दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको btech ki fees kitni hai इसके बारे में बताने वाले है क्या आपको b tech karne me kitna paisa lagta hai ये जानने में इंट्रेस्ट है यदि आपको b tech me kitna paisa lagta hai ये जानने में इंटरस्ट है तो आप ये आर्टिकल पूरा पढ़ें क्यूंकि हमने इस आर्टिकल में How much is B Tech fees? यानि की बीटेक करने में कितना पैसा लगेगा इसके बारे में बताया है
कोई भी कोर्स को करने के पहले यह जान लेना आवश्यक होता है कि उस कोर्स को पूरा करने में कितना खर्च होता है? उसकी फीस कितनी है? और उस कोर्स को पूरा करने से क्या क्या फायदे है? क्योंकि अकसर ये होता है कि आप तो किसी कॉलेज में इसके लिए एडमिशन कर लेते है
और फिर आपको पैसे की विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है इसलिए अगर आप Btech करना चाहते है तो सबसे अच्छा यही होगा कि आप आगे ही जान लें कि आखिर में Btech करने में कितना पैसा लगता है? या btech ki fees kitni Hoti hai? ताकि आपको भविष्य में इस से जुड़ी कोई समस्या का सामना करना न पड़े और आज हम इस article में यही सब के बारे में जानने वाले है।
यदि आप बीटेक बहुत बड़े कॉलेज से करना चाहते है तो आपको बीटेक में 700000 से 800000 तक खर्च हो सकता है यदि कोई छोटे कॉलेज से पढाई करना चाहते है तो 400000 से 500000 लाख में हो जाना चाहिए ये पूरा मिला कर बताया गया है यदि आपको विस्तार से जननी है तो निचे बताया गया है
बीटेक की फीस कितनी होती है – BTech Ki Fees Kitni Hoti Hai
B.Tech करने में कितना पैसा लगता है या btech ki fees kitni hai यह जानने से पहले हम आपको BTech कोर्स से जुड़े कॉलेजेस के बारे में बता देना चाहता हूँ आप तो यह जानते ही होंगे कि भिन्न-भिन्न कॉलेजों का फीस भी भिन्न भिन्न होता है जैसे कि कुछ कॉलेज बहुत बड़े होते है और उसका Infrastructure भी बहुत अच्छा होता है तो इन कॉलेजों का जो फीस होता है ओ थोड़ा अधिक होता है
ये कॉलेज अकसर बड़े बड़े शहरों में होता है और कुछ कॉलेज ऐसे होते है जिसका Infrastructure ज्यादा अच्छा नही होता है और ऐसे कॉलेज अक्सर छोटे छोटे शहरों में भी देखा जा सकता है और इन कॉलेजों का फीस थोड़ा कम होता है यानी कि आप जितने अच्छे अच्छे और बड़े कॉलेज में अपना B.tech की कोर्स पूरा करना चाहेंगे उतना ही बड़ा आपको खर्च भी उठाना पड़ेगा Btech कोर्स को पूरा करने के लिए कहाँ कितना पैसा या फीस लगेगा यह जानने के लिए हम सभी कॉलेजों को दो भागों में बाँटते है
Most Read:- Ma ki Fees kitni hai | एम.ए की फीस कितनी होती है पूरी जानकारी
- पहला भाग में हम उन कॉलेजों को रखेंगे जो भारत के टॉप 10 के अंदर आते है और जो कॉलेज अधिक विख्यात (मशहूर) है।
- दूसरा भाग में हम भारत के टॉप 10 कॉलेजों और सभी बड़े बड़े कॉलेज को छोड़ कर बाकी अन्य सभी साधारण कॉलेजों को रखेंगे।
Btech ki Fees अच्छे कॉलेज में कितनी है
B.Tech कोर्स करने के लिए कुछ ऐसे कॉलेज है जो भारत के टॉप 10 कॉलेजों में गिना जाता है इन कॉलेजों के जो इंफ्रास्ट्रक्चर होता है ओ बहुत ही जायद अच्छा और बेहतर होता है और आपको इन कॉलेजों में बहुत ही लगन और कुशलता के साथ पढ़ाया जाता है हमने आपके लिए कुछ ऐसे ही कॉलेजों के नाम नीचे बताये है
- Indian Institute of Technology Madras
- Indian Institute of Technology Delhi
- Indian Institute of Technology Kanpur
- Indian Institute of Technology Bombay
- Indian Institute of Technology Hyderabad
- Indian Institute of Technology Indore
अगर आप इन सभी जैसे बड़े बड़े कॉलेजों से अपना B.Tech की कोर्स पूरा करना चाहते है और अगर आप इन कॉलेजों में अपना एडमिशन कराते है तो आपको इन कॉलेजों में फीस के रूप में हर वर्ष लगभग ₹100000 (1 Lakh) रुपये देने होंगे लेकिन यह अलग अलग ब्रांच के लिए कम और ज्यादा भी होता है।
अच्छे कॉलेज की विशेषता
- अच्छे और बड़े कॉलेज की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि इन कॉलेजों का जो इंफ्रास्ट्रक्चर होता है वह बहुत उत्तम होता है जिसके कारण से आपको यहाँ बहुत ही बढ़िया तरीके से पढ़ाया जाता है।
- इन कॉलेजों में बड़े बड़े और एक्सपर्ट शिक्षक ही पढ़ाते है इन कॉलेजों में आपको उत्तम शिक्षकों से पढ़ने का मौका मिलता है।
- इन कॉलेजों का प्लेसमेंट बाकी अन्य कॉलेजों के प्लेसमेंट से ज्यादा होता है।
- सबसे बड़ी बात यह होती है कि अक्सर बड़े बड़े कंपनियाँ इन्हीं टॉप कॉलेजों में ही इंजीनियर की मांग करने आते है।
- इससे इन कॉलेजों से डिग्री प्राप्त करने पर आपकी नोकरी या जॉब लगने की संभावना बढ़ जाती है।
B.Tech कोर्स करने के लिए साधारण कॉलेज की फीस कितनी होती है?
