Whatsapp ko kitne Log Chalate hai | Total User Of Whatsapp In World

आज एक समय में Messagenger पहुँचाने वाला सबसे बड़ा App Whatsapp ही है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले हैं कि पूरी दुनिया में Whatsapp App के Total User कितने हैं Total User Of Whatsapp In World या Whatsapp ko kitne Log Chalate hai यानी कि Total User Of Whatsapp In World In Hindi

Whatsapp के User India में ही नहीं बल्की Worldwide में इस ऐप का इस्तेमाल Message ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाता है इस ऐप के जरिये आप मेसज के अलावे भी Photo Send, Location Send, Money send , Whatsapp Video Call and Voice Call जैसे सुविधाओं का लाभ (