Gadi ka Dukan kaise kholen | Vehicle Showroom kaise khole

आज के समय में बिजनेस करने के लिए आपके पास हर ओ जानकारी चाहिए होती है जो आपकी बिजनस में काम आने वाली हो तो इस लेख में हम आपको Gadi ka Dukan kaise kholen या Vehicle Showroom kaise khole इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं इन सभी के साथ हम आपको यह भी बताएँगे की Vehicle Business में सफल कैसे होना है।

अभी हम आपको Gadi (Vehicle) का Business करने के बारे में बताएँगे यह बिजनेस में सफल होने के ज्यादा चांसेस होता है क्यूंकि आज के समय में हर इंसान यह चाहता है की उसका अपना खुदका Bike या Car हो इसी लिए Vehicle Business मार्किट में बहुत ही ज्यादा तेजी से Grow कर रहा है।

तो इन सभी को देखते हुए Automobiles की Companies New New Models की गाड़ियां मार्किट में लॉन्च करते रहती है लेकिन यदि बात की जाये की एक आम आदमी की जो एक शोरूम खोलना चाह रहा हो तो उन्हें क्या करना चाहिए यह हम आपको निचे बताएँगे और आपने यह सुना होगा की बहुत से ऐसे शॉप भी होतें हैं जो Second Hand Vehicle बेचते हैं।

Vehicle Showroom kaise khole, Gadi ka Dukan kaise kholen

Second Hand Vehicle Shop कैसे खोलें तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है क्यूंकि इसमें हम Vehicle Business से जुडी कुछ ऐसी भी जानकारी देंगे जो आपको भविष्य में Vehicle Business में सफल होने में आपकी मदत करेगी।

Vehicle Showroom kaise khole (Gadi ka Dukan kaise kholen)

अभी हम आपको यह बताते है की Car Showroom की Dealership कैसे मिलती है इसके लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आपको किस कंपनी के साथ जुड़नी है क्यूंकि मार्किट में आपको बहुत सारी Brand की Car देखने को मिलेगी तो सबसे पहले आपको यह पता लगाना होगा की आपके अनुसार कोनसी कंपनी के साथ जुड़ना आपके लिए सही होगा

उसके बाद आपको कोई ऐसी जगह चुन्नी होगी जंहा पे मार्केटिंग लेवल High हो इससे आपको Dealership लेने में आसानी होगी यदि यह जाने की Dealership लेने के लिए हमें क्या करना चाहिए तो आपको यह आसान शब्दों में बतादूँ की Dealership तीन भागों में बाटा गया है

  • Car Dealership
  • Service Center Dealership
  • Spare Parts Dealership

यह तीनो के बारे में थोड़े विस्तार से जानते है कौन सी डीलरशिप में क्या क्या देखने को मिलता है तो यदि आप Car Dealership लेते हैं तो आपको सिर्फ कार बेचने की ही Permission मिलेगी और यदि आप यह तीनो ले लेते हो तो आप Car बेच भी सकते है इसके साथ Car Service भी कर सकते है और Spare Parts भी बेच सकते हो

यदि आप तीनो Dealership लेना चाहते हो तो आप यह एक-एक करके भी ले सकते हो और आप चाहो तो तीनो के तीनो Dealership एक साथ भी ले सकते हो अब हम यह जान लेते है की Car Dealership लेने के लिए हमें क्या करना चाहिए

Car Dealership पाने के लिए आपको कुछ Important Documents होनी चाहिए जैसे SURETY BONDS यह आपको Bank या किसी insurance Company के दुवारा मिल सकती है यानी SURETY BONDS पाने के लिए आपको Bank या किसी insurance Company से Contact करनी होगी

इसके बाद आपको LINCENSE चाहिए होता है और LINCENSE लेने के लिए आपको पहले SURETY BONDS मांगी जाएगी तो इसके लिए SURETY BONDS आप पहले से Ready रखें जिससे आपको LINCENSE लेने में जाएदा समस्याओं का सामना न करना पड़े

