बिज़नेस जिसे करना तो हर कोई चाहता है लेकिन यह सभी के लिए मुमकिन नहीं होता है क्यूंकि बिज़नेस करने के लिए हमें सुरवात में पैसे लगाने होतें है और उतने पैसे सभी के पास नहीं हो पाती है जिससे लोगों का बिज़नेस करने का सपना
पूरा नहीं हो पता है इसी लिए इसमें हम business Loan के बारे में बात करने वाले है Business Loan Kaise Le या Business Loan Kaise Le Sakte Hain in Hindi
अभी आप यह जानोगे की business loan kaise le और इसी के साथ हम आपको यह भी बताएँगे की Business Loan kitne din mein मिलता है तो यदि आप भी बिज़नेस लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको यह लेख अवस्य पढ़नी चाहिए इसमें आपको यह बहुत ही आसान शब्दों में जानने को मिलगे की Business Loan kaise le
बिज़नेस लोन लेने से पहले हम आपको यह बतादें की बिज़नेस लोन सिर्फ उन्हें ही मिलती है जो उस पैसे को किसी बिजनस में इन्वेस्ट करना चाहते हो यानी की आपको Prove करनी होगी की आपको जो पैसे दिए जा रहें हैं उन्हें आप किसी बिज़नेस में इन्वेस्ट करोगे।
बिज़नेस लोन कैसे ले (Business Loan Kaise Le)
यह आपको Bank या किसी Finance Company के दुवारा मिलता है और यह दोनों सबसे पहले यही देखती है की आप Loan चूका पाएंगे या नहीं इसके लिए वह आपसे यह prove मांगती है की आप किस बिज़नेस के लिए लोन लेना चाहते है इसी के साथ Bank यह भी देखती है की आपकी पुराने Loans Clears हैं या नहीं।
और पुराने लोन्स किल्यर हैं या नहीं यह बैंक्स सिविल स्कोर के माध्यम से जानते है यदि आपकी सिविल स्कोर अच्छी होती है तो आपको लोन लेने में जाएदा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। तो बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको यह Prove करना होगा की आप किस लिए लोन लेना चाहते है और आपकी Civil स्कोर अच्छी होनी चाहिए।
यदि कोई बड़ी बिज़नेस के लिए लोन चाहिए तो आपको कोई investor से बात करनी होगी और उसे यह समझाना होगा की आपकी सोची हुई बिज़नेस से आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है। यह सभी को देखते हुए यदि उसे आपकी Business में इंट्रेस्ट दिखेगा तो वह आपकी बिज़नेस में पैसा लगा सकता है।
यह जो जानकारी आपको हम दिए है यह कोई सटीक जानकारी नहीं है क्यूंकि अलग अलग Business के लिए अलग-अलग तरिके होतें हैं Loan लेने के हम आपको केवल एक रास्ता बताया जिससे आप लोन प्राप्त कर सकते है परंतु Bank और Company में अलग-अलग प्रोसेस होतें है जिन्हे आपको बैंक से ही समझनी चाहिए जिससे आगे चलकर आपको कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।
Business Loan Kaise Le Sakte Hain in Hindi
बिज़नेस लोन दो तरह के लोग लेते हैं एक जो अपनी बिज़नेस सालों से चलते आ रहें है और दूसरे ओ लोग होतें है जो कोई नाइ business सुरु करना चाहते है तो इसमें उन लोगों को यह जानकारी होती है जो पहले लोन ले चुके होते हैं लेकिन जो लोग नई बिज़नेस सुरु करना चाहते है उन्हें हम बातएंगे।
की कैसे वह Loan के लिए आवेदन कर सकते है और कोनसी कंपनी से तो आपको बतादूँ की कम्पनी तो बहुत सारी है जो लोन देती है लेकिन उनमें से हम कुछ कंपनियां के बारे में बताएँगे जो प्रशिद्ध है तो सबसे पहले नंबर पे आता है Cholamandalam जोकी बिज़नेस के लिए Loan देती है इसके बारे में थोड़ा अधिक जान लेते है की कैसे यह Company Loan देती है।
Cholamandalam जोकी Cholamandalam investment and finance company के नाम से जाना जाता है इससे लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए यदि आपकी कोई बिज़नेस है तो उसे दिखा कर आप लोन प्राप्त कर सकते हो। यदि आप कोई नाइ बिज़नेस सुरु करना चाहते हो तो उसके लिए आपको Company को बताना होगा की आप कोनसी बिज़नेस के लिए Loan लेना चाहते हो।
