12th Commerce ke Baad Best Course | कॉमर्स के बाद बेस्ट कोर्स

आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि 12th Commerce ke Baad Best Course जो भी छात्र/छात्रा Class 12th Commerce स्ट्रीम से Pass कर लिए हैं तो वैसे Students के मन में हमेशा से यह प्रश्न रहता है कि वे क्लास 12th कॉमर्स के बाद अपनी कॅरियर में आगे कौन से Course कर सकते हैं या 12th कॉमर्स पास होने के बाद आगे किस Subject से अपनी ग्रेजुएशन करें।

12th Commerce ke Baad Best Course

अगर आप अपनी भविष्य में फाइनेंस, बैंकिंग, बिज़नेस से जुड़े हुए फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप कॉमर्स के बाद Best Course कर सकते हैं। आज का हमारा यह अर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि आज की इस आर्टिकल में आपको हम विस्तार से ये बताएंगे की 12th commerce ke baad konsa course kare

12th Commerce ke Baad Best Course

जो Students अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई कॉमर्स विषय से पूरा करते हैं तो वे Students नीचे बताये हुए Course करके अपने कॅरियर में अच्छी प्लेसमेंट पा सकते हैं।

  • B. Com (Bachelor Of Commerce)
  • Bachelor Of Commerce In Financial Market (BFM)
  • Industry Oriented Integrated Courses
  • Bachelor Of Economics (BE)
  • Bachelor Of Commerce In Banking And Insurance (BBI)
  • Bachelor Of Computer Applications (B.C.A)
  • Bachelor Of Journalism And Mass Communication (BJMC)
  • Bachelor Of International Business And Finance (BIBF)
  • Etc.

आप Class 12th Commerce के बाद ऊपर बताये हुए Best Courses में से किसी एक कोर्स को करके अपने Bachelor Degree पूरी कर सकते हैं। बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद आप अच्छी Job Profile में जा सकते हैं आपको हम आगे Courses के साथ साथ Job Profiles के बारे में भी बताने वाले हैं।

चलिये दोस्तों अब आपको हम ऊपर बताये बैचलर डिग्री Courses में कुछ मुख्य Courses के बारे में विस्तार से बताते हैं।

B.Com (Bachelor Of Commerce)

आप यदि 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से Pass हैं तो आप आगे B.Com (Bachelor Of Commerce) बैचलर डिग्री कोर्स कर सकते हैं और यह Course करने में आपको 3 Year का समय लगता है।

B.Com करने के बाद आप अपनी बैचलर डिग्री कॉमर्स स्ट्रीम से कम्पलीट कर लेते हैं आप B.Com करने के बाद नीचे बताये हुए Jobs कर सकते हैं Jobs पाने के लिए आपको अलग अलग Exams एवं Different Eligibility मांगी जा सकती है

Must Read:- Computer Course karne ke baad kya kare 

After B.Com Job Profiles –

  • Accountant,
  • Bank Manager,
  • Stockbroker,
  • Financial Anylst,
  • Finance Manager,
  • Auditor,
  • Marketing Manager,
  • Tax Consultant,
  • Commerce Teacher
  • Etc.

आप B.Com करने के बाद ऊपर बताये हुए Jobs कर सकते हैं और अपनी अच्छी कॅरियर बना सकते हैं।

Bachelor Of Commerce In Financial Market (BFM)

जो Students कक्षा 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से Pass हो चुके हैं तो वे आगे अपनी कॅरियर में Best Course के रूप में Bachelor Of Commerce In Financial Market (BFM) कर सकते हैं यह कोर्स कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए बहुत ही अच्छा Course माना जा रहा है।

BFM कोर्स एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसकी अवधि 3 वर्ष होती है जिसमे आपको कुल 6 सेमेस्टर में पढ़ाई करनी पड़ती है। कोर्स करने के बाद आप एक ग्रेजुएट कहलाते हैं। BFM कोर्स करने के बाद आप आगे बताये हुए Job प्राप्त कर सकते हैं

After BFM Job Profiles –

  • Financial Risk Manager
  • Tax Consultant
  • Stock broker
  • Accountant
  • Auditor
  • Import Manager
  • Banking Sector
  • Commercial Banking
  • Educational Institute
  • Etc.

