Indian Air Force me kaise jaye | इंडियन एयरफोर्स में कैसे जाये

आज हम आपको Indian Air Force me kaise jaye यह विस्तार रूप से बताने वाले हैं और आज की इस अर्टिकल के माध्यम से हम आपको Indian Air Force में कौन कौन जा सकता है और कौन नहीं जा सकता है। indian Air Force kaise join kare इसके बारे में Detail में आपको हम बताने वाले हैं। साथ ही आज हम आपको Indian Air force से रिलेटेड काफी सारी जानकारी विस्तार रूप से इस Article में देने वाले हैं।pl

यदि आप भी Indian Air force में जाने की सोच रहे हैं और ऐसे में आपको यह मालूम नहीं है कि Indian Air force Me Kaise Jaye उसके लिए क्या करना पड़ता है? तो ऐसे में आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं क्योंकि हम आपको इस अर्टिकल के जरिये indian air force me kaise jaye इसकी जानकारी पूरी विस्तार से आज आपको बताने वाले हैं। तो यदि आपको भी इंडियन एयरफोर्स में जाना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको इंडियन एयरफोर्स से रिलेटेड बहुत सी जानकरियां आपको मिल सके।

इंडिया में लगभग हर Students का सपना होता है कि वे आगे चलकर Indian Air force Join Kare और भारत की रक्षा करे। लेकिन आज के इस समय में बहुत ही कम लोग इंडियन एयरफोर्स में जा पाते हैं। क्योंकि इस स्थान पर Job करना कोई आसान काम नहीं है यहाँ हमेशा Alert and Active रहना पड़ता है।

Indian Air Force me kaise jaye

और यदि युद्ध का समय है तो आपको All time युद्ध के लिए तैयार रहना पड़ता है। इस पोस्ट पर जॉब करना काफी कठिन होता है लेकिन दोस्तों यदि आपने इंडियन एयरफोर्स जॉइन करने के बारे में सोच लिया है तो आप पीछे बिल्कुल नहीं हटना है। प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती है यदि आप कड़ी मेहनत से अपनी पढ़ाई करते हैं तो आप जरूर इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं चलिए अब आगे जान लेते हैं की इंडियन एयरफोर्स क्या है .

इंडियन एयरफोर्स क्या है (What Is Indian Airforce)

Indian Air force एक ऐसा सैनिय बल है जिसका काम वायु युद्ध, वायु में युद्ध के दौरान भारत की सुरक्षा करना, वायु में दुश्मनों को मार गिराना इत्यादि काम इंडियन एयर फोर्स करते हैं। Indian Air force को शॉर्ट भाषा मे IAF भी कहा जाता है। और IAF का full form – Indian Air force होता है जिसे हिंदी भाषा मे भारतीय वायु सेना कहा जाता है। और इस पद पर प्रत्येक साल बहुत उम्मीदवार जॉइन लेते हैं।

चलिए आपको इसके बारे में एक उदाहरण देकर समझाते हैं, दोस्तों मान लीजिए यदि कोई देश India पर अपनी लड़ाकू विमान से हवा में ही मिसाइल इंडिया में गिराने की सोचता है या जंग सुरु करता है तो ऐसे में उन देशों की हवाई विमानों को नष्ट करने एवं दुश्मनों को हराने का काम Indian Air force (IAF) का होता है।

Must Read:-  Pilot ki Salary Kitni hoti hai

Indian Air force में आप दो तरीकों के अंतर्गत जॉब कर सकते हो –

  • Indian Army के रूप में।
  • Commercial pilot (IAF pilot) बनकर

यदि आप IAF जॉइन करना चाहते हैं तो आपको दोनों तरीकों में से एक तरीके की पद पर काम करना होता है। दोनों तरीकों की पोस्ट पर जाने के लिए लगभग Process एक ही है। सिर्फ आपको यदि IAF pilot बनना है तो वहां पर आपको Science stream में PCM सब्जेक्ट के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है। और वहीं यदि बात की जाए IAF में Indian Army बनना है तो उसमें दो Group होते हैं –

  1. X Group
  2. Y Group

यदि आप इंडियन एयर फोर्स में X Group में जॉइन लेना चाहते हैं तो उसमें आपको कक्षा 12वीं में Science PCM सब्जेक्ट से पास होना पड़ता है।

वहीं यदि आप इंडियन एयर फोर्स में Y group में जॉइन लेना चाहते हैं तो आपको उसमें सिर्फ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। भले ही आप किसी भी Stream से 12वीं किये हैं।

इंडियन एयरफोर्स कैसे बनें? How To Become A Indian Air force Officer

Indian Air force में यदि आपको IAF Pilot बनना है और यदि आपको Indian Army के रूप में काम करना है तो आपको हमने ऊपर ही बताया है कि सारी योग्यता लगभग एक ही होती है परंतु सिर्फ IAF Pilot बनने के लिए आपको कक्षा 12वीं में साइंस के PCM सब्जेक्ट से पास होना पड़ता है। अब सबसे पहले आपको हम इंडियन एयरफोर्स जॉइन करने के लिए माँगी जाने वाली Qualification (योग्यता) के बारे में आपको बताते हैं –