दोस्तों अगर हम बात करें उन कॉलेजों की फीस के बारे में जो भारत के टॉप 10 के अंदर नहीं आते है यानी कि साधारण कॉलेज इन कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर ज्यादा अच्छा नही होती है जैसे कि मैंने आपको पहले भी यह बताया कि ऐसे कॉलेज छोटे छोटे शहरों में भी होता है और हो सके तो ऐसे कॉलेज आपके नजदीकी में भी हो।
अगर आप अपना Btech का कोर्स किसी ऐसे कॉलेज से करना चाहते है जो बड़े बड़े कॉलेज के अंतर्गत नहीं आते है अर्थात टॉप 10 के अंदर नही आते है तो आपको इस तरह के कॉलेज के लिए लगभग ₹50000 से लेकर ₹60000 तक या इस से भी अधिक पैसे देने पड़ते है और ये तो हमने पहले ही बताया कि अलग अलग ब्रांच के कॉलेजों के फीस भी अलग अलग होती है।
साधारण कॉलेज की समस्याएं
अगर अनुमानतः देखा जाय तो B.Tech की कोर्स करने के लिए साधारण कॉलेज की विशेषता उतना खाश नही होती है इसलिए हम साधारण कॉलेजों की समस्याओं को जान लेते है-
- सबसे पहले तो इन कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर जो होता है वह उतना अच्छा नही होता है।
- इन कॉलेजों के एजुकेशन सिस्टम थोड़ा कमजोर होता है पर इन कॉलेजों में भी पढ़ाई अच्छी ही होती है।
- इन कॉलेजों के जो प्लेसमेंट होता है ओ दूसरे कॉलेजों के मुकाबले कम होता है।
- जैसे कि हमने बताया कि बड़े बड़े कंपनियाँ अक्सर टॉप कॉलेजों में ही इंजीनियर की मांग करते है इसलिए इन कॉलेजों में केवल एक्सपर्ट और टॉपर इंजीनियर की मांग होती है।
- इन कॉलेजों में जॉब या नोकरी लगने की संभावना थोड़ा कम होता है लेकिन यदि आप यही सब कॉलेज में पढाई बहुत अच्छे से करते हो तो आपको बहुत अच्छी जॉब मिलने की संभावना होती है
लेकिन दोस्तों अगर आप किसी साधारण कॉलेज में ही अपना Btech की कोर्स मन लगन और मेहनत से पूरा करते है तो आप भी कोई नोकरी या जॉब पा सकते है परन्तु आपको इस कोर्स में टेलेंटेड और एक्सपर्ट बनना होगा।
Btech के एडिशनल (Additional) कोर्स करने में कितना खर्च होता है?
