दोस्तों आज की आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Free Fire Ko Hide Kaise Kare और आपको बताऊंगा free fire ko hide karne wala app का नाम और उस एप को आप कैसे यूज कर सकोगे और भी कई सारे मेथड हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है यदि आपको ये जानने में इंट्रेस्ट है की Free Fire Ko Hide Kaise Kare तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करें।
बहुत से ऐसे लोग है जो Free Fire Ko Hide Kaise Kare ये जानने में लगे हुए है क्यूंकि free fire एक ऐसा गेम है जिसे खेलने में काफी मजा आता है फ्री फायर को हाईड करने के बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे की आप गेम बहुत जाएदा खेलते हो और आपकी मम्मी पापा बोलते है की गेम डिलीट कर दो तो आपके मन में ये सवाल चलने लगता है की में अपने फ़ोन से गेम डिलीट ना करूँ और यदि आप ऐसा चाहते है की आपके फ़ोन में गेम इंस्टॉल रहे और किसी को पता भी ना चले तो आपको में कुछ टिप्स दूंगा जिसके मदत से आप बहुत ही आसानी से फ्री फायर को हाईड कर सकते हो।
फ़ोन के सेटिंग से एप हाईड करें
यदि आप अपने फ्री फायर गेम को हाईड करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से फ्री फायर गेम को हाईड कर सकते हो आज के समय में सभी नई स्मार्ट फ़ोन में App Lock और App Hide का ऑप्शन दिया होता है बस सभी कोई को इसे यूज करने नहीं आता है उसी के बारे में अभी हम आपको बताने वाले है की जो फ़ोन के सेटिंग में ऑप्शन दिया रहता है उसे यूज कैसे करते है इस मेथड के बाद एक एप का नाम भी बताऊंगा क्यूंकि सभी फ़ोन में ये सेटिंग नहीं दिया होता है।
You Might Also Like:- Free Fire Ko Hack Kaise Kare
सबसे पहले आपको अपना फ़ोन ओपन करना है उसके बाद आपको अपने फ़ोन के सेटिंग में जाना है सेटिंग में आपको एक सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपको लिखना है App Hide उसके बाद आपके सामने एक App Hide का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करना है उसके बाद आपको आपके फ़ोन के सारे App दिख जायेंगे जो जो एप आपके फ़ोन में होंगे
तो वंहा से आपको फ्री फायर को ढूँढना है और फ्री फायर पे किलिक कर देना है उसके बाद आपको Hide और Unhide करने का ऑप्शन दिख जायेगा और यदि आप फ्री फायर के इलावा कोई और एप को hide करना चाहते है तो उस एप पे किलिक करना है जिस एप को Hide करना चाहते है इस प्रकार से आप Free Fire को हाईड कर सकते है।
यदि आपके फ़ोन में सर्च करने का ऑप्शन दिखाई नहीं देता है तो आपको अपने फ़ोन के सेटिंग में जाना है और निचे स्क्रॉल डाउन करते हुए निचे आना है निचे में आपको एक App का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करना है उसमें आपको निचे App lock का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करना है किलिक करने के बाद आपको उसी के बगल में App Hide का ऑप्शन दिखाई देगा वंहा से आप किसी भी एप को Hide कर सकते है।
free fire ko hide karne wala app
यदि आप अपने फ़ोन में App Lock एप के माध्यम से App hide करना चहते है तो Playstroe पे बहुत सारे ऐसे एप है जो एप हाईड करते है लेकिन क्यों ना कोई अच्छा एप को ढूंढा जाये जिसमें हम सभी चीजों को हाईड कर सकेंगे इसी लिए हम आपको एक ऐसी एप के बारे में बताने वाला हूँ जिसमें आप photo, Video, App, Music और documents वगेरा को हाईड कर पायंगे।
उस एप का नाम है Calculator Lock है और इस एप को पुरे 50 मिल्यन से अधिक लोगों ने डावनलोड किया है क्यूंकि इस एप में बहुत सारे फ्यूचर्स दिए गए है ये एप 25MB का एप है और इस एप के दुवारा आप अपनी परसनल चीजों को हाईड कर सकते है जिसमें से एक फ्री फायर है जो की सबसे इम्पोर्टेन्ट है।
You Might Also Like:- free fire lag problem fix kaise kare
Calculator Lock का सबसे अच्छी बात ये है की इस एप की जो front लोगो है ओ कैलकुलेटर की तरह है जिससे लोगों को लगेगा की ये एप कैलकुलेटर की है जिससे वह उस एप को जल्दी ओपन भी नहीं करेंगे और यदि करेंगे भी तो उन्हें सबसे पहले एक lock का सामना करना पड़ेगा इससे आपका फ़ायदा ये होगा की आप जो कुछ को भी Hide किये होंगे उसे कोई भी देख नहीं पायेगा।
इस एप को यूज करना बहुत ही आसान है बस इसे आप प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर लें उसके बाद इसे ओपन करें ओपन करने के बाद एक पासवर्ड डाल दें और उसके बाद आपको photo, video, App वगेरा हाईड करने का ऑप्शन दिखाई देगा वंहा से आप किसी भी फोटो वीडियो और एप हाईड कर सकते हो वहीं से आप free fire को भी हाईड कर सकते हो।
You Might Also Like:- free fire me diamond Kaise le
conclusion
आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताये Free Fire Ko Hide Kaise Kare और free fire ko hide karne wala app के बारे में भी बताये है तो यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो इस आर्टिकल को Free Fire लवर के पास जरूर भेजें ताकि उन्हें भी ये मालूम हो की Free Fire Ko Hide Kaise Kare.
धयवाद.