BSC Nursing Ke Baad Kya Kare | बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करे

दोस्तों आज हम BSc Nursing ke bad kya Kare इसके बारे में जानने वाले हैं और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि BSc नर्सिंग के बाद क्या करें (bsc nursing karne ke baad kya kare) तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में जो आप जानना चाहते हो उसी के बारे में बताया जाएगा।

और अगर आप BSc नर्सिंग कर चुके हो और उसके बाद आगे आपको क्या करना चाहिए या आगे चलकर आप कौन से कोर्स कर सकते हो यह जानना है तो आपको हम नीचे बताने वाले हैं कि आप BSC नर्सिंग के बाद आप कितने सारे कोर्स कर सकते हो। या फिर आप बीएससी नर्सिंग के बाद कौन से जॉब कर सकते हो।

bSC Nursing Ke Baad Kya Kare

अब हम बात करने वाले हैं कि अगर आप BSc नर्सिंग कर चुके हो और यदि आप कोई सरकारी अस्पताल आदि में प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं तो आप कोई अस्पताल में अपना कैरियर किस प्रकार बना सकते हो। लेकिन यदि आप कोई अस्पताल में ना जाकर कोई अच्छा सा कॉलेज में एडमिशन लेकर आप बीएससी नर्सिंग के बाद नीचे हमने कुछ कोर्स के बारे में बताए हैं यदि आप उन सब में से कोई एक कोर्स करते हैं तो यह विकल्प आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करे (BSC Nursing Ke Baad Kya Kare)

M.Sc In Nursing

अगर आपने BSC नर्सिंग कम्पलीट कर लिये हैं तो आप MSc नर्सिंग से कर सकते हो जो कि यह कोर्स को पूरा करने में 2 सालों के समय लग जाता है।

Fees for M. sc Nursing:- यानी एमएससी नर्सिंग करने के लिए आपको कितनी फीस लगती है तो दोस्तों आपको हम बता दें कि इसकी Fees कोई फिक्स नहीं बताई जा सकती है क्योंकि यह हर कॉलेज में अलग अलग होती है फिर भी M.sc की औसतन फीस की बात की जाए तो यह लगभग 50 हज़ार से 2 लाख रुपये के बीच इसकी फीस होती है और आपको हमने ऊपर ही बताया कि इसकी फीस कॉलेज पर निर्भर होता है। की कितना फीस आपको चुकाना होगा एमएससी नर्सिंग कोर्स के लिए

M.Sc Nursing Salary:- इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी 1 लाख से 3 लाख रुपये तक सलना हो सकती है। इतना बड़ी बड़ी हॉस्पिटल में होतें है इससे कम भी होती है सबसे पहले आपको एक्सपीरिएंस लेना होता है उसके बाद आपको उस काम में पुराण होना होता है तब जाके 3 लाख रुपये तक सैलरी हो सकती है

Most Read:- BSc ke Baad kya kare | बीएससी के बाद क्या करे

Master of Public Health

इस कोर्स को करने के लिए आपको बीएससी नर्सिंग का कोर्स किया हुवा होना चाहिए इस कोर्स को करने के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम को देना होता है जो कि अलग अलग कॉलेजों में यह एंट्रेंस एग्जाम अलग हो सकते हैं। और इस कोर्स को करने में 2 सालों का समय लग जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत से कैरियर ऑप्शन मिल जाते हैं।

Master of Public Health Fees:- यदि इस कोर्स की फीस की बात की जाय तो इस कोर्स को करने में 2 लाख से 4 लाख के बीच होती है जो कि यह अलग अलग कॉलेजों में हल्का अलग हो सकता है

Salary:- यदि इस कोर्स की सैलरी की बात की जाय तो इस कोर्स के बाद आपको कोई अच्छी वेकैंसी में जॉब मिलती है तो इसकी सैलरी 3 लाख से 15 लाख तक सालाना हो सकती है। और जैसे ही आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ा दी जाती है।

Diploma in Critical Care Nursing:- इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपकी बीएससी नर्सिंग अथवा GNM की डिग्री होनी चाहिए तब आप इस कोर्स को कर सकते हो। इसके आलवा इस टाइम ड्यूरेशन की बात की जाय तो इस कोर्स को करने में 1 से 3 सालों का समय लग जाता है।

