IIT Me Kitne Seat Hota Hai | How Many Seats In IIT

आज आपको हम इस अर्टिकल के जरिये बताने वाले हैं कि IIT Me Kitne Seat Hota Hai, (How Many Seats In IIT) IIT Kya Hai इत्यादि। दोस्तो अभी के समय मे इंजीनियर बनने का सपना हर Student देखते हैं और बहुत से स्टूडेंट इंजीनियर बनते भी हैं तो वहीं बहुत से स्टूडेंट इंजीनियर नहीं बन पाते क्यूंकि दोस्तों इंजीनियर बनने के लिए आपको मेहनत से पढ़ाई पूरी करनी होती है।

IIT Me Kitne Seat Hota Hai

अभी के समय मे हर Student Engineer बनने की सोचते हैं और ऐसे में वे Students Engineer IIT College से करना चाहते हैं और ऐसे में उन्हें नहीं पता होता है कि India में IIT की कुल सीटें कितनी होती है (How Many Seats Are There in IIT) तो दोस्तों यदि आप भी ये नही जानते हैं कि IIT Me Kitne Seat Hote Hai तो आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढना चाहिए क्योंकि इसी आर्टिकल में आपको हम बताने वाले हैं की IIT में कितने सीट हैं?

आईआईटी क्या है (What Is IIT)

IIT एक इंजीनियरिंग कोर्स कराने वाली एक पॉपुलर संस्थान है जिससे हर कोई अपनी B.Tech कोर्स पूरा करना चाहते हैं। IIT सन्स्थान इंडिया में बहुत सी अलग अलग जगह है भारत देश मे कुल 23 IIT Colleges हैं जिनसे आप चाहो तो अपनी Engineering की पढाई पूरा कर सकते हैं।

IIT का Full Form – Indian Institute Of Technology होता है। जिसे हिंदी में हम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नाम से ही जानते हैं। IIT भारत मे अलग अलग स्थानों में अलग अलग B Tech कोर्स की फील्ड में कोर्स कराते हैं। आपको हम सबसे पहले आगे बताएंगे कि 23 IIT में IITs College के Name फिर उसके बाद उनके बारे में आपको आगे डिटेल में बताएंगे की उन IITs कॉलेज में कितने सीट होते हैं।

23 IITs College In India
  • IIT Kharagpur
  • IIT Madras
  • IIT Delhi
  • IIT (BHU) Varanasi
  • IIT Bombay
  • IIT Indore
  • IIT Goa
  • IIT Tirupati
  • IIT Jodhpur
  • IIT Patna
  • IIT Ropar
  • IIT Jammu Kashmir
  • IIT (ISM – Indian Schools Mines) Dhanbad
  • IIT Bhilai
  • IIT Gandhinagar
  • IIT Guwahati
  • IIT Palakkad
  • IIT Roorkee
  • IIT Hyderabad
  • IIT Bhubaneswar
  • IIT Dharwad
  • IIT Kanpur
  • IIT Mandi

आगे आपको हम ऊपर बताए हुए IIT Colleges की All सीट्स के बारे में बताने वाले हैं।

IIT Me Kitne Seat Hota Hai (How Many Seats In IIT)

जैसा कि आपको हमने ऊपर ही बताया कि पूरे India में कुल 23 IITs कॉलेज हैं। और निचे अब आपको उन सभी IIT Colleges के कुल सीट के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

India के 23 IIT College में कुल 16,598 सीट्स हैं। इन सभी IIT College में अलग अलग सीट्स होती है कुछ IIT कॉलेज में कम सीट्स एवं वहीं कुछ IIT College में सीट्स ज्यादा होती है जो IIT सन्स्थान छोटी होती है उनमें ज्यादा सीट्स नहीं होते हैं वहीं कोई IIT College बड़ा है तो वहाँ सीट्स की संख्या भी अधिक होती है। चलिए अब आगे इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।

Kharagpur Seats In IIT

IIT Kharagpur में कुल 690 सीट्स होते हैं जिनमें से आपको 15 अलग अलग क्षेत्र में इंजीनियरिंग प्रोग्राम कराई जाती है। IIT kharagpur इंडिया की सबसे पुरानी कॉलेज कह सकते हैं इंडिया की सबसे पहली IIT Institute है। इस इंस्टीटूट से बहुत से छात्र अपनी इंजीनियरिंग के पढाई पूरी करते हैं।

