पायलट (Pilot) की सैलरी कितनी होती है | Pilot ki Salary Kitni hoti hai

अभी हम आपको Pilot ki Salary kitni hoti hai यह बताएँगे यानी एक Airline Pilot ki Salary kitni hoti hai इसके बारे में आप इस आर्टिकल में जानने वाले हो इसी के साथ हम आपको यह भी बताएँगे की pilot या Airline Pilot kaise bane तो आइये जाने है pilot salary in India per month

आज के समय मे पायलट बनने की इच्छा भारत के लगभग छात्र रखते हैं और उनमें से कुछ Student पायलट बन भी जाते हैं और कुछ Student पायलट नहीं बन पाते हैं। और ऐसे में यदि आपका मन में यह सवाल है कि एक Pilot ki Salary kitni hoti hai तो इसका जवाब हम आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।

और पायलट की सैलरी के साथ साथ आज हम आपको Pilot Kaise Bane पायलट बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए होती है। पूरी विस्तार से आज आपको हम इसी आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। तो ऐसे में यदि आपको भी ऊपर बताई हुई सवालों के जवाब के बारे में नहीं पता है और आप उन सवालों के उत्तर जानना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

Pilot ki Salary Kitni hoti hai

जैसा कि आपको पहले से ही मालूम होगा कि पायलट की जिम्मेदारी काफी ज्यादा होती है क्योंकि दोस्तों वह कोई भी पायलट हो उनका काम होता Passenger को एक जगह से दूसरे जगह तक अच्छे से ले जाना। और आप तो जानते हैं कि पायलट यदि एक गलती करता है तो उसमें बैठे सारे पैसेंजर्स को नुकसान हो सकता है इसीलिए पायलट का पद एक अहम जिम्मेदारी वाली पद मानी जाती है तो इसीलिए इसकी सैलरी भी काफी अच्छी होती है चलिए आगे अब आपको हम एक पायलट की सैलरी के बारे में बताते हैं।

Pilot ki Salary kitni hoti hai

पायलट की सैलरी अलग अलग पोस्ट के पायलट के लिए अलग अलग हो सकती है दोस्तों हम आपको अलग अलग पायलट के साथ साथ उनकी अलग अलग सैलरी के बारे में भी विस्तार से बताने वाले हैं।

Commercial Pilot

यदि कोई Student Commercial pilot है तो उन्हें Passengers को एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने का काम होता है और ऐसे में यदि उनकी salary की बात की जाए तो एक Commercial pilot एक महीने में 90,000 rupees/month से 5.5 lakh rupees/ month तक की होती है

आपकी जानकारी के लिए आपको हम बताना चाहते हैं कि जो Student सुरुवात में पायलट बनते हैं उन्हें सुरुवात में 90,000 rupees पर महीने के हिसाब से सैलरी दी जाती है और सुरूवात में उन Pilot को जूनियर पायलट भी कहा जाता है।

और कुछ सालों के Experience के बाद उनकी Salary बढ़कर काफी अधिक हो जाती है और Maximum सैलरी साढ़े 5 लाख per month भी हो सकती है। दोस्तों एक बात और आपको हम बताना चाहते हैं की Pilots की सैलरी उनकी Air Line पर भी निर्भर होती है कि Air line उनको कितनी Salary देती है क्योंकि अलग अलग Air line (हवाई अड्डे) अलग अलग Salary Pilot को देते हैं। तो ऐसे में Pilot की सैलरी एयर लाइन पर भी निर्भर करती है।

यदि एक बार किसी विद्यार्थी का जॉब पायलट के रूप में होता है तो फिर उनका जीवन पूरी तरह से सफल हो जाता है। आपको अब Commercial pilot के salary के बारे में तो समझ में आ ही गया होगा चलिए अब आपको दूसरे प्रकार के Pilots की सैलरी के बारे में आगे बताते हैं।

Indian Air Force pilot (Military pilot)

Indian air force का मतलब तो आपको समझ मे आ ही गया होगा फिर भी आपको हम बताते हैं कि Military pilot वे होते हैं जो देश के जवान के लिए Airplane आदि चलाते हैं अगर ऐसे में यदि उन Pilots की salary की बात की जाए तो उनकी Salary भी काफी अच्छी तौर पर मिलती है।

Military Pilot की जॉब एक सरकारी जॉब होती है और उनकी सैलरी 20.2 Lacs से 35 lacs rupees सालाना होती है यानी कि इन्हें एक साल में 20 लाख से 35 लाख के बिच सैलरी मिल सकती है यह उनकी एक्सपीरिएंस और समय पे निर्भर करती है की वह कितने पुराने Military Pilot है

दोस्तों जब कोई पायलट सुरुवात में IAF Pilot (Military pilot) की पोस्ट पे जॉब करता है तो उनकी सैलरी 20 लाख रुपये सालाना हो सकती है।

