Youtube Kis Desh ki Company Hai | यूट्यूब किस देश की कंपनी है

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको youtube kis desh ki company hai इसके बारे में बताने वाले है क्या आपको In which country is the YouTube company? के बारे में जानने में इंट्रेस्ट है यदि आपको youtube kis desh ki company hai ये जानने में इंट्रेस्ट है तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ने की कोसिस कीजिए क्यूंकि में इस आर्टिकल में आपको पुरे विस्तार से बताने वाला हूँ की youtube kis desh ki company hai और ये कैसे सुरु हुआ।

यूट्यूब कंपनी अमेरिका देश की है

Youtube Kis Desh ki Company Hai

यूट्यूब अमेरिका देश की कंपनी है और यूट्यूब में वीडियो शेएर किया जाता है यूट्यूब को 14 February 2005 को बनाया गया था और यूट्यूब को 3 लोग मिलकर बनाये थे ये लोग अमेरिका के ही रहने वाले थे और 2006 में यूट्यूब को Google ने ख़रीदा 1.65 बिलयन डॉलर देकर यूट्यूब को ख़रीदा था और अभी के समय में यूट्यूब गूगल का बहुत ही जाएदा साथ देता है।

यूट्यूब में लोग अपना कॅरियर बना सकते है और बहुत कोई यूट्यूब में अपना कॅरियर बना चुके है यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफ्रॉम है जिसमें लोग घर बैठे पैसे कमा सकते है यूट्यूब में होता ये है की लोग जब अपनी नॉलेज यूट्यूब पे वीडियो के माधियम से शेएर करते है तो जब अनिये लोगों के दुवारा उस वीडियो को देखा जाता है तो उस वीडियो बनाने वाले को Advertisement करने का एक रास्ता मिल जाता है जिससे वह पैसे कमाते है

यूट्यूब कंपनी का मालिक कौन है?

जैसा की सभी कंपनी का अपना अपना मालिक होता है उसी तरह Youtube का भी मालिक कोई है तो आपकी जानकारी के लिए आपको बतादूँ की यूट्यूब का मालिक Google है और Google के बारे में आपको अच्छे से पता होगा गूगल का ही प्रोडेक्ट Youtube है और यूट्यूब एक बहुत ही बड़ी video sharing प्लेटफ्रॉम है और यूट्यूब को पूरी तरह से Google ही यूज करता है

You Might Also Like:- Name of planets in Hindi। सौरमंडल के ग्रहों का नाम हिंदी में

और Youtube को जो बनाया गया है इसे Google के दुवारा नहीं बनाया गए है इसे Paypal के तीन कर्मचारी और चाड हर्ले (Chad Hurley) और स्टीव चैन (Steve Chen) और जावेद करीम ने मिलकर बनाया था इसके बारे में आपको ऊपर बताया गए है की कितने में यूट्यूब को ख़रीदा गया है।

ये जब बनाया गए था तो सिर्फ अमेरिका में ही चलता था जब से Youtube को गूगल ने ख़रीदा उसके बाद से ये पूरी दुनिये में चलने लगा और ये आपको बता दूँ की india में 2008 में यूट्यूब को लॉन्च किया गया था और यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफ्रॉम है जिसमें अभी के समय में बहुत जाएदा सर्चएस किया जाता है और 2021 में ये 2 नंबर पे आता है सर्चएस पे यानि की Google के बाद सबसे जाएदा search Youtube पे किया जाता है।

यूट्यूब कैसे शुरू हुआ?

जैसा की आपको ये पता है की अभी तक जितने भी चीज बनाई गई है सभी के पीछे कोई ना कोई कारण रहा है तो उसी तरह से Youtube को भी बनाने का एक बहुत रोमांचक कहानी रही थी बात तीन दोस्तों की है जो एक सादी में गए हुए थे और उन्होंने वंहा पे एक Video बनाई थी और उस वीडियो को पुरे सोसल मिडिया पे भेजना चाहते थे खुद के दुवारा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्यूंकि पहले के समय में कोई भी ऐसी प्लेटफ्रॉम नहीं बनी थी जिसमें लोग खुद वीडियो शेएर कर सकें

तो जब वह लोग ऐसा नहीं कर पाएं तो उनके मन में एक सवाल उठा की हम तीनो मिलकर एक ऐसी website बनाएंगे जिसमें लोग खुद से Video बना कर डाल सकेंगे उसी समय से ये लोग उस चीज के लिए काम करना सुरु कर दिए जिसके बाद 2005 में वह Youtube बना लिए थे धीरे धीरे ये फैलता चला गया उसके बाद तुरंत 2006 में Google ने इस वेबसाइट को खीरीद लिया इसके बारे में थोड़ी और विस्तार से जानते है।

YouTube की शुरुआत कैसे हुई?

