साइंटिस्ट (Scientist) की सैलरी कितनी होती है? | Scientist Ki Salary Kitni Hai

यदि आप भी एक Student हैं और आप भी अभी पढ़ाई कर रहे हैं और ऐसे में यदि आपका सपना उन लोगों में से है जो कि आज के समय मे साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो दोस्तों आज की इस अर्टिकल में दी जाने वाली जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं क्योंकि आज की इस आर्टिकल मे हम जानने वाले हैं कि Scientist Ki Salary Kitni Hai यानी कि एक साइंटिस्ट 1 महीने या सालाना में कितने रुपये कमाते हैं।

और सिर्फ सैलरी ही नहीं इसके अलावा आपको हम Scientist Kaise Bane और साइंटिस्ट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (Eligibility for Become scientist) इन सभी जानकारियों को आज की इस आर्टिकल में आपको हम विस्तार से बताने वाले हैं। और ऐसे में यदि आपको ऊपर बताई हुई जानकारियों के बारे में जानना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा।

Scientist Ki Salary Kitni Hai

अभी के समय में Scientist बनना बहुत से स्टूडेंट का सपना होता है कि वह आगे पढ़ाई करके एक अच्छा Scientist बने और साइंटिस्ट बनने के साथ साथ वह अपने जीवन मे अच्छे से अच्छे इनकम (पैसे) कमाए और अपना जीवन सुखी से चला सके। और इसीलिए जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि आज की इस आर्टिकल में हम आपको एक Scientist की प्रत्येक महीने या फिर प्रत्येक Year (वर्ष) की तनख्वा यानी सैलरी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं तो चलिए अब आगे ऊपर बताई हुई सवालों के जवाब के बारे में आपको हम विस्तार से बताते हैं।

Scientist Ki Salary Kitni Hai

साइंटिस्ट अलग अलग तरह के हो सकते हैं आपकी जानकारी के लिए आपको हम यह बताना चाहते हैं कि साइंटिस्ट अलग अलग प्रकार के होते हैं तो उन अलग अलग प्रकार की साइंटिस्ट की सैलरी भी अलग अलग हो सकती है। जैसे की ISRO Scientist Ki Salary अलग हो सकती है और वहीं Scientist अगर Researcher है तो उनकी सैलरी भी अलग ही सकती है। तो दोस्तों अब आपको अलग अलग प्रकार के कुछ Scientist की सैलरी के बारे में नीचे बताने वाले हैं।

सबसे पहले ISRO Scientist ki Salary की बात की जाए तो यदि कोई ISRO साइंटिस्ट में जॉब करता है तो उनकी सुरुवती सैलरी 7 लाख से 12 लाख के बीच सालाना हो सकती है और Experience बढ़ने पर इनकी सैलरी काफी बढ़ जाती है। और सैलरी के अलावा भी साइंटिस्ट को अलग अलग प्रकार के भत्ते भी दिए जा सकते हैं तो ऐसे में उनकी सैलरी और भी हो सकती है।

Scientist Researcher की सैलरी की बात की जाए तो यदि कोई Student साइंटिस्ट रीसर्च के तौर पर जॉब करता है तो उनकी सैलरी ₹7,01811 (7 लाख) प्रत्येक ईयर हो सकती है। Scientist Research के तौर पर यदि कोई साइंटिस्ट Product Developer के रूप में काम करता है तो उनकी सालाना सैलरी 6,68,683 Rupees तक हो सकती है।

और वहीं यदि कोई Scientist Data Analysis के रूप में काम (Work) करते हैं तो उनकी जो सलाना Salary होती है वह ₹9,00,000 per Year हो सकती है और यह एक एवरेज सैलरी है जो कि कुछ Year के experience के बाद बढ़ भी सकती है।

और यदि दोस्तों हम एक Scientist की सीधे तौर पर Salary के बारे में आपको बताएं तो किसी भी Scientist को सुरुवात में 49,000 से 55,000 rupees प्रत्येक महीने की सैलरी मिल सकती है। और वैज्ञानिक की एक्सपीरियंस बढ़ने पर उनकी सैलरी बढ़कर 1 लाख रुपए प्रत्येक महीने की हो सकती है।

अब तो आप India में एक Scientist की सैलरी के बारे में जान ही गए होंगे। चलिए अब विदेशों में एक Scientist की सैलरी के बारे में आपको बताते हैं तो दोस्तों यदि कोई Scientist इंटरनेशनल लेवल पर America जैसे देशों में साइंटिस्ट के रूप में काम करता है तो उनकी जो सालाना सैलरी होगी वह ₹50 लाख से 75 लाख रुपये तक हो सकती है। और ऊपर बताई हुई Scientist की सभी Salary आपको हम एवरेज तौर पर बताये हैं।

