B Pharma Kitne Saal Ka Course Hai | B Pharma Kya Hai

B Pharma जो की मेडिकल लाइन या फिर डॉक्टरी लाइन का एक Course है जिसे Class 12th Science वाले Students करने की इच्छा रखते हैं या बहुत से छात्रों का सपना होता है कि वह Pharmacy कोर्स करे और मेडिकल लाइन में अपने आने वाले कॅरियर को बनाये, तो फ़्रेंड्स अगर आप भी अपनी लाइफ में ये सपना देखे हुए हैं कि Class 12th के बाद B Pharma कोर्स करके आगे अपनी कॅरियर मेडिकल लाइन में जाएं। B Pharma Kitne Saal Ka Course Hai

तो आप आज की हमारी आर्टिकल को जरूर से पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको ये डिटेल तरीके से बताने जा रहे हैं कि B Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai एवं B Pharma Kya Hai इत्यादि इम्पोर्टेन्टस जानकारी आपको जोकि B Pharma कोर्स से जुड़ी हुई होगी बताने वाले हैं। अगर आपको भी ये सब जानना है तो लास्ट तक आप हमारी आर्टिकल को पढ़ते रहिये। क्योंकि आपको इसके जरिये जरूर अच्छी नॉलेज मिल सकती है।

आज के टाइम के बहुत से छात्र ” छात्रा मेडिकल लाइन में अपने कॅरियर को देखते हैं और ये भी आने वाले समय के लिए एक बहुत ही अच्छी सोच है क्यूंकि आने वाले समय में इंडिया में जनसंख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और इस हिसाब से भरी मात्रा में हमारे पास डॉक्टर होने चाहिए , दवाई मेडिकल होने चाहिए तो इसके चलते ही बहुत से Students मेडिकल लाइन की फील्ड क्लास 12th के बाद सोच लेते हैं जो कि बहुत ही अच्छा कॅरियर साबित हो सकता है। चलिये अब सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि B Pharma Kitne Saal Ka Course Hai

B Pharma Kitne Saal Ka Course Hai

B Pharma जो कि Medicle Line की एक Course है जिसे करने के बाद आप दवाइयां बना सकते हैं , खुद का मेडिकल में बिजनेस कर सकते हो इत्यादि । B Pharma जिसका फुल फॉर्म – Bachelor Of Pharmacy होता है। इस Course की Duration की बात की जाए तो यह Course 4 साल का कोर्स है। यह 4 साल का B Pharma भी एक Bachelor Degree कोर्स जिसे करने के बाद आप फार्मेसी में Graduate कहलाते हैं

इस Course को आप Class 12th Science के बाद कर सकते हैं, भारत के अंदर बहुत से छात्र हैं जो B Pharma कोर्स को करते हैं आप India “s के बड़े Institute जहाँ से यह Course (B Pharma) करवाया जाता है आप वहाँ Admission लेकर कोर्स को कर सकते हैं। चलिये अब हम ये जान लेते हैं कि बीफार्मा कोर्स होता क्या है?

बीफार्मा क्या है (B Pharma Kya Hai)?

B Pharma यानी कि Bachelor Of Pharmacy जो कि 4 साल की ड्यूरेशन वाली कोर्स है। इस कोर्स में आपको दवाई बनाना , कौन सी दवाई की पेशेंट को देना है, किस बीमारी में किस तरह की दवाइयां की जरूरत होती है इत्यादि अलग अलग प्रकार की Knowledge आपको बीफार्मा में दिया जाता है और कुछ नॉलेज आपको Practicle करके भी बताया जा सकता है।।

B Pharma Course में एडमिशन लेने के लिए आपका Class 12th Pass होना और वो भी साइंस स्ट्रीम से बहुत ही जरूरी है। आप Science में PCB (Physics , Chemistry , Biology) लें या फिर आप PCM (Physics , Chemistry , Mathematics) लें आप इस बीफार्मा कोर्स कर सकते हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको क्लास 12th साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए।

Must Read:- B Pharma ki Fees kitni hai | बी फार्मा की फीस कितनी है

B Pharma Course Karne Ke Liye Qualification Kya Chahiye

इस कोर्स को करने के लिए आपको ज्यादा कुछ योग्यता नहीं मांगी जाती नीचे कुछ इम्पोर्टेन्टस Qualifications आपमें हैं तो आप ये Course के लिए एडमिशन ले सकते हैं –

  • सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त कॉलेज या स्कूल से Class 12th Science स्ट्रीम से Pass होने चाहिए (Subject – PCB या PCM)।
  • आपको Class 12th में Minimum Precentage 50% या फिर 60% तो होने ही चाहिए। आप 12th में ज़्यादा से ज़्यादा मार्क्स लाने की कोशिश करें।
  • बहुत से मेडिकल कॉलेज ऐसे हैं जहाँ आपको B Pharma में एडमिशन लेने से पहले एंट्रेंस एग्जाम में पास होना पड़ता है। तो ऐसे में आपको उसके द्वारा एंट्रेंस एग्जाम में पास होना पड़ेगा।