Madras Seats In IIT

IIT Madras में बात की जाए कुल सीट्स की तो यहाँ इस कॉलेज में IIT के कुल 550 सीट्स हैं। यदि आप IIT के एंट्रेंस एग्जाम में Top रैंक लाते हैं तो तभी आपका Admission IIT Madras कॉलेज में हो सकता है।

IIT Madras भारत मे No 1 इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में प्रसिद्ध है आप IIT के एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाकर IIT में अपनी एडमिशन कराकर B Tech कोर्स कर सकते हैं।

Delhi Seats In IIT

IIT Delhi में कुल 799 सीट्स हैं। आप IIT Delhi से 11 अलग अलग क्षेत्र में इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं। यह IIT कॉलेज India में काफी प्रसिद्ध Institute है। जिससे आप अपनी इंजीनियरिंग कोर्स करके एक अच्छा प्लेसमेंट पा सकते हैं।

BHU Varansi Seats In IIT

IIT Varansi इंस्टीटूट बिहार के राज्य में एक सर्वश्रेष्ठ IIT College है जिसमें कुल Seats की बात की जाए तो इस इंस्टीटूट में कुल 876 सीट्स उपलब्ध है। और इस IIT इंस्टीटूट में भी अलग अलग B Tech प्रोग्राम कराए जाते हैं। आप चाहें तो इस इंस्टीटूट से भी B Tech कोर्स कर सकते हैं।

Bombay Seats In IIT

IIT Bombay के अंतर्गत कुल 778 सीट्स मौजूद हैं। यह भी भारत मे एक बहुत ही बड़ा इंस्टीटूट में आता है। इसमें भी एडमिशन के लिए आपको IIT के एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे अंकों से पास करना होता है।

Must Read:- India Me Kitne IIT Colleges Hai 

Indore Seats In IIT

IIT Indore में कुल 275 सीट्स हैं आप इस IIT इंस्टीटूट से अलग अलग क्षेत्रों से B Tech कोर्स कर सकते हैं। इस इंस्टीटूट से 5 B Tech प्रोग्राम कराए जाते हैं।

GOA Seats In IIT

IIT GOA में कुल सीट की यदि बात की जाए तो इसके अंदर टोटल 97 सीट्स उपलब्ध है। इस इंस्टीटूट से आपको 3 B.Tech प्रोग्राम करने का अवसर मिलता है। यदि आप गोआ के नजदीकी स्टूडेंट हैं तो आप इस इंस्टीटूट से अपनी इंजीनियर का कोर्स कर सकते हैं

Tirupati Seats In IIT

IIT Tirupati इंस्टीटूट के अंदर कुल 180 सीट्स हैं। इस इंस्टीटूट से आप 5 अलग अलग बीटेक प्रोग्राम कर सकते हैं।

Jodhpur Seats In IIT

IIT Jodhpur के अंदर यदि बात की जाए कुल सीट्स की तो इस कॉलेज में IIT की कुल Seats 247 हैं और इसमें आपको कुल 4 B Tech प्रोग्राम कराए जाते हैं।

Patna Seats In IIT

IIT Patna में 5 अलग अलग इंजीनियरिंग प्रोग्राम कराये जाते हैं। इस IIT Institute में कुल 250 सीट्स उपलब्ध होते हैं। यह इंस्टीटूट बिहार राज्य में स्थित एक इंस्टिट्यूट है।

Ropar Seats In IIT

IIT Ropar में कुल 297 सीट्स उपलब्ध होते हैं। इस इंस्टीटूट में आपको 6 अलग इंजीनियरिंग प्रोग्राम करने का अवसर मिलता है। और यह इंस्टीटूट पंजाब राज्य में स्थित है।

Jammu Kashmir Seats In IIT

IIT जम्मू कश्मीर के अंदर यदि कुल IIT सीट्स के बारे में आपको बताएं तो इसमें कुल 154 सीट्स होते हैं। IIT Jammu Kashmir में आपको 5 अलग अलग इंजीनियर प्रोग्राम कराये जाते हैं।

