Doctor kitne Prakar ke hote hai | डॉक्टर कितने प्रकार के होतें है

हेलो फ्रेंड्स आज हम फिर से एक नए टॉपिक के बारे में जानना वाले हैं और वह टॉपिक है कि Doctor kitne Prakar ke hote hai (Types of Doctor) तो आपको आज की इस आर्टिकल में अलग अलग प्रकार के Doctors के बारे में जानने को मिलेगा यानी Doctor kitne Prakar ke hote h और उसके साथ ही आपको हम उन सभी डॉक्टर्स के कार्य के बारे में भी आपको विस्तार से बताएंगे।

तो यदि आपको ऊपर दिए हुए सवालों के जवाब के बारे में जानना है तो ऐसे में आपको हमारा यह Article पूरा जरूर से पढ़ना चाहिए। और हमें आशा है कि आप यदि हमारा यह आर्टिकल पढ़ लेते हैं तो आपको Doctors के प्रकार के बारे में काफी अच्छी अध्धयन हो सकती है। आप तो जानते ही होंगे कि सर्दी, जुकाम बुखार ये सब बीमारी जो कि लगभग हर व्यक्ति को कभी न कभी होती ही है तो इन सब बीमारियों के लिए कोई जनरल डॉक्टर्स भी इनका इलाज कर सकते हैं।

Doctor kitne Prakar ke hote hai

परंतु कई व्यक्ति को इन सब बीमारियों के अलावा भी और कुछ बीमारी होती है जैसे की पेट दर्द, कान दर्द, त्वचारोग, दाँत दर्द/मसूड़ो का दर्द, ऑपेरशन, गर्दन दर्द , हड्डियों का टूटना इत्यादि कई सारे अलग अलग बीमारियां होती है और उन बीमारियों का इलाज करवाने के लिए अलग अलग Special Doctors होते हैं। और फिर अलग अलग डॉक्टर अलग अलग बीमारियों से इंसान की जीवन को सुरक्षित करती है।

डॉक्टर कितने प्रकार के होतें है (Doctor kitne Prakar ke hote hai)

Doctors के प्रकार निम्न रूप में दिए गए हैं –

  1. सर्जन – Surgeon
  2. जनरल फिजिसियन – General physian
  3. ऑप्थल्मोलॉजिस्ट – Ophthalmologist
  4. कार्डियोलॉजिस्ट – Cardiologist
  5. ओटोलैरिंगोलॉजिस्ट्स – Otolaryngologist
  6. डेंटिस्ट- Dentist
  7. फियाट्रिस्टस – Physiatrists
  8. ऑडियोलॉजिस्ट – Audiologist
  9. अलर्जिस्ट – Allergist
  10. गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट्स – Gastroenterologists
  11. ऑन्कोलॉजिस्ट्स – Oncologist

इत्यादि बहुत से प्रकार के डॉक्टर्स होते हैं जो अलग अलग किस्म के इलाज करते हैं। चलिए दोस्तों अब ऊपर बताई हुई सभी प्रकार के Doctors के कार्य के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।

Surgeon:- Surgeon डॉक्टर वे होते हैं जो किसी भी मरीज के Operation करते हैं यानी कि किसी भी महिला या पुरुष के पेट मे यदि पथरी है या सूजन है तो उन्हें सर्जन डॉक्टर के पास अवश्य जाना चाहिए।

यदि किसी भी मरीज को यदि पेट मे ऑपेरशन करवाना है तो वैसे मरीज Surgeon डॉक्टर के पास जाकर अपना Operation करवा सकते हैं। क्यूंकि बहुत तरह के ऑपरेशन एक Surgeon डॉक्टर के दुवारा किया जाता है

General Physician:- एक General Physician डॉक्टर वे होते हैं जो सामान्य बीमारी जैसे कि बुखार, सर्दी, खाँसी, बदन दर्द इत्यादि बीमारी के इलाज करते हैं। सीधी सी बात में यदि कहा जाए तो मान लीजिये की आपको बुखार हुआ है और आप किसी डॉक्टर से इलाज करवाये तो जो डॉक्टर आपका ईलाज किये हैं वही डॉक्टर को हम सभी General physician के नाम से जानते हैं।

Ophthalmologist:- Ophthalmologist ये डॉक्टर ऑंख से सम्बंधित सारा ईलाज करते हैं। यदि आँख में इन्फेक्शन है या आँख का ऑपेरशन करवाना है तो आप Ophthalmologist डॉक्टर के पास जाकर अपना आँख से सम्बंधित इलाज करवा सकते हैं। यदि किसी की आँख में बहुत गहरी चोट आई है तो उन्हें हर हालत में सबसे पहले ऑप्थल्मोलॉजिस्ट डॉक्टर के पास जाना चाहिए ताकी उनका उचित समय पर अच्छा ईलाज हो सके।

Cardiologist:- Cardiologist डॉक्टर दिल का ईलाज करते हैं यानी की यदि किसी व्यक्ति को दिल मे छेद है या दिल में कोई भी अन्य प्रकार की बीमारी है जैसे की हार्ड अटैक, दिल का दौरा हो तो वैसे स्थिति में उस व्यक्ति को Cardiologist डॉक्टर से अपना ईलाज अवश्य करवाना चाहिए। ऊपर पढ़ने के बाद तो आपको समझ में आहि गया होगा कि कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों का काम ही (Heart) दिल का ईलाज करना होता है। और ये डॉक्टर दिल के ईलाज करने में काफी एक्सपर्ट होते हैं।

You may Also Like! 