जब आप B.Tech करते है तो आपको इसके अलावा कुछ और कोर्स करने पड़ते है जिसे एडिशनल कोर्स भी कहा जाता है B.Tech के कुछ ही ब्रांच होते है जहाँ आपको एडिशनल कोर्स करने की आवश्यकता होती है और इसको करना उचित भी माना जाता है अगर आप B.Tech के एडिशनल कोर्स को करना चाहते है
तो हम आपको बता दें कि इसके लिए भी आपको अलग से फीस या खर्च देना पड़ेगा इसके फीस भी आपके ब्राँच से ही निर्धारित होती है जैसा आपका कॉलेज का ब्रांच होगा वैसा ही आपको इसके लिए फीस देने होंगे अगर हम इसके फीस के बारे में बात करते है तो Btech के एडिशनल कोर्स करने के लिए आपको अनुमानतः ₹50,000 से लेकर ₹1,00000 तक का रकम चुकाना पड़ता है जो कि यह एक साधारण खर्च है।
Most Read:- Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega
B.Tech करने में अतिरिक्त खर्च
अगर हम बात करे B.Tech करने में आने वाले अतिरिक्त खर्च के बारे में तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप Btech का कोर्स कहाँ से करते है अर्थात अगर आपका Btech का कॉलेज आपके घर से दूर है तो आपको अपना कोर्स किसी होस्टल में रह कर पूरा करना होगा इसके लिए आपको हॉस्टल का फीस, पानी का बिल, खाने पीने का खर्च आदि सबका किराया देना होगा अगर अनुमानतः कहा जाय तो आपको इसके लिए भी लगभग ₹60000 से लेकर ₹80000 तक का खर्च उठाना पड़ेगा और आगर आप किसी बड़े शहर से इस कोर्स को पूरा चाहते है तो यही खर्चा वहाँ थोड़ा अधिक हो जायेगा।
रूम किराया ओर उस से जुड़ी अन्य सभी बिल और एडिशनल कोर्स आदि सब को मिला कर B.Tech की कोर्स को पूरा करने में आपको लगभग ₹700000 से ₹800000 तक का खर्च हो सकता है।
B.Tech करने के लिए कौन सा कॉलेज अच्छा होता है?
B.Tech करने के लिए आपके लिए कौन सा कॉलेज सबसे अच्छा और बेहतर होगा इसका निर्णय आप स्वयं करते है जैसे कि मैंने ऊपर दोनों प्रकार के कॉलेजों की विशेषता और समस्याएँ को बताया है आप उसके आधार पर अपने कोर्स के लिए कॉलेज का चुनाव कर सकते है लेकिन अगर आप सच मे BTech का कोर्स करके कोई जॉब करना चाहते है या नोकरी पाना चाहते है तो जहाँ तक संभव हो आप कोई अच्छे कॉलेज में एडमिशन लें और वहीं से अपना B.Tech की कोर्स को कम्पलीट करे।
क्योंकि मैंने पहले ही बताया कि बड़े बड़े कंपनियाँ जो होती है ओ अच्छे अच्छे इंजीनियर की मांग करते है और वे इसके लिए बड़े बड़े कॉलेजों में ही जाते है अगर इन्ही बातों को सरल शब्दों में कहा जाय तो आप B.Tech कोर्स करने के लिए उन कॉलेजों के चुनाव करे जहां इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो और प्लेसमेंट भी अच्छी हो इन कॉलेजों में आप जल्दी से कोई जॉब पा सकते है और जैसे कि हमने कहा कि इसके लिए आपको एक्सपर्ट होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि इन लाइन में कॅरियर बनाने के लिए आपको बहुत से कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ता है।
Btech ki Fees के बारे में हमारी तरफ से कुछ रायें
दोस्तों ऐसा नही होता कि आप BTech की कोर्स को किसी अच्छे और बड़े कॉलेज से कम्पलीट कर लिए तो आपको कोई जॉब या नोकरी मिल जायेगी इस लाइन में कॅरियर बनाने के लिए आपको एक एक्सपर्ट ओर टेलेंटेड इंजीनियर बनना पड़ेगा और तो इसके लिए आपको आगे भी मेहनत करनी होगी क्योंकि जब कोई कंपनी Btech किया हुआ इंजीनियर की मांग करता है तो उसके लिए आपको एक इंटरव्यू देना पड़ता है ताकि ओ आपको सेलेक्ट कर सके हम आपको यह भी बता दें कि अगर इंटरव्यू के लिए 100 स्टूडेंट्स जाते है
तो उनमे से केवल कुछ ही ऐसे एक्सपर्ट छात्र होते है जो इसमे पास होते है या तो फिर अगर आप कॉलेज टॉपर हो जाओ तो आपको जॉब आसानी से मिल सकती है और इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी अगर आपको अपना कोर्स कम्प्लीट कर लेने के बाद कोई जॉब मिल जाती है तो आपको शुरुआती में ₹15,000 से लेकर ₹20,000 तक कि सैलेरी दी जाती है फिर जैसे आपका पोस्ट बढ़ते चले जाता है और आप अपने काम मे एक्सपर्ट होते जाते है तो आपका इनकम भी बढ़ते चले जाता है।
Most Read:- Bca Karne Ke Fayde | बीसीए करने के क्या-क्या फायदे है?
Conclusion
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको btech ki fees kitni hai और b tech me kitna paisa lagta hai ये सब जानकारी दिए है यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी तो इसे आप अपने दोस्तों को जरूर भेजें ताकि उन्हें भी btech ki fees kitni hai इसके बारे में अच्छे से पता चल सके