जान लेते हैं –

Prelims Exam Pattern

Prelims Exam में 100 प्रश्न Objective होते है, और सभी प्रश्न 1 Marks के होते हैं यानी कि Prelims Exam में टोटल 100 मार्क्स के Question आपको दिए जाते हैं। इन 100 सवालों का जवाब आपको देने के लिए 60 Minutes का टाइम दिया जाता है। Prelims की एग्जाम में आपको कुल 3 विषय से प्रश्न दिए जाते है।

1. English Language | Total Marks – 30 | Total Timing – 20 Minute

2. Quantitative Aptitude | Total Marks – 35 | Total Timing – 20 Minute

3. Reasoning Ability | Total Marks – 35 | Total Timing – 20 Minutes

Mains Exam Pattern

Mains Exam में कुल 5 सब्जेक्ट से टोटल सभी Question दिए जाते हैं , Mains Exam में Total 225 Marks से सवाल आपके रहते हैं आगे आपको हम सभी Subject के name एवं उससे कितने अंक के सवाल exams में होते हैं ये बताने वाले हैं –

1. Reasoning & Computer Aptitude | Total Question – 40 | Total Marks – 60

2. General / Economy/ Banking/ Awarness | Total Question – 40 | Total Marks – 40

3. English Language Section A, B | Total Question – 35 | Total Marks – 40

4. Data Anaylst & Interpretation | Total Question – 35 | Total Marks – 60

5. English Language (Letter Writting & essay) | Total Question – 2 | Total Marks – 25

Grand Total Number Of Questions – 152
Grand Total Number Of Marks – 225

Must Read:- Bank Ke Liye Computer Course 

Conclusion

आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हमने विस्तार से ये जानें है कि Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai और उसके साथ ही हमने इसी आर्टिकल में और भी Bank PO से रिलेटेड जानकारी आपको बताई है जैसे कि Bank PO Banne Ke Liye Kya Karen, IBPS PO Exam Pattern 2023 इत्यादि।

और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी Bank PO Salary In India अच्छे से जरूर समझ में आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here