English me baat kaise kare | English में बात कैसे करे

दोस्तों हममें से सभी कोई यह चाहते है की हम English Me Baat कर सके लेकिन सभी कोई आसानी से इंग्लिश बोलना नहीं सिख जाता है उसके लिए उन्हें एक अच्छी प्रेक्टिस की जरूरत होती है तथा सटीक ग्रामर की इसी लिए हम English बोलने के लिए गूगल में सर्च करते है की English me baat kaise kare ऐसे बहुत से स्टूडेंट है जो English Mein Baat kaise karen यह जानने की बहुत ही जाएदा रूचि रखते है

क्यूंकि किन्ही किन्ही का इंग्लिश में बात करने का सपना भी होता है या इन्हे बहुत ही जाएदा सोक होता है की वह इंग्लिश में बात करे तो यदि आप भी English Me Baat kaise kare यह जानना चाहते है या English बोलना सीखना चाहते है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें क्यूंकि यह आर्टिकल में हम आपको आसान शब्दों में बताने वाले है की कम समय में बेहतर इंग्लिश बोलना कैसे सीखे

English me baat kaise kare

इंग्लिश बोलने से क्या काया फ़ायदा है यह आपको मालूम होगा यदि आप इंग्लिश बोलना सिख जाते हो तो आप किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हो और कंपनी वाले भी उसी तरह के एम्पोल्येस को ढूंढती है जो इंग्लिश बोलने में एक्सपर्ट होतें है इंग्लिश बोलने से समाज में आपको थोड़ी जाएदा सम्मान दी जाती है इससे लगता है की आप पढ़े लिखे इंसान हो यह भी बताएँगे की WhatsApp Par English Me Baat kaise kare

इंग्लिश में बात कैसे करे (English me baat kaise kare)

  • किसी Friend के साथ English बोलना सुरु करें
  • English लिखने के साथ साथ पढ़ें भी
  • तरह तरह की Word-meaning को ढूंढते रहें और याद करते रहें
  • English अख़बार पढ़ें या News सुने
  • internet पे बहुत सी वेबसाइट है जंहा से आपको कोई अनजान वेक्ति मिलता है इंग्लिश में बातें करने के लिए उनसे बातें करें
  • आईने के समें बैठ कर अपना खुद का Test ले
  • English बोलने वाली Girl-Friend बनायें
  • खाली समय में English Song सुने
  • जाएदा समय English बोलने में दें
  • अपने दोस्तों से जब बात करो तो जाएदा तर English में ही बातें करें
  • Instagram और Facebook जैसे social Media App का इस्तेमाल करें

इंग्लिश में बात तो हर कोई करना चाहता है लेकिन वह थोड़ा मुश्किल हो जाता है जब आपको इसके बारे में बहुत जाएदा और अच्छे से पता ना हो यदि किसी को ग्रामर वगेरा थोड़ा बहुत आता है तो वह टूटी फूटी भासा में इंग्लिश बोल लेता है लेकिन वह किसी के सामने अच्छे से इंग्लिश नहीं बोल पता है

क्यूंकि इंग्लिश बोलते वक्त हम कई सारे ग्रामर मिस्टेक भी कर देते है जिससे हमें लगता है की आगे वाले इंसान के सामने हमारी इज्जत थोड़ी कम हो सकती है इसी के चलते हम इंग्लिश नहीं बोल पाते है क्यूंकि हमें यह बात की चिंता रहती है इसी लिए हम आपको ट्रिक बताएँगे जसिके बाद आपकी घबाहत थोड़ी कम हो सकती है

यदि आप मेरी बताई हुई बात को माने तो शायद आप English बोलना जल्दी ही सिख सकते हो या English बोलने में Expert हो सकते हो लेकिन इंग्लिश कोई भी तुरंत नहीं बोलता उसके लिए हमें टाइम देना होता है क्यूंकि हमने जो हिंदी भाषा सीखी है वह भी हम धीरे धीरे ही सीखें है इसे सिखने में हमें आसानी इसी लिए हुई क्यूंकि हमारे पास जितने भी लोग है सभी हिंदी भाषा का ही प्रयोग करते है

