Anm ki Fees kitni hai | एएनएम कोर्स की फीस कितनी है

मित्रों अभी हम Anm ki Fees kitni hai यह जानेगे यानी इस आर्टिकल में हम यह जानने वाले है की Anm ka fees kitna hai और इसी के साथ हम यह भी जानेगे की ANM Course Kya hota hai और Anm Course Kaise kare, Anm Course Ki Salary kitni hoti hai तो यदि आप ANM से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़िए

हमें यह पता है की Anm एक Course है जो Medical क्षेत्र से जुडी कोर्स है जिसे करने वाले है बहुत से Student है और बहुत से Student है जो ANM Course को करना चाहते है इसी लिए वह यह जानना चाहते है की ANM ki Fees kitni hoti hai तो इसी का Answer हम आपको इस Article के माधियम से देने वाले है

Anm ki Fees kitni hai

आज हर कोई चाहता है की वह किसी ऐसे क्षेत्र में जॉब करें जिससे उनकी Lifestyle शानदार रहे जिसके लिए लोग बहुत मेहनत भी करते है लेकिन वह मेहनत सही दिशा में नहीं हो तो कुछ लोग सफल नहीं हो पाते है इसी लिए हम आपको Anm Course से रिलेटेड ओ सारी जानकारी दे देंगे जिसके बाद Anm Course में एडमिशन लेना आसान हो जायेगा

एएनएम कोर्स की फीस कितनी है (Anm ki Fees kitni hai)

ANM Course Ki Fees की बात करें तो यह College निरतधारित करती है की कोनसी कोर्स की कितने फीस ली जाएगी यानी यदि आप Government college से Anm Course को करते है तो आपको बहुत ही कम पैसे खर्च करने होंगे और वंही यदि आप Private College से इस कोर्स को करेंगे तो आपको सरकारी कॉलेज के मुकाबले कुछ जाएदा पैसा देने होंगे

हम आपको ANM की एक औसतन फीस बता रहे है यदि आप Government college से इस कोर्स को करोगे तो आपको ₹15,000 से ₹30,000 तक खर्च करनी होगी और यदि इसी कोर्स को आप किसी Private College से करते हो तो इस कोर्स को पूरा करने में आपके 75,000 से लेकर 1,00,000 तक खर्च करने हो सकते है

और यह खर्च आपके पुरे ANM कोर्स की होती है यानी ANM Course 2 सालों का कोर्स है इसी लिए इस कोर्स को कम्प्लीट करने के लिए 2 साल का समय लग जाता है जिसमें आपको हर 1 साल में पैसे Pay करने होते है

Must Read:- नर्स (Nurse) कैसे बने | नर्स कोर्स की पूरी जानकरी

Best College For ANM Course With Fees

अभी निचे हम आपको कुछ कॉलेज और उस कॉलेज में लगने वाली Fees के बारे में बताने जा रहे है

  • IIMT, Meerut कॉलेज में ANM कोर्स करने के लिए ₹40,000 लगते है
  • Magadh ANM Training School में ANM कोर्स करने के लिए ₹1,20,000 (एक लाख बीस हजार रुपये) लगते है
  • Bihar Institute of Nursing and Paramedical कॉलेज में ANM कोर्स करने के लिए ₹50,000 लगते है
  • Assam Down Town University में ANM कोर्स करने के लिए ₹1,90,000 (एक लाख नब्बे हजार रुपये) लगते है
  • Teerthanker Mahaveer University में ANM कोर्स करने के लिए ₹94,000 तक लग सकते है
  • Sai Nath University में ANM कोर्स करने के लिए ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) लग सकते है
  • Hind Institute of Medical Sciences में ANM कोर्स करने के लिए ₹72,000 तक लग सकते है
  • IU – Integral University में ANM कोर्स करने के लिए ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) तक लग सकते है

ANM Course के लिए एडमिशन कैसे लें

यदि आप ANM Course करने के लिए किसी कॉलेज में एडमिशन करवाने की सोच रहे है तो आपको 12th Science या Arts स्ट्रीम से करना होगा जिसके बाद ही आप Government college या private college में एडमिशन ले सकते हो प्राइवेट कॉलेज में बहुत ही आसान तरिके से एडमिशन हो जाता है परन्तु सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना थोड़ा कठिन होता है