और जब वही पायलट की 6 से 7 साल का एक्सपीरियंस हो जाता है तो उनकी सैलरी बढ़कर Maximum 35 lacs रुपये Per Year हो सकती है। और सैलरी के इलावा एक IAF Pilot को काफी इज्जत एवं सम्मान दी जाती है और यह पायलट की जॉब भी काफी जिम्मेदारी वाली जॉब होती है। तो चलिए आगे आपको हम तीसरे प्रकार के पायलट के बारे में आपको आगे बताते हैं।

Must Read:- लोको पायलट (Loco pilot) की सैलरी कितनी होती है 

Private Pilot

Friends Private Pilot वे होते हैं जो बड़े बड़े सुपर Stars के पायलट होते हैं यानी कि जैसे की मुकेश अंबानी जो कि भारत के सबसे ज्यादा अमीर इंसान हैं तो ऐसे में उनकी अपनी जरूर Airplane होती होगी और उन सब Airplane के Pilot ही प्राइवेट पायलट के नाम से जाने जाते हैं।

और प्राइवेट पायलट की सैलरी की बात की जाए तो इनकी सैलरी उनके मालिकों पर निर्भर करती है कि वह उनको किस प्रकार की सैलरी देते हैं। अब आपको एक Pilot की सैलरी का अंदाजा तो लग ही गया होगा और अब हम यह जननेगे की Pilot Kaise Bane

पायलट कैसे बनें? (How To Become A Pilot)

Airplane को चलाने के लिए आपको तो पायलट बनना पड़ता है और ऐसे में यदि आप नहीं जानते हैं कि पायलट कैसे बनते हैं तो चलिए अब आपको हम आगे बताते हैं कि आप पायलट कैसे बन सकते हैं।

पायलट बनने के लिए आपको सबसे पहले कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा उसके बाद ही आप Pilot बन सकते हैं pilot बनने के लिए आगे हम आपको कुछ योगयता के बारे में बताने वाले हैं।

Pilot बनने के लिए आवश्यक योग्यता –
  • छात्र को सबसे पहले कक्षा 12वीं Science स्ट्रीम से पास होनी चाहिए। और उसके साथ साथ Physics, Chemistry, Mathematics विषय छात्र के पास होने चाहिए।
  • Student 12वींth Class में 50% या उससे अधिक मार्क्स होने चाहिए तभी वह Pilot बन सकते हैं।
  • किसी भी Student को पायलट बनने के लिए English subject में काफी जानकारी होनी चाहिए यानी कि छात्र English subject में Expert होना चाहिए।
  • छात्रों की यदि Age limit की बात की जाए तो किसी भी छात्र की Age 18 वर्ष – 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • Student एक भारतीय नागरिक होने चाहिए तभी वह India में पायलट बन सकते हैं।
  • Student को किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं होना चाहिए।

यदि आपके पास ऊपर बताई हुई सारी Eligibility आपमें है तो आप एक पायलट के रूप में जॉब कर सकते हैं। पायलट बनने के लिए आपको निम्न स्टेजस को Complete करना पड़ता है।

Must Read:- Indian Navy ki Salary kitni hoti hai 

Pilot बनने के लिए कुछ Steps जिसे आपको Follow करने पड़ते हैं –

Commercial पायलट बनने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 12वीं Science स्ट्रीम से पास करना होता है उसके बाद आपको किसी भी Flying School में Admission लेकर 2 से 3 साल की Course करना पड़ता है लेकिन Flying School में Admission के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं। यदि आप उस एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आप DGCA (Direct general of Civil Aviation) Flying school में Admission ले सकते हैं।

Admission के बाद आपको 2 से 3 साल का कोर्स करना होता है। और जब आपका कोर्स कम्पलीट हो जाता है तो उसके बाद आपको Training के लिए भेज दिया जाता है और कुछ सालों की Training के बाद आपका जब पायलट के तौर पर Experience हो जाता है तब आपका Selection एक पायलट के रूप में हो सकता है और फिर आप एक हवाई जहाज को उड़ाने का सपना को पूरा कर सकते हैं।

Must Read:- सीए (CA) की सैलरी कितनी है | CA Ki Salary Kitni Hoti hai

Conclusion

यह आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Pilot ki Salary Kitni hoti hai यह बताये है यानि एक Airline pilot ki salary kitni hoti hai यह आपको इस आर्टिकल में जानने को मिला है और ऊपर आपने यह भी पढ़ा होगा की Pilot या Airline pilot kaise Bane इस तरह के सवालों का जवाब हमें ऊपर आपको दिया है

तो हम यह आशा करते है की यह आर्टिकल आपको जरूर से पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम बहुत ही विस्तार से Pilot ki Salary Kitni hoti hai यह बताये है तो आप चाहो तो इस आर्टिकल को शेएर भी कर सकते हो और यह हमें जरूर बताये की Airline pilot ki salary kitni hoti hai यह आपको अच्छे से समझ आया या नहीं यदि आपके मन में Airline Pilot से जुडी किसी भी तरह की कोई सवाल है तो आप हमें कम्मेंट में पूछ सकते है।

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here