यदि आप अच्छी और बिना रुके या बिना घबराये इंग्लिश बोलना चाहते है तो आपको अपने जीवन में इसे उतरना होगा जो मैं निचे बताया हूँ

School Friends:- यदि आप स्कूल या कॉलेज में है तो आपको जाएदा तर उन दोस्तों के साथ रहना चाहिए जो इंग्लिश बोलने में एक्सपर्ट है या इंग्लिश बोलने की चाह रखते है इससे होगा ये की वह इंसान भी आपसे इंग्लिश में बात करने की रूचि रखेगा इससे आप दोनों की इंग्लिश अच्छी हो सकती है

Notes Write:- जब आप इंग्लिश का Notes बनाते है उस समय आप इंग्लिश के जितने भी Words को लिखते है सभी को पढ़-पढ़ कर लिखे जिससे ग्रामर आपके दिमाग में बैठे इससे जब आप बाद में इंग्लिश बोलने का प्रयास करोगे तो थोड़ी आसानी हो सकती है बोलने में

Word-Meaning यदि किसी तरह की कोई Word-meaning नहीं आता हो तो उसे किसी डिक्सनरी या गूगल से पूछे और उस वर्डमीनिंग की प्रेक्टिस करें किसी सेंटेंस के साथ

जायदा से जाएदा Word-meaning याद करें जिससे English बोलते समय Word-meaning की कमी ना हो और आप बिना रुके इंग्लिश बोल सको

Must Read:- Apna self-introduction Kaise de English me 

Daily Routine:- आप सुबह से लेकर साम तक क्या किये या क्या करने वाले है इसे English में लिखने का प्रयास करें इससे आपकी लिखावट के साथ आपके बोलने का भी Experience पढ़ेगा क्यूंकि आप वही चीज लिखोगे जो आपके साथ हुआ है और उसमें आपको New-New Word-Meaning जानने को मिलेगा जिससे आपको English बोलने में थोड़ी आसानी होगी

Mirror Experience:- यदि आपके पास कोई दोस्त वगेरा ना हो तो आप आईने के सामने बैठ कर Face to Face खुद से बातें करें ओ भी इंग्लिश में इसमें सुरवात में थोड़ी दिक्कत होगी बाकी कुछ दिनों के बाद इसमें भी आपकी Experience बढ़ जाएगी इसे एक तरह से आप अपना खुद का Test कह सकते है जिसे हर साम को लेना चाहिए या 2 दिन छोड़ कर तीसरे दिन में

Talk to Girlfriend in English:- यदि आप लड़का हैं तो कोई ऐसी Girl-Friend बनाये जो इंग्लिश में बात करने में एक्सपर्ट हो या English बोलने में रूचि रखती हो क्यूंकि आज के समय में कोई लड़का हो या लड़की वह जाएदा बातें अपनी Girl-Friend या Boy-Friend से ही करते है इससे भी आप खाली समय में भी इंग्लिश में ही बात करोगे

Social Media Use:- Social Media का Use करे यानी आप अपने फ़ोन में बहुत से Social Media के एप्स इस्तेमाल करते होंगे जिसमें आपको बहुत सी नॉलेज भी मिल सकती है जैसे Social Media पे हमें नई नई Words देखने को मिलती है हम लोगों से चेटिंग करते है जिससे हमारे ग्रामर में सहायता होती है हम अलग अलग लोगों से बात करते है उससे हमें अलग अलग एक्सपीरिएंस मिलती है

Talk With Confidence:– यह सबसे महत्वपूर्ण है English बोलने के लिए यदि आप किसी के साथ English में बात करते है तो आपके अंदर वह Confidence होनी चाहिए यानी की कभी कभी होता ये है की हम किसी से बात करतें है तो हमें इस बात की डर होती है की हमारा ग्रामर मिस्टेक होगा तो अगला आसान क्या सोचेगा या हम किसी word का Meaning नहीं जानेगे तो रुक जायेंगे ऐसा नहीं सोचना है बिना डरे English में बात करना है तभी आप English में किसी से बात कर सकते है

