IAS ki Salary Kitni Hoti Hai | आईएएस की सैलरी कितनी होती है

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको IAS ki Salary Kitni Hoti Hai इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं क्या आपको IAS ki salary kitni hai ये जानने में इंट्रेस्ट है यदि हाँ तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको IAS salary in hindi के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी देने वाले हैं और साथ में IAS officer perks in hindi यानि की आईएएस अफसर को कोण कोण सी सुविधा दिया जाता है इसके बारे में भी बताने वाले हैं।

जैसे कि आप सभी को ये तो पहले से ही पता होगा कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। और देश मे हर एक साल में एक लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार इस एग्जाम को देते है जिसमे से मात्र कुछ ही ऐसे brilliant उम्मीदवार होते है जो इंटरव्यू तक पहुंचते है और उसे क्लियर करके इस पद को प्राप्त करते है।

IAS ki Salary Kitni Hoti Hai

हम आपको बता दें कि IAS यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस का पद पाके ही आप ब्यूरोक्रेसी में प्रवेश कर पाते है। एक आईएएस ऑफिसर ही होता है जो विभिन्न मंत्रालयों-विभागों या जिलों के प्रमुख होते हैं सबसे बड़ी बात यह होती है कि एक आईएएस अफसर ही भारतीय नौकरशाही के सबसे बड़े पद कैबिनेट सेक्रेटरी तक भी जा सकते हैं आपको बता दें की एक IAS ही किसी जिले का DM भी बनता है। एक आईएएस (IAS) अफसर का आईपीएस (IPS) अफसर जैसा कोई ड्रेस नही होता है यानी कि वह हमेशा फॉर्मल ड्रेस में ही रहते हैं

IAS की सैलेरी कितनी होती है? (IAS Officer ki Salary Kitni hai?)

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए इतनी मेहनत करने के बाद  IAS अधिकारियों को कितना वेतन मिलता है? आइए आज हम इसके बारे में जानते हैं

सातवें वेतन आयोग के अनुसार एक आईएएस अफसर (अधिकारी) का जो मूल वेतन होता है वो ₹56,100 रुपये प्रतिमाह होता है। यह वेतन 1 लाख प्रतिमाह भी हो सकती है। एक आईएएस अफसर का मासिक वेतन ₹56,100 रुपये से लेकर ₹2,50,000 रुपये तक हो सकती है। इसके वेतन इनकी पॉस्ट और कार्यकाल अवधि पर निर्भर होती है जैसे कि हमने आपको नीचे बताये है।

साथ ही साथ आईएएस अधिकारियों को यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता के साथ साथ कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं वहीं अगर कोई आईएएस अधिकारी कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) के पद पर पहुंच जाता है तो उसकी सैलरी 2,50,000 रुपये प्रतिमाह पहुंच जाती है जो कि इस पोस्ट का सबसे अधिक वेतन होता है। क्योंकि एक आईएएस अधिकारी के लिए सबसे बड़ा पद कैबिनेट सेक्रेटरी का होता है

Most Read:- IAS बनने के लिए 11th मैं कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

हम आपको यह भी बता दें कि IAS का वेतन आईएएस अधिकारियों के ग्रेड द्वारा तय किया जाता है यानी कि एक आईएएस अफसर का वेतन इस बात पर निर्भर करता है कि वो अपने इस पद पर कितने वर्षों से कार्यकाल चला रहे है और इस तरह से उसे उच्चे पोस्ट के लिए भी अपग्रेड किया जाता है परंतु कभी-कभी उनके प्रदर्शन के आधार पर भी उन्हें अपने पोस्ट से उच्च पोस्ट की ओर प्रमोट किया जाता है

और उनकी इस प्रोमोशन के आधार पर उनकी मासिक वेतन भी बढ़ते जाता है। यानी कि एक आईएएस अफसर जितने लंबे समय से अपने कार्यकाल में बने रहे है और वे जितने उच्चे पॉस्ट पर कार्यकाल कर रहे है उतना ही अधिक उनकी मासिक वेतन भी होता है। आइए इसे हम आगे विस्तार से जानते है कि किस प्रकार से एक आईएएस अधिकारी का पॉस्ट बढ़ने पर उसका मासिक वेतन भी बढ़ते चले जाता है।

