Ma ki Fees kitni hai | एम.ए की फीस कितनी होती है पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आप जानना चाहते है कि Ma ki fees kitni hai या Ma करने में कितना खर्च होता है तो आप सही जगह पर आए है अगर आप Ma करने की सोच रहे है या फिर Ma करना चाहते है तो आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आखिर में Ma ki fees kitni hai या फिर MA करने में कितना खर्च होता है?

आज के समय में शिक्षित होना बहुत जरूरी है और अगर आप एक अच्छा जॉब या नोकरी पाना चाहते है तो आपको शिक्षित होने के साथ साथ उस जॉब के लिए योग्य भी होना चाहिए और आपके पास उस जॉब करने के लिए योग्य (Degree) भी होना चाहिए आपको ये तो पहले से ही पता होगा कि कोई जॉब या नोकरी को पाने के लिए डिग्री बहुत ही आवश्यक होती होती है आज के समय मे आप किसी भी क्षेत्र में जॉब करने के लिए जायेंगे तो सबसे पहले आपको उस जॉब के लिए योग्य (Degree) की मांग की जाती है तभी आपको कोई नोकरी या जॉब करने के लिए दिया जाता है।

एम.ए के लिए आपको ₹4000 से लेकर ₹5000 तक एक मामूली रकम चुकानी पड़ती है ये सिर्फ सरकारी कॉलेज के लिए है प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो आपको 15000 से 20000 रूपए तक भी लग सकते है बाकि एम.ए की फीस के बारे में निचे बहुत ही विस्तार से समझया गया है यदि आपको एम.ए की फीस के बारे में विस्तार से जानना है तो निचे पढ़ सकते है।

जब आप दशवीं कक्षा पास कर लेते है तो आप अपनी योग्यता के आधार पर आप अगली कक्षा के लिए Science, Commerce, या Arts स्ट्रीम में से किसी एक का चुनाव करते है और उस सब्जेक्ट का अध्ययन करके आप 11वीं और 12वीं की कक्षा पास कर लेते है जब आप 11वीं और 12वीं की कक्षा पास कर लेते है तो आप Graduation करने की सोचते है तो हम आपको बता दें कि ग्रेजुएशन करने के लिए आपके पास सबसे पहले बैचलर की डिग्री जैसे B.com, B.Sc या B.a करने का विकल्प होता है जिसे आपको कम्पलीट करना होता है।

ma ki fees kitni hai

आप इन सभी बैचलर डिग्रियों में से किसी एक का चुनाव कर आप ग्रेजुएशन कर सकते है जिसमे आपको अधिक रूचि है उसका चुनाव करना अच्छा रहता है ये आपको बैचलर की डिग्री दिलवायंगे और अगर आप B.a, B.com या B.Sc किसी का भी चुनाव करके ग्रेजुएशन कर लेते है और आपको बैचलर की डिग्री प्राप्त हो जाती है तो फिर इसके बाद आपके सामने अपने कॅरियर को बनाने के लिए आगे कई क्षेत्र खुल जाते है ओ हम आपको आगे बताते है।

अगर आप अपना ग्रेजुएशन B.A करके पूरा करते है और आपको बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त हो जाती है फिर भी अगर आपकी रुचि कोई अन्य विशेष सब्जेक्ट में हो या फिर आप इसके आगे पढ़ने की इच्छा रखते है तो आप चाहे तो बीएससी यानी कि बैचलर ऑफ साइंस या बीकॉम यानी कि बैचलर ऑफ कॉमर्स के बाद आप एम.ए यानी की मास्टर ऑफ आर्ट्स कर सकते है इससे पता चलता है कि केवल बी.ए का छात्र ही आगे Ma कर सकता है

लेकिन हम आपको यह भी बता दें कि ऐसा कोई जरूरी नही है कि केवल बैचलर ऑफ आर्ट्स के ही छात्र आगे एम.ए यानी मास्टर ऑफ आर्ट्स कर सकते है परन्तु चाहे तो बैचलर ऑफ साइंस या बैचलर ऑफ कॉमर्स का भी छात्र यदि एम.ए Ma यानी की मास्टर ऑफ आर्ट्स करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से कर सकते है।

Ma क्या होती है? (Ma kya hoti hai)

एम.ए यानी कि मास्टर ऑफ आर्ट्स यह एक मास्टर की डिग्री होती है इसे पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री Post Graduation Degree भी कहते है और हम आपको यह भी बता दें कि मास्टर की डिग्री को आज के समय मे बहुत ही महत्वपूर्ण और बड़ी डिग्री मानी जाती है इसका वैल्यू आज के समय मे बहुत अधिक है

Most Read:- एम ए कोर्स (MA Course) क्या है कैसे करे | योगयता, सैलरी, जॉब

क्योंकि अगर आप मास्टर की डिग्री प्राप्त कर लेते है तो आप अपना कॅरियर Teaching Research और इन से जुड़ी हर क्षेत्र में बना सकते है अगर आप एम.ए करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसके बारे में तथा इस से जुड़ी हर एक चीज के बारे में जानना आवश्यक होता है ताकि आप इस डिग्री को आसानी से प्राप्त कर सके।

