MBA Semester Wise Syllabus List | एमबीए सेमेस्टर की लिस्ट

MBA Semester Wise Syllabus List | आज हम इस Article के द्वारा ये बताने जा रहे हैं कि MBA Semester Wise Subject List बड़े बड़े Bussiness करने की इच्छा रखने वाले Students MBA Course करते हैं। और आज का आर्टिकल वैसे Students के लिए है जिनके पास MBA के Subject या फिर Syllabus से जुड़ी हुई जानकारी बिल्कुल भी नहीं है और वे ये जानना चाहते हैं कि MBA Semester Wise Syllabus List Information In Hindi

अगर आप अपनी लाइफ में एक बड़े बिज़नेस मैन बनना चाहते है तो ऐसे में आपको MBA Course जरूर करना चाहिए क्योंकि MBA Course एक बिजनेस मैन से जुड़ा हुआ एक सटीक कोर्स है, और आज की इस आर्टिकल में हम MBA Course के बारे में Detail में बताने जा रहे हैं जिससे कि आपको एक Important Knowledge मिल सके।

MBA Semester Wise Syllabus List

हर एक Students अलग अलग फील्ड में जाने के लिए बचपन से वे मेहनत करते है कोई Engineer बनना चाहते हैं तो कोई बिजनेस करना चाहते हैं, कोई Doctor या कोई Pilot या फिर न जाने क्या क्या तो ऐसे में अगर आप एक बडे बिजनेस मैन बनने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स में से है तो आप MBA भी कर सकते हैं।

MBA Semester Wise Syllabus List

MBA में कुल 4 सेमेस्टर होते हैं 4 सेमस्टर कम्प्लीट करने के बाद ही आप MBA पूरा करते हैं आपको 4
Semester के सिलेबस के बारे में नीचे बताने जा रहे हैं

Semester I
  • Business Statistics
  • Micro Economics
  •  Excel Spreatsheed Modeling
  •  Marketing And Consumer Behavior
  • Finance For Non-Finance
  •  Business Communication
  •  Organizational Behavior
  • Marketing Of Products And Services
  • Quantitative Methods
  • Joy Of Management
  • Human Resources Management
Semester II
  • Managing Financial Resources
  • Indian Banking and Financial Markets
  • Costing Products and Services
  • Indian Economy in the Global Context
  • Human Resource Management
  • Synthesizing and Analyzing Data using
  • Managing Operations and Supply Chain
  • Managing Stakeholders and Legal Processes
  • Management Accounting Production And Operation
  • Management Of Information System
Semester III

Leveraging IT for Business
Management of Design

  • Analyzing and Mitigating Risk
  • Business Model and Intellectual Property
  • Problem-solving and Consulting Skills
  • Applied Business Research
  • Corporate Governance and Social Responsibility
  • Strategic Analysis
  • Legal Environment Bussiness
Semester IV
  • Integrated Decisions Making
  •  Capstone Simulation
  •  Data Science Using R and Python
  •  Applied Business Research Project
  •  Leadership Development
  •  Ethics and Indian Ethos
  •  Project Management
  •  International Bussiness Environment

Must Read:- MBA Me Admission Kaise le 

MBA Syllabus Based On Specialization

MBA की सिलेबस Specialization के ऊपर पूरी तरह से डिपेंड करती है। आप किस Specialization से MBA Course करते हैं या करना चाहते हैं आपका सिलेबस उस हिसाब से थोड़े अलग-अलग हो सकते हैं। निचे हम MBA के अलग अलग Specialization के बारे में आपको बताये हैं –

  • MBA In Accounting
  • MBA In Marketing
  • MBA In Finance
  • MBA In Supply Chair Management
  • MBA In Bussiness Analytics
  • MBA In Human Resources Management
  • MBA In Logistics Management
  • MBA In Operations Management
  • MBA In Health Care Management
  • MBA In Rural Management
  • Etc.

