आज हम एक ऐसी चीज़ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसका आपके जीवन में अभी के टाइम में बहुत महत्व हो चुका है OTP Kya Hota Hai , आज हम OTP के बारे में पूरी डिटेल में इस लेख में जानने वाले हैं। OTP Kya Hota Hai | What Is OTP
OTP जिसका इस्तेमाल हम अभी के टाइम पे अपनी किसी भी Id चाहे वो कोई भी app या ID हो उसे Login करने के लिए करते हैं। OTP से हमारी सभी App एवं ID Proof Secure भी रहते हैं जिससे कि आपको आपकी ID से रिलेटेड किसी भी तरह का कोई खतरा न हो। OTP Kya Hota Hai | What Is OTP In Hindi
Social Media में आजकल हर कोई जागरूक हो चुका है, और हर एक तरह की जानकारी के लिए लोग Youtube , Google , Chrome जैसे Platform पर अपनी जानकारी हासिल करते हैं तो चलिये अब हम विस्तार से OTP के बारे में विस्तार से आपको नीचे बताते हैं .
OTP Kya Hota Hai | What Is OTP
OTP जिसका मतलब होता है कि One Time Password यह हर एक Apps , ID , Transaction , Recharge इत्यादि के लिये Secure रखने का कार्य करता है। एक तरह से कहें तो OTP जो कि किसी भी व्यक्ति के Personal Apps या Folder को Security प्रदान करता है।
यह एक टाइम के लिए ही सीमित रहता है, अगर OTP का इस्तेमाल आप एक बार कर लेते हैं तो उसी ओटीपी को आप दुबारा किसी भी एक ही वर्क के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं
OTP हर बार अलग अलग आता है और हर बार यह 6 अंको (Number) का होता है। एक उदाहरण के तौर पर आप ये समझ सकते हैं कि अगर आप अपना आधार कार्ड किसी मोबाइल में या कंप्यूटर में Log In करना चाहते हैं तो लॉगिन करने के समय आपको सबसे पहले आधार कार्ड में जो भी नंबर जुड़ा हुआ होगा उसमें 6 Digit का OTP आता है।
उस 6 Digit का OTP (One Time Password) आप जब तक Fillup नहीं करते है। साथ में कैप्चा तब तक आपका आधार कार्ड Login किसी भी मोबाइल फ़ोन में नहीं हो सकता है , अगर आपने किसी मोबाइल फ़ोन में लॉगिन करना है तो आपको 6 अंक का OTP उसमें वेरीफाई करना पड़ता है।
OTP Ka Use Kis Kis Jagah Hota Hai
OTP का Use बहुत से अलग अलग जगहों पे किया जाता है। आपको हम सभी जगह के बारे में तो नहीं लेकिन आपको कुछ Importants जगहों के बारे में बताएंगे जहाँ OTP का इस्तेमाल लाज़मी किया जाता है।
• Login to Email- ID
Email- ID जो कि हर एक मोबाइल फ़ोन की अपना पर्सनल एक ID प्रूफ होता है , मोबाइल में किसी भी Application को डाउनलोड आप तभी कर सकते हैं जब आप मोबाइल फ़ोन में ईमेल आईडी लॉगिन रखे हों।
अगर आप अपना ईमेल आईडी किसी भी Phone में Login करते हैं तो उस समय आपके पुराने फ़ोन में 6 अंक का Dogit Code जिसे हम OTP कहते हैं आएगा।
उस OTP को Fillup करते ही आपको Email ID दूसरे फोन से भी Login हो जाता है फिर आप वही सब पुराने फोन की फैसिलिटीज नए दूसरे फोन्स में भी Use कर सकेंगे।
• Login Aadhaar Card
Aadhar Card जो कि हर एक Indian Citizen की पहचान है अगर आप इसे अपने Mobile Phone में Login करना चाहेंगे तो आपको सबसे पहले आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा उसके बाद आपके Mobile नंबर पर 6 अंक का OTP जाएगा।
उस OTP के सबमिट करने के बाद ही आप अपना आधार कार्ड अपने Mobile Phone में Login कर सकते हैं। और आधार Card का OTP उसी Number पर जाएगा जो आपके आधार Card से जुड़ा हुआ होगा।
• Login Scholorship
