लोको पायलट (Loco pilot) की सैलरी कितनी होती है | loco pilot ki Salary kitni hai

अभी हम यह जननेगे की Loco Pilot ki Salary kitni hai यानि Train Driver ki Salary kitni hoti hai तो क्या आप भी Loco pilot बनना चाहते हैं और यदि हाँ तो ऐसे में आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जरूर पढ़नी चाहिए जिससे कि आप एक loco pilot ki salary kitni hoti hai इसके बारे में जान सको।

और आज हम इस आर्टिकल में Loco Pilot Kya hai और Loco Pilot Kaise Bane योग्यता क्या होनी चाहिए पूरी विस्तार से हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं तो ऐसे में यदि आपका सपना भी भारतीय रेलवे में Loco pilot बनने का है तो हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह लिखा Article आपके लिए काफी खास एवं Helpful होने वाला है।

loco pilot ki salary kitni hai

आज के समय में हर छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कोई न कोई Government job की तलाश तो जरूर करता है और हर साल बहुत से छात्र/छात्रा loco pilot बनना चाहते हैं क्योंकि यह एक Government Job होती है और इस जॉब को करने के बाद आपको काफी फायदे भी मिलते हैं। तो चलिए सबसे पहले आपको हम यह बतादें की Loco pilot Kya hota hai उसके बाद loco pilot ki salary kitni hai इसके बारे में आपको हम बताएंगे। तो यदि आपको भी ऊपर बताई प्रश्न का जवाब चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं।

लोको पायलट क्या है (What is Loco Pilot)

लोको पायलट का मतलब रेल यानी ट्रैन चलाने वाला Driver को ही इंडियन रेलवे ने लोको पायलट का नाम दिया है। बहुत से छात्रों को यह तो पहले से ही मालूम होगा परंतु किन्ही छात्रों को यह मालूम नहीं होता है इसीलिए आपको सबसे पहले हम एक लोको पायलट के बारे में बताएं है।

लोको पायलट आप डायरेक्ट नहीं बन सकते हैं लोको पायलट बनने के लिए आपको सबसे पहले Assistant Loco pilot बनना पड़ता है और उसके बाद फाइनली जब आपका इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस के बाद Promotion होता है तो आप Indian Railway में लोको पायलट बन सकते हैं।

एक बात और जान लें कि यदि आपको लोको पायलट बनना है तो आपको धैर्य रखने की काफी जरूरत पड़ने वाली है इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के बाद आपको सिर्फ सैलरी ही नहीं मिलती सैलरी के अलावा भी आपको और काफी सुविद्याएँ मिलती है जिसके बारे में आगे आपको हम विस्तार से बताने वाले हैं।

Loco Pilot ki Salary Kitni Hoti hai

लोको पायलट की Starting सैलरी कुछ कम हो सकती है क्योंकि जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया है कि आप इस पोस्ट में सबसे पहले Assistant Loco pilot बनते हैं तो इसीलिए आपको सबसे पहले हम Assistant loco pilot की सैलरी के बारे में बताते हैं फिर उसके बाद आपको हम लोको पायलट की सैलरी के बारे में आगे बताएंगे।

Assistant Loco Pilot (Salary) –

जब आप Assistant loco pilot के पद पर जॉब करते हैं तो आपको जो सैलरी मिलती है वह ₹25,000 से ₹ 35,000 प्रति महीने तक कि हो सकती है। और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि Loco pilot की सैलरी प्रत्येक Year 3% बढ़ता जाता है।

ऊपर जो हमने लोको पायलट की सैलरी को बताया है वह समय समय पर कुछ Changes भी हो सकते हैं। और ऊपर बताई हुई सैलरी एक एवरेज सैलरी है। चलिए अब एक Train driver यानी कि लोको पायलट की सैलरी के बारे में जान लेते हैं।

Loco Pilot (Salary) –

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया है कि Loco pilot बनने के लिए आपका Promotion होना बहुत जरूरी है और यदि आपका प्रमोशन हो जाता है और आप एक सफल Loco pilot बन जाते हैं तब आपकी जो सैलरी होगी वह ₹50,000 से ₹60,000 प्रति महीने तक कि हो सकती है। और जैसा कि आपको हमने ऊपर ही बताया है कि हमारे द्वारा बताई हुई सभी प्रकार की सैलरी एक एवरेज सैलरी है। और समय समय पर यह बढ़ एवं कुछ घट भी सकता है।

और यदि आपका प्रमोशन लोको पायलट बनने के बाद भी हो जाता है तो आप रेलवे में और भी ऊँचे स्तर के लोको पायलट बन सकते हैं। तो अब आपको रेलवे ड्राइवर यानी लोको पायलट की सैलरी के बारे में पता चल ही गया होगा। अब हम आपको सैलरी के अलावा भी अलग से लोको पायलट को दी जाने वाली सुविद्याएँ के बारे में बताते है।

Must Read:- साइंटिस्ट (Scientist) की सैलरी कितनी होती है? 