ऊपर आपको हम MBA (Master Of Bussiness Administration) के अलग अलग Specialization के बारे में आपको बताये हुए हैं। आप अगर MBA करते हैं तो आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार या आप आगे जिस फील्ड में MBA के बाद कॅरियर बनाना चाहते हो आप के Specialization से MBA Course कर सकते हैं। अलग अलग मैनेजमेंट Colleges में अलग अलग Specialization का विकल्प (Options) होते हैं।

MBA Kya Hai (What Is MBA)

MBA – Master Of Bussiness Administration यह एक बिजनेस से जुड़ा हुआ Course है इस Course को अगर आप IIM जैसे बड़े Institutes से करते हैं तो आप अपने जीवन में एक बड़े बिजनेसमैन बन सकते हैं। MBA करने के बाद सिर्फ़ आप बिजनेस मैन ही नहीं बल्कि बड़ी बड़ी कंपनियों में नॉकरी भी कर सकते हैं। MBA करने वाले छात्रों को बड़ी बड़ी कंपनी हायर करती रहती है, जिसमें आप Jobs हासिल कर सकते हैं।

MBA Kitne Saal Ka Course Hai

MBA (Master Of Bussiness Administration) जो कि 2 साल की ड्यूरेशन वाली कोर्स है, यह Course आप ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद ही कर सकते हैं। आप Graduation किसी भी Stream या Subject से किये हों आप Graduation के बाद 2 वर्ष की MBA Course कर सकते हो।

MBA Karne Ke Fayde

MBA करने के बहुत से अलग अलग (Diffrent) फ़ायदे हैं जिनमें से कुछ फ़ायदे के बारे में आपको हम नीचे बताये हैं जिसे आप पढ़कर जानकारी ले सकते हैं

Benefits Of MBA Course

• MBA करने का सबसे पहला फायदा होता है कि आपको अपनी लाइफ में आगे Career Options बहुत सारे अलग अलग मिलते है। बहुत सी Company ऐसे होते हैं जिसमें MBA किये Students की माँग होती है।

• MBA करने वाले स्टूडेंट्स चाहें तो खुद का अपना Bussiness भी स्टार्टअप कर सकते हैं क्यूंकि MBA की डिग्री ऱखने वाले छात्र को Finance का क्षेत्र में , Marketing एवं Accounting के क्षेत्र में अच्छी समझ आ जाती है। और वे खुद का Bussiness स्टार्ट कर सकते हैं।

• एमबीए करने के बाद आप अगर किसी भी कंपनी में Job करते हैं तो वहाँ आपकी Salary बहुत ही अच्छी मिल सकती है। MBA Course एक पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का डिग्री है और इस कोर्स को करने के बाद आपकी Salary भी कंपनी में अधिक होती है।

• MBA कोर्स करने के बाद आपकी Knowledge Skills बहुत ही अच्छी हो जाती है आपका नेतृत्व कौशल अन्य लोगों के मुकाबले काफी Develop होती है जिससे को आप लोगों में अपने आप को एक अलग पायदान पर पहुंचा सकते हैं।

• MBA करने का एक फायदा ये भी हो सकता है कि आप इस Course को करने के बाद सिर्फ India में ही नहीं बल्कि Golbal में अन्य ब्रांड्स के साथ भी जुड़कर कार्य कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और साथ ही अपनी Value और भी ज़्यादा बढ़ा सकते हैं।

आप MBA बड़े Management Colleges से ही करें जिससे कि आपको Career Options और भी ज़्यादा मिल सके और उसके साथ ही आपका Confidence भी हाई लेवल की हो।

Must Read:- MBA Kitne Saal ka Hota hai 

Career Options After MBA

बहुत से Students का ये सवाल रहता है कि MBA (Master Of Bussiness Administration) करने के बाद उनके पास कॅरियर Options कितने सारे होते हैं या फिर Students किस किस फील्ड में After MBA जॉब कर सकते हैं आपको हम नीचे Career ऑप्शन्स के बारे में बताये हैं –

  • Marketing Manager
  • Finance
  • Product Management
  • Sales Manager
  • Project Manager
  • Chief Executive officer
  • Bussiness Development Manager
  • Management Consultant
  • Health Service Manager
  • Accountant
  • Operation Manager
  • Advertising Manager
  • Financial Analyst
  • Entrepreneur
  • Operation Managment
  • Etc.

Must Read:- MBA Ki Fees Kitni hai 

Conclusion

आज हम इस Article के जरिये आपको ये विस्तार से बताये हुए हैं कि MBA Semester Wise Syllabus List , जो भी Students ये चाहते हैं कि MBA Course करें वैसे छात्रों के लिए हम ये बताये हैं कि MBA Semester Wise Syllabus List In Hindi

इसके साथ ही हम इसी Article में और भी कई सारी Importants जानकारियां जो कि MBA Course से रिलेटेड हैं बताई हुई हैं जैसे कि MBA Kya Hai , Benifits Of MBA Course , MBA Syllabus Based On Specialization , Career Options After MBA इत्यादि।

और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जरूर कुछ न कुछ आपके लिए हेल्पफुल हुई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here