1.  जब कोई अधिकारी हाल ही में अपने आईएएस पद पर बैठा हो तो उसे sub-divisional magistrates (SDM) का पॉस्ट मिलता है। यह पद 1 से 4 वर्षों तक होता है यानी कि प्रारंभिक सेवा एक SDM का मासिक वेतन ₹56,100 रुपये होता है।

2.  वही ऑफिसर फिर आगे प्रोमोशन होने के बाद Additional district magistrates (ADM) पद पर नियुक्त होते है इस पद तक आने के लिए अधिकारी को अपना सेवा का कार्यकाल 5 वर्ष से 8 वर्ष तक होनी चाहिए। इस पोस्ट पर आने पर एक आईएएस अधिकारी को ₹67,700 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।

3.  अपने कार्यकाल के 9 वर्ष हो जाने पर वे जिला मजिस्ट्रेट (District magistrates (DM) के पॉस्ट पर प्रोमोशन होता है जो अपने कार्यकाल के 9 से 12 वर्ष तक बने रहते है। इसका वेतन ₹78,800 रुपये प्रतिमाह होता है।

4.  अपने कार्यकाल अवधि से 13 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक निर्देषक के पॉस्ट पर बने रहते है और इस वक्त आईएएस अधिकारी का जो वेतन होता है वो ₹1,18,500 रुपये प्रतिमाह होता है।

5.  16 वर्ष तक सेवा में रहने के बाद वे आगे के 24 वर्ष तक डिविजनल कमिश्नर (Divisional commissioner (DC) के पॉस्ट पर रहते है। एक DC पॉस्ट के आईएएस अधिकारी का वेतन ₹1,44,200 रुपये प्रतिमाह होता है।

6.  सेवा कार्यकाल के 25 से 30 वर्षो तक वे प्रमुख सचिव के पद पे होते है जिसका वेतन ₹1,82,200 रुपये प्रतिमाह तक होता है।

7.  30 से 33 + वर्षो तक मुख्य सचिव के पद पर बने होते है और इस समय का वेतन ₹2,05,400 रुपये प्रतिमाह तक होता है।

8.  जब एक आईएएस अधिकारी का सेवा काल के 35 वर्ष हो गया हो तो वे प्रमुख शासन सचिव के पद पर नियुक्त होते है इसका मासिक वेतन ₹2,25,000 रुपये तक होता है।

9.  जब आईएएस अधिकारी का सेवा कार्यकाल 36 वर्षो तक हो जाता है तो इसके बाद वे प्रमोट होके भारत के कैबिनेट सचिव (Cabinate Secretary) के पद को प्राप्त करते है जो इस क्षेत्र का सबसे बड़ा पॉस्ट होता है इसका मासिक वेतन जो होता है वो ₹2,50,000 रुपये प्रतिमाह होता है।

हम आपको यह भी बता दें कि आईएएस सैलरी स्ट्रक्टचर को 8 ग्रेड में विभाजित किया गया है जिसमे से बेसिक पे, ग्रेड पे, महंगाई भत्ता  (Dearness Allowance (DA), हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance (HRA), चिकित्सा भत्ता (Medical Allowance), वाहन भत्ता (Conveyance Allowance) सब शामिल होते है।

महंगाई भत्ता (DA) आपके पोस्टिंग किये गए शहर पर आधारित होती कि आप कौन से शहर में रहते है Dearness Allowance (DA) यानी कि महंगाई भत्ता आईएएस के वेतन का सबसे महत्वपूर्ण कॉम्पोनेंट होता है। और केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर इसे मूल वेतन के 103 फीसदी तक बढ़ाया भी जाता है

यानी कि केंद्र सरकार समय-समय पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को संशोधित करती रहती है। और अगर बात करे IAS अधिकारियों की Joining के समय महंगाई भत्ता की तो वह 0% होती है। और हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance (HRA) बेसिक सैलरी के 8% से 24% तक होती है।

आईएएस ऑफिसर की सुविधा (IAS Officer Perks in Hindi?)

