Bank Me Po Banne ke liye kya kare | Bank में PO बनने के लिए क्या करें?

अभी हम जानेगे की Bank Me Po Banne ke liye kya kare आज हम इसी सवाल के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। तो Friends यदि आप भी आगे अपनी पढ़ाई करके Bank में PO पोस्ट पर Job करना चाहते हैं। और यदि ऐसे में आपको Bank Me Po kaise bane यह नही पता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि हमारे इस अर्टिकल में Bank में PO कैसे बनें या Bank में PO बनने के लिए क्या करें? इसके बारे में पूरी विस्तार से बताया गया है।

फ्रेंड्स आज के समय मे Bank में नॉकरी करना बहुत से Student का सपना होता है और यह काफी अच्छी सोच भी होती है क्योंकि दोस्तों Bank में जॉब करने पर आपकी सैलरी काफी अच्छी मिलती है और साथ ही आपको बेहतर सुविधा भी मिलती है। और यदि आप Bank में PO की पोस्ट पर Job करते हैं तो समाज मे आपकी काफी इज्जत एवं सम्मान मिलेगी। दोस्तों जैसा कि आपको अभी के Time के बारे में तो पता ही होगा कि आज के समय में Competition कितना बढ़ चुका है।

Bank Me Po Banne ke liye kya kare

आज के इस समय मे Bank में जॉब पाना आसान नहीं होता। परंतु यदि आप मेहनत से पढ़ाई करेंगे तो आप इस मुकाम को जरूर हासिल कर सकते हैं। चलिए दोस्तों अब हम आपको Bank में PO बनने के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Bank में PO बनने के लिए क्या करें? (Bank Me Po Banne ke liye kya kare)

Bank में PO यानी कि Probationary Officer जिसे हिंदी में परिवीक्षाधीन अधिकरी कहा जाता है। और इस पोस्ट पर जॉब पाना काफी अच्छा माना जाता है। और ऐसे में यदि आप इस जॉब को पाना चाहते हैं तो आपको अच्छे से पढ़ाई करनी पड़ती है।

यदि आपने सोच लिया है कि आप Bank में PO बनेंगे। तो आप उसके लिए सुरु से ही अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगा दिजीये। क्यूंकि Bank में PO बनने के लिए आपको IBPS द्वारा आयोजित की गई CWE Exam को Pass करना होता है। और उसके साथ ही साथ कुछ योग्यताएँ भी पूरी करनी पड़ती है। और आगे आपको हम उस योग्यता के बारे में भी बताए हैं जिसे पूरी करने के बाद ही आप IBPS के एग्जाम में बैठ सकते हैं।

Bank में PO बनने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?

Bank में PO बनने के लिए आपको नीचे बताई हुई योग्यता पूरी करनी होती है और उसके बाद आपको IBPS Examination में आवेदन कर एग्जाम पास होना पड़ता है।

योग्यता (Eligibility ) –

  • आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी करनी पड़ती है।
  • Graduation आप किसी भी स्ट्रीम से पूरा कर सकते हैं (Arts, Commerce एंड Science ) .
  • Graduation में आपके 50% मार्क्स होने अनिवार्य हैं।
  • आप चाहें तो PG (पोस्ट ग्रेजुएशन) पूरी करके भी PO बनने के लिए IBPS की एग्जाम को दे सकते हो। यह Optional है। आप बिना PG किये भी IBPS का CWE एग्जाम दे सकते हैं।
Age limit –

यदि बात की जाए Age की तो किसी भी छात्र को Bank में PO बनने के लिए 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए। लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि कुछ जातियों के लिए आयु (Age limit) में कुछ छूट का प्रवधान भी है।

  • यदि आप OBC कैंडिडेट हैं तो आपको 3 सालों की Extra से छूट दी जा सकती है।
  • वहीं यदि आप SC/ST कास्ट से बिलोंग करते हैं तो आपको 5 Year की छूट मिल सकती है।
  • अगर ऊपर बताई हुई सारी योग्यताएँ आपके पास हैं तो आप Bank में PO बनने के लिए एलिजिबल हैं। बस आपको कुछ मेहनत करके IBPS (Institute of banking personnel selection) एग्जाम को Pass करना पड़ता है। और फिर आगे आपको कुछ स्टेप्स क्लियर करने होते हैं और उसके बारे में हमने आगे आपको Detail में जानकारी दी हुई है जिसे आप आगे पढ़ा सकते हैं।

Must Read:- पॉलिटेक्निक (Polytechnic) करने के फायदे 

Bank में PO कैसे बनें? (Bank Me Po kaise bane)

दोस्तों Bank में PO बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त College अथवा यूनिवर्सिटी से आपको Graduation तक कि पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है।