Diploma in Critical Care Nursing Fees:- यदि कोई स्टूडेंट का यह चाह की आप Diploma in Critical Care Nursing की भी कोर्स कम्प्लीट करें तो उनके मन में यह सवाल चलता होगा की इसकी फीस कितनी होती होगी तो आपको बतादूँ की Diploma in Critical Care Nursing की फीस 1 लाख तक हो सकती है इतने में इस कोर्स को कम्प्लीट कर सकते है

Salary:- इस कोर्स को करने के बाद सैलरी की बात की जाए तो इसकी सैलरी प्रत्येक साल यानी इसकी सलाना सैलरी 3 से 4 लाख तक हो सकती है।

MBA in Hospital Administration

इस कोर्स को करने के लिए आपकी बीएससी नर्सिंग कम्पलीट होनी चाहिए। और इसके बाद यदि आप इस स्पेशल कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इस के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम को देना पड़ता है जैसे कि CAT ,XLAT इत्यादि एंट्रेंस एग्जाम आपको देने पड़ते हैं जिसके बाद आपको इस कोर्स को करने के लिए एडमिशन दिया जाता है। एवं इस कोर्स को करने में लगभग 2 सालों के समय लग जाता है।

और इस कोर्स को करने के लिए आपके बीएससी नर्सिंग में 50%मार्क्स होने चाहिए जिससे आपको इस कोर्स को करने के लिए कोई अच्छा कॉलेज मिल सके।

MBA in Hospital Administration Fees:- यदि इस कोर्स की फीस की बात की जाय तो इस कोर्स को करने में 1 लाख से 7.5 लाख तक खर्च करना हो सकता है और ये पुरे खर्च की बात की जा रही है ये सब हम आपको एक आंकड़ा दे रहे है जिससे आपको यह समझ आ सके की कितना फीस कोनसी कोर्स के लिए लगता है

Salary:- इस कोर्स को करने के बाद क्या सैलरी हो सकती है इसकी बात की जाय तो इसकी सलना सैलरी 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक हो सकती है। या इससे भी जाएदा हो सकता है क्यूंकि यह एक बिजनस की कोर्स है जिसमें आप अपने तरिके से भी पैसे कमा सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप जॉब कितने बड़े हॉस्पिटल में करते है

Most Read:- Post Graduation kya hota hai | पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है

Diploma in Cardiovascular Thoracic Nursing

इस कोर्स को करने के लिए आपके पास B.sc नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए वो भी बीएससी नर्सिंग में आपके 60% मार्क्स होने चाहिए तो आप इस कोर्स को कर सकते हो। एवं इस कोर्स को करने में 1 साल का समय लग जाता है जो कि बहुत कम समय मे यह कोर्स पूरा हो जाता है। जो आपके लिए फायदेमंद भी साबित हो सकता है।

Diploma in Cardiovascular Thoracic Nursing Fees:- यदि इस कोर्स को पूरा करने की फीस की बात की जाय तो इस कोर्स को करने में 10 हज़ार से लेकर 1 लाख तक खर्च करनी हो सकती है परंतु यह कुछ कॉलेजों में भिन्न भिन्न हो सकते हैं।

Salary:- और यदि इस कोर्स को करने के बाद इसकी सैलरी की बात की जाय तो इसकी कॉमन सैलरी काफी अच्छी खासी होती है यानि 3.5 लाख तक होती है।

MSc ki Fees Kitni hai | MSc की फीस फीस कितनी होती है

BSc Nursing ke Baad Government Job

बीएससी नर्सिंग के बाद आप सरकारी जॉब भी पा सकते है यानि आप सरकारी जॉब के लिए आवेदन कर सकते है या आप चाहो तो किसी हस्पताल या क्लिनिक और सवस्थ विभाग में नर्सिंग के रूप में काम कर सकते है जैसे Staff Nurse, Nursing Supervisor, patient care coordinator, medical records technician इन सब पदों की जॉब के लिए आवेदन कर सकते है

Conclusion

तो दोस्तों आज हम आपको BSC Nursing Ke Baad Kya Kare अथवा किस तरह की जॉब कर सकते हैं इसके आलवा हमने आपको यह भी बताया है कि आप बीएससी नर्सिंग के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हो। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी आपको अच्छी से समझ मे आई होगी अर्थात आपको यह समझ मे आ गया होगा कि आप BSC नर्सिंग के बाद क्या करें।

इसके इलावा यदि आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए तो हमें कम्मेंट में जरूर बताई ताकि हम आपको जानकारी दे सकें और यदि आप इसी तरह की आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो आप इस वेबसाइट पे विजिट करते रहिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here