IIT (ISM – Indian Schools Mines) Dhanbad Seats In IIT

यह IIT इंस्टीटूट Jharkhand राज्य का एक मात्र इंस्टीटूट है जिससे आप चाहें तो अपनी इंजीनियरिंग की कोर्स हासिल कर सकते हैं। IIT Dhanbad में कुल 919 सीट्स उपलब्ध हैं। इस IIT College में 13 अलग अलग B.Tech प्रोग्राम कराये जाते हैं यह इंस्टीटूट भारत के टॉप IIT इंस्टीटूट में आते हैं।

Must Read:- IIT Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

Bhilai Seats In IIT

IIT Bhilai के अंदर कुल 126 सीट्स हैं जिनमें 3 अलग अलग B Tech प्रोग्राम कराये जाते हैं आप चाहो तो इस इंस्टीटूट से अपना B Tech की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। और यह इंस्टीटूट छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है।

Gandhinagar Seats In IIT

IIT Gandhinagar के अंदर कुल 6 B Tech प्रोग्राम कराये जाते हैं। इस IIT इंस्टीटूट में कुल 194 सीट्स उपलब्ध होते हैं। यह इंस्टीटूट गुजरात राज्य में स्थित है।

Guwahati Seats In IIT

IIT Guwahati जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी इस IIT College में कुल 704 सीट्स हैं। IIT Guwahati के अदंर आपको 10 अलग अलग इंजीनियरिंग कोर्स करने का ऑप्शन दिया जाता है। यब इंस्टीटूट भी काफी प्रचलित IIT इंस्टीटूट है। और यह इंस्टीटूट आसम राज्य में स्थित है।

Palakkad Seats In IIT

IIT Palakkad में कुल 260 सीट्स हैं आप चाहें तो इस इंस्टीटूट से इंजीनियर की कोर्स कर सकते हैं IIT Palakkad में कुल 6 B Tech प्रोग्राम कराये जाते हैं। और यह इंस्टीटूट केरल राज्य में स्थित है।

Roorkee Seats In IIT

IIT Roorkee के अंदर कुल 879 सीट्स मौजूद हैं। आप IIT Roorkee से 11 अलग अलग इंजीनियर के प्रोग्राम कर सकते हैं। यह उत्तराखंड राज्य में स्थित है।

Hyderabad Seats In IIT

IIT Hyderabad में कुल 294 सीट्स उपलब्ध हैं आप IIT Hyderabad से 9 अलग अलग B Tech प्रोग्राम कराये जाते हैं।

Bhubaneswar Seats In IIT

IIT Bhubhaneswar के अंदर कुल 273 सीट्स हैं आप इस इंस्टीटूट से 6 अलग अलग B Tech कोर्स का प्रोग्राम कर सकते हैं। और यह इंस्टीटूट ओडिशा राज्य में स्थित है।

Dharwad Seats In IIT

IIT Dharwad के अंदर कुल 126 Setas उपलब्ध हैं। आप इस इंस्टिट्यूट से 3 अलग अलग इंजीनियर का प्रोग्राम कर सकते हैं। और यह इंस्टीटूट कर्नाटक राज्य में स्थित है।

Kanpur Seats In IIT

IIT Kanpur के अंदर कुल 713 सीट्स उपलब्ध हैं आप IIT Kanpur से 8 अलग अलग प्रकार के B tech प्रोग्राम कर सकते हैं। और यह इंस्टीटूट उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है।

Mandi Seats In IIT

IIT Mandi के अंदर कुल 200 सीट्स हैं यदि आप IIT Mandi से इस कोर्स को करते हैं तो आपको ऐसे में 4 अलग अलग क्षेत्र से B Tech कोर्स को करने का अवसर मिलता है।

तो फ्रेंड्स आपको हमने ऊपर 23 IITs College के कुल सीट्स के बारे में बताये हैं जिनसे आप आप अपनी इंजीनियर की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं

Must Read:-  IIT Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye 

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के जरिये बताया है कि IIT Me Kitne Seat Hote Hai, (How Many Seats In IIT) IIT Kya hai?, 23 IIT s Colleges In India के बारे में विस्तार से बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दिया हुआ जानकारी IIT Me Kitne Seat Hote Hai जरूर पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here