BBA Me kitne Subject hote hai | बीबीए में कितने सब्जेक्ट होतें है

अगर आपको BBA कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारे इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ कर देखें क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको BBA Me kitne Subject hote hai इसकी जानकारी देंगे साथ में बीबीए से जुडी और भी कई सारी जानकारी दूंगा जिससे आपको BBA के बारे में अच्छे से पता चल जायेगा

BBA Me kitne Subject hote hai
BBA Me kitne Subject hote hai

ऐसे बहुत से स्टूडेंट है जो अपना कॅरियर बिजनस के फिल्ड में बनान चाहते है और बिजनस के छेत्र में कॅरियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको BBA कोर्स करनी होती है इसी लिए काफी सारे स्टूडेंट BBA Me kitne Subject hote hai यह जानना चाहते है क्यूंकि उन्हें बीबीए कोर्स करनी होती है यदि आप भी उनमे से एक है तो इस आर्टिकल को अंतिम तक पढ़ें

बीबीए में कितने सब्जेक्ट होतें है (BBA me Kitne Subject Hote hai)

बीबीए में आपको जितने भी सब्जेक्ट देखने को मिलेंगे सभी बिजनस के रिलेटेड सब्जेक्ट होतें है और बात करें कितनी सब्जेक्ट होती है तो कहने के लिए बीबीए में काफी सारे सब्जेक्ट होतें है जिनके बारे में निचे हम आपको बताये है सभी का नाम निचे लिखा हुआ है

  • Finance
  • Human recourses
  • Marketing
  • International business
  • Information technology
  • Banking and insurance
  • Communication and media management
  • Hospitality and hotel management
  • Hospital and healthcare

B B A के बाद कॅरियर

जब आप बीबीए की कोर्स पूरा कर लेते है तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होतें है जिनमे आप जॉब पा सकते है हम आपको निचे कुछ नाम बताये है जिसमें आप अपना कॅरियर बना सकते है

  • Business development officer
  • Marketing manager
  • Finance manager
  • Human recourses manager
  • Business consulate

MOST READ:- बीबीए कोर्स (BBA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

बीबीए क्या है (BBA Kya Hai) 

BBA एक बहुत पॉपुलर डिग्री कोर्स है जो कि इंडिया में B.B.S अथवा B M S के नाम से प्रसिद्ध है। BBA का फुल फॉर्म Bachelor of business administration है। इस डिग्री को पूरा करने में 3 वर्ष का समय लगता है।

BBA एक बहुत पॉपुलर डिग्री है अगर आप इस डिग्री को पूरा करना चाहते है तो आप MBA भी कर सकते हैं। आपको अगर BBA की डिग्री लेनी है तो आपको 12वीं तथा ग्रेजुवेशन में कम से कम 50% मार्क्स लाना अनिवार्य है। और यदि आप ग्रेजुवेशन नहीं करना चाहते है तो बीबीए कर सकते है यह भी एक ग्रेजुवेशन की डिग्री देती है जिसे करने के बाद आप MBA कर सकते है

और यह आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है क्यूंकि बीबीए भी एक बिजनस की कोर्स है और एमबीए भी एक बिजनस की कोर्स है तो यदि आप BBA करते है तो बिजनस के छेत्र में आप बहुत अच्छा कर सकते है BBA+MBA भी कर सकते है यह पुरे 5 साल का होता है इसे वही लोग करते है जो सबसे जाएदा इंट्रेस्ट रखते है बिजनस के छेत्र में यानि बिजनस के छेत्र में कॅरियर बनना चाहते है

BBA एक ऐसी डिग्री है जिसकी validity पूरे भारत देश में अथवा वर्ल्ड में जानी जाती है और यह काफ़ी पॉपुलर डिग्री भी मानी जाती है। यानि बीबीए कोर्स करने के बाद आप विदेश में भी जॉब कर सकते है बीबीए किये हुए स्टूडेंट की मांग विदेश में भी है

बीबीए में एडमिशन लेने के लिए कोनसा एग्जाम दें

बीबीए में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एग्जाम देनी होगी जिसके बाद ही आप बीबीए कोर्स के लिए कोई सरकारी कॉलेज पा सकते है और यदि आप बीबीए किसी प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते है तो कर सकते है इसके लिए आपको 12th में अच्छे मार्क्स लाने होंगे

यदि आप 12th में अच्छे मार्क्स ले आते हो तो सरकारी कॉलेज में भी एडमिशन मिल सकती है बिना एंट्रेस एग्जाम दिए लेकिन जाएदा तर सरकारी कॉलेज एंट्रेस एग्जाम लेने के बाद ही एडमिशन देती है कुछ एंट्रेस एग्जाम के नाम निचे लिखे हुए है