क्यूंकि Private College में आपके 12th के Marks के आधार पर एडमिशन मिल जाता है जब की किसी Government college के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम क्रेक करना होता है उसके बाद ही आपको किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलता है और इसमें जो एंट्रेस एग्जाम होती है उसमें नेगेटिव मार्किंग भी होता है

यही ओ वजह है जिसके वजह से जाएदा तर स्टूडेंट प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन करवाते है क्यूंकि सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाना थोड़ा कठिन हो जाता है लेकिन कुछ सरकारी कॉलेज ऐसे भी है जो बिना एंट्रेस एग्जाम लिए एडमिशन देती है

Must Read:- BSc Nursing ki Salary Kitni Hoti hai 

एएनएम कोर्स क्या है (ANM Course Kya Hai)

ANM 2 साल की डिप्लोमा कोर्स है और यह Medical के क्षेत्र से रिलेटेड कोर्स है जिसमें Nursing करना सिखाया जाता है यानी Nursing में जो कुछ भी होता है वह सभी चीज इस कोर्स में बताई जाती है और इस कोर्स को Auxiliary nursing midwifery के नाम से भी जाना जाता है और इस कोर्स में Nursing से जुडी सभी तरह की जानकारी दी जाती है जिसके बाद आप एक Nurse के रूप में काम कर सकते है

और यह तो आपको पता ही होगा की नर्स का क्या काम होता है यदि आप इस कोर्स को करके नर्स बनते है तो आप Doctor के साथ काम कर सकते है यानी Doctors को Helper Nurse की जरूरत होती है तो आप Helper nurse के रूप में काम कर सकते है और यह धायण देने की बात है की ANM कोर्स को सिर्फ लड़कियां ही कर सकती है

और ANM में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th में Science या Arts स्ट्रीम से पढाई करनी होगी यदि आप Science लेते है तो कोशिस करें Biology Subject को मेंशन करने की क्यूंकि इससे ANM कोर्स करना थोड़ा आसान हो सकता है

Must Read:- BSC Nursing Ke Baad Kya Kare 

ANM Course ke Baad Kya Kare

यदि आपने एएनएम कोर्स कर लिया है या करने वाले हो तो यह भी आपको जानना जरुरी है की ANM के बाद क्या करोगे वैसे तो आप ANM के बाद जॉब कर सकते है या आप चाहो तो आगे की भी कोर्स कर सकते है आई जानते है ANM Course के बाद क्या कर सकते है अभी निचे हम आपको कुछ जॉब के नाम बता रहे है जंहा आप जॉब कर सकते है

  1. Rural Health Center
  2. Nursing Home
  3. Clinic
  4. Hospital
  5. Non-government organization
  6. NGO
  7. Old age home
  8. Educational institute
  9. Medical College, Etc

ANM Ki Salary Kitni Hoti Hai

यदि आप Anm कोर्स कर लेते है तो उसके बाद जब आपकी नौकरी लग जाती है तो उसमें कितनी सैलरी मिल सकती है इसके बारे में भी जान लें वैसे तो दो केटेगरी के जॉब देखने को मिलते है जिसमें आपको एक प्राइवेट जॉब होती है और दूसरी सरकारी तो सरकारी जॉब में प्राइवेट जॉब के मुकाबले जाएदा सैलरी दिया जाता है

और वंही प्राइवेट जॉब में थोड़ी कम सैलरी दी जाती है यदि आप ANM की प्राइवेट job की सैलरी के बारे में जाने तो 10,000 से 15,000 तक की हो सकती है जबकी ANM की सरकारी जॉब की सैलरी 25,000 से 30,000 तक की हो सकती है और बाकी इस कोर्स के बारे में आपने ऊपर अच्छे से जाना है

Must Read:- BSc Nursing ki Fees Kitni hai 

Conclusion

दोस्तों अभी हमने यह जाना है की ANM ki Fees kitni hai यानी ANM ki Fees से रिलेटेड सारी जानकारी दिए है और ANM के बारे में भी अच्छे से बताने की कोशिश किये है की ANM Course kya hai, Anm Course Kaise Kare इन सब के इलावा हमने यह भी बताया है की ANM Ki Salary Kitni Hoti Hai

इसी लिए हम यह आसा करते है की Anm ka fees kitna hai यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी इसी तरह की आर्टिकल पढ़ने के लिए Hindipadhai.com पे भी पढ़ सकते है इसमें भी इंट्रस्टिंग आर्टिकल पोस्ट किये जाते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here