Graduation आप किसी भी स्ट्रीम से पूरा कर सकते हैं (Arts , Commerce या Science ) और उसके साथ साथ आपको ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स भी लाने होते हैं।

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आपको IBPS (Institute of banking personnel selection) द्वारा PO पद के लिए निकाली जाने वाली CWE एग्जाम के लिए आपको आवेदन करना होता है।

आवेदन करने के कुछ महीनों के बाद आपकी Online एग्जाम होती है। CWE Exam 3 स्टेप्स में होती है।

  • Preliminary exam
  • Main exam
  • Interview

ये तीन चरणों मे CWE एग्जाम लिए जाते हैं और आपको तीनों Exams में अच्छे Pass marks लाने होते हैं।

दोस्तों यदि आप IBPS (Institute of banking personnel selection) के CWE एग्जाम में पास होते हैं तो फिर आगे आपको कुछ प्रोसेस के माध्यम से Bank में PO पद पर नियुक्ति दी जा सकती है।

Friends जितना आसान सोचने में है उससे कई ज्यादा हार्ड इस Exam को Pass करना होता है लेकिन दोस्तों जो Student पढ़ने वाले होते हैं मेहनत करने वाले होते हैं तो वे जरूर इस मुकाम को हासिल करते हैं तो यदि दोस्तों आपको भी Bank में PO पद पर Job हासिल करना है तो आपको पूरे अच्छे तरीके से मन लगाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता होगी और यदि आप एक बार मेहनत अच्छे से कर लेते हैं और सफल हो जाते हैं तो फिर आगे आपकी Life हमेसा के लिए सेट हो सकती है।

Bank में PO बनने के लिए Examination –

दोस्तों जैसा कि आपको हमने ऊपर ही बताया है कि Bank में PO बनने के लिए 3 स्टेप्स में एग्जाम देना पड़ता है।

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

Must Read:- 12th के बाद बैंक (Bank) में जॉब कैसे करें?

तो Friends आगे आपको हम इन तीनों Steps के Examination के बारे में विस्तार से आपको बताने वाले हैं –

Preliminary Exam 

यदि आप बैंक में PO बनना चाहते हैं तो आपको सुरुवात में सबसे पहले Prelims Exam देना पड़ता है जिसमें 35 मार्क्स (Reasoning) सब्जेक्ट का होता है। और इसी एग्जाम में 35 मार्क्स का (Quantitative aptitude) मैथ्स सब्जेक्ट का होता है।

और उसी एग्जाम में 30 मार्क्स का English सब्जेक्ट का एग्जाम होता है। Prelims एग्जाम में आपके Total 100 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे हल करने में आपको सिर्फ 1 Hour (घण्टे) का समय मिलता है। और दोस्तों यदि आप Preliminary exam को पास कर लेते हैं तभी आगे आपको इसके अगले एग्जाम Main exam में बैठने दिया जाता है।

Main Exam (मुख्य परीक्षा) –

यदि आप Preliminary exam में अच्छे तरीके से यदि Pass हो जाते हैं तो उसके बाद आपको Main Exam में बैठने दिया जाता है। Main Exam में आपको Total 250 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं और Main Exam आपको दो भागों में लिया जाता है।

Main Exam में आपको 5 पेपर में एग्जाम देना होता है और 5 paper में अलग अलग विषय के एग्जाम देने होते हैं। इस एग्जाम को देने के लिए छात्रों को साढ़े 3 घण्टे का समय मिलता है। और Main एग्जाम भी Online मोड में ही होती है।

Friends Main Exam Preliminary Exam से Hard होता है। इस Exam में यदि आप सफलतापूर्वक पास हो गए तो अंतिम में आपको सिर्फ Interview देना पड़ता है।

Must Read:- बैंक में जॉब (Bank Job) कैसे करे पूरी जानकारी in hindi

Interview

जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं तो अंतिम चरण के लिए आपको Interview के लिए बुलाया जाता है और उस इंटरव्यू में आपसे कुछ मौखिक सवाल पूछे जाते हैं और आपको उन सवालों का जवाब बिना हिचकिचाहट के अच्छे से देने पड़ते हैं।

और यदि दोस्तों आप CWE परीक्षा के अंतिम चरण की परीक्षा भी पास कर लेते हैं तो आपको फिर Bank में PO पद के लिए नियुक्ति दी जाती है।

Conclusion

आज कि इस Article के माध्यम से हमने आपको Bank Me Po Banne ke liye kya kare विस्तार से बताया है और उसके साथ साथ इस आर्टिकल में हमने Bank में PO के Exams के बारे में भी Details में बताया है और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here