आज हम जानने वाले हैं कि Pilot Banne Ke Liye Kaun Sa Course Karen या Pilot Banne Ke Liye Kya Kare आप तो जानते ही हैं की आज के समय मे हर स्टूडेंट्स का कोई न कोई सपना जरूर होता है। तो ऐसे में यदि आपका भी सपना एक पायलट बनने का है और यदि आप ये सोचते हैं कि Pilot Banne Ke Liye Koun Sa Course Kare तो आपको आज का हमारा यह अर्टिकल अंत तक जरूर पढना चाहिए क्यूंकि आज हम ऊपर दी हुई सवालों के जवाब के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
पायलट बनने के लिए आपको अपने कॅरियर में पढ़ाई अच्छे ढंग से करने की जरूरत होती है यदि आप अपनी पढ़ाई को अच्छे से करते हैं तो आप अपनी भविष्य के कॅरियर में पायलट जरूर बन सकते हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि Pilot Banne Ke Liye Kaun Sa Course Karen
Pilot Banne Ke Liye Kaun Sa Course Karen
Pilot बनने के लिए यदि बात की जाए Courses की तो Pilot बनने के लिए आप बहुत से अलग अलग Course कर सकते हैं। पायलट बनने के लिए आप UG Course कर सकते हैं या आप पायलट बनने के लिए PG Course कर सकते हैं या आप पायलट बनने के लिए Certify Course भी कर सकते हैं। तो चलिए आपको हम Pilot बनने के लिए अलग अलग Courses के बारे में निचे बताते हैं –
UG Course For Pilot
Pilot बनने के लिए सबसे पहले आपको हम UG कोर्स के बारे में बताते हैं यदि आप कक्षा 12वीं पास कर लिए हैं तो आप आगे पायलट बनने के लिए UG Course भी कर सकते हैं। तो नीचे आपको हमने अलग अलग UG Courses के बारे में बताये हैं जिन्हें आप Class 12th के बाद कर सकते हैं।
- BBA Airport Management
- B.E. (Bachelor of Engineering) Aerospace Engineering
- B.E (Bachelor Of Engineering) Aeronautical Engineering
- B.Sc (Bachelor Of Science) Aviation
- BMS in Aviation Management
- B.Tech (Bachelor of Technology) Avionics Engineering
- B.Tech (Bachelor of Technology) Aeronautical Engineering
- BBA Aviation Operations
- B.Sc (Bachelor Of Science) Aeronautical Science
- Etc.
ऊपर दिए हुए कोर्स आप करके पायलट बन सकते हैं इस कोर्स को आप Undergraduate Course के रूप में कर सकते हैं।
PG Course For Pilot
दोस्तों यदि आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिए है और आगे आप पायलट बनने के लिए PG Course करना चाहते हैं तो आप पायलट बनने के लिए नीचे बताये हुए PG Course कर सकते हैं।
- MSc in Aviation
- M.E (Master Of Engineering) Aerospace Engineering
- M.Sc. (Master of Science) Aeronautical Science
- M.Sc (Master of Science) Aerospace Engineering
- M.Tech. (Master of Technology) Aerospace Engineering
- M.Tech. (Master of Technology) Aeronautical Engineering
- MBA in Aviation
- M.Tech (Master Of Technology) Avionics Engineering
- Etc.
यदि आप अपनी कॅरियर में पायलट बनना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए PG Courses करके अपनी कॅरियर में पायलट बन सकते हैं और साथ में अपनी पायलट बनने की सपने को पूरा कर सकते हैं। चलिए अब हम आगे जान लेते हैं कि पायलट बनने के लिए Cirtify Course कौन कौन से होते हैं।
Must Read:- Bina Paise Ke Pilot Kaise Bane
Certification Course For Pilot
नीचे आपको हम पायलट बनने के लिए कुछ Certification Course के बारे में बताते हैं जिन्हें आप करके पायलट के प्रोफेशन में अपनी जॉब कर सकते हैं।
- Aviation: Airline Customer
- Service Course: Aviation Industry
- Aviation: Aircraft Ground Support Equipment
- Security Operations, Processes & Strategies in Aviation
- Cabin Crew Training
तो फ़्रेंड्स ऊपर पढ़ने के बाद आपको यह अच्छे से समझ मे आ गया होगा कि Pilot Banne ke Liye Kaun Sa Course karen तो चलिए अब हम जान लेते है की आप Class 12th के बाद पायलट कैसे बन सकते।
Class 12th Ke Baad Pilot Kaise Bane
Class 12th के बाद आप 2 तरीके से पायलट बन सकते हैं। निचे बताये तरीके के माध्यम से आप पायलट के रूप में अपनी कॅरियर बना सकते हैं।
- Military Route (Air Force Pilot)
- Non-Military Route (Aviation Pilot)
पायलट बनने के लिए Process के बारे में आपको आगे बताते हैं।
1. Military Route (Air Force Pilot)
यदि आप मिलिट्री रूट में पायलट बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले कक्षा 12वीं Pass करनी पड़ती है। और वो भी Science स्ट्रीम के PCM सब्जेक्ट्स से। Class 12th के बाद आपको NDA की प्रवेश परीक्षा देनी होती है। NDA की प्रवेश परीक्षा में यदि आप उत्तीर्ण होते हैं तो आगे आपको 3 साल की NDA ( National Defence Acadrmy) कोर्स करनी पड़ती है।