एक आईएएस अफसर को निम्नलिखित फैसिलिटीज दिया जाता है

  • निवास स्थान (Resident)
  • सुरक्षा (Security)
  • परिवहन साधन (Transport)
  • सर्विस क्वार्टर (Service Quater)
  • बिल भुगतान (Bills)
  • यात्रा (Vacation)
  • घरेलू स्टाफ (Home staff)
  • अध्ययन अवकाश (leaves)
  • स्वास्थ्य सेवाएं (Health Services)
  • जीवन भर पेंशन (Pension)

निवास स्थान (Resident):- आईएएस अधिकारी को ranks, pay scale and seniority के हिसाब से रहने के लिए एक बड़ा सा बंगला (bungalows) दिया जाता है। राज्य के राज्यधानी में तैनात होने वाले आईएएस अधिकारी को एक DUPLEX बंगला दिया जाता है जो काफी ही बड़ा और सभी प्रकार के सुविधा के साथ बना होता है।

सुरक्षा (Security):- आईएएस अफसर का परिवार हमेशा सुरक्षा में होते है। और एक आईएएस अफसर को उसकी सुरक्षा के लिए 2 बॉडीगार्ड दिए जाते है और उनके घर की सुरक्षा के लिए सरकार के तरफ से 3 होमगार्ड दिए जाते है। अगर कभी किसी आईएएस अधिकारी को खतरा हो तो उसके लिए हमेशा एसटीएफ (STF) कमांडो उसकी सुरक्षा के लिए तैनात रहते है।

Most Read:-  आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

और अगर कोई आईएएस अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट के पद पर हो तो उसकी सुरक्षा के लिए पूरा पुलिस बल भी तैनात होती है। वे चाहे तो किसी भी समय अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस बल को अपने हिसाब से कवर कर सकते है।

परिवहन साधन (Transport):- एक आईएएस अधिकारी को कहीं प्रयोजन हेतु जाने के लिए सरकार तरफ से कम से कम 1 और अधिकतम 3 सरकारी वाहन चालक दिए जाते है। और इनके पर्त्येक वाहन नीली प्रकाश वाली बत्ती से प्रकाशित होती है और अगर कोई आईएएस अधिकारी की नियुक्ति मुख्य सचिव की स्किल पर होती है तो उनको लाल प्रकाश वाली बत्ती वाला वाहन आवंटित किया जाता है। इनके वाहन की सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है। इन्हें गाड़ी के फ्यूल के लिए भी अलग से पैसे दिए जाते है।

सर्विस क्वार्टर (Service Quater):- जिस प्रकार से राज्य के राज्यधानी में तैनात आईएएस अधिकारी को सर्विस क्वार्टर का लाभ मिलता है उसी प्रकार सीधे जिले या मुख्यालय में तैनात आईएएस अधिकारी को भी मिलता है। इनका भी फायदा आईएएस अधिकारियों को प्राप्त होता है।

बिल भुगतान (Bills):- एक आईएएस अधिकारी को किसी भी प्रकार का कोई बिल चुकाना नही पड़ता है जैसे पानी बिल, बिजली बिल, आदि। IAS अधिकारियों को कार्यालय आवास के लिए बिजली पुर्णतः फ्री में उपलब्ध कराया जाता है। और साथ ही साथ उन्हें मुफ्त टॉकटाइम, एसएमएस और इंटरनेट सेवा भी मिलता है।

उन्हें तीन BSNL सिम कार्ड दिए जाते है जो पूरी तरह से फ्री होती है। उन्हें किसी प्रकार का कोई रिचार्ज नही करवाना पड़ता है। इसके साथ ही उन्हें मुफ्त BSNL लैंडलाइन कनेक्शन एवं एक ब्रांड बैंड कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। ये सारे चीजो का फायदा एक आईएएस अधिकारी को मिलता है जो कि किसी भी पॉस्ट में मिलना असंभव होता है।

यात्रा (Vacation):- जब एक आईएएस अधिकारी किसी भी प्रकार के लिए अपनी यात्रा पर जाते है तो उसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का बिल का भुकतान नही करना पड़ता है और साथ ही उन्हें IAS अधिकारी सर्किट हाउस, सरकारी बंगले, या अलग-अलग राज्यों के विश्राम गृह का व्यवस्था किया हुआ होता है।

घरेलू स्टाफ (Home staff):- एक आईएएस अधिकारी को उनके निवास स्थान और उनके सर्विस क्वार्टर के प्रतिदिन होने वाले कार्यों को करने के लिए सरकार तरफ से ही होम स्टाफ की नियुक्ति की जाती है। घरेलू स्टाफ ही उनके लिए खाने पीने के लिए सारे कार्य करते है जैसे खाना बनाना, साफ सफाई, आदि

अध्ययन अवकाश (leaves):- अगर एक आईएएस अधिकारी आगे तक अपनी पढ़ाई करने के लिए कहीं दूसरे देश या क्षेत्र जाना चाहते है तो उन्हें आगे पढ़ने के लिए भी अवकाश दिया जाता है यानी कि एक आईएएस अधिकारी अपनी आगे की पढ़ाई को पूरा करने के लिए सरकार के तरफ से लगभग 2 से 4 वर्षो तक की छुट्टी ले सकते है। और वे विदेश में जाके जहां से अपनी पढ़ाई करते है उस यूनिवर्सिटी का सारा खर्च केंद्र सरकार उठाती है।

स्वास्थ्य सेवाएं (Health Services):- एक आईएएस अधिकारी को सरकार तरफ से स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलती है यानी कि अगर कोई आईएएस अधिकारी का स्वास्थ्य अच्छा न हो या फिर वो किसी दुर्घटना के कारण जख्मी या पीड़ित हो तो उसका इलाज का सारे खर्च भारत सरकार उठाती है।

पेंशन (Pension):- समय सीमा पूरी हो जाने के पश्चात यानी कि जब कोई आईएएस अधिकारी अपने पद से रिटायर्मेंट हो जाता है तो उसे पर्त्येक महीना केंद्र सरकार की ओर से पेंशन भी मिलता है जिसका लाभ वो जीवन भर उठाते है।

अगर कहा जाए तो एक आईएएस अधिकारी को वो सब सुविधाएँ सरकार के तरफ से मिलती है जिसकी आवश्यकता एक रॉयल फैमिली को जीने के लिए होता है। उन्हें वो सारी सुविधाएं मिलती है जिसका उपयोग वो जीवन भर करते है। एक आईएएस अधिकारी को रिटायरमेंट के बाद न ही कोई जॉब की आवश्यकता होती है और न पैसे कमाने के लिए अलग से कोई काम करने की

Most Read:-  डीएम (DM) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको IAS ki salary kitni hoti hai क्या आपको IAS ki salary kitni hai इसके बारे में डिटेल में पता चल गया यदि हाँ तो हमें कम्मेंट में जरूर बताइये की आप आईएएस बनने की चाह रखते हैं या नहीं क्यूंकि अपने अभी IAS salary in hindi के बारे में जाना है तो आपके मन में बहुत सारे सवाल चल रहें होंगे यदि कोई ऐसी सवाल है जो आपको जननी है तो हमें काम्म्मेंट में जरूर पूछें

वैसे उम्मीद करते है की ये आर्टिकल पढ़ें में आपको बहुत जाएदा मजा आया होगा खेर आज की इस आर्टिकल में आपने IAS ki salary kitni hoti hai ये जान चुके हैं यदि IAS ki salary से रिलेटेड किसी भी तरह का कोई सवाल हैं तो हमें पूछ सकते है आपको आपका जवाब जरूर दिया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here