Ma से संबंधित कुछ विशेष जानकारियाँ

हम आपको यह भी बता दें कि एम.ए कोर्स की अवधि कितनी होती है? इसमे कितने सेमेस्टर होते है? और आप इसे किस प्रकार कर सकते है? तो एम.ए कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है और यह कॉलेज में 4 सेमेस्टर में बटा हुवा होता है लेकिन चाहे तो आप इसे मुख्यतः 2 तरीको से कर सकते है

  1. रेगुलर (Regular)
  2. प्राइवेट (Private)

आप इन दोनों में से किसी एक का चुनाव कर सकते है जो आपको अपने अनुसार अधिक सरल और सुविधजनक लगे और हम आपको बता दें कि (Regular) का अर्थ है कि आप प्रत्येक दिन कॉलेज जाके अपनी पढ़ाई पूरी करते है और एम.ए की डिग्री हासिल करते है तो वहीं (Private) का अर्थ है कि आप रोजाना कॉलेज ना जा कर अपने ही घर मे रह कर आप व्यक्तिगत रूप से एम.ए की डिग्री प्राप्त करते है।

परन्तु आप प्राइवेट रुप से Ma तभी कर सकते है जब आपके किसी भी विषय मे प्रैक्टिकल शामिल ना हो अगर आप Ma में किसी ऐसे विषय का चुनाव करते है जिसमे प्रैक्टिकल शामिल हो तो आप केवल रेगुलर रुप से ही एम.ए की डिग्री प्राप्त कर सकते है क्योंकि आपको प्रैक्टिकल के लिए रोजाना कॉलेज जाने कि आवश्यकता होगी आप एम.ए की डिग्री किसी भी प्रकार से प्राप्त कर सकते है

चाहे तो रेगुलर रुप से या तो फिर प्राइवेट रुप से क्योंकि इन दोनों में कोई अंतर नही होता है दोनों प्रकार से ही प्राप्त की गई Ma की डिग्री की वैल्यू और मान्यता एक समान ही होती है जो छात्र एम.ए करना चाहता है उसके मन में और बहुत से ऐसे लोग भी होते है जिसके मन मे यह सवाल चलता है कि आखिर में एम.ए करने में कितना खर्च होता है या एम.ए की फीस कितनी होती है तो हम इसके बारे में आगे जानते है कि एम.ए करने में कितना खर्च होता है? और एम.ए की कितनी फीस होती है?

एम.ए (M.A) की फीस कितनी है? (Ma ki Fees kitani hoti hai ?)

दोस्तों आपको यह जान कर बहुत खुशी होगी कि एम.ए करने की जो फीस होती है ओ बाकि कोर्स से बहुत कम होती है आप इसे बहुत ही आसानी से किसी सरकारी कॉलेज से पूरा कर सकते है हम आपको यह भी बता दें कि अगर आप एन यू (N.U.) यानी कि Northwestern University जैसे संस्थाओं में एम.ए (M.a) यानी कि मास्टर ऑफ आर्ट्स जैसे कोर्स को करना चाहते है तो आपको इसके लिए मात्र ₹216 रुपये चुकाने पड़ते है जो कि यह सालाना खर्च है

अगर हम प्रतिमाह की खर्च को देंखे तो यह केवल और केवल ₹18 रुपये प्रतिमाह होता है जो आज के समय मे बहुत कम है अर्थात इतने रुपये आपको केवल एन यू जैसे संस्थाओं में ही चुकाने पड़ते है जहां से आप एम.ए की डिग्री प्राप्त करना चाहते है अगर इसे और सरल शब्दों में कहा जाय तो एन यू जैसे संस्थाओं में एम.ए की फीस मात्र ₹216 रुपये प्रतिवर्ष होता है अर्थात ₹18 रुपये प्रतिमाह

Ma fees in Private And Government College

अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एम.ए करना चाहते है तो इसके लिए आपको फीस के रूप में मात्र ₹4000 से लेकर ₹5000 तक एक मामूली रकम चुकानी पड़ती है और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से एम.ए करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक बहुत बड़ी रकम चुकानी होती है।

एक प्राइवेट कॉलेज में एम.ए करने की फीस ₹10000 से लेकर ₹15000 तक होती है जो काफी कम है यह फीस केवल एक सामान्य प्राइवेट कॉलेज के लिए है आप जितने बड़े प्राइवेट कॉलेज से एम.ए की डिग्री प्राप्त करना चाहेंगे उतनी ही बड़ी रकम आपको फीस के रुप में चुकानी होगी प्राइवेट कॉलेज अपना फीस स्वंय निर्धारण करते है इसलिए अलग अलग प्राइवेट कॉलेज का फीस भी अलग अलग होती है अर्थात जितनी बड़ी कॉलेज होगी उतनी ही बड़ी उसकी फीस भी होगी।

The Best Collage For M.a With Their Fees-

दोस्तों अगर आप एम.ए (Ma) की डिग्री हिंदी माध्यम से प्राप्त करना चाहते है तो हम आपके लिए उदहारण के रूप में कुछ कॉलेज के नाम और उसके फीस भी कितनी है? इसके बारे में बताना चाहेंगे