सुरवता में बिज़नेस लोन मिलना उतना भी आसान नहीं होता है। लेकिन ओ कहते हैं ना की जिसे जरूरत होती है वह उसके पीछे लग जाता है ठीक उसी प्रकार आपको Company के दुवारा जितनी भी प्रोसेस करने को कहा जाये आप कर दो लेकिन हर एक प्रोसेस के बारे में समझ कर। Frist Time Loan मिलने में थोड़ा समस्या होगा लेकिन Loan मिल जाती है। एक बार लोन मिलने के बाद आप कभी भी लोन के लिए अप्लाई करोगे तो आसानी से लाओं Approve हो जायेगा
Must Read :- Businessman Banne ke liye kya karen
Commercial Vehicle Loan Kaise Le
यदि आप बिज़नेस के लिए Commercial Vehicle लोन लेना चाहते है तो यह लोन भी आप ले सकते है इसके लिए बस आपकी Civil Score अच्छी होनी चाहिए। उद्धरण के तोर पे हम एक Vehicle के बारे में जानते है जैसे में आप एक ट्रेक्टर लेना चाहते हो इसके लिए आप कोई भी Showroom में जाओगे तो वंहा पे आपको बहुत सारे Financer मिलेंगे
वंहा पे आपको अलग अलग Company का Financer देखने को मिलेगा जिसमें से आपको किसी एक अच्छी Company के Financer से Contact करना है और गाड़ी की Finance करवा लेना है
Business Loan ke Liye Apply kaise Kare
Business Loan लेने के लिए Bank जाना होगा या कोई Finance Company जिसमें आपको Financer से बात करनी होगी उससे ही सारी प्रोसेस समझनी होगी क्यूंकि हर Bank or Company का सिस्टम अलग अलग होता है इसी लिए आपके लिए यही बेहतर होगा की आप Bank जाएँ और वंहा पे सारी जानकारी समझे।
Business loan kitne din mein milta hai
बिज़नेस लोन कितने दिन में मिलती है तो आपको बतादूँ की जब आपकी Loan Approve हो जाती है तो Approve होने के बाद 3 दिन का समय लगता है या इससे भी जाएदा हो सकता है लेकिन कंपनी यह बोलती है की 3 दिन में आपको लोन दे दिया जायेगा। लेकिन यह Balance पे भी डिपेंड करती है। यानी Amount पे यदि Amount बड़ी हो तो समय लग सकता है। लेकिन Loan Approve होने के बाद बहुत Fast पैसा Transfer होता है यानी बहुत जाएदा समय भी नहीं लगता है
Must Read :- Finance Manager Ki Salary Kitni Hoti Hai
Business Karne ke liye kon bank loan deta hai
बहुत से ऐसे बैंक है जो बिज़नेस लोन देता है और बहुत सारी Company भी है जिसके दुवारा बिज़नेस लोन दिया जाता है तो उसी में से हम आपको कुछ Bank or Company के बारे में निचे बता रहें हैं
- Bank Of India
- State Bank of India
- HDFC Bank
- Bank Of Baroda
- icici bank
- Ujjivan Small Finance Bank
और कुछ Company भी है जिनके बारे में निचे बताये है
- Cholamandalam investment and finance company
- Shriram Finance
- Aditya Birla Finance Ltd
- Bajaj Finance Limited
- Tata Capital Financial Services Ltd
- Power Finance Corporation Ltd
Business Loan lene ke liye kon kon sa document lagta hai
वैसे तो Loan बहुत प्रकार के होतें है उसमें से ही एक Business Loan भी आता है जिसमें Loan लेने के लिए आपके पास निम्न प्रकार के डॉक्यूमेंट्स होनी चाहिए
- Aadhar Card
- NPR / NERGA JOB CARD
- Business Ownership Prove
- Other Finance Documents
इसके इलावा कुछ एलिजिब्लिटी भी होनी चाहिए जैसे :-
- Nationality Indian
- Cibil Score more than 685
- Age 24 years to 70 years
- Age of business minimum 3 years
- Type of Employment Self Business
Must Read :- Gadi ka Dukan kaise kholen
Conclusion
अभी आप इस लेख में यह जाना है की Business Loan Kaise Le या Business Loan Kaise Le Sakte Hain in Hindi तो यदि आप इस लेख को अंत तक पढ़ें होंगे तो आपको यह जरूर समझ में आ गया होगा की Business Loan Kaise Milta hai या Business Loan Lene Ke Liye Kya Kare इसी लिए हमें यह उम्मीद है की आपको यह लेख जरूर से पसंद आई होगी
Zawed Ansari.