3 साल की कोर्स कम्पलीट करने के बाद आपको पायलट के रूप में ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग के बाद मिलिट्री रूट यानी कि Air Force Pilot बन सकते हैं।
भविष्य में पायलट बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए NDA (National Defence Acadrmy) एक सबसे बेहतरीन ऑप्शन मानी जाती है। NDA करने के बाद आप फ्लाइंग ट्रेनिंग करके एक अच्छा पायलट अफसर के रूप में नियुक्ति पा सकते हैं। और साथ मे अपनी पायलट बनने के सपने को भी पूरा कर सकते हैं। तो अब आपको हम पायलट बनने के अगले तरीके के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
2. Non-Military Route (Aviation Pilot)
Non Military Route का मतलब होता है कि आप इस क्षेत्र में General Pilot बनेंगे यानी कि आपको Airline में Commericial Pilot को उड़ाना होता है। इस क्षेत्र में Success पाना कोई आसान बात नहीं है इसमें Success के लिए आपको बहुत ही अच्छे तरीके से मेहनत करने की आवश्यकता होती है। इस तरह के पायलट में Private Pilot एवं Charted Pilot भी आते हैं।
दोस्तों यदि आप Aviation Pilot बनने की चाह रखते हैं तो आपको सबसे पहले Class 12th Science स्ट्रीम से PCM सब्जेक्ट के साथ पूरा करना होता है। Class 12th के बाद आपको निम्न बताये हुए Steps फॉलो करने होते हैं जिसके बाद आप एक Non Military Pilot यानी कि Aviation Pilot बन सकते हो। नीचे आपको हमने Aviation Pilot बनने के बारे में Step by Step विस्तार तरीके से बताये हैं। और उन तरीकों को Follow करके आप अपने सपने को साकार कर सकते हो।
Step 1 – इस स्टेप में आपको सबसे पूर्व (पहले) Pilot बनने की बैचलर डिग्री हासिल करनी होती है।
पायलट बनने की Bachelor Degree आप India मे कई Universities से कर सकते हैं। इंडिया में बहुत से ऐसे स्कूल्स या यूनिवर्सिटी हैं जो पायलट की बैचलर डिग्री कोर्स करवाते हैं। वहां से आप चाहो तो पायलट बनने के लिए UG Pilot Course कर सकते हैं। नीचे हम कुछ Top Flying Schools के बारे में आपको बताया है। जिसमें आप अपना Admission करवा के पायलट की बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
Must Read:- पायलट (Pilot) की सैलरी कितनी होती है
India Flying Schools
- Rajiv Gandhi Flying Academy Of Aviation Technology,
- Madhya Pradesh Flying Club
- National Flying Training Institute (NFTI)
- Ahemdabad Aviation
- Orient Flights Aviation Academy
बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको इसके अगले Step में अपनी आगे की पढ़ाई करनी होती है।
Step 2 – बैचलर डिग्री पूरा करने के बाद आपको आगे Flying की एक्सपीरिएंस प्राप्त करना होता है। Pilot बनने की चाह रखने वाले हर Students के पास फ्लाइंग एक्सपीरिएंस का होना बहुत ही जरूरी हो जाता है। बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद आपको अगले स्टेप में फ्लाइंग की एक्सपीरिएंस को पाना होता है।
Step 3 – यदि आप फ्लाइंग की एक्सपीरिएंस को प्राप्त कर लिए हैं तो आगे आपको Pilot की Licence प्राप्त करना होता है।
Pilot की Licence तीन तरह के होते हैं।
- Student Pilot Licence (SPL)
- Private Pilot Licence (PPL)
- Commercial Pilot Licence (CPL)
ऊपर बताये तीनों तरह के लाइसेंस पाने के लिए आपको अलग अलग कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है जैसे – यदि आप SPL लाइसेंस पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको DGCA द्वारा मान्यता फ्लाइंग स्कूल में आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। वहां आपकी एग्जाम होती है फिर आपकी फ्लाइंग Test को आजमाया जाता है और इन सब निर्धारित प्रकिर्याओं में यदि आप सफल रहते हैं तो आप SPL का लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।
इसी प्रकार आप PPL एवं CPL भी लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। Flying Licence प्राप्त करना सबसे कठिन कार्य है और यदि आपको फ्लाइंग लाइसेंस मिल जाती है तो आप Airline में पायलट बन सकते हैं और फ्लाइट उड़ाने का अपना सपना साकार कर सकते हैं।
NOTE – एयरलाइन में पायलट की लाइसेंस प्राप्त करना सबसे जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप प्लेन नहीं उड़ा सकते हैं।
Must Read:- लोको पायलट (Loco pilot) की सैलरी कितनी होती है
Conclusion
आज की इस अर्टिकल में आपको हमने बताया है कि Pilot Banne Ke Liye Kaun Sa Course Karen, या Pilot Banne Ke Liye Kya Kare और इसके साथ ही हमने आपको बताया है की India के Top Flying Schools कौन कौन से हैं ? और हम आशा करते हैं कि आपको मेरे द्वारा इस Article में दिया हुआ जानकारी (Pilot Banne Ke Liye Kaun Sa Course Karen) आपको अच्छे से समझ में आई होगी