DP Ka Matlab kya Hota hai डीपी का मतलब क्या होता है

दोस्तों आज के समय में लगभग सभी लोग के पास फ़ोन होता है जिसमें से बहुत सारे लोग Social मीडिया का यूज करते है जिसे हम (Whatsapp, Facebook , Instagram) इसे सभी लोग यूज करते है जिसमें बहुत सारा फ्यूचरस होता है लेकिन ये सब एक Social Media प्लेटफ्रॉम है जिसमें लोग अपनी फोटो वगेरा अपलोड करते है उसमें ही आप profile लगाते है तो यदि आपका प्रोफाइल किसी को जाएदा पसंद आ जाता है तो वह इंसान कहता है Nice Dp तो आपके मन में में कभी ना कभी ये सवाल तो आया ही होगा की DP ka Matlab kya Hota hai

DP ka Matlab kya Hota hai ये तो में आपको बताऊंगा ही उससे पहले आपको ये बतादूँ की Dp बहुत सारे जगहों पे लगाया जाता है जैसे (Whatsapp, Facebook , Instagram) और भी Social Media website है जिनपे लोग अपनी Dp लगाते है तो चलिए अब हम जानते है DP ka Matlab kya Hota hai, DP meaning in Hindi, DP full form, DP ki full form, WhatsApp DP full form, facebook DP, what is DP, DP kya hai और भी तरह की सवाल है जिसे हम इसी आर्टिकल में बताने वाले है

DP Full Form:- Display Picture

ये जो Dp नाम का चीज है इसे उतने लोग नहीं जानते है की DP ka Matlab kya Hota hai लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग है जो धीरे धीरे अपने आप ये समझ जाते है की DP ka Matlab kya Hota hai क्यूंकि किसी भी चीज को बार बार कहने से उसे जानने की हिच्छा होने लगती है यानि बार बार कोई इंसान किसी को कहता है की आपका Dp बहुत अच्छा है तो कोई कोई ये समझ जाता है की डीपी मेरे प्रोफाइल को कहा जा रहा है

DP KYA HAI? DP का Full Form क्या होता हैं

DP ka Matlab kya Hota hai ये अलग अलग भी होता है जैसे कोई सोसल मिडिया के ऐप पे जो डीपी लगाया जाता है उसे हम Profile भी कहते है लेकिन इसके बारे में हम निचे विस्तार से जानेगें लेकिन पहले आप ये जान ले की डीपी का मतलब अलग अलग क्या होता है जैसे Education के फिल्ड में डीपी का मतलब अलग अलग होता है डीपी को हम Diploma Programme के नाम से भी जानते है और यही Dp को electrical के दुवारा Double Pole के नाम से भी जाना जाता है

You Might Also Like:- Name of planets in Hindi। सौरमंडल के ग्रहों का नाम हिंदी में

जो वर्ड Social Media पे यूज किया जाता है Dp का उसे पहले Pp भी कहा जाता है लेकिन अब pp को चेंजे करके डीपी नाम रख दिया गया जिसे अभी के टाइम में सभी कोई Dp ही कहते है प्रोफाइल को ही हम डीपी कहते है

ये तो आप जानते ही है की डीपी का Full फ्रॉम क्या होता है वैसे डीपी का full फ्रॉम Display Picture होता है और Display Picture को हम हिंदी में जाने तो प्रदर्शन प्रोफ़ाइल होता है जिसे सायद बहुत कम लोग ही बोलते है क्यूंकि ये बोलने में थोड़ा कठिन लगता है

DP क्यों जरुरी है? और DP के क्या फ़ायदे है?

यदि आप सोसल मिडिया पे अपना एक प्रोफाइल बनाते है तो आपको बतादूँ की 3 चीज ऐसे होते है जिसके मदत से ही आपकी एक पहचान बनती है सोसल मीडिया पे और ओ तीनो के बारे में हम आपको निचे बताएं है

Username

जब भी आप सोसल मिडिया पे अपनी एक प्रोफाइल बनाने के लिए जाते है तो वंहा पे आपको अपना नाम भरना बहुत जरुरी है ये फिक्स होता है की आपको कोई ना कोई नाम डालना ही पड़ेगा तभी आपकी प्रोफाइल बन पायेगी

Email id

नाम में आपको Email id, Mobile Number या Username इस तरह का कुछ भरना होता है यानि की आप जो भी भरिये गा ओ सभी नया होना चाहिए जिससे आपको कोई भी उस पेलेटफ्रॉम में सर्च करे तो आपका भी नाम आ पाए

DP

ये बहुत जरुरी है एक प्रोफाइल को बनाने के लिए क्यूंकि इसी के माधियम से प्रोफाइल अच्छी दिखती है क्यूंकि इसमें लोग अपनी फोटो लगाते है वैसे प्रोफाइल फोटो को ही शार्ट में डीपी कहा जाता है जिसे हम Display Picture के नाम से भी जानते है

इसको हम बहुत जयादा जरुरी इस लिए बोल रहे है क्यूंकि ये सबसे बड़ा भूमिका निबाहती है आपकी पहचान करवाने के लिए मान के चलिए कोई अपनी प्रोफाइल में अपना नाम pankaj लिखता है तो कोई दूसरे इंसान facebook पे सर्च करता है pankaj तो उसमें बहुत सारे pankaj नाम के वेक्ति आ जायेंगे जिसमें आप बिना डीपी के उस pankaj को नहीं पहचान पाइयेगा जिस पंकज को आप search कर रहे हैं

इसी लिए ये तीनो को बहुत जाएदा इम्पोर्टेन्ट माना जाता है क्यूंकि सोसल मीडिया पे बहुत सारे लोग एक ही नाम के है लेकिन आप अपनी डीपी लगा के अपनी अलग पहचान बना सकते है

DP के प्रकार (DP Full Form in Hindi)

जैसा की आपको ये पता है की प्रोफाइल को ही हम डीपी कहते है लेकिन हम कुछ अंतर आपको बताने वाले है जैसे Facebook में Profile Picture को Facebook Display Picture कहा जाता है इनसभी के बारे में हम जानते है अब

आप ये सुने होंगे की फेसबुक की प्रोफाइल पिक्चर को जल्दी Dp नहीं कहा जाता है क्यूंकि इसे जाएदा तर Facebook Display Picture कहा जाता है इसे बहुत कम ही यूज किया जाता है जितना आपको डीपी से रिलेटेड फेसबुक में कम्मेंट नहीं आते होंगे उतना वाट्सअप पे आपके कम्मेंट आते होंगे की Nice DP ये इस लिए होता है क्यूंकि किसी को Facebook में जाएदा Facebook Display Picture को चेंज करने का शोक नहीं होता है जितना व्हाट्सअप का होता है

अपने भी बहुत बार व्हाट्सअप की डीपी चेंजे की होगी लेकिन जल्दी Facebook पे धायण नहीं देते होंगे क्यूंकि व्हाट्सअप पे सभी कोई से Chat करते रहते है जिससे व्हाट्सअप पे आपका धायण जाएदा एक्ट्रेक्टिव होता है

हम जो Instagram यूज करते है उसमें profile picture को डीपी भी कह सकते है या Display Picture भी तो ये आपके मन पे डिपेंड करता है की आपको क्या कहना है जाएदा तर लोग इसमें भी Dp ही कहते है

हम जो Twitter यूज करते है इसमें हम Twitter के profile picture नाम से जानते है

और सारे डीपी को हम उस प्लेटफ्रॉम के नाम से इस लिए जानते है क्यूंकि यदि हम केवल ये कहेंगे की की डीपी में लगा है देख लो और आपको ये पता नहीं रहेगा की कोनसी प्लेटफ्रॉम की एप पे देखूं डीपी इसी लिए सभी Profile Picture को हम अलग अलग टाइटल के नाम से जानते है यदि हम केवल डीपी ही कहेंगे तो सामने वाले बन्दे को कन्फूजन रहेगा की ये कोनसी प्लेटफ्रॉम पे Dp देखने को कह रहा है

You Might Also Like:- innocent girl meaning in Hindi 

Whatsapp DP का Full Form क्या होता हैं

आपको Whatsapp की थोड़ी एक्स्ट्रा जानकरी देता हूँ जिससे आपको विस्तार से पता रहे डीपी के बारे में जैसा की ये आपको पता है की Display Picture को ही हम डीपी कहते है

Whatsapp पे डीपी चेंजे करना बहुत ही आसान है आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको ऊपर देखना है ऊपर में आपको एक 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देता होगा उसपे किलिक करना है उसके बाद आपको सारा फ्यूचर देखने को मिल जायेगा जिसमें आपको एक Setting का ऑप्टिन मिलेगा जिसपे आपको किलिक करना है किलकि करने के बाद आपको profile पे किलिक करना है फिर आपको एक Camra का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करना है जिसके बाद आप फोटो सालेक्ट कर सकते है

Whatsapp पर आपकी DP कौन देख सकता है?

बहुत लोगों का ये सोच होता है की हम अपनी Dp को अपने मन के दूर ही दिखाएँ यानि की Contacts वाले लोगों को ही दिखाना है तो उसके लिए भी वाट्सएप्प में एक सेटिंग होता है जिसके बारे में आप जान लें

सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प एप ओपन करना है उसके बाद आपको ऊपर में एक तीन डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आपको किलिक करणा है उसके बाद आपको निचे सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करना है

किलिक करने के बाद आपको Account पे किलिक क़र लेना है उसके बाद आपको Privacy का ऑप्शन दिख जायेगा जिसपे आपको किलिक क़र के अपना DP को hide क़र सकते है आपको वंहा तीन ऑप्शन दिखाई देगा Everyone, My Contacts, Nobody

जैसे यदि आप अपनी डीपी को केवल अपने Contacts को ही दिखाना चाहते है तो आप My Contacts के ऑप्शन पे किलिक क़र दें और यदि आपको अपना डीपी सभी को दिखाना है तो आपको Everyone के ऑप्शन पे किलिक करना है और यदि आपको अपना डीपी किसी को नहीं दिखाना है तो Nobody के ऑप्शन पे किलिक करना है

You Might Also Like:- Hindi typing Kaise Kare

Conclusion

हम आपको बहुत ही आसान शब्दों में DP ka Matlab kya Hota hai ये बताये है इसे आप बहुत अच्छे से समझ सकते है इसमें हम आपको जो भी तरिके बताये है ओ सभी प्रेक्टिकल है तो यदि आपको कुछ समझ में नहीं आया होगा तो आप हमें पूछ सकते है ताकि हम इस आर्टिकल को और भी अच्छा क़र सकूँ

यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आती है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को जरूर भेजें ताकि उन्हें भी समझ आये की DP ka Matlab kya Hota hai और Dp का full from भी पता हो जायेगा

  • display picture meaning in hindi
  • DP ka Matlab kya Hota hai
  • nice dp in hindi
  • your dp so cute meaning in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here