एमएससी (MSC) क्या है करने के लिए क्या करे पूरी जानकारी

msc kaise kare तो दोस्तों क्या आप भी (MSC) की पढ़ाई के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है जैसे में (MSC) की Callification, (MSC) की Salary कितनी होती है JOB किस टाइप का होता है यानि की आपको (MSC) से रिलेटेड सारी जानकारी देने वाला हूँ इस POST में की आखिर MSC होता क्या है और आप MSC के फिल्ड में अपना करियर कैसे बना पाएंगे.

इसके बाद यदि आप MSC को लेकर सीरयस (Sirius) होंगे तो आपके मन में काफी सरे QUESTION होंगे लेकिन एक उद्धरण के तोर पे मान लिया जाये की आप यही 12th में हो और आप SCIENCE से पढाई क्र रहे हो तो आपको यह लगता होगा की हम 12th के साथ Graduation पूरी कर लेंगे उसके बाद हमें कोण सा कोर्स करवाया जायेगा तो आज ये डाउट किल्यर हो जायेगा क्यूंकि मैं इस artikal में पुरे विस्तार के साथ msc kaise kare बताया हूँ.

msc kaise kare
pixaby

तो यदि आपको (MSC) से रिलेटेड कोई भी QUESTION पूछनी है तो आप बस Comment box में अपना सवाल लिख देना आपको आपका जवाब जरूर दूंगा और वैसे MSC के बारे में सारी जानकारी इस POST में मिल जाएगा.msc kaise kare puri jankari in hindi

MSC का फुलफॉर्म क्या होता है MSC KA FULL FORM ?

मास्टर ऑफ़ साइंस (Master of science)

एमएससी क्या होता है What IS MSC ?

दोस्तों MSC में जब हम पोस्ट graduation कर लेते है उसके बाद हमने किसी भी college से Science  के जो subject होते हैं उनमें से हमें किसी में भी Science से रिलेटेड किसी भी subject से Master’s degree मिल जाती है.

और वैसे तो आपको (MSC) में रिसर्च Research बारें में सिख्या जाता है क्यूंकि MSC इसी बेस पे आता है और MSC आपको अधिक ज्ञान gyan प्राप्त करने में काफी मदत मिलेगी.

और यदि आप Science में किसी भी subject से Master’s degree प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसमें पुरे 2 साल का corse  करना होता है और आप इसी के माधियम से आप specialized science field में Master’s degree हासिल कर सकते है और साथ साथ physics, chemistry, math, biology, biotechnology, biochemistry etc में भी प्राप्त कर सकते हैं.

और वही आप अपने(MSC) की पढ़ाई को सीरयसली (Serially) ले लेते हो तो और पुरे जोरो सोर से पढ़ाई करने लगते हो तो आपको (MSC) से रिलेटेड कोई भी JOB आसानी से मिल जाएगी और यदि आपकी Knowledge काफी जाएदा हो जायेगा तो आप (MSC) की पढ़ाई की दुवारा एक एक अच्छी Salary भी पा सकते है.

और आप (MSC) या कोई भी Degree के दुवारा कोई job करते है तो आपको आपको उसमें सुरवात में Knowledge थोड़ा होता है लेकिन जैसे जैसे आपका time बीतते जाता है वैसे वैसे आपका Knowledge भी बढ़ते जाता है और इससे आपको उस जगह या उस कंपनी company के बारे में अच्छे से पता चलता जिसे आप आने वाले दिनों में उस company को आप अपने दुवारा डेवलप Develop भी कर सकते है.

(MSC)में advanced theoretical knowledge और advanced practical knowledge को प्राप्त करवाया जाता है.

एमएससी की योग्यता MSC qualification ?

(MSC) की पढ़ाई करने के लिए आपको 12 वीं की CLASS में Science (विज्ञान)SUBJECT से पढ़ाई पूरी करनी है.

यदि आपको (MSC) के दुवारा JOB करना है तो आपको इसमें BSC की पढ़ाई के साथ मतलब Science SUBJECT से अंडर गेरजुवेशन (UNDER GERDUATION) की पढ़ाई पूरी करनी होगी और लगभग 50 % Marx लाना ही होगा.

लेकिन किसी COLLEGE में 50 % से अधिक Marx की मांग की जाती है (MSC) के लिए

और साथ में कुछ ऐसे भी COLLEGE है जिनमें आपको Entrance exam के दुवारा ADMITION दिया जाता है यदि आप able होंगे तो Entranc exam के माधियम से एक सरकारी कॉलेज (Government college) प्राप्त कर सकते है (MSC) के लिए और वैसे ADMITION लेने है तो आपको (MSC) की Entrance exam में Callifai करना हो होगा.

इसकी भी जानकारी लें.

