BCA Kitne Saal ki Hoti hai | बीसीए कितने साल की होती है

यदि आप BCA कोर्स के बारे में जानना चाहते है तो आपको यह लेख पढ़नी होगी क्यूंकि इस लेख में आपको हम यह बताएँगे की BCA Kitne Saal ki Hoti hai या BCA Kitne Saal Ka Hai और इन सभी के साथ हम आपको यह भी बताएँगे की BCA Kya Hai और BCA Kaise Kare

तो यदि आप भी आगे चलकर BCA जैसे कोर्स करना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल में BCA से जुडी हर ओ जानकारी दी जाएगी जो BCA करने के लिए जरुरी है जैसे में BCA Karne Ke Liye Kya Kare, BCA Kitne Saal ki Hoti hai इन सभी सवालों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है

BCA Kitne Saal ki Hoti hai

इसी लिए यदि आप अपना कॅरियर कंप्यूटर के फिल्ड में बनानी चाहते है तो आपको BCA कोर्स करनी चाहिए क्यूंकि यह कोर्स एक कम्प्यूटर कोर्स है जिसे करने के बाद कम्प्यूटर पे चलने वाली बहुत सी प्रोगरामिंग के बारे में जान जाओगे और इसके बाद आप किसी अच्छी सी कम्पनी में जॉब हासिल कर सकते हो

BCA Kya Hai (What Is BCA Course)

बीसीए कम्प्यूटर आधरित कोर्स है जिसका Full From – Bachelors in Computer Application होता है इसे वह स्टूडेंट कर सकते है जो 12th Science स्ट्रीम से पास हुए हों। इस कोर्स में आपको Data Structures, Networking, Programming Languages जैसे चीजें सिखाई जाती है।

बीसीए कोर्स Computer Based Course है जिसे करने पे आपको ग्रेजुवेशन की डिग्री मिलती है। इसे कम्प्लीट करने में 3 साल का समय लगता है जिसमें से आपको 6 समेस्टर की एग्जाम देनी होती है हर एक समेस्टर की एग्जाम 6 महीने में ली जाती है यदि कोई स्टूडेंट इस कोर्स को कर लेते है तो उन्हें IT सेक्टर में जॉब मिलने की सम्भवना काफी बढ़ जाती है

BCA Kitne Saal ki Hoti hai

BCA कोर्स की अवधि 3 साल की होती है यानी बीसीए कोर्स कम्प्लीट करने में 3 साल का समय लगता है जिसमें आपको बहुत कुछ सिखाई जाती है। ये हम आपको पहले ही बता दियें है की BCA कम्प्यूटर आधारित कोर्स है जिसमें आपको सभी चीजें कम्प्यूटर की ही सीखनी होती है। यदि कोई स्टूडेंट BCA कोर्स करता है तो वह जाएदा कम्प्यूटर पे चलने वाली प्रोग्राम ही सीखता है

BCA Course Kaise Kare (How To Do BCA Course In Hindi)

बीसीए करने के लिए आपको 12th पास होनी होगी जब आप 12th पास हो जाते है तो आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होता है जिसके बाद आप किसी Government कॉलेज में एडमिशन पा सकते है जो स्टूडेंट एंट्रेस एग्जाम किल्यर नहीं कर पाते है वह Privet College में एडमिशन पा सकते है

Must Read:- BCA Me Kya Hota Hai 

BCA ke Baad Short-Term Courses

यदि आप BCA Complete कर चुके है या आगे BCA कोर्स करने के बाद कोई कोर्स करना चाहते है तो ऐसे में आप सभी को बड़ी-बड़ी कोर्स के बारे में ही पता होगा लेकिन आपको बतादूँ की BCA के बाद Short-Term की भी Courses होतीं हैं जिन्हे आप कर सकते हो ये सब कोर्स को ओ लोग करते है जो BCA के बाद जाएदा समय की पढाई नहीं करना चाहते है तो आइये जानते है की कौन-कौन से कोर्स BCA के बाद की जा सकती है

  • PG Diploma in Digital Marketing
  • PG Diploma in Business Analyst (PGDBA)
  • PG Diploma in Computer Application (PGDCA)
  • Online machine learning course
  • Online software designing program.
  • IT certificate
  • Network security course
  • Graphic designing and animation
  • Coding certificate

यह सभी कोर्स 3 महीने से 1 साल में पूरी होने वाली कोर्स है जिसे करके भी आप अच्छी जॉब हासिल कर सकते हो।