Otolaryngologist:- ये डॉक्टर का काम कान, नाक, गले का ईलाज करना होता है। और जिस किसी का कान के पर्दे कमजोर होते हैं या नाक में कमजोरी इत्यादि बीमारी होती है वह अपने इलाज Otolaryngologist डॉक्टर से करवा सकते हैं। Otolaryngologist ये डॉक्टर कान, नाक और गले के ईलाज के लिए बहुत एक्पर्ट व जानकर होते हैं इसीलिए ये डॉक्टर कान के पर्दे आदि ठीक करने का काम करते हैं।

Dentist:- ये डॉक्टर दाँतो के इलाज में काफी एक्सपर्ट होते हैं डेंटिस्ट डॉक्टरों का काम ही दाँतो (Teeth) का ईलाज करना होता है। जैसे कि आपने बहुत से ऐसे मरीज देखे होंगे जिनके दाँत अंदर से खोखला हो जाता है या फिर दाँत सड़ जाता है तो उन्हें दाँत निकलवाने के लिए या फिर उसका इलाज करने के लिए Dentist डॉक्टरों के पास जाना होता है।

एक Dentist Doctor ही दाँतो का सही ईलाज करने में सक्षम होते हैं तो दोस्तों यदि आपके घर तरफ किसी के दाँत का इलाज करवाना है तो आप उन्हें डेंटिस्ट डॉक्टर के पास जाने की सलाह अवश्य दे सकते हैं। और यह उस व्यक्ति के लिए फायदा भी साबित हो सकता है।

Physiatrists:- यदि किसी व्यक्ति को गर्दन दर्द, पीठ दर्द या रीढ़ की हड्डी में दर्द है तो उनका इलाज के लिए Physiatrists डॉक्टर स्पेशलिस्ट होते हैं। आपने बहुत से ऐसे जगहों पे Accident के बारे में देखे होंगे या सुने होंगे तो वैसे समय पर यदि कोई व्यक्ति को गर्दन की हड्डी या रीढ़ की हड्डी में बहुत चोटें आई है तो वैसी स्थिति में वे अपना ईलाज Physiatrists (फियाट्रिस्टस) डॉक्टर से करवा सकते हैं।

Audiologist:- ये डॉक्टर कान का इलाज करते हैं यदि किसी व्यक्ति कोई सुनाई नहीं देता या इसके अलावा कान में कोई अन्य प्रकार की बीमारी है तो वे Audiologist डॉक्टर के पास जा सकते हैं। और अपने कान का ईलाज सही एवं सुचारू रूप से करवा सकते हैं ऑडियोलॉजिस्ट कहा जाए तो ये एक खाश किस्म के डॉक्टर होते हैं जो कि कान का इलाज करने में बिल्कुल सक्षम होते हैं।

Allergist:- यदि किसी भी व्यक्ति को खुजली, अस्थमा , स्किन से रिलेटेड बीमारी है तो वे Allergist डॉक्टर के पास जा सकते हैं। क्योंकि Allergist डाक्टर ही खुजली, अस्थमा आदि बीमारियों का ईलाज करते हैं। बहुत से मरीज ऐसे होते हैं जिनके नाक में एलर्जी आदि की शिकायत है तो उन्हें एक बार Allergist डॉक्टर से अपना ईलाज जरूर करवाना चाहिए।

Gastroenterologists:- डॉक्टर पाचन से सम्बंधित रोगों का इलाज करते हैं दोस्तों यदि आपको लगता है कि आपका पाचन तंत्र में कमजोरी है या सही से खाना पच नहीं पा रहा है तो ऐसी स्थिति में आप Gastroenterologists डॉक्टर के पास जाकर अपनी पाचन शक्ति को मजबूत कर सकते हैं।

ये डॉक्टर अग्नाशय, पित्ताशय, यकृत आदि के इलाज भी करते हैं। और बहुत से मरीज इस डॉक्टर के पास अपनी समस्या का समाधान करते हैं। तो चलिए अब अगले डॉक्टर के प्रकार के बारे में जान लेते हैं।

Oncologist:- ये डॉक्टर कैंसर बीमारी का ईलाज करते हैं तथा ये Surgeons के साथ भी मिलकर काम करते हैं। यदि कोई ऐसा पेशेंट है जिसे शरीर मे किसी जगह कैंसर है जैसे कि गले का कैंसर, मुँह का कैंसर (Throat Cancer, Oral Cancer) इत्यादि तो वैसी स्थिति में उन्हें सबसे पहले Oncologist डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

ये डॉक्टर कैंसर के इलाज के लिए स्पेशलिस्ट होते हैं। तो अब आपको समझ में आ ही गया होगा कि डॉक्टर्स कितने प्रकार के होते हैं तो दोस्तों इसके अलावा भी डॉक्टर और कई तरह के होते हैं लेकिन हमने आपको कुछ खाश तरीके के डॉक्टर्स के बारे में ऊपर बता दिया है।

Must Read:- Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega 

Conclusion

दोस्तों आज हमें यह जाना है की Doctor kitne Prakar ke hote hai (Types of Doctor) यानी की हमारे सरीर में जो भी बीमारी होती है उन सभी के लिए अलग अलग डॉक्टर होतें है तो हमने यही जाना है की कोनसी बीमारी के लिए कोनसा डॉक्टर होते है यदि अपने यह आर्टिकल को ऊपर पढ़ा होगा की तो आपको यह अच्छे से पता चल रहा होगा की हमने इस आर्टिकल में क्या बताने की कोशिस की है

खेर हमें उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही विस्तार से यह बताने की कोशिस किये है की doctor kitne prakar ke hote h

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here