बहुत से Students होते हैं जो आज के Time पे School के तरफ से दी जाने वाली स्कॉलरशिप का Online Form भरते हैं वैसे छात्र जब अपना ऑनलाइन फॉर्म का Application Status देखते हैं तो उस समय भी उनके Mobile नंबर पर एक OTP प्राप्त होता है जिसे देने के बाद ही Students अपना Online Application Update देख सकते हैं।
अलग अलग State में स्कॉलरशिप Check करने का तरीका अलग अलग हो सकता है कुछ State में बिना OTP के सिर्फ Student का एक Personal Password एवं Captcha देने से ही उनका Scholarship का Application Status चेक किया जा सकता है। एक बात ध्यान देने वाली ये भी है कि अपना OTP किसी के साथ कभी भी शेयर नहीं करनी चाहिए।
Must Read :- Captcha Code Kya Hai | What Is Captcha Code
• When Your Change Password
जब भी आप अपना Facebook या Instagram या Other कोई Secure App का Password Change करना चाहते हैं तो उस समय OTP का एक बहुत ही बड़ा योगदान होता है क्योंकि फ्रेंड्स आप Social Media में किसी भी App जैसे कि Facebook , Instagram , Snapchat आदि का पासवर्ड चेंज करते हैं तो उस स्थिति में आपके मोबाइल फ़ोन में या फिर ईमेल में 6 अंकों का एक OTP आता है।
जिस OTP को Submit करने के बाद ही आप अपना New Password Apps में लगा सकते हैं या फिर बदल सकते हैं। अगर आप पासवर्ड किसी भी कारणवश बदलना चाहेंगे तो उस समय आपको 6 अंक की OTP की जरूरत पड़ती है।
• Whatsapp Login Karne Par
अगर आप किसी भी Phone में किसी Number पर Whatsapp चलाना चाहते या Whatsapp Login करना चाहते है तो सबसे पहले Whatsapp में अपना वो Number सबमिट करें और उसके बाद आपको आपके Number पर OTP Generate होगा जिसे Fillup करने के बाद ही आपको उस Number पर Whatsapp चालू होगा।
बिना OTP के आप Whatsapp में अपना नंबर लॉगिन नहीं कर सकते हैं , OTP सिस्टम आज के टाइम में बहुत Important बन चुका है।
OTP Ke Fayde Aur Nuksaan Kya Hain
OTP के कई सारे बेनिफिट्स भी आपको मिलते हैं और इससे कुछ नुकसान भी आपके हो सकते हैं आपको हम आगे फायदे और नुकसान दोनों के बारे में बताये हुए हैं।
Benifits Of OTP (One Time Password)
OTP यानी कि वन टाइम पासवर्ड इससे एक फायदा ये होता है कि आप इसे एक बार ही Use कर सकते हैं और उसके साथ ही अगर कोई आपका OTP 10 मिनिट बाद देख भी लेता है तो वो आपको किसी भी प्रकार का नुकशान नहीं कर सकता है
क्यूंकि OTP का एक नियम होता है कि वह 10 मिनट के टाइम के बाद खुद ब खुद एक्सपायर हो जाता है जिसके बाद आपका One Time Pssword कोई भी व्यक्ति Use नहीं कर सकता है।
Must Read :- Youtube Kis Desh ki Company Hai
Harmful Of OTP (One Time Password)
ओटीपी के कुछ नुकसान भी आपको हो सकते हैं जैसे कि अगर आपको कोई आपके Phone में कोई भी ओटीपी आता है और अगर आपको कोई Third Person बिना कोई वजह के OTP माँगता है तो वैसे लोगों से सावधान ही रहे। क्योंकि आपको कई सारे लोग आज के इस कलयुग में धोकेबाज़ भी मिलते हैं।
अगर कोई आपका किसी भी तरीके के OTP बिना कोई जानकारी के माँगता है तो आप बिलकुल भी न दें। नहीं तो आपको आगे दिक्कत भी हो सकता है।
Conclusion
आज हम आपको इस अर्टिकल में बताये हैं कि OTP Kya Hota Hai Full Detail | और उसके साथ ही आपको हम बताये हैं कि OTP का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है , OTP Ke Fayde Aur Nuksaan Kya Hain , OTP Ka Use Kis Kis Jagah Hota Hai इत्यादि
हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी।