बीबीए कोर्स (BBA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

बीबीए कोर्स (BBA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी दोस्तो क्या आपको (BBA) करने में इन्ट्रेस्ट है यदि हाँ तो आज का आर्टिकल आपके लिये है अभी के स्टुडेंड में काफी जुनून होता है एक सफल इंसान बनने के लिए तो अगर आप भी एक स्टुडेंड हो तो आपको (BBA) के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि बिना जानकारी के कोई भी कोर्स को अच्छे से नही किया जा सकता है यदि अगर आप बीबीए करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से बढे ताकि (BBA) के बारे में सारी जानकारी मिल सके अब जानते है बीबीए कोर्स क्या होता है (What is bba course in hindi) बीबीए कैसे करे (How to do BBA Course in india information in hindi) इसके लिए क्या योग्यता होना चाहिए (What should be the qualification) आपको पूरी जानकारी दी जाएगी इस आर्टिकल में बस आप इस आर्टिकल को अच्छे से बढ़े और समझें.

बीबीए कोर्स (BBA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तो ये एक एमबीए (MBA) का पार्ट ही है क्योंकि इस कोर्स में आपको बिजनेस (business) के बारे में काफी हद तक नॉलेज हो जाती है और आप कोई सा भी बिजनेस कर सकते है ओर यार इस कोर्स को करने में काफी समय लगता है तो इसी लिए आपको ये जानना जरूरी है कि bba करने के बाद आप कहा कहा जॉब कर सकते है ओर इसे करने के लिए आपके पास क्या  कोलिफिक्शन होना चाहिए पूरी जानकारी हिंदी में

बीबीए कोर्स क्या है (What is BBA Course In Hindi)

दोस्तो हम एक तरह से स्नातक (Bachelor) डिग्री  भी कहते है लेकिन इसका पूरा नाम (BBA)  (Bachelor of Business administration) होता है ओर इसे आप 12विं के बाद कर सकते है ओर ये कोर्स को करने के बाद आप मैनेजमेंट से जूड़ी हर एक चीज कर सकते हो ओर ये कोर्स का परपस होता है जॉब या बिजनेस करना वेसे इस कोर्स में मैनेजमेंट ज्यादा किया जाता है लेकिन मैनेजमेंट की सबसे बड़ी कोर्स (MBA) होता है तो (MBA) करने से पहले आपको (BBA) करना होता है ओर वेसे एमबीए (MBA) Master of Business Administration) होता है.

ओर ये कोर्स आपको 3 साल तक करना होता है ओर इस कोर्स के अंदर आपको कई सारे सब्जेक्ट पढाये जाते है जिनका नाम कुछ इस तरह है एकाउंटिंग (Accounting) एप्लाइड स्टैटिक्स (Applied Statics), बिजनेस कम्युनिकेशन (Business Communication) मैनेजमेंट (Management), मार्केटिंग (Marketing) ओर भी कई सारे सब्जेक्ट है जोकि आपको (BBA course) में पढाई जाता है  जिससे आपको जॉब लेने में काफी आसानी होती है.

बीबीए कोर्स के लिए योग्यता (Qualification for BBA course)

● आपको 12विं क्लास में 50% मार्क्स के साथ पास होना है
●आपको कोई भी सब्जेक्ट से 12वीं करना है
●ओर इन्टर्नस एग्जाम देना है

बीबीए कोर्स फीस (BBA Course Fees)

दोस्तो हर कॉलेज का फीस अलग अलग डिमांड का होता है लेकिन कुछ प्राइवेट कॉलेज है जिसमे आपको काफी ज्यादा पैसे देने पड़ते है आपको लग्भग 1 लाख से 2.5 लाख देने पड़ते है और यही कोर्स को आप गवेर्मेंट (Government) कॉलेज से BBA करना चाहते है तो इसमें आकपो बहुत ही कम पैसे देने होंगे और आपका bba कोर्स अच्छे से हो जाएगा.

बीबीए सब्जेक्ट (Different Fields In BBA)

दोस्तो BBA कोर्स में आपको काफी सब्जेक्ट मिलते है लेकिन आपको सिर्फ एक को चुनना होता है इससे आपको ये फायदा होता है कि आप जिस भी फील्ड में अपना रुचि रखते है उसीको चुने ताकि पढाई अच्छे से कर सको तो इसके लिए कुछ सब्जेक्ट के नाम नीचे दिया गया है.

  • BBA Finance
  • BBA Marketing
  • BBA Human Resource Management
  • BBA International Business

बीबीए पूरा करने के बाद क्या करे

दोस्तो अब बात आती है आगे क्या करे तो दोस्तो कुछ स्टुडेंड ये समझ नही पाते कि आगे कोन सी पढाई बेस्ट रहेगी तो अगर आप bba किये है तो आपको MBA के बारे में पता ही होगा mba एक बिजनेस मास्टर डिग्री है.

वेसे आप bba करने के बाद भी अच्छे सेलरी पा सकते हो लेकिन अगर आप MBA करते हो तो आप बिजनेस मास्टर बन जाते हो और इसके बाद ओर भी अच्छी जॉब कर सकते हो क्योंकि MBA करने के बाद आपको कंपनियों के तरफ से बुलावा आने लगता है और आप आसानी से जॉब ले सकते हो MBA का फुलफोर्म  (Master Bachelor Of Administrator) होता है.

बीबीए करने के बाद जॉब

दोस्तो bba करने के बाद आप (Government) जॉब भी पा सकते है और प्राइवेट जॉब भी तो इसके लिए कुछ लिस्ट है जो आप नीचे देख सकते है ओर आप चाहे तो सेल्स और मार्केटिंग स्टोर में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है.

  • Finance Manager
  • Marketing Manager
  • Research Analyst
  • Financial Analyst
  • HR Manager
  • Business Consultant

बीबीए जॉब (Job Salary) सैलरी

दोस्तो बात करे सेलरी की तो आपको इसमे लग्भग 15,000 से 20,000 तक आसानी से मिल जाता है लेकिन इसमे आप 20,000 से ज्यादा भी कमा सकते है अगर आपकी नॉलेज अच्छी हो तो आप इसमे अच्छे पैसे कमा सकते है

बीबीए करने के फायदे

वेसे तो हर काम का फायदा होता है वरना कोई जॉब क्यों ढूंढता तो आइये जानते है Bba के फायदे (Benefits of Bba)

जैसे ही आप bba पूरी कर लेते है तो कोसिस करे गवेर्मेंट सेक्टर ओर आईटी इंडस्ट्रीज़ प्राप्त करने की क्योंकि bba करने के बाद आप इसमे जॉब कर सकते है

ओर अगर आपका मन कॉर्पोरेट एक्टिविटीज (Corporate Activities) सीखने का हो तो इस कोर्स के दुवार सिख सकते हो

ओर bba की सबसे फायदा उसे होता है जो mba करते है क्योंकि इसके बाद आपकी हर चीज दुगनी हो जाती है जैसे मान लो आपकी सेलरी लग्भग सारे चीज डबल हो जाति है

YOU MAY ALSO LIKE !

बीबीए कैसे करे पूरी जानकारी (How to do BBA information in Hindi)

  12th पास करे किसी भी सब्जेक्ट से

दोस्तो सबसे पहले आपको 12th पास करना है कोई भी सब्जेक्ट लेकिन ध्यान रहे कि एग्जाम में कमसे कम 50% मार्क्स लाने की ओर आप 12th कोई भी सब्जेक्ट से कर सकते है जैसे Arts), कॉमर्स (Commerce), या फिर साइंस (Science) ये सभी मे से किसी से भी कर सकते है लेकिन कोसिस करे Commerce से करने की क्योंकि इससे आपको काफी फायदा होगा

 2  एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे

जब आप 12th पास कर लेते हो तो आपको अच्छे ओर सस्ते कॉलेज के लिए एंट्रेस एग्जाम देना होता है जिसका नाम कुछ इस तरह है DUJAT NPAT SET और IPMAT ये सभी एग्जाम दे सकते है ओर इसके एलावा ओर भी कई सारे एंट्रेस एग्जाम होते है ओर आपको कॉलेज मिल सकता है बिना एग्जाम दिए बस आपको पैसे ज्यादा देना होता है

 3  BBA में एडमिशन ले और पढाई पूरा करे

दोस्तो जब आपका एंट्रेस एग्जाम किलयर हो जाता है तो उसके बाद आपको कॉलेज दिया जाता है लेकिन आपके रेंक के हिसाब से यानी आपके नंबर के हिसाब से यदि आपका रेेनक अच्छा हो तो आपको अच्छे कॉलेज मिल जाएंगे तो कोसिस करे एंट्रेस एग्जाम अच्छे से देने की ओर अच्छे कॉलेज प्राप्त करने की.

बीबीए कोर्स (BBA Course) क्या है कैसे करे (What is BBA Course) दोस्तो जैसा कि आप ये जान गयें होंगे कि  (What is BBA Course? how to do BBA Course full information in hindi), (Qualification, Salary, Job full deatils infrmation in hindi) आपको सारी जानकारी मिल गयी होगी कि BBA क्या होता है तो अगर कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट करे आपको आपका  जवाब मिल जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here