लोको पायलट को सैलरी के अलावा दी जाने वाली सुविद्याएँ कुछ निम्न प्रकार से हैं –

  1. रेलवे हॉस्पिटल में Assistant Loco pilot को और साथ ही उसकी अपनी Family को Free मेडिकल फैसिलिटी की छूट दी जाती है जो कि काफी बेहतर सुविधा है।
  2. Assistant loco pilot को कहीं भी Railway से आने जाने के लिए free ट्रैवल Pass मिलता है जिसके माध्यम से वे Loco pilot अपनी फैमिली के साथ भारत के किसी भी शहर में फ्री रेलवे में सफर कर सकते हैं।
  3. असिस्टेंट लोको पायलट को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए Yearli tuition Fees भी मिलती है। और यदि बच्चे Loco पायलट के जॉब Area में 50Km के अंतर्गत हॉस्टल में रहते हैं तो इसके लिए होस्टल सब्सिडी भी दी जाती है।

चलिए अब आगे हम जान लेते हैं कि Assistant Loco pilot बनने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा? यानी कि Assistant loco पायलट कैसे बनें चलिए आगे हम विस्तार से जान लेते हैं।

Must Read:- सीए (CA) की सैलरी कितनी है | CA Ki Salary Kitni Hoti hai

Loco Pilot Kaise Bane

लोको पायलट बनने से पहले आपको Assistant loco pilot बनना पड़ता है Assistant Loco Pilot बनने के लिए योग्यता होनी चाहिए

  • सबसे पहले छात्रों की 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास होनी पड़ती है।
  • 12वीं के बाद छात्र को Diploma या IIT कोर्स को करना पड़ता है आप डिप्लोमा भी क्लियर कर सकते हैं या फिर आप इसके लिए B tech भी कर सकते हैं। परंतु ध्यान देने योग्य बातें यह है कि डिप्लोमा या IIT आपको कुछ खास पोस्ट में से किसी भी एक पोस्ट से करना पड़ता है जैसे – Mechanical Engineering, Auto Mobile engineering, Electrical Engineering .

एक बात और ध्यान देने योग्य है कि आप जिस भी Institute या College से डिप्लोमा जैसे कोर्स किया जाए वह Institute AICTE ( All India Council For Technical Educational से Recognized होना चाहिए।

  • Age limit की बात की जाए तो Indian रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए छात्रों की Age 18वर्ष से 28 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए। और Age limit में कुछ निम्न जाति के विद्यार्थियों के लिए नियमानुसार कुछ छूट का प्रवधान भी मिल सकता है।

अब आपको लोको पायलट बनने के लिए योग्यता (Eligibility) के बारे में तो अच्छे से समझ में आ ही गया होगा चलिए अब हम कुछ स्टेप्स के माध्यम से Loco pilot कैसे बनें यह जान लेते हैं। लोको पायलट बनने के लिए आपको हमने ऊपर जितनी भी योग्यता बताई है वह सभी योग्यता आप मे होनी चाहिए तभी आप लोको पायलट बन सकते हैं।

लोको पायलट बनने के लिए कुछ स्टेप्स –

  • 12वीं पास करें उसके बाद आप किसी भी मान्यता इंस्टिट्यूट्स से डिप्लोमा या IIT करें।
  • उसके बाद आपको RRB (Railway Requirement board) के द्वारा Railway Assistant की अधिसूचना निकाली जाती है जिसमें बताए गए Application form को भरकर आप ऑनलाइन एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • यह फॉर्म ऑनलाइन भरे जा सकते हैं जिसके लिए आप ऑनलाइन Registration करवा सकते हैं। Registration करवाने के वक़्त आपको कुछ Documents आदि ऑनलाइन Apply करने होते हैं।

Online Exam के बारे में कुछ Steps जिसे आपको फॉलो करने पड़ते हैं –

  1. Computer Based Test ( CBT -1)
  2. Computer Based Test ( CBT -2)
  3. Computer-Based Aptitude Test ( CBAT)
  4. Documents Verification

ऊपर बताई हुई सभी Exams में General Awareness, Reasoning, Mathematics, English जैसे सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं। और आपकी जानकारी के लिए आपको हम बताना चाहते हैं कि ऊपर बताए Exams में Negative marking भी होता है इसीलिए आप इस एग्जाम के सवाल समझ बुझ कर हल करें नहीं तो आपके Question गलत होने पर आपके अलग से मार्क्स काटे जाएंगे।

ये चार चरणों के Exams में से एक एक करके सभी exams को पास करना होता है और फिर एग्जाम पास करने के बाद आपका Documents Verification होता है और यदि आप सभी स्टेप्स में पास हो जाते हैं तो आप इंडियन रेलवे में Assistant loco pilot बन सकते हैं और फिर कुछ सालों में आपका प्रमोशन होता है और फिर उसके बाद आप एक लोको पायलट भी बन सकते हैं।

Must Read:- Vdo ki Salary Kitni Hoti hai 

Conclusion

फ्रेंड्स आज हमने आपको Indian Railway में Loco Pilot ki Salary Kitni hai इसके बारे में विस्तार से बताया है। और सैलरी के अलावा आप एक Loco Pilot Kaise Ban Sakte Hai यह भी विस्तार से बताया है। और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी। और साथ ही यह आपके लिए हेल्पफुल होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here