Army ki Salary kitni Hoti hai | आर्मी की सैलरी कितनी है

यदि आप Army Officer बनना चाह रहें है तो आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा की Army Officer Kaise Bane और यदि आपके मन में ऐसा विचार चल रहा है तो यह भी चल रहा होगा की Army ki Salary kitni hoti hai इसी लिए यदि आप ऐसा सोच रहें हैं की Indian Army ki Salary Kitni Hoti hai तो आप इस Post को अंत तक पढ़ने की कोसिस करें

क्यूंकि हम अभी Army ki Saजरूर पढ़ें lary Kitni Hoti hai इसके साथ Army Kaise Bane इससे जुडी भी बहुत सी जानकारी जानेंगे यानि यह आर्टिकल में आपको Army से जुडी कई तरह की जानकारी प्राप्त हो जाएगी और इस आर्टिकल में आपको खास तोर पे Army Officer ki salary kitni hoti hai इसके बारे में बताया जायेगा

Army ki Salary kitni Hoti hai

आपमें से बहुत से ऐसे स्टूडेंट होंगे जो Indian Army में भर्ती होना चाह रहे होंगे तो उन्ही में बहुत से ऐसे लोग भी होंगे जो यह जानना चाह रहे होंगे की Indian Army Kya Hai तो आपको बतादूँ की Indian Army भारत का थलसेना है जो सशस्त्र बल (Forces) का सबसे बड़ा भाग है यह हमारे भारत की रक्षा करते है और इन्ही की वजह से हम अपने घरों में Safe रह पाते है

Army Ki Salary Kitni Hoti Hai

India Army की Salary क बात करें तो इनकी सुरवती सैलरी 20,000 रूपए से सुरु हो जाती है जो की 32,000 तक होती है इसके इलावा उन्हें अलग अलग प्रकार की भत्ता भी प्रदान करवाई जाती है जैसे यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता, जलपान भत्ता ये सभी प्रदान की जाती है और आपको यह तो पता होगा की Army में अलग अलग Post की जॉब होती है जिसमें अलग अलग सैलरी प्रदान की जाती है तो बहुत से Post के बारे में निचे विसतर से बताया गया है

और जो थोड़े ऊँचे लेवल की Post होती है जैसे जो Army Officers होतें है उनकी सैलरी ₹56,100 से ₹1,77,500 तह की होती है और इनमें Grade Pay भी मिलती है

पहले हम आपको उन Post की सैलरी के बारे में बताएँगे जो Rank के अनुसार Job मिलती है और उसमें जो Post की जॉब होती है उसकी सैलरी कितनी होती है यानि Indian Army में सभी को एक ही तरह की जॉब नहीं दी जाती है क्यूंकि उनमें बहुत से पोस्ट होतें है इसी लिए हम कुछ पोस्ट और उनकी सैलरी के बारे में बता रहे है

  • Constable
  • Sergeant
  • Naib subedar
  • Subedar
  • सूबेदार मेजर

Must Read:- Income Tax Officer ki Salary Kitni Hoti hai 

Constable:- की सैलरी की बात करें तो इसकी सैलरी 21,500 होती है और इन्हे सैन्य सेवा वेतन के तोर पे 5200 दिया जाता है जो पुरे मिला कर 26,700 होती है

Sergeant:- यानि हवलदार की सैलरी 29,200 रूपए होती है जिसमें उन्हें 5200 अलग से दिए जाते है

Naib subedar:- इन्हे 35,400 रूपए दिया जाता है सैलरी के रूप में और इन्हे भी अलग से 5200 दिया जाता है

सूबेदार:- की सैलरी 44,900 होता है जिसमें से इन्हे भी 5200 अलग से दिया जाता है और बाकी सारी सुविधाएं

सूबेदार मेजर:- इनकी सैलरी 47,600 रूपए की होती है और 5200 इन्हे भी अलग से मिलती है

अब थोड़े ऊँचे लेवल की Post के बारे में बता रहें है जिसमें थोड़ी जाएदा सैलरी होती है और जाएदा सम्मान भी दिया जाता है

  • lieutenant
  • Captain
  • Major
  • lieutenant colonel (लेफ्टिनेंट कर्नल)
  • कर्नल
  • ब्रिगेडियर
  • मेजर जनरल
  • लेफ्टिनेंट जनरल
  • लेफ्टिनेंट जनरल+एचजी स्केल
  • लेफ्टिनेंट जनरल
  • जनरल