Age Limit – Students की Age Limit 17 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऐज लिमिट कॉलेजेस पर भी निर्भर रहती है।

अगर कॉलेज में Direct Admission दिया जाता हो तो ये आपके लिए और भी आसान हो सकती है डायरेक्ट आपकी मेरिट के आधार पर ही आपको एडमिशन (For B Phrama) मिल सकता है। ऊपर दिए गए सारे Qualification में आप Pass हो जाते हैं तो आप India के अंदर मेडिकल कॉलेज में B Pharma के लिए एलिजिबल हो जाते हैं

B Pharma Ki Fees Kitni Hoti Hai

B Pharma Course की फीस Colleges या अलग अलग इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है India में हर एक College या हर एक यूनिवर्सिटी अपने अनुसार या अपने फैसिलिटीज के अनुसार Colleges की एडमिशन फीस डिसाइड करती है। आप ये सबसे पहले जान लें कि अगर आप इस कोर्स के लिए Government College का चुनाव करते हैं तो वहां आपकी फीस प्राइवेट कॉलेज की फीस के अकॉर्डिंग कम देनी पड़ती है वहीं प्राइवेट कॉलेज में आपकी फीस थोड़ी ज्यादा लग सकती है।

तो आइए एक एक करके दोनों ही तरह के Colleges के अनुमानित फीस स्ट्रक्चर के बारे में नीचे आपको जानकारी देते हैं-

Must Read:- B-Pharma Karne ke Fayde | बी फार्मा करने के फायदे

Government College Fees (B Pharma)

Government College की B Pharma की अनुमानित फीस 20,000 rupees से 50,000 rupees तक लग सकती है और ये फीस 1 Year की फ़ीस स्ट्रक्चर है अगर आप इस कोर्स को कम्प्लीटली पूरा करते हैं तो आप खुद ही जोड़ सकते हैं कि एक सरकारी कॉलेज में इसकी कितनी फीस औसतन लग सकती है। और यह फीस कोई फिक्स फीस नही है , आप Colleges के वेबसाइट या फिर डायरेक्ट कॉलेज से ही फीस की जानकारी ले लें जो कि बहुत ही सटीक होगा।

Government Colleges से अगर आप बीफार्मा करते हैं तो आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम जो कि हर कॉलेज अलग अलग अपने हिसाब से लेती है उसे पास करना पड़ता है।

Private College Fees (B Pharma)

Private Colleges की फीस गवर्मेंट कॉलेज की फीस की तुलना में थोड़े ज्यादा अधिक होते हैं Private College में इस कोर्स की फीस 60,000 rupees से 1,20,000 rupees तक हो सकती है। और यह फीस हम आपको 1 Year की Admission फीस बताये हुए हैं। 4 साल की एडमिशन फीस अब आप खुद से जोड़ ही सकते हैं।

अगर आप Private Colleges से B Pharma कोर्स करते हैं तो आपको कोई भी entrance exam नहीं देना पड़ता आप अपने Class 12th के मार्कशीट के बेस पर कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते हैं।

Top Pharmacy College In India

India में बहुत से ऐसे Colleges या Institute ऐसे हैं जो कि Pharmacy Course कराते हैं जिनमें से निम्न बताये हुए India के कुछ टॉप कॉलेजेस हैं जहाँ से आप Pharmacy Course कर सकते हैं।

  • Puna College Of Pharmacy
  • ISF College Of Pharmacy , MOGA
  • PSG College Of Pharmacy , Coimbatore
  • JSS College Of Pharmacy Ooty
  • Babu Banarasi Das University , Lucknow
  • Delhi Institute Of Pharmaceutical
  • AU College Of Pharmaceutical Science
  • L.M. College Of Pharmacy Hyderabad
  • National Institute Of Pharmaceutical
  • Institute Of Chemical Technology Mumbai
  • Etc.

आप इनके अलावा भी अपने नज़दीकी कोई बड़े इंस्टिट्यूट से आप बीफार्मा कोर्स कर सकते हैं।

Must Read:- D Pharma ki fees kitni hai | डी फार्मा की फीस कितनी है

Conclusion 

यह लेख के अंदर हम आपको यह बताये हैं की B Pharma Kitne Saal Ka Course Hai और B Pharma Kya Hai इन सभी के साथ हम यह भी बताने की कोशिस किये हैं की B Pharma Course Karne Ke Liye Qualification Kya Chahiye , B Pharma Ki Fees Kitni Hoti Hai

तो इससे हम यह उम्म्मेद कर सकते है की आपको यह लेख जरूर से पसंसद आई होगी क्यूंकि इसमें हम बहुत ही आसान सब्द में आपलोगों को B Pharma से जुडी जानकारी देने की कोशिस किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here