B Pharma के बारे में आज हम आपको बताने वाले है हर ओ स्टूडेंट B Pharma कोर्स के बारे में जानना चाहता है क्यूंकि बी फार्मा कोर्स को उन्हें करना होता है B Pharma Course में होने वाली प्रकिर्या जैसे B Pharma ki Fees kitni hai और B Pharma Kya Hai या B Pharma Kaise Kare ये सभी जानकारी आपको पहले से पता होना चाहिए
जिसके बाद जब आप B Pharma में एडमिशन करवाने जाओगे तो आपको जाएदा समस्या नहीं आएगी क्यूंकि काफी सारे जानकारी आपको पहले से पता रहेगी लेकिन जाएदा तर स्टूडेंट फीस को लेकर परेशान रहते है की B Pharma ki Fees kitni hai वही आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है बी फार्मा से जुडी लगभग सारी जानकारी देने वाले है जिससे बी फार्मा में एडमिशन लेने में आपको आसानी होगी
क्यूंकि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद B Pharma से जुडी लगभग सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी इसी लिए यदि आप बी फार्मा के दुवारा अपना कॅरियर मेडिकल के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ने की कोसिस करें क्यूंकि इसे पढ़ने के बाद बी फार्मा की हर एक जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी
बी फार्मा की फीस कितनी है (B Pharma ki Fees Kitni hai)
बी फार्मा की फीस की बात करें तो प्राइवेट कॉलेज में 40,000 से 2,79,999 तक हो सकता है या इससे भी जाएदा और सरकारी कॉलेज में 15,000 से 60,000 तक हो सकती है बी फार्मा की फीस कॉलेज के ऊपर डिपेंड करता है यानि प्राइवेट और सरकारी कॉलेज यानि जिस कॉलेज से आप पढाई करोगे उस कॉलेज की फीस आपको देनी होगी
और सभी कॉलेज की फीस अलग अलग होती है यदि आप सरकारी कॉलेज से पढाई करते हो तो 15,000 से 60,000 तक आपको खर्च करने होंगे लेकिन सरकारी कॉलेज के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम देना होगा यदि आप एंट्रेस एग्जाम में पास हो जाते है तो आपको एक बहुत ही अच्छी कॉलेज दिया जाता है जिसमें आप बी फार्मा की पढाई पूरी कर सकते है
और यदि आप बी फार्मा प्राइवेट कॉलेज से करते है तो 40,000 से 2,79,999 तक खर्च करने हो सकते है क्यूंकि प्राइवेट कॉलेज की फीस हमेशा से जाएदा होता है ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि प्राइवेट कॉलेज में आपको सारी सुविधा दिया जाता है और खास बात ये है की प्रावेट कॉलेज में आपको एंट्रेस एग्जाम नहीं देना होता है क्यूंकि प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन लिया जा सकता है निचे कुछ प्राइवेट कॉलेज के नाम और उसे फीस के बारे में बताया गया है
- Jamia Hamdard University, Fees:- 2,79,999
- Bombay College of Pharmacy, Fees:- 41,340
- Amity University, Fees:- 1,80,000
- Institute of Chemical Technology, Fees:- 85,350
- NMIMS University, Fees:- 2,41,500
- DIPSAR, Fees:- 37,885
और यदि आप सरकारी कॉलेज में आदमियों लेना चाहते है तो उसके लिए कुछ एंट्रेस एग्जाम के नाम निचे बताया गया है इन एंट्रेस एग्जाम को आप किल्यर करके कोई सरकारी कॉलेज में एडमिशन पा सकते है और सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के फायदे आपको ऊपर बताया गया है
- PUCET
- KCET
- UPSEE
- MHT-CET
- MET
Most Read:- D Pharma ki fees kitni hai | डी फार्मा की फीस कितनी है
B Pharma kitne saal ka course hai
बी फार्मा कितने साल का होता है यह भी एक सवाल है जिन्हे बी फार्मा करने वाले स्टूडेंट जानना चाहते है तो आपको बतादूँ बी फार्मा कोर्स करने में आपको पुरे 4 साल लगेंगे क्यूंकि बी फार्मा 4 साल की कोर्स है और इसमें पुरे 8 सेमेस्टर होतें है यानि हर 6 महीने में आपको 1 एग्जाम देना होता है और उस एग्जाम में पास होना बहुत जरुरी होता है
बी फार्मा कैसे करे (B pharma Kaise Kare)
बी फार्मा करने के लिए सबसे पहले आपको 10वीं क्लास पास करनी होगी जिसके बाद आपको 12वीं में एडमिशन मिलेगी उसके बाद 12वीं की पढाई पूरी करें जब आप 12वीं पास कर लेते है उसके बाद आप बी फार्मा में एडमिशन ले सकते है और एडमिशन लेने के लिए 12वीं में आपको बेहतर मार्क्स लाने होंगे जिसके बाद ही आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते है
और यदि सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने की चाह रखते है तो एक एंट्रेस एग्जाम आपको किल्यर करना होगा जिसके बाद ही आप किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है और कुछ एंट्रेस एग्जाम के बारे में ऊपर आपको बता दिया गया है यदि आप तय कर लिए है की हमें बी फार्मा करना है तो आप एंट्रेस एग्जाम के लिए अप्लाई कर दें और तयारी सुरु कर दें