बहुत बार ऐसा भी होता है की Student ग्रामर में भी ठीक है और उसे Word Meaning की भी अच्छी Gyan है तो भी वह डरता है लेकिन यदि आप English बोलना चाहते है तो आपको अपने अंदर से डर निकालना होगा और यह डर को दूर करने के लिए आप अपने करीबी दोस्त से बातें करें आपका डर खुद बा खुद दूर हो जायेगा

Must Read:- पायलट (Pilot) की सैलरी कितनी होती है 

Read Dictionary:- English का कोई Dictionary book पढ़ें जिससे आपको जाएदा से जाएदा Word meaning याद हो सके क्यूंकि English बोलने के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट है Word meaning यदि इसकी पकड़ अच्छी होगी तो आप खुद ही English बोलना सुरु कर दोगे, आपने यह देखा होगा की जब आप किसी Word meaning के बारे में जान जाते हो तो उस Word meaning का आप Use करने लगते हो इसी लिए सबसे पहले Word meaning की अच्छी Gyan ले

किसी से भी English में बात कैसे करे

इंग्लिश में बात करने के लिए केवल पढाई ही नहीं बल्कि Confidence भी चाहिए होता है और इसके साथ हमें यह भी पता होना चाहिए की English kaise Bola jata hai क्यूंकि बिना घबराये Confidence के साथ English बोलना यह कोई आसान काम नहीं है इसी लिए इस्पे भी हम थोड़ा चर्चा कर लेते है (How to speak English) या English Me Baat kaise kare

  • आप जब भी किसी से बात करो तो पुरे Confidence के साथ करो
  • किसी से भी बात करते वक्त आपको घबराना नहीं है ना डरना है
  • जब भी किसी से English में बात करो तो उसकी आँखों में आंखे डाल कर बात करें यानि Eye Contact के साथ
  • जाएदा से जाएदा अपने करीबी दोस्त से English में बात करें

WhatsApp Par English Me Baat kaise kare

WhatsApp पे इंग्लिश में बात करने के लिए तो आपको इंग्लिश आनी चाहिए यदि आपको English थोड़ी बहुत भी आती है तो आप English में बात कर सकते है यानी जब आप किसी सेंटेंस को ट्रांसलेट करते हो तो उसमें आपको ग्रामर और वर्ड्स की जरूरत होती है जो थोड़ी बहुत आपको आनी चाहिए

यदि यह सब आपको पूरा नहीं आता है तो आप अपने फ़ोन में Google Indic Keyboard डाउनलोड कर सकते है इससे होगा ये की जब भी आप किसी सेंटेंस को Type करोगे तो Suggestion के तोर पे आने वाले Words को वह पहले ही Show कर देगा जिससे ना तो आपकी ग्रामर मिस्टेक होगी और नाही Words इसके इलावा और भी Apps है जिससे आप इंग्लिश में बात कर सकते है

Must Read:- डीएसपी (DSP) बनने के लिए कोनसा एग्जाम देना पड़ता है

Conclusion

दोस्तों अभी हमने English me baat kaise kare यह जाना है यानि इस आर्टिकल में आपको English बोलने का कुछ Tips दिया गया है जिसे यदि आप आपने जीवन शैली में उतारते है तो आने वाले दिनों में आप English बोल सकते है क्यूंकि English बोलने के लिए आपको सिर्फ ग्रामर की ही जरूरत नहीं पड़ती है उसके लिए कैसे बात किया जाता है

यह सब हम आपको ऊपर बताये है यदि आप ऊपर पढ़ें होंगे तो आपको यह पता होगा की ऊपर हमें जो English me baat kaise karen यह आर्टिकल लिखी है इसमें क्या क्या बताये है इसी लिए हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

धन्यवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here