हर स्टूडेंट यह चाहती है की वह उच्च स्तर की पढाई करें जिससे उन्हें एक अच्छी पोस्ट पे जॉब मिल सके जिसमें लोग डॉक्टर इंजीनियर या बिजनस मेन बनने की पढाई करते है उन्ही में कुछ ऐसे भी स्टूडेंट होतें है जो अपनी कॅरियर बिजनस के फिल्ड में बनान चाहते है यानि उनका सपना होता है की वह एक बिजनस मेन बन सके इसी लिए इस आर्टिकल में हम आपको बिजनस के एक कोर्स के बारे में बताएँगे जिसे हम एमबीए के नाम से जानते है उसके बारे में बताएँगे यानी MBA Kitne Saal ka Hota hai इसके बारे में हम आपको बातएंगे
यदि आप एमबीए करने की चाह रखते है और एमबीए से जुडी जानकारी हासिल करना चाहते है तो यह आर्टिकल को आप पढ़िए जिससे आपको एमबीए कैसे करे MBA Kitne Saal ka Hota h और MBA Ki Fees Kitni Hoti hai ये सभी जानकारी आपको अच्छे से पता चल सके यदि आपका यह सपना है की हमें एक बिजनस मेन बनना है तो आपको एमबीए कोर्स करनी होगी इसके फायदे के बारे में भी हम आपको बताएँगे
इसके इलावा और भी कई सारी जानकारी देंगे जिससे एमबीए करने में आपको आसानी होगी यानी एमबीए में एडमिशन लेने से पहले आपको सारी जानकारी इस आर्टिकल में पढ़ने को मिल जाएगी यह आर्टीकल को पढ़ने के बाद एमबीए की सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी
एमबीए कितने साल का होता है (MBA Kitne Saal ka Hota hai)
एमबीए करने की अवधि आपके पढाई के ऊपर निर्भर करती है यानी आप कितना पढाई किये है तो यदि हम सीधे शब्दों में जाने की एमबीए कितने वर्ष का होता है तो आपको बतादूँ की एमबीए 2 साल की कोर्स होती है इस कोर्स में आपको बिजनस करने के तरिके बताये जाते है यानी यदि आप इस कोर्स को करते है तो आप अपना एक खुद का बिजनस खोल के उसे सफल बना सकते है क्यूंकि एमबीए कोर्स में आपको किसी भी वयापार को सफल बनाने के तरिके बताये जाते है
एमबीए को आप ग्रेजुवेशन करने के बाद भी कर सकते है और 12th करने के बाद भी कर सकते है ये आप्पे निर्भर करती है की आप इस कोर्स को कब करना चाहते है वैसे इस कोर्स को करने के लिए आपके पास बहुत सरे कॉलेज का ऑप्शन होता है जिसमें आप एमबीए की पढाई कर सकते है खेर ये सब निचे आपको विस्तर से बताया जायेगा
12th के बाद एमबीए कितने साल का होता है
बहुत से ऐसे स्टूडेंट है जो एमबीए की कोर्स को 12th के बाद करना चाहते है तो आपको बतादूँ की 12वीं के बाद एमबीए कोर्स की अवधि पुरे पुरे 5 वर्ष की होती है जिसमे आपको 2 कोर्स की पढाई करवाई जाती है एक BBA और दूसरा MBA यह दोनों खास कर बिजनस के कोर्स माने जाते है यानी यदि आपको अपना कॅरियर बिजनस के छेत्र में बनाना है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है यानी 12वीं के बाद आप एमबीए की कोर्स कर सकते है इसमें आपको काफी नॉलेज दी जाएगी क्यूंकि इसमें आपको बिजनस में एक्सपर्ट बनने के लिए 2 कोर्स की पढाई करवाई जाती है
और यह धायण रहे की यदि आप 12th के बाद एमबीए कोर्स करने की सोचते है तो आपको उसके लिए MBA किसी यूनिवर्सिटी से करनी होगी 12th के बाद एमबीए आप डाइरेक्ट किसी कॉलेज से नहीं कर सकते है यदि आपके पास ग्रेजुवेशन की डिग्री है तो कर सकते है आइये जानते है ग्रेजुवेशन के बारे में
Most Read:- MBA Ki Fees Kitni hai | MBA की फीस कितनी है
ग्रेजुवेशन के बाद एमबीए कितने साल का होता है
जाएदा तर लोग ग्रेजुवेशन के बाद एमबीए करते है क्यूंकि ग्रेजुवेशन के बाद एमबीए कोर्स सिर्फ 2 साल का होता है जिसमें आपको बिजनस के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया जाता है जिससे उनके पास एक अच्छी नॉलेज भी हो जाती है और ग्रेजुवेशन में अपने मन के अनुसार पढाई भी कर लेते है तो यदि आप ग्रेजुवेशन के बाद एमबीए में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होता है
एडमिशन के लिए जिसके बाद ही आप एमबीए के किसी भी कॉलेज में एडमिशन पा सकते है आपको CAT, MAT, GMAT, NMAT इनमे से किसी एक एग्जाम को क्रेक करना होगा उसके बाद ही आप एमबीए में एडमिशन ले सकते है और यदि आप बिना एंट्रेस एग्जाम दिए एमबीए करना चाहते है तो आपको किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेनी होगी
MBA में एडमिशन कैसे लें