  • NPAT
  • UGAT
  • IPMAT
  • AUMAT

इसके इलावा और भी एंट्रेस एग्जाम है जिन्हे आप किल्यर कर सकते है

MOST READ:- MBA Kitne Saal ka Hota hai | एमबीए कितने साल का होता है

बीबीए करने के फायदे (Benefits of BBA)

  • आप अगर BBA करते हैं तो आपको बिजनेस के बारे में काफ़ी सारी बातें समझ में आ जायेगी
  • अगर आप BBA कोर्स करते हैं तो आप अपना खुद का बिजनेस भी सुरु कर सकते हैं।
  • अगर आपको BBA के बाद MBA करना है तो यह कोर्स आपके लिये बहुत लाभदायक होगा
  • अगर आप BBA की डिग्री हासिल कर लेते हैं तो आपको सरकारी जॉब भी मिल सकती है जो कि आपके लिए फायदेमेंद साबित होता है।

बीबीए किसे करना चाहिए

BBA करने के लिए आपको 12वीं में 50% मार्क्स लाना बहुत ही जरूरी है और आपको हम बता दें कि इस डिग्री को करने के लिए स्टूडेंट किसी भी Streame से पढाई कर सकते है जैसे- Arts, Commerce अथवा science बीबीए करने के लिए यह जरुरी नहीं है की आपको किसी एक सब्जेक्ट से ही पढाई करनी होगी अगर आप BBA करना चाहते हैं तो BBA करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं।

  1. BBA General (pass course)- BBA कोर्स में अगर सेमेस्टर की बात करे तो इनमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। और इस कोर्स में आपको 5 से 6 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं। इस कोर्स को पूरा करने में लगभग 3 सालों का समय लगता है। हर एक साल आपको दो – दो सेमस्टर मिलते हैं। आपको प्रत्येक साल 5 से 6 सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं।
  2. BBA hons (specaliation)- अगर आपको किसी भी फील्ड में पूरा डिप्ली जानना है तो आप BBA hons
    के माध्यम से भी BBA कर सकते हैं। यानि इसमें आपको किसी एक सब्जेक्ट के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया जायेगा जिससे आप उस सब्जेक्ट में स्पेस्लिस्ट बन सकते है

BBA की फीस कितनी होती है?

हम जब किसी कॉलेज में एडमिशन करवाने की सोचते है तो सबसे पहले यह जानना चाहते है की उस कॉलेज की फीस कितनी है क्यूंकि सभी कॉलेज की फीस अलग अलग होती है अगर हम BBA कि फ़ीस की बात करें तो BBA की फीस आपकी कॉलेज पर निर्भर होती है

कि आप कौन से कॉलेज से BBA करते हैं अगर आप सरकारी कॉलेज से B.B.A करते हैं तो आपकी फीस15,000 से 40,000 तक होती है और अगर आप BBA private कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपकी फीस 1 लाख से 1.5 लाख तक होती है। अब आप फीस के बारे में जान गए होंगे।

BBA के बाद सैलरी कितनी मिलती है

अगर आप BBA करते हैं तो आपकी सैलरी आपके पोस्ट पे निर्भर करती है यानि कोनसी पोस्ट पे आप जॉब करते हो अगर आप सरकारी जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी 15000 से 35000 तक हो सकती है। इसके इलावा यदि आप BBA करते हैं और आप अपना खुद का बिजनेस सुरु करते हैं तो भी आपको अच्छी सैलरी भी मिल जाती है।

यानि यह आपका अपना बिजनस होता है इसमें आपको कड़ी मेहनत और लगन से बिजनस करनी पड़ती है। जिससे आप आगे चलकर एक सफल वेक्ति बन सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो और यदि आप आगे की पढाई करना चाहते है तो MBA जैसी कोर्स कर सकते हैं जिससे आपकी नॉकरी बड़ी-बड़ी कंपनियों में लग सकती है।

MOST READ:- Ba me Kitne Subject hote hain | बीए में कितने सब्जेक्ट होतें है

निष्कर्ष

हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको BBA के कितने सब्जेक्ट होते हैं? और इसके इलावा और भी काफी सारी  जानकारियाँ प्राप्त हुई होगी। क्यूंकि इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको BBA Me kitne Subject hote hai इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताये है जिससे आप बीबीए कोर्स को आसानी से कर सकते है

आशा करता हूँ कि आपको हमारा इस आर्टिकल को पढ़कर बहुत सी जानकारियाँ मिली होगी अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढें हैं तो आपको बीबीए के बारे में जरूर समझ में आई होगी आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here