अब आपको अपना GST Tax नंबर अप्लाई करना है यानी यह भी आपसे मांगी जाएगी यदि आपके पास GST Tax Number नहीं है तो अप्लाई कर दें क्यूंकि यह सभी डॉक्यूमेंट्स काफी जाएदा Important है Car Dealership लेने के लिए

इसके बाद आपकी Personal information भी मांगी जाएगी जैसे आपका Name आपका Aadhar Card, Voter Card, Electric Card Bank Account Detail Etc. और जंहा पे आप Showroom खोलने वाले हो वंहा की location यह बहुत महत्वपूर्ण होता है Dealership लेने के लिए

इसमें आपकी Ground location का पूरा एरिया देखा जाता है की वह कितनी लम्बी-चौड़ी है वैसे तो कम से कम 4000 Square feet से लेकर 6000 Square feet होना चाहिए तो Car Dealership लेने के लिए आपके ये सभी Documents होनी ही चाहिए

Must Read:- ईएमआई (EMI) कैसे चेक करें 

Pre-used Car Shop Kaise Kholen

आप और हम जानते है की यह हर इंसान का सपना होता है की उसकी खुद की गाड़ी हो जिससे वह कंही भी आ जा सके लेकिन यह सपना सभी कोई पूरा नहीं कर पाते ऐसा इस लिए होता है क्यूंकि New Car की कीमत बहुत ही ज्यादा होती है इसी वजह से हर कोई यह सपना पूरा नहीं कर पाते तो उन सभी के लिए आप चाहो तो Pre-used Car Shop खोल सकते हो

वैसे तो इंडिया में बहुत सारे डीलर्स है जो पुराणी गाड़ियां बेचते हैं तो यदि आप भी यह जानना चाहते है की पुराणी गाड़ियां बेचने के लिए हमारे पास क्या होना चाहिए तो हम आपको इस सवाल का जवाब भी देंगे ओ भी बहुत ही आसान शब्दों में

पुरानी गाड़ी बेचने के लिए आपको बहुत सारी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत तो नहीं पड़ेगी लेकिन आपके पास कुछ Personal Documents होनी चाहिए जैसे Land Papers और जमीन आपके अनुसार होनी चाहिए बिजनस बढ़ने के बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार एरिया बढ़ा सकते है

बात करें पैसों की तो यह आपके ऊपर निर्भर करती है की आप कितने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं अनुमानित तोर पे यदि आपके पास 20 लाख है तो आप उससे भी यह बिजनस सुरु कर सकते है इसके लिए आपको सुरु में 4 से 5 पुरानी गाड़ी खरीदनी है और उसे अपने प्रॉफिट के अनुसार बेचनी है

तो इस तरह से आप इस बिजनस में आगे बढ़ सकते है यह बिजनस में आपको बहुत जाएदा डॉक्यूमेंट्स की जरूरत तो नहीं पड़ती लेकिन इसमें नॉलेज की बहुत ही जाएदा जरूरत पड़ती है क्यूंकि इसे करने के लिए आपके पास पूरी मार्केटिंग नॉलेज होनी चाहिए की आपको Car किस तरह Sale करना है यदि आपकी मार्केटिंग नॉलेज अच्छी है तो आप इस बिजनेस में सफल हो सकते हैं

Spare parts ki dukaan kaise kholen

गाड़ियों का स्पेयर पार्ट्स Sale करने के लिए आपको Mechanic का काम आना चाहीये या आपको कुछ Mechanic Employee अपने दुकान पे रखनी होगी क्यूंकि कोई भी Customer आपके दुकान पे आता है तो वह अपनी गाड़ी ठीक करवाने के लिए आता है तो आपको उसकी गाड़ी ठीक करा कर देनी होगी

ऐसा करने के लिए आपके पास गाड़ियों की पार्ट होनी चाहिए और जानकार Mechanic तो मैकेनिक आपको आसानी से मिल जाएगी लेकिन बात आती है Spare Parts की तो इसके लिए आपको मार्किट में इसका Price के बारे में जानना होगा की कोनसे शहर में कितना Price में गाड़ियों के Parts बेचे जाते है

आपको कोई ऐसा शॉप ढूंढ़ना होगा जंहा पे Spare Parts wholesale Price में मिलती हो और इसे आप थोड़े ध्यान से एनालाइज करें क्यूंकि इसी के ऊपर आपकी पूरी बिजनस खड़ी होगी

अब आपको एक अच्छी सी Location Set करनी है जंहा पे आप Shop Open करने वाले हो यानी दुकान किसी ऐसी जगह खोलें जंहा लोगों की भीड़ ज्यादा मात्रा में हो ऐसा करने पे Customer जाएदा आकर्षित होंगे आपकी दुकान की तरफ जिससे आपकी सफल होने की चांस बढ़ जाएगी

एक बात का ध्यान रखें की दुकान की क्षेत्र अच्छी खासी होनी चाहिए जिससे आपके Mechanic को भी परेशानी न हो और Customer को भी तो इन सभी बातों को ध्यान में रखना बहुत ही जरुरी है

Must Read:- Mechanical Engineering Me Kitne Subject Hote hai 

Spare parts ki dukaan kholne me Kitna Paisa Lagega

यदि हम यह जाने की Spare parts की दूकान खोलने के लिए कितना पैसा लगाना होगा तो आपको बतादू की बिजनस बहुत ही तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में आप इस बिजनेस को करना चाहते हो तो आपके पास कम से कम 5 लाख से 8 लाख तक होनी चाहिए क्यूंकि बहुत से ऐसे Spare parts हैं जो काफी महंगी आती है

और आपकी Shop पूरी तरह से Spare parts पे ही निर्भर होगी आपके पास Spare parts की Stock अच्छी खासी होनी चाहिए अब बात करते है की Spare parts की शॉप से हमें कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं इसका सबसे अच्छा फायदा हमें यह लगता है की यह बिजनेस हमेशा चलने वाली बिजनेस है

मुनाफे की बात करें तो यह आपकी Shop की Location और Customer के ऊपर निर्भर करती है यदि आपकी मार्केटिंग नॉलेज अच्छी खासी है तो इसे आप बहुत जल्दी बहुत ऊपर तक ले जा सकते हो

Must Read:-  आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कितने विषय होते हैं? 

स्पेयर पार्ट्स बिजनेस में सफल कैसे होंगे

जब बात बिजनेस की आती हे तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल चलता है की हम इसमें सफल कैसे होंगे तो किसी भी बिजनेस में सफल होने के लिए हमें धेर्ये रखनी होती है और इसके इलावा बिजनस में मेहनत भी करनी होती है तो यदि आप कोई भी बिजनेस करते है तो आपको टाइम देना होता है

और मार्केटिंग करना आना चाहिए और इन सभी के इलावा कस्टमर को अच्छी सर्विस देनी चाहिए क्यूंकि इससे मार्किट में आपकी पकड़ बनेगी जिसके बाद आप इससे अच्छी प्रॉफिट कमा पाओगे

Conclusion

अभी आपने यह जाना है की Gadi ka Dukan kaise kholen या Vehicle Showroom kaise khole और इसमें हमने आपको यह भी बताया है की Spare parts ki dukaan kaise kholen यानी की Vehicle Showroom खोलने से रिलेटेड सारी जानकारी देने की कोश्शि किये है

Gadi ka Dukan kaise kholen या Gadi ka Dukan Kholne ke Liye Kya Kare तो हमें आशा है की आपको यह लेख जरूर से पसंद आई होगी और इससे आपको बहुत कुछ जानने को भी मिला होगा यदि आपके मन में किसी भी तरह कोई कोई क्वेश्चन हैं तो आप हमने कम्मेंट में पूछ सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here