BCA ke Baad Long -Term Courses

  • MCA – Masters in Computer Application
  • MIM – Masters in Information Management
  • MCM – Masters in Computer Management
  • ISM – Information Security Management
  • MBA – Master of Business Administration
  • PGPCS – Post Graduate Diploma in Computer Application

इन सभी कोर्सेज के बारे में हम आपको एक एक करके बताते है जिससे आपको यह समझ आ सके की आपके लिए कोनसी कोर्स Best हो सकती है BCA में आपको Computer Application की जानकारी दी जाती है और यदि आप आगे भी पढाई करना चाहते है और Computer Application के फिल्ड में आगे भी पढ़ना चाहते है तो निम्नलिखित में से किसी एक कोर्स को आप कर सकते हो

MCA – Masters in Computer Application

यदि हम एमसीए कोर्स के बारे में जाने तो इसे आप BCA पूरा करने के बाद कर सकते है यह भी Computer Application की ही कोर्स है लेकिन यह कोर्स BCA के बाद की जाती है क्यूंकि ये एक Post Graduate कोर्स है जिसे पूरा करने में 2 साल का समय लगता है इसमें भी आपको Programming Language वगेरा सिखाई जाती है

MCA की योग्यत के बारे में जाने तो इसके लिए आपको BCA जैसे कोर्स करनी होगी यानी आपको ग्रेजुवेशन कम्प्लीट करनी होगी। यदि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको एक एंट्रेस एग्जाम देनी होगी

MIM – Masters in Information Management

यह कोर्स को भी आप BCA करने के बाद कर सकते है यह कोर्स भी फेमस कोर्स में से एक है। MIM Course में आपको Technical Subjects एंव Business Analytics, Data Warehousing के बारे में बताई जाती है जिसे जान कर भी आप एक अच्छी कॅरियर बना सकते है। और इसकी अवधि की बात करें तो यह 2 साल में पूरा होने वाला कोर्स है

MIM Course करने के लिए आपको ग्रेजुवेशन कम्प्लीट करनी होगी। India में MIM Course के लिए एंट्रेस एग्जाम आयोजित करवाई जाती है तो आप एंट्रेस एग्जाम देकर इंडिया में ही MIM Course को कर सकते है

Must Read:- BCA Ki Fees Kitni Hoti Hai 

MCM – Masters in Computer Management

MCM भी एक पोस्ट ग्रेजुवेशन की कोर्स है जिसमे आपको सॉफ्टवेयर वगेरा मैनेज करना सिखाया जाता है इस कोर्स को भी करने के बाद आप अच्छी कॅरियर बना सकते है इसमें आपको Software Programming, E-Commerce Fundamentals, Database Applications के बारे में बहुत ही डिटेल में जानकारी दी जाती है

यदि कोई स्टूडेंट इस कोर्स को करते है तो वह आगे IT सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते है। MCM कोर्स की योग्यता की बात करें तो इसे करने के लिए किसी भी स्टूडेंट को ग्रेजुवेशन पूरी करनी होती है। कुछ ऐसे Universities भी हैं जिनमें MCM में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम देना होता है

MBA – Master of Business Administration

यदि आप BCA कर चुके है और आगे बिजनस के Line में जाना चाहते हो तो आप MBA कोर्स कर सकते हो। यह कोर्स में खास कर बिजनस करने की जानकारी देती है जिससे यदि आगे चल कर बिजनस करना चाहो तो कर सकते हो क्यूंकि आपके पास बिजनस से रिलेटेड काफी जाएदा नॉलेज हो जाती है

इसमें आपको Business Management की स्किल्स दी जाती है। जिसे करने के लिए आपको ग्रेजुवेशन कम्प्लीट करनी होगी और अगर आप कोई अच्छी Universities में Admission करवाना चाहते हो तो आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा जिसके बाद आपको कोई अच्छी सी Government College मिल सकती है

Must Read:- BCA ke Baad Kya Kare 

Conclusion

दोस्तों अभी हम आपको यह बताये है की BCA Kitne Saal ki Hoti hai या BCA Kitne Saal Ka Hai और इसमें हम आपको खास तोर पे BCA Ke Baad Kya Kare यह भी बताये है यानि BCA ke Baad Konsi Course Kare तो हममें उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पढ़ कर सारी चीजें समझ में आई होगी

क्यूंकि इसमें हम आपको सभी जानकारी अपने शब्दों में देने की कोशिस किये है इसी लिए हम यह आसा करते है की यह आर्टिकल आपको जरूर से समझ में आई होगी तो यदि आप इस लेख को अपने किसी साथी के साथ शेएर करना चाहते हो तो कर सकते हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here