  • New Delhi-St Stephen’s collage (University) इसका सालाना फीस ₹69500 रुपये तक होती है।
  • Mumbai-Shreemati Nathibai Damodar Thackersey Women’s University इसका जो सालाना फीस होती है ओ ₹13500 रुपये तक होती है।
  • Chennai-Loyola College (University) इसका एक वर्ष का फीस ₹10020 रुपये तक होती है।
  • New Delhi-Hindu College (University) इसका सालाना फीस ₹9350 रुपये तक होती है।
  • New Delhi-Miranda House University इसका फीस ₹6295 रुपये प्रतिवर्ष होती है।

दोस्तों अगर आप साधारण रुप से एम.ए (Ma) की डिग्री पाना चाहते है तो आप किसी भी सरकरी कॉलेज से यह डिग्री प्राप्त कर सकते है ओ भी बहुत ही कम खर्च में।

Most Read:- LLB ki fees kitni hai | एलएलबी की फीस कितनी है पूरी जानकारी ?

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि एम.ए करने के लिए कौन कौन से कॉलेज है और उसकी फीस कितनी है परन्तु एम.ए की फीस इस बात पर भी निर्भर होता है कि आपने किस किस विषयों का चुनाव किया है दोस्तों कुछ विषय ऐसे होते है जिसका फीस अधिक होती है जैसे शिक्षा शास्त्र, और कुछ विषय ऐसे होते है जिसका फीस कम लगता है यहां एक और बात ध्यान देने योग्य है कि आपने जो विषयों का चुनाव किया है उसमें उस विषयों का प्रैक्टिकल है या नहीं अगर आपके विषयों में प्रैक्टिकल भी शामिल है तो यहां भी आपकी फीस थोड़ा बढ़ जाती है।

हम आपको यह भी बता दें की अगर आप सरकारी कॉलेज से एम.ए करते है तो आप बहुत ही आसानी और कम खर्च में ही Ma की डिग्री प्राप्त कर सकते है लेकिन अगर आप इसे किसी बड़े और प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते है तो थोड़ा अधिक फीस देना होगा अब हम आपको बताते है कि Ma करने में और कितना खर्च होता है?

एमए (M.A) करने में अतिरिक्त खर्च कितना होता है?

दोस्तों एम.ए करने में अतिरिक्त खर्चा कितना होगा यह आपके ऊपर निभर करता है कि आप कहाँ रह कर अपनी कोर्स को पूरा करते है जैसे अगर आप रेगुलर तोर पर Ma करना चाहते है तो आपको घर में न रह कर किसी हॉस्टल में रहना होगा जहाँ से आप अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे जैसे कि अगर आप किसी होस्टल में रहते है तो आपको रूम का किराया, लाइट की बिल, पानी की बिल जैसे बहुत सारे चीजों का बिल चुकाना पड़ता है और साथ ही आपको खाने पीने का भी खर्च उठाना पड़ता है।

अगर आप इस कोर्स को पूरा करने के लिए कोई ट्यूशन करते है तो आपको इसका भी खर्च देना होता है परन्तु ये सब खर्चे आप पर निर्भर करता है कि आप अपना कोर्स किस प्रकार से पूरा करना चाहते है अगर आप बड़े शहर में रहते है तो यह खर्च थोड़ा अधिक बढ़ जाता है तो वहीं छोटे शहर में यही खर्चा थोड़ा कम हो जाता है।

Most Read:- वकील (Lawyer) कैसे बने पूरी जानकारी

Ma ki fees पर हमारा विचार (Conclusion)

दोस्तों हम आपको यह बता दें कि Ma की कोर्स बाकी कोर्स से ज्यादा आसान है और आप इसे किसी भी सरकारी कॉलेज से आसानी और कम खर्च में कर सकते है अगर आप Ma की डिग्री प्राप्त करना चाहते है तो आप इसे बहुत आसानी से मन लगा कर कर सकते है साथ ही यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है जैसे कि हमने आपको पहले ही बता दिया कि इसको पूरा कर के आप किस किस लाइन में अपना कॅरियर बना सकते है।

भारत के हर एक क्षेत्र में एम.ए (Ma) की पढ़ाई होती है और इसके लिए बहुत से सरकारी कॉलेज भी है जहाँ से आप कम खर्च में MA की डिग्री हासिल कर सकते है जैसे कि हमने ये पहले भी बताया है आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि MA यानी कि मास्टर ऑफ आर्ट्स की फीस कितनी होती है? इसकी कुछ विशेष की जानकारियों को भी जाना और इसे आप किस तरह से कर सकते है? इसको पूरा करने के लिए अतिरिक्त खर्च कितना है? ये सबको भी जाना।

दोस्तों यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी तो इसे आपने दोस्तों को जरूर भेजें क्यूंकि हम इस आर्टिकल में आपको Ma ki fees kitni hai और Ma Kya hai, Ma ki fees की जानकारी ये सब भी बताया है उम्मीद करते है की Ma ki fees के बारे में जान कर जरूर कुछ समझ में आया होगा और यदि Ma ki fees से जुडी कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कम्मेंट में जरूर बताये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here