BFM कोर्स करने के बाद आप ऊपर बताये हुए किसी एक Job Profiles की Examination आदि Pass करके अपनी Job हासिल कर सकते हैं।

Bachelor Of Economics (BE)

आप Class 12th में यदि कॉमर्स स्ट्रीम से Pass हुए हैं या होने वाले हैं तो आप आगे Bachelor Of Economics (BE) कोर्स को करके अपनी बैचलर डिग्री Complete कर सकते हैं और इस को Course करने के बाद भी आपको आगे कॅरियर के रूप में अच्छे से अच्छे Job profiles मिलती है जिकी Exams Pass होकर आप अच्छा Job हासिल कर सकते हैं।

आगे आपको हम Bachelor Of Economics (BE) के बाद आपको कौन कौन सी Job Profiles मिल सकती है ये बताने वाले हैं

Must Read:- BSc Ke Baad Government Job Kaun Kaun Se hai

After BE Job Profiles –

  • Economist
  • Market Analyst
  • Economic Writter / Journalist
  • Investment Administrator
  • Bussiness
  • Anaylst
  • Etc.

आप Bachelor Of Economics (BE) कोर्स करके ऊपर बताये हुए Jobs कर सकते हैं आप चाहें तो खुद का कोई Bussiness भी स्टार्ट कर सकते हैं।

Bachelor Of Computer Applications (B.C.A)

Class 12th (कॉमर्स) के बाद आपके लिए Bachelor Of Computer Applications (B.C.A) बहुत ही अच्छा कोर्स हो सकता है। यह कोर्स भी एक बैचलर डिग्री कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद आप Computer Applications के बारे में बहुत सारी जानकारी हासिल करते हैं।

B.C.A भी एक बैचलर डिग्री प्रोग्राम है B.C.A कोर्स की अवधि की बात की जाए तो इस कोर्स को करने में आपको 3 वर्ष का समय लगता है जो कि कुल 6 Semester वाइज Complete होता है। B.C.A कोर्स करने के बाद आप अपनी कॅरियर में काफी अच्छी पोजीशन पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं आगे आपको हम After B.C.A Job Profiles के बारे में बताने वाले हैं।

After B.C.A Job Profiles –

  • Become a Data Scientist
  • Enter the Blockchain Industry
  • Become a Digital Marketer
  • Learn Product Management
  • Cyber Security Expert
  • Get a Master of Computer Applications
  • Digital Marketar
  • Web Developer
  • Banking Sector
  • Etc.

ऊपर बताये हुए Best Career ऑप्शन्स हैं जिसमें आप B.C.A कोर्स करने के बाद जा सकते हैं।

Bachelor Of Journalism And Mass Communication (BJMC)

Class 12th Pass होने के बाद आप बेस्ट Course के रूप में Bachelor Of Journalism And Mass Communication (BJMC) कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने में 3 साल का समय लगता है जो कि 6 सेमेस्टर में पूरा होता है।

Bachelor Of Journalism And Mass Communication (BJMC) कोर्स करने के बाद आप Reporter, Radio Jockey, Tv Anchor, Editor, Marketing Specialist, Public Relation Manager, Marketing Specialist, Creative Director इत्यादि Career में जा सकते हैं।

अभी के समय में BJMC Course भारत में कई Colleges या Institutes करवाते हैं जिसमे आप Class 12th कॉमर्स पूरी करने के बाद अपनी एडमिशन करवा सकते हैं।

Bachelor Of International Business And Finance (BIBF)

Class 12th आप कॉमर्स विषय से पास हो चुके हैं तो आप BIBF कोर्स कर सकते हैं यह Course अभी के समय में एक पॉपुलर कोर्स के लिस्ट में आता है। BIBF एक 3 साल का अंडर ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है जो कि 6 सेमेस्टर में पूरा होता है।

BIBF Course इंटरनेशनल बिज़नेस, फाइनेंस मैनेजमेंट, लेटेस्ट ट्रेंड आदि से जुड़ा हुआ कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप निम्न बताये हुए Job Profiles में जा सकते हैं।

Must Read:- 12th ke Baad Government Job ke liye kya kare 

After BIBF Job Profiles

  • Full Time Accounting Lecturer
  • Graphic Design
  • Time Real Estate Lecturers
  • Finance , Business Man
  • Etc.

आप Bachelor Of International Business And Finance (BIBF) कोर्स करने के बाद ऊपर बताये हुए Job Profiles में जा सकते हैं और एक अच्छी कॅरियर बना सकते हैं।

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताये हैं कि 12th Commerce ke Baad Best Course कौन-कौन से है यानि इसके बारे में विस्तार से बताये हैं और उसके साथ ही आपको हमने Best Courses करने के बाद उसमें पाई जाने वाली Job Profiles के बारे में भी विस्तार से बताये हैं।

यदि आप Commerce के स्टूडेंट है तो आप आगे इन सभी कोर्स में से किसी एक कोर्स को कर सकते हैं क्यूंकि इन कोर्स को करने के बाद आपको एक अच्छी Job मिलने की सम्भवना काफी हद तक पढ़ जाती है तो यदि आपको इस आर्टिकल में दी हुए जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे आप अपने साथिन के साथ शेएर कर सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here