आपको तो अब साइंटिस्ट की सैलरी के बारे में अच्छे से समझ मे आ ही गया होगा अब आपको आगे हम Scientist Kaise bane यह विस्तार से बताने वाले हैं।

Must Read:- साइंस (Science) में कितने सब्जेक्ट होते हैं 

साइंटिस्ट कैसे बनें? (How To Become A Scientist)

एक साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास नीचे बताई हुई योग्यता होनी चाहिए –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से छात्र 12वीं पास होना चाहिए। 12वीं में छात्रों को Science स्ट्रीम होना बहुत जरूरी है। और यदि छात्र के पास Science स्ट्रीम नहीं है तो वह Scientist किसी भी शर्त पर नहीं बन सकते हैं।
  • छात्रों को अपनी रुचि के हिसाब से Science के किसी भी Subject (Physics, Chemistry, Biology, Mathematics, English) से अपनी Graduation तथा Post graduation की पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। Post graduation साइंस स्ट्रीम से किया हो तो वैसे Student को MSC की डिग्री मिलती है।
  • छात्रों की Age limit की बात की जाए तो इसमें कोई Age limit नहीं रखी गयी छात्र किसी भी उम्र में साइंटिस्ट बन सकते हैं। सिर्फ उनको अच्छे से मेहनत करके पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है। तो चलिए अब आपको हम Step by Step Scientist कैसे बनें यह बताते हैं।
Eligibility for Become scientist
  1. सबसे पहले छात्रों को ग्रेजुएशन Science स्ट्रीम से पूरी करनी पड़ती है। उसके बाद छात्र चाहें तो जिस Subject से BSC कियें हैं उसी सब्जेक्ट से MSC भी कर सकते हैं क्योंकि Scientist बनने के लिए MSC करना छात्रों के लिए काफी Useful माना जाता है।
  2. Scientist बनने के लिए अब आपको भारत के किसी भी बड़े Institute जिसमें भारी मात्रा में साइंटिस्ट की डिमांड होती है और डिमांड के साथ साथ उन इंस्टीटूट में आप आवेदन कर सकते हैं।
  3. आवेदन करने के बाद आपको Exam देना पड़ता है और यदि आप उस Exam में पास हो जाते हैं तो आपकी जॉब एक साइंटिस्ट के तौर पर लग जाती है। साइंटिस्ट पद पर जॉब पाने के लिए आपके पास काफी Skills होने चाहिए जैसे कि Writing skill, अपनी field की Strong knowledge आपके पास होनी चाहिए, नई चीजों को जानने एवं खोजने की रुचि आपमें होनी चाहिए इत्यादि तो आप साइंटिस्ट बन सकते हैं।

बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल होता है कि Scientist बनने के लिए Organization in India कौन कौन है यानी कि India के कौन कौन से Institute Scientist बनने के लिए Vacancy निकालती है। तो इसीलिए आपको आगे हम India के कुछ Top Organization institute के नाम बताते हैं जहां से आप साइंटिस्ट में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Must Read:- Computer Science Me kitne Subject Hote hai 

Scientist में Job के लिए Top Organizations In India

  • Tata Institute of fundamental research (TFIR)
  • Indian Space Research Organization (ISRO)
  • Indian Institute of Tropical Meteorology (IITM)
  • Indian Council of Agricultural Research (ICAR)
  • Aryabhata Research Institute of Observational Sciences (ARIES)
  • Bhabha Atomic Research Centre (BARC)
  • Defense Research and Development Organization (DRDO)
  • Council of Scientific & Industrial Research (CSIR)
  • Indian Association for Cultivation of Science (IACS)

इत्यादि

दोस्तों आप सभों को हमने India के Top Organization के बारे में ऊपर बताया है जिसमें समय समय पर Vacancy निकलती रहती है और आप ऊपर बताई हुई योग्यता को पूरी करने के बाद इंडिया के बहुत से इंस्टीटूट में आवेदन कर एग्जाम दे सकते हैं और एक वैज्ञानिक बन सकते हैं। लेकिन दोस्तों वैज्ञानिक बनना जितना सोचने में आसान लगता है उससे कई जाएदा कठिन है तो वैज्ञानिक बनने के लिए आपको पूरे अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करनी पड़ती है। तभी आप इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं।

Must Read:- टीसी (TC) की सैलरी कितनी होती है 

Conclusion

आज की इस आर्टिकल में आपको हम Scientist ki Salary kitni hoti hai इसके बारे में बताया है। और इसके साथ साथ आज की इस आर्टिकल में हमने आपको Scientist Kaise Bane (How To Become A Scientist) साइंटिस्ट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए। यह सब विस्तार से बताया है। और हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस अर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here