B ED Kitne Saal ka Hota hai | B ED कितने साल का होता है

शिक्षक बनने के लिए आपको एक कोर्स करनी होती है जिसे हम बीएड कहते है और बीएड करने से पहले आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की B ED Kitne Saal ka Hota hai यह सवाल आपके मन में इसी लिए आता है क्यूंकि इससे आपको पहले से पता चल जायेगा की आप जिस कोर्स को करने वाले है यानि B ED Kitne Saal ka Course hai यह आपको पहले से पता चल जायेगा

B ED Kitne Saal ka Hota hai
B ED Kitne Saal ka Hota hai

बहुत से स्टूडेंट पढाई में बहुत ही जाएदा तेज तरार रहते है उनका सपना होता है की हमें एक सरकारी नौकरी पानी है और उसके लिए उन्हें उस कोर्स को कम्प्लीट करना होता है जिस कोर्स में उन्हें रूचि होती है उसमें से कुछ बीएड करने की चाह रखते है तो यदि आप भी बीएड करने की सोच रहे है तो यह आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें क्यूंकि इसमें आप बीएड से जुडी काफी सारी जानकारी जान जाओगे

बीएड कितने साल का होता है (B ED Kitne Saal ka Hota hai)

बीएड कोर्स करने के लिए आपको बहुत सारे मोके मिलते है यानि बीएड आप 12th के बाद भी कर सकते है और ग्रेजुवेशन करने के बाद भी कर सकते है या पोस्ट ग्रेजुवेशन के बाद भी कर सकते है तो यह आपकी पढाई के ऊपर निर्भर करती है की इसे आपको कब करनी है यदि इस कोर्स को 12th के बाद करते है तो इसे करने के लिए आपको 4 साल लगेंगे और वही यदि इस कोर्स को ग्रेजुवेशन के बाद करते है तो 2 साल लगेंगे और एक पोस्ट ग्रेजुवेशन होती है जिसे ग्रेजुवेशन के बाद किया जाता है यदि आप पोस्ट ग्रेजुवेशन के बाद बीएड कोर्स को करेंगे तो मात्र 1 साल का समय लगेगा

बीएड एक टीचर की कोर्स है और इसे करने में पुरे 4 साल लगता है यदि आप बीएड में एडमिशन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको 12th पास करनी होगी जिक्से बाद ही आप बीएड में एडमिशन लेने के योग्य हो पाएंगे और यदि आप एक शिक्षक बनना चाहते है तो आपको B ED कोर्स करनी होगी क्यूंकि सरकार के दुवारा यह अनिवार्ये किया गया है की हर टीचर के पास B ED की डिग्री होनी चाहिए जिसके बाद ही वह स्कूल कॉलेज में पढ़ा सकता है

ऐसा इसलिए है क्यूंकि बीएड की कोर्स में आपको पढ़ाने के तरिके बताये जाते है यानि कोई बच्चा पढ़ने में कमजोर है तो उसे किस तरह से पढ़ाया जाये जो वह पढ़ने में बेहतर हो सके या जो छोटे छोटे बच्चें होतें है उन्हें किस तरह से पढ़ाया जाये जिससे उनका बेसिक मजबूत हो और वह आगे अच्छा पढाई कर सके यानि बीएड की कोर्स में एक स्टूडेंट को अच्छी शिक्षा कैसे दिया जाता है इसके बारे में बताया जाता है

Most Read:- MBA Ki Fees Kitni hai | MBA की फीस कितनी है

B ED ke Baad kya kare

बीएड करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होते है जॉब लेने की यानि यदि आप बीएड कर लेते है तो एक अच्छी जॉब हासिल कर सकते है जब आप बीएड पूरी कर लेते है तो उसके बाद आपको टीचर बनने के लिए अप्लाई कर देने है प्राइवेट स्कूल या सरकारी कॉलेज में जॉब आसानी से मिल जाएगी लेकिन यदि आप किसी सरकारी कॉलेज में जॉब पाना चाहते है तो उसके लिए आपको एक एग्जाम देना होगा जैसे TET और TGT एक एग्जाम है इसे देने के बाद आप एक सरकारी कॉलेज में जॉब पा सकते है

बीएड कोर्स करने के बाद आपकी कॅरियर खास कर टीचर के लाइन में बनती है और आप टीचर के फिल्ड में किसी भी तरह की जॉब पा सकते है यानि टीचर बहुत प्रकार के होतें है जैसे सभी सब्जेक्ट के अलग-अलग टीचर होतें है आप अपने रूचि के हिसाब से पढाई पूरी करें और एक सफल टीचर बने बीएड कोर्स करने के बाद आप टीचिंग लाइन में किसी भी पद पे जॉब पा सकते है

बीएड कैसे करे (B ED Kaise Kare)

बीएड करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करनी होगी उसके बाद बीएड में एडमिशन लेना है और एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा जिसके बाद आप बीएड में एडमिशन ले सकते है और यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बीएड करना चाहते है तो कर सकते है कोई ऐसी भी प्राइवेट कॉलेज होतें हैं जिसमे एंट्रेस एग्जाम नहीं लिया जाता है