Must Read:-  loco pilot ki Salary kitni hai

IAF जॉइन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

यदि आप इंडियन एयर फोर्स जॉइन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न बताई हुई योग्यता होनी चाहिए तभी आप IAF Join कर सकते हैं –

  • Indian Air Force में जॉइन होने के लिए आपको NDA (National Defense Academy) का एग्जाम देना होता है। जिसमें निम्न Qualification माँगी जाती है।
  • आपको कक्षा 12वीं पास करनी पड़ती है यदि आप कक्षा 12वीं पास Science stream से करते हैं तभी आप Indian Air Force में पायलट बन सकते हैं।

और यदि दोस्तों आप कक्षा 12वीं Arts, Commerce से पास हैं और ऐसे में आपको इंडियन एयर फोर्स जॉइन करना है पायलट नहीं बनना है सिर्फ Indian Army बनना है तो आप इंडियन एयरफोर्स के Group Y के लिए जॉइन हो सकते हैं। जिसके बारे में ऊपर हमने आपको विस्तार से बताया था।

  • कक्षा 12वीं में आपको 50% मार्क्स लाने होते हैं। और आपका English Subject में भी 50% मार्क्स या उससे अधिक होना बिल्कुल अनिवार्य है।
  • दोस्तों NDA का एग्जाम देने के लिए आप अविवाहित होने चाहिए। यानी उस समय आपका शादी नहीं होना चाहिए। आप Unmarried person होने चाहिए।
  • Age limit की यदि बे की जाए तो आपकी Age 16.5 वर्ष से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए यदि आपकी Age इसके अंतर्गत आती है तभी आप NDA की एग्जाम दे सकते हैं। और इंडियन एयर फ़ोर्स जॉइन कर सकते हैं।
  • Candidate फिजिकली एवं मेंटली दोनों रूप से फिट होना चाहिए। यदि छात्र फिजिकल एवं मेंटली रूप से फिट हैं तभी वे Indian Air force जॉइन कर सकते हैं।
IAF जॉइन करने के लिए आपको निम्न Step फॉलो करने पड़ते हैं –
  1. सबसे पहले आपको कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करना होता है 12वीं आपको Science स्ट्रीम से पूरा करना पड़ता है। यदि आप Arts लेकर 12वीं पास हैं तो आप Indian Air force फिर भी जॉइन हो सकते हैं सिर्फ आप Air force के पायलट नहीं बन सकते हैं।
  2. 12वीं कक्षा पास होने के बाद आपको NDA एग्जाम के लिए अप्लाई करना होता है। जिसकी Vacancy April एवं September माह में आती है।
  3. NDA एग्जाम में Apply करने के लिए आपको ऊपर बताई हुई सारी योग्यता माँगी जाती है। यदि ऊपर बताई सारी योग्यता आपके अंदर है तभी आप IAF (भारतीय वायु सेना) जॉइन कर सकते हैं।
  4. NDA की फॉर्म Apply के कुछ महीनों के बाद आपको NDA का Written एग्जाम देना पड़ता है। जिसे आपको पास करना पड़ता है।
  5. यदि आप NDA पास हो जाते हैं तो आगे आपको SSB द्वारा इंटरव्यू देना पड़ता है। उस Interview में आपको Pass होना पड़ता है।
  6. Interview देने के बाद Last में आपको फिजिकल टेस्ट क्लियर करना पड़ता है। जिसमें आपको चेक किया जाता है कि आप फिजिकल एवं मेंटली रूप से फिट है या नहीं।
  7. यदि आप इन सारी Steps को अच्छी तरह से Clear कर लेते हैं तो अंतिम में कुछ महीनों बाद आपकी मेरिट लिस्ट जारी होती है यदि उस मेरिट लिस्ट में आपका नाम है तो आप Iaf में सेलेक्ट हो जाते हैं।
  8. यदि आप Indian Air force में सेलेक्ट हो जाते हैं तो आगे आपको 1 Year की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है और उसके बाद आपको इंडियन एयरफोर्स में जॉइन कर लिया जाता है।

Must Read:- Army ki Salary kitni Hoti hai 

Conclusion

आज की इस आर्टिकल में हमने आपको Indian Air Force me kaise jaye यह विस्तार से बताने का प्रयास किया है औए उसके साथ ही हम इस अर्टिकल में आपको इंडियन एयर फोर्स में जाने के लिए माँगी जाने वाली योग्यता के बारे में भी विस्तार से बताने की कोशिश किये हैं। तो यदि आप indian Air Force kaise join kare यह पूरा पढ़ें होने तो आपको Indian Air Force में कैसे Join हुआ जाता है यह पता चल गया होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here