तो ये जितने भी Post अपने ऊपर पढ़ें यह सभी Post Army Service में आता है इन सभी की सैलरी के बारे में अभी हम विस्तार से चर्चा करने वाले है

lieutenant:- इनकी सैलरी की बात करें तो 56,100 से 1,77,500 रूपए हो सकता है और इन्हे डीए+अन्य भत्ता भी प्रदान करवाई जाती है जिसमें बहुत से सुविधा होती है और इन्हे Army service salary अलग से दी जाती है हम आपको जितनी भी सैलरी के बारे में बताएँगे वह एक आंकड़ा रहेगा इससे आप अंदाजा लग सकते हो

Captain:- Army service में जो कैप्टन होतें है उन्हें 61,300 से 1,93,900 रूपए तक दिया जाता है और इसके इलावा इन्हे भी डीए+अन्य भत्ता दिया जाता है और उनके साथ अन्य सुविधाएं

Major:- मेजर ऑफिसर को भी कुछ इस तरह की सैलरी दी जाती है 69,400 से 2,07,200 और इन्हे भी वही सारी सुविधा दिया जाता है

lieutenant colonel:- ये सभी थोड़े जाएदा ऊँचे लेवल की पोस्ट होती है इनमें इन्हे 1,21,200 से 2,12,400 तक की सैलरी दी जाती है और इन्हे भी अन्य प्रकार की सुविधाएं दी जाती है

कर्नल:- ये जो कर्नल होतें है इनकी सैलरी 1,30,600 से 2,15,900 रूपए तक होती है और इन्ही भी वही सुविधा दिया जाता है

ब्रिगेडियर:- इनकी सैलरी की बात करें तो उन्हें 1,39,600 से 2,17,600 रूपए तक दिया जाता है और इन्हे भी सारी सुविधा दिया जाता है

मेजर जनरल:- इन्हे भी 1,44,200 से 2,18,200 तक की सैलरी दी जाती है

लेफ्टिनेंट जनरल:- इनकी सैलरी भी 1,82,200 से 2,24,100 तक होती है और इन्हे भी वही सुविधा दिया जाता है

लेफ्टिनेंट जनरल+एचजी स्केल:- ये है लेफ्टिनेंट जनरल+एचजी स्केल की सैलरी 2,05,400 से 2,24,400 रूपए होती है और इन्हे भी अन्य सुविधा दिया जाता है

लेफ्टिनेंट जनरल:- इनकी सैलरी Fix होती है यानि इन्हे 2,25000 रूपए की सैलरी दी जाती है

Must Read:- BSc Nursing ki Salary Kitni Hoti hai 

Indian Army Kaise Bane

इंडियन आर्मी बनने के लिए आपको 12th पास करना होगा ओ भी अच्छे मार्क्स के साथ यदि आप 12h पास कर चुके है तो उसके बाद आपको इंडियन आर्मी में जाने वाली एग्जाम देनी है जिसे UPSC के दुवारा साल में 2 बार ली जाती है और आपको अपने पसंद के अनुसार Post चुनना है और इसी की एग्जाम फ्रॉम भरना है

और एग्जाम की तयारी में लग जाएँ और एग्जाम की तयारी पुरे जोरो सोर से करें जिससे आप उस एग्जाम को क्रेक कर सको यदि आप उस एग्जाम को क्रेक कर लेते हो तो आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा यदि आप उस टेस्ट में पास हो जातें है तो आपकी Medical Test होती है यदि इसमें भी आप पास हो जातें है तो आपकी डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाता है यदि इन सभी में कॉलिफाई हो जातें है तो आप एक Indian Army Officer बन सकते है

Eligibility For Indian Army Officer

इंडियन आर्मी बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होना चाहिए जो निम्न प्रकार से है

  • आपको 10th या 12th पास होना चाहिए
  • Hight 170CM होना जरुरी है
  • वजन की बात करें तो 50 kg होना जरुरी है
  • chest 77CM होनी जरुरी है
  • आँखों की रोशनी 6-6 होनी जरुरी है
  • शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होना भी जरुरी है
  • आपकी उम्र 18 से 25 साल के बिच होना चाहिए

Must Read:- Professor ki Salary kitni hoti hai 

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको यह बताया है की Army ki Salary kitni Hoti hai और Army Officer Kasie Bane या Army से जुडी कई प्रकार की जानकारी देने की कोशिश किये है यदि आप एक Army Officer बनने की सोच रहे है तो अपनी पढाई और दौड़ बहुत अच्छे से करें क्यूंकि Army बनने के लिए पढाई के साथ आपको फिजिकल फिट भी रहना होगा

जिसके बाद ही आप एक सफल Army Officer बन सकते हो खेर हमने यह ऊपर बता दिया है की Army Officer banne Ke Liye Kya Kare तो हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आप लोगों को जरूर पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here