एमबीए में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करनी होगी उसके बाद आपको किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है क्यूंकि यदि आप 12th के बाद एमबीए करने की सोचते है तो आपको एडमिशन केवल यूनिवर्सिटी में ही मिलती है और 12th के बाद एमबीए करने की अवधि पुरे 5 वर्ष की होती है
और यदि आप ग्रेजुवेशन किये है और एमबीए करने की सोच रहे है तो बहुत ही आसानी से एडमिशन मिल जाएगी लेकिन एक अच्छी कॉलेज के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम क्रेक करनी होती है जिसके बाद ही आप कोई सरकारी कॉलेज में एडमिशन पा सकते है
और बात करें प्राइवेट कॉलेज की तो बहुत ही आसानी से एडमिशन पा सकते है बिना एंट्रेस एग्जाम क्रेक किया क्यूंकि प्राइवेट कॉलेज में ग्रेजुवेशन के मार्क्स के दुवारा एडमिशन दिया जाता है जब आप सफलता पूर्वक एडमिशन पा लेते हो तो अपनी पढाई अच्छे तरिके से करें
MBA के बाद नौकरी
एमबीए करने के बाद आपको बहुत सारी जॉब मिलती है जिसमे आप अपना कॅरियर बना सकते है यानि बहुत सारी कम्पनी है जो एक एमबीए किये हुए स्टूडेंट को ढूंढ़ती है इससे आपको जॉब लेने में आसानी होगी बहुत बड़ी बड़ी कम्पनी हैं जो एमबीए किये हुए स्टूडेंट को जॉब देना चाहती है इसके इलावा IT sector, Finance sector, marketing sector के फिल्ड में जॉब कर सकते है
या यदि आपको बैंक में जॉब पानी है तो बैंक में भी एमबीए किये हुए लोग को जॉब दिया जाता है यँहा तककि बैंक मैनेजर भी बनने का मौका मिलता है बैंक में कुछ ऐसे पद होतें है जिन्हे एमबीए किये हुए स्टूडेंट कर सकते है इसके इलावा वह चाहे तो सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते है
जिससे वह एक सरकारी जॉब पा सकते है या यदि आप पुलिस के फिल्ड में एक अच्छी पोस्ट की जॉब करने की सोचते है तो आपको UPSC जैसे एग्जाम को क्रेक करना होगा जिसके बाद आप एक बहुत ही अच्छी पोस्ट पे काम कर सकते है प्रसासन के छेत्र में
जॉब के इलावा आप अपना खुद का एक बिजनस भी कर सकते है यानि आप एक बिजनस मैन भी बन सकते है ये आपका खुद का काम होगा इसमें आप अपना खुद का बॉस होतें है यह कोर्स खास कर ओ लोग करते है जो अपना कैरिएर बिजनस के छेत्र में बनान चाहते है वैसे बहुत से ऐसी स्टूडेंट है जो एमबीए करके अच्छी जॉब कर रहे है और अच्छी सैलरी पा रहे हैं
Most Read:- एमबीए (MBA) कैसे करे पूरी जानकारी
एमबीए की फीस कितनी होती है
जैसा की यह आपको पता है की एमबीए एक प्रोफेसनल कोर्स है इस कोर्स करने के लिए आपको किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना होता है और अच्छे कॉलेज की फीस बहुत जाएदा होता है इसी लिए कोसिस करें सरकारी कॉलेज पाने की क्यूंकि सरकारी कॉलेज से एमबीए करते है तो 40,000 से 1,00000 के बिच एमबीए की कोर्स पूरा हो सकता है ये निर्भर करती है की आप कोनसी कॉलेज में पढाई करोगे क्यूंकि सभी कॉलेज की फीस अलग अलग होती है
लेकिन सरकारी कॉलेज के लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होता है जिसके बारे में आपको ऊपर बताया गया है यदि आप एमबीए की पढाई करने के लिए एक अच्छी और सरकारी कॉलेज की तलाश कर रहे है तो एक एंट्रेस एग्जाम क्रेक करना होता है और बात करें प्राइवेट कॉलेज की तो प्राइवेट कॉलेज की फीस बहुत ही जाएदा होता है प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात करें तो 1 लाख से 5 लाख तक लग सकता है ये आपके कॉलेज के ऊपर है की आप कोनसे कॉलेज में एडमिशन लेना चाह रहे हो
Most Read:- B ED Kitne Saal ka Hota hai | B ED कितने साल का होता है
Conclusion
आज हम आपको MBA Kitne Saal ka Hota hai इसकी जानकारी दिए है क्या आपको MBA Kitne Saal ka Hota h इसके बारे में विस्तार से पता चला क्यूंकि इसमें हम आपको काफी अच्छे से बताने की कोसिस किये है जिससे आपको एमबीए से रिलेटेड काफी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी यदि आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें होंगे तो
वैसे हमें यह आसा है की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आई होगी यदि हाँ तो इसे शेएर कर दीजये जिससे औरों को भी पता चले की MBA Kitne Saal ka Hota hai