और यदि आप अभी तक तय नहीं किये है की आपको कोनसी कॉलेज में पढाई करनी है तो आप कोसिस करें इसे जल्दी से जल्दी तय करने की आपको एक बार फिर बता देता हूँ की प्राइवेट कॉलेज में फीस आपको बहुत ही जाएदा देना होता सरकारी कॉलेज के मुकाबले इसी लिए कोसिस करें किसी सरकारी कॉलेज से पढाई करने की इसके लिए थोड़ा जाएदा मेहनत करना होगा लेकिन सरकारी कॉलेज अच्छी होती है
और जब आप बी फार्मा में एडमिशन ले लेते है तो हर दिन कॉलेज जाया कीजिए और वंहा जो भी आपको पढ़ाया जाता है उसे आप बहुत ही धायण से पढ़ें जिससे एग्जाम में आपको किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो क्यूंकि इसमें 8 सेमेस्टर होतें है और सभी में पास होना जरुरी होता है जब सारे सेमेस्टर का एग्जाम किल्यर कर लेते है तो आपको Bachlor Of Pharmacy की डिग्री दी जाती है जिसके बाद आप एक बहुत ही जॉब पा सकते है
Most Read:- Btech Ki Fees Kitni Hoti Hai | बीटेक की फीस कितनी होती है
बी फार्मा क्या है (B pharma Kya Hai)
बी फार्मा मेडिकल के क्षेत्र में Bachlor की डिग्री देती है इस बी फार्मा करने में हमें पुरे 4 साल का समय लगता है इसमें हमें दवाई के बारे में बताया जाता है यानि की यदि कोई वेक्ति बीमार है तो उसे कोनसी देवी कहानी चाहिए जो वह ठीक हो जाये अपने देखा होगा मेडिकल में जो डॉक्टर होतें है वह आपके हालत के हिसाब से दवाइंया देते है जैसे यदि किसी को बुखार लगी है तो उसे डॉक्टर दवाई देता है
उसी प्रकार इस कोर्स में आपको दवाई पहचानना सिखाया जाता है जिससे आप किसी पेशेंट को दवाई दे सकते है यानि आप उसे बता सकते है की उन्हें कोनसी दवाई कहानी चाहिए जिससे वह ठीक हो जाएगी इस कोर्स को करने के बाद आप Treatment के फिल्ड में कॅरियर बना सकते है
B Pharma me kitne subject hote hai
बी फार्मा में सब्जेक्ट तो बहुत सारे होते है जिसे सेमेस्टर के दुवारा पढ़ाया जाता है यानि की बी फार्मा में आपको 8 सेमेस्टर की पढाई करनी होती है जिसके लिए आपको हर सेमेस्टर में अलग अलग सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है इसी लिए हमने एक उद्धरण के लिए कच्छ सब्जेक्ट के नाम निचे बताये है जिनसे आप समझ सकते है की बी फार्मा में कोन-कोन सी सब्जेक्ट होती होगी
- Human Anatomy and Physiology
- Pharmaceutical Analysis
- Pharmaceutical Inorganic Chemistry
- Communication skills
- Remedial Biology
- Biochemistry
- Pathophysiology
- Computer Applications in Pharmacy
- PhysicalPharmaceuticsI
- Pharmaceutical Microbiology
Most Read:- Mbbs ki fees kitni hoti hai | Mbbs की फीस कितनी है
B Pharma ke baad kya kare
बी फार्मा करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन होता है यानि एक जॉब करने की और दूसरा आगे की पढाई करना जिससे आप मेडिकल के फिल्ड में मास्टर की डिग्री हासील कर सकते हो लेकिन अधिकतर स्टूडेंट जॉब की तलाश में होतें है इसी लिए आपको बतादूँ की बी फार्मा करने के बाद किसी भी मेडिकल में आप काम कर सकते है या वैसे कम्पनी में जॉब ले सकते है जिस कम्पनी में दवाईंयां बनाई जाती है
यदि आपके पास थोड़े पैसे है तो आप खुद का बिजनस भी कर सकते है जैसे एक मेडिकल की दुकान दे करके क्यूंकि दवाइंया के बारे में आपको बहुत ही विस्तार से पता चल जायेगा जिससे आप खुद का दुकान खोल सकते है लेकिन इसके लिए आपको सुरवात में थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेंगे या यदि आप चाहते है किसी hospital में जॉब करने की तो कर सकते है क्यूंकि बी फार्मा करने के बाद आपके पास बहुत सारे जॉब ऑप्शन होते हैं
यदि आप आगे की पढाई करना चाहते है यानि मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहते है तो M Pharma एक कोर्स है जिसे आप कर सकते है इस कोर्स को बी फार्मा करने के बाद किया जाता है और यदि आप बिजनस करने की चाह रखते है तो MBA जैसे कोर्स को भी कर सकते है क्यूंकि यदि आप खुद का बिजनस सुरु करना चाहते है तो आपको बिजनस के बारे में पता होना चाहिए की प्रॉफिट और लॉस्ट को कैसे मैनेज किया जाता है यही सब एमबीए कोर्स में आपको बताया जायेगा तो एमबीए भी एक बेहतर कोर्स हो सकती है यदि आप खुद का बिजनस करना चाहते है तो
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको B Pharma ki Fees kitni hai इसके बारे में बताये है क्या आपको b pharma ki fees के बारे में अच्छे से पता चला क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको B Pharma Kya Hai या B Pharma Kaise Kare यानि B Pharma से जुडी काफी सारी जानकारी दिए है जो शायद आपके लिए फायदे मंद साबित हो सकती है
क्यूंकि ये सब जानकारी पहले से आपको पता होनी चाहिए जिससे बी फार्मा करने में आपको आसानी हो और वैसे उम्मीद करते है की यह आर्टिकल में बताई गई बातें आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम बहुत ही विस्तार से बी फार्मा के बारे में बताये है
धन्यवाद.