जैसा की मेने आपको बताया की Youtube को 2005 में बनाई गई थी और यूट्यूब को बनाने में करीब 19.5 मिलायें खर्च हुए थे ये इन्वेस्टमेंट पूरा मिला कर बोला जा रहा है और सायद आपको ये पता होगा की Youtube पे जो सबसे पहली Video उपलोड हुई थी वह 23 अप्रैल 2005 को हुई थी

और उस वीडियो का टाइटल ”Me at the zoo” था जो की अभी भी यूट्यूब पे एविलेबल है इस वीडियो में करीब 15 करोड़ views क्रोसे कर चूका है इस वीडियो को आप यूट्यूब पे सर्च करके देख सकते है और उस वीडियो में जो बंदा दिखाई देता है वह jawed karim है ये यूट्यूब का co-founder है।

और यूट्यूब को 15 नवंबर 2005 को officially launch कर दिया गया जिसके बाद से यूट्यूब पे कोई भी वीडियो बना सकता था यूट्यूब बहुत ही Fast ग्रो किया क्यूंकि ये बिलकुल नया था इस तरह की चीज इंटरनेट पे एविलेबल नहीं थी आपको एक आंकड़ा के तोर पे बताता हूँ की यूट्यूब में एक दिन की जो विज़िटर होते थे वह करीब 70,000 तक के आते थे जैसे जैसे टाइम होता चला गया वैसे यूट्यूब की ग्रोथ होती चली गई बहुत सारे अपना खुद का विडिओ बनाने लगे

और यूट्यूब जो था उस समय ये एक Website था Youtube.com करके ये अभी भी है लेकिन अभी के समय में इसका खुद का एप भी है जो अब Google का है गूगल ने इसे 2006 में ख़रीदा था और इसे सभी कोई यूज करता है अभी के समय में लगभग सारे लोग यूट्यूब के बारे में जानते है।

You Might Also Like:- innocent girl meaning in Hindi 

यदि आप ये सोच रहे है की यूट्यूब से इतना पैसा बनता है वह जाता किसके पास है तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ की youtube गूगल का प्रोडेक्ट है तो इससे जितना पैसा बनता है वह Google के पास जाता है और कुछ पैसे इसे बनाने वाले के पास भी जाता है क्यूंकि Google ने Youtube को ख़िरद लिया है जिससे यूट्यूब पे पूरा अधिकार गूगल का है

और यूट्यूब के बारे में आपको थोड़ा और बता देता हूँ की यदि आप वीडियो वगेरा बनाने में इंट्रेस्ट रखते है तो आप यूट्यूब में भी अपना कॅरियर बना सकते है ये सभी लोग के लिए ऑपर्टूनिटी है इसमें आप अपना टेलेंट दिखा सकते है यूटूएब में बहुत कोई अपना कॅरियर बना चुके है और बहुत कोई लगे हुए है ये ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है।

Youtube के जन्मदाता कौन है?

जैसा की में आपको सुरु से ही बताया हूँ की यूट्यूब को बनाने वाला कोई इंसान ही है यूट्यूब को कोई जन्म नहीं दिया है यूट्यूब को बनाया गया है तीन लोगों के दुवारा और ओ तीनो के बारे में आपको बहुत ही अच्छे से पता होगा क्यूंकि में इस आर्टिकल में आपको बहुत बार ओ तीनो का नाम बता चूका हूँ वैसे ओ सभी का नाम चाड हर्ले (Chad Hurley), स्टीव चैन (Steve Chen) एवं जावेद करीम (Jawed Karim), है ये लोगों ने मिल कर यूट्यूब को बनाया है।

सबसे पहला Youtuber कौन था?

यदि हम जाने की सबसे पहला यूटूबर कोण था तो में आपको आपकी जानकरी के लिए बता देता हूँ की जब तीन कोई मिल कर यूट्यूब का निर्माण किया तो उनमें से किसी एक ने ही यूट्यूब में  Video अपलोड किया होगा और ओ तीनो में से जो Jawed Karim है ये सबसे पहले यूट्यूब पे विडिओ अपलोड किया था ये विडिओ अभी भी यूट्यूब पे है।

You Might Also Like:- बीए कोर्स (BA Course) क्या है कैसे करें | सब्जेक्ट, कोर्स, डिग्री & स्कोप

conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताये है की youtube kis desh ki company hai तो क्या आपको यूट्यूब के बारे में अच्छे से समझ में आ गया यदि आपके मन में कोई और सवाल है तो आप हमें काममें में पूछ सकते है हम आपको आपका Question का Answear देने की कोसिस करूँगा

वैसे हमने आपको जो जानकारी दी है youtube kis desh ki company hai इसे पढ़ कर आपको क्या समझ में आया ये भी आप हमें कम्मेंट में बताने की कोसिस करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here