एमएससी का एंट्रेस एग्जाम (M.Sc. entrance exam )

BHU PET.
DU PET.
AIIMS PG.
IIT JAM.
University of Pune entrance exam.
IPU CET.
IIST.
Punjab University entrance test.

एमएससी की पढ़ाई के सब्जेक्ट (Subject of studies of M.Sc.)

ये (MSC) है इसे करके आप Science के फिल्ड में sector में specialization की जानकारी ले सकते हो और MSC करने के बाद इसे भी कर सकते हो और इसके बदौलत आप को Research के मामले में काफी  Knowledge भी प्राप्त हो जायेगा.

ये हैं (MSC) के SUBJECT के कुछ लिस्ट (LIST) जो आपको निचे दिख रहा होगा.

MSc in physics.
MSc in chemistry.
MSc in mathematics.
MSc in zoology.
MSc in botany.
MSc in information technology.
MSc in Computer Science.
MSc in biological science.
MSc in economic.
MSc in clinical psychology.

एमएससी कोर्स करने का उपाए (How to Do MSC Course in Hindi)

दोस्तों (MSC) की पढ़ाई तो आपको करनी है लेकिन मैं आपको (MSC) से जुडी जानकारी ही दे सकता हूँ तो (MSC) के लिए आपको 12th में पढ़ाई करनी होगी और उसके साथ अच्छा परफॉर्मेंस Performance भी दिखना होगा यानि की MARX अच्छे लेन होंगे ताकि आपको आगे की पढ़ाई करने में आसानी हो.

और आपको 12th के बाद तुरंत कोसिस करना है Entrance exam की तयारी करने के लिए और TIME आने पे EXAM दे देना है और MARX आने के बाद आपको (UNDER GERDUATION)की पढ़ाई के लिए Apply करना है और पढ़ाई को पूरा सीरयसली Serially के साथ पढ़े ताकि आपका Knowledge आने वाले दिनों में ये बता सके की आप इस फिल्ड में एक्सपर है और वैसे भी जब आप GERDUATION Complied कर लेते हो उसके बाद आपको आगे जो भी पढ़ाई पढोगे उसमें GERDUATION की Degree मांगे गई ही इसी लिए कोसिस करे पूरी hard work के साथ पढ़ाई करने की ताकि आने वाले समय में आपको MSC से रिलेटेड पढ़ाई करने में कोई दिक्कत न हो.

और वैसे आप को टेंसन नहीं लेना है क्यूंकि अभी के TIME में अपने देश में फाफी सरे COLLEGE बन गए है जो UNDER GERDUATION की पढ़ाई करवाती है और आपको बेस्ट COLLEGE के बारे में जनना है तो मैं इस पोस्ट में निचे बेस्ट COLLEGE के नाम बताया हूँ जिसमें आप ADMITION करवा सकते हो और उसमें आपको अंडर गेरजुवेशन पढ़ाई पूरी कर सकते है.

बेस्ट कॉलेज Best college

IIT Mumba.
IIT Delh .
IIT Kanpur.
IIT Roorkee.
IIT Dhanbad.
Hindu University.
Delhi University.
Punjab University.
Indian Institute of Science All India Institute of Medical Science.

एमएससी की करियर CAREER OPTIONS

यदि आप MSC की पढ़ाई पूरी कर चुके है तो अब आप कहि भी JOB आसानी से प्राप्त कर सकते है और आप अभी पढ़ाई ही कर रहे है तो आपको आने वाले दिनों में JOB मिल जाएगी.

और आपको जिस तरह का JOB चहिए आपको MSC वैसे JOB दिलवा सकती है यानि Private भी और Government भी लेकिन Government के लिए कुछ अलग से भी प्रेक्टिस (Practice) चाहिए क्यूंकि Government JOB पाना इतना आसान नहीं है लेकिन (MSC) करने के बाद आप थोड़ी मेहनत करके Government JOB पा सकते है.

और JOB लेना आपके लिए काफी आसान हो जाता है जब आप MSc physics, MSC chemistry, MSc information technology में Expert बन जाते हो तो क्यूंकि ऐसे STUDENT को काफी जाएदा खोजा जा रहा है.

जो स्टूडेंट अभी MSC कर रहे उन्हें JOB बहुत सारी मिल रही है जैसे education defence, Aerospace industry, software industry, automotive industry, public sector, Healthcare sector, manufacturing sector and polymer industries. ये सभी में जो आसानी से मिल रहा है.

और यंहा तक की MSC की पढ़ाई के दुवारा किसी भी COLLEGE में असिस्टेंट प्रोफेसर Assistant professor के रूप में लेक्चर दे सकते है और ये भी एक JOB ही है.msc kaise kare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here