और जब आपको एडमिशन मिल जाती है तो आपको पुरे 4 साल पढाई करनी होती है और उन 4 सालों में आपको पढ़ाने के तरीके बातये जाते है जिससे आप किसी स्टूडेंट को पढ़ा सकते है और यदि आप ग्रेजुवेशन किये है और बीएड करने की सोच रहे है तो आसानी से कर सकते है ग्रेजुवेशन के बाद बीएड कोर्स की अवधि मात्र 2 साल की हो जाती है और 12th या ग्रेजुवेशन में अच्छे मार्क्स लाने की कोसिस करें जिससे आपको एक बेहतर कॉलेज में एडमिशन मिल सके

B ED Me Kitne Subject hote hai

बीएड में आपको बहुत सारे सब्जेक्ट देखने को मिलती है जिसकी पढाई आपको करनी होगी और बीएड एक टीचर की कोर्स है तो इसमें आपको टीचर बनने की पढाई करवाई जाएगी यानि की एक टीचर बनने के लिए आपको क्या क्या पढ़ना चाहिए इसके बारे में बताया जायेगा हम आपको कुछ सब्जेक्ट के नाम निचे बताये है

जिसे आपको बीएड की कोर्स में पढाई जाएगी और ध्यान रहे आप जितनी भी सब्जेक्ट की पढाई करोगे उसकी तयारी अच्छे से करें जिससे बीएड में अच्छा मार्क्स ला सको और अच्छा मार्क्स लाने के लिए आपको पढाई बेहतर तरिके से करनी होगी

  • Education, Culture and Human Values
  • holistic education
  • philosophy of education
  • Educational Psychology
  • Guidance & Counseling
  • Educational Assessment and Assessment
  • biological science natural science
  • business physical education

Most Read:- B ED ki Fees Kitni Hai | बीएड की फीस कितनी है

B Ed karne ke fayde

बीएड करने के बहुत सारे फायदे होतें है यानि जब आप बीएड कर लेते है तो आप टीचिंग लाइन में अपना कॅरियर बना सकते है आप एक सरकारी या प्राइवेट शिक्षक बनने के योग्य हो जाते है आपको एक डिग्री मिल जाती है जिससे आप स्कूल या कॉलेज में शिक्षक के रूप में पढ़ा सकते हो और जब आप बीएड पूरा कर लेते है तो आप सरकारी कॉलेज में जॉब के लिए TET या CTET जैसे एग्जाम देने के योग्य हो जाते है

जब आप एक सरकारी शिक्षक बन जाते है तो आपको अच्छी सैलरी दी जाती है और साथ में समाज में बहुत ही सम्मान दिया जाता है और एक टीचर बनने के बाद आप दूसरे को भी पढ़ा सकते है यानि अपना ज्ञान बाँट सकते है जोकि बहुत ही अच्छी बात होती है और स्कूल टीचर बनने के बाद आपको एक अच्छी सुविधा मिलती है

B ED Ki Fees Kitni hai

बीएड की फीस की बात करें तो यह अप्पे डिपेंड करता है की आप कोनसे कॉलेज से पढाई करना चाहते हो क्यूंकि सभी कॉलेज का फीस अलग अलग होता है यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से B ED करते हो तो आपकी फीस थोड़ी कम लगती है और वंही यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से B ED करते हो तो आपकी फीस थोड़ा जाएदा लग सकता है इसी लिए जब भी आप B ED में एडमिशन करवाने जाओ सबसे पहले आपको कॉलेज की फीस के बारे में जान लेना है की उस कॉलेज में फीस कितनी लगती है

वैसे तो बीएड की कोर्स को आप 20,000 से 40,000 के बिच कर सकते है ये कोर्स को करने में उतना पैसा खर्च नहीं होता है लेकिन फिर भी यदि आप इस Cousre को किसी प्राइवेट कॉलेज से करोगे तो थोड़े जाएदा पैसे खर्च करने हो सकते है इसी लिए कोसिस करें सरकारी कॉलेज से बीएड करने की क्यूंकि सरकारी कॉलेज में फीस भी कम ली जाती है और सुविधा भी अच्छी मिलती है

Most Read:- D Pharma ki fees kitni hai | डी फार्मा की फीस कितनी है

निष्कर्ष

यंहा पे आपको B ED Kitne Saal ka Hota hai यह बताया गया है और हम यह आपको बहुत ही बेहतर तरिके से बताने की कोसिस किये है की B ED Kitne Saal ka Course hai क्यूंकि जो स्टूडेंट B ED करने की चाह रखते है उन्हें यह पहले से पता होना चाहिए की bed kitne saal ka course hota hai

और हम यह आशा करते है हमारे दुवारा बताई गई बातें आपको समझ में आई होगी यदि इस आर्टिकल को पढ़ें के बाद बीएड की जानकरी आपको प्राप्त हुई है तो इसे आप शेएर कर सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here