बीए कोर्स (BA Course) क्या है कैसे करें | सब्जेक्ट, कोर्स, डिग्री & स्कोप

बीए कोर्स क्या है (What is BA Course in Hindi) बीए कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में (How to do BA Course in Hindi) आज के समय मे हर किसी का सोक हो गया है बीए करने की बीए करने के लिए आपको उसकी जानकारी हासिल करनी। होती है जो कि आप इस आर्टिकल में जानेंगे.

बीए कोर्स (BA Course) क्या होता है बीए करने के लिए आपको क्या करना पड़ता है बीए के लिए क्या योग्यता होना चाहिए (Eligibility For BA Course) बीए करने के फायदे बीए की फीस (fees) कितनी होती है ओर बीए करके आप कितना (earnig) कर सकते है क्योंकि कोई भी कोर्स करने से पहले लोग कमाई के बारे में जानना चाहते इसी लिए कोसिस करे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ने की और अच्छे से समझने की कोसिस करे BA कैसे करे.

ba course kaise kare
pic: pixabay

जैसा कि आप लोगों को पता है कि (BA) बीए एक (popular) कोर्स बन गया है क्योंकि अभी के (students) ज्यादातर बीए (BA) ही कर रहे है ओर जो स्टूडेंट को बीए के बारे में पूरी जानकारी नही पता है तो इस आर्टिकल को अच्छे से समझें ओर पूरी (information) प्राप्त करे इससे आपको बीए कोर्स करने में फायदा होगा

बीए कोर्स क्या है (What is Ba Course full information in Hindi)

बीए (BA) का फूल फॉर्म (bachelor of arts) बैचलर ऑफ़ आर्ट्स होता है ओर ये एक गेरजुवेशन (Graduation Degree)  होता है और ये कोर्स 3 साल का कोर्स होता है ओर इसमें काफी सब्जेक्ट होते है जिसमें आपको किसी एक को (select) करके उसका honors बनना होता है ओर आपको उसी से रिलेटेड पढ़ाई करनी होती है ताकि आपको उसी फील्ड से नोकरी करे जीस फील्ड से आप पढ़ाई कर रहे है इसी लिए आप उसी सब्जेक्ट को चुने जिसमे आपका इंटरेस्ट (interest) हो.

बीए करने के  क्या फायदे (What are the benefits of doing BA)

वेसे बीए करने के अनेकों फायदे है क्योंकि इसमे सबसे पहले आपको गेरजुवेट डिग्री मिलती है और बीए करने के बाद आपको जॉब (JOB) मिलने में आसानी होती है और अगर आप आगे और पढ़ाई करना चाहते है तो बहुत पॉपुलर पॉपुलर कोर्स में आसानी से एडमिशन (admition) ले सकते है जो कि आपको कोर्सेस के नाम नीचे लिस्ट में दिख रहा होगा ओर आप एक सफल इंसान बन सकते है.

  • B.ED (Bachelor of education)
  • MA (Master of arts)
  • LLB (Bachelor of law)
  • MBA (Master of business Administration)
  • Diploma course
  • hotel management
  • fashion designer
  • BTC (Basic Training Certificate)
  • MED (Master of education

ओर अगर आपका मन  हो तो आप (BA) करने के बाद गवर्मेंट नोकरी की तैयारी सुरु कर सकते है.

बीए कोर्स से जुड़ी कुछ बातें

अगर आपके मन मे भी बीए करने की सवाल आ रहा है तो ये जानले की बीए 3 (Course) साल का होता है
ओर आपको इस (course) में history , Political , geography , economics, पढ़ाया जाता है

(BA) करने की फीस

दोस्तो बात करे बीए की फीस की तो इसकी fees हर कॉलेज में अलग अलग है मतलब गवर्मेंट को प्राइवेट कॉलेज पे डिपेंड करता है बीए की फीस तो यदि आप गवर्मेंट कॉलेज से करते है तो कुछ कम पैसे लगते है जो कि आप आसानी से भर सकते है और वही अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते है तो इसमे आपको हर साल 20,000 से 25,000 हजार रुपये लग सकते है

बीए कोर्स कैसे करे (How to Do BA Course in Hindi)

 1  12th पास करे

यदि आपको बीए में इंटरेस्ट है तो आप बीए आसानी से कर सकते है बीए कोर्स हर कोई कर सकता है ओर ओर कोसिस करे 11th में आर्ट्स (arts) subject से लेने की क्योंकि बीए में आर्ट्स आर्ट्स ही लेना होगा ओर 12th में बीए की पढ़ाई थोड़ी थोड़ी  पढ़ाई जाती है जिसे आपको बीए में मद्त मिलेगी.

 2  BA कोर्स के लिए एंट्रेंस दें

जैसे ही आप 12th पूरा कर लेते है उसके बाद आपके मन मे (admition) लेने का सवाल आता है तो उसके बाद आप ये सोचते है कि (admition) की (Collegके) में ले तो उसी के लिए एंट्रेस एग्जाम लिया जाता है (Government) कॉलेज के लिए ओर अगर आप अच्छे (marks) लाते हो तो आपको बढियां (College) मिलता है तो उमीद करता हु आप अच्छे मार्क्स लाएंगे

 3  Ba कोर्स की पढाई पूरी करे

तो जैसे ही आप (adimtion) ले लेते हो तो आपको पूरे जोर सोर के साथ पढ़ाई में लग जाना है और अच्छा (Performance)  दिखाना है वैसे बीए थोड़ी सी (hard) है इसे आप आराम से कर सकते हो और इसमें आपको  ज्यादा (Theory) पढ़ाया जाता है  तभी आप एक अच्छे जॉब प्राप्त कर सकते है.

Best college for BA

  • Lady Shri Ram College for Women
  • Christ University
  • Miranda House
  • Presidency College
  • Pandit Deendayal Petroleum University
  • Madras Christian College
  • Delhi College of Arts and Commerce

Consoling

आपलोग को (BA Course) की पूरी जानकारी मिल गई होगी जैसे ba करने के क्या फायदे है ba में (admition)कैसे लें और (BA) की बढ़ाई कैसे करे  आपको दिए और उमीद करता हो कि ये (Artikal) पढ़ करके कुछ समझ मे आया होगा बीए के बारे में इसी तरह का जानकारी आपको राज्ञान.कॉम ragyan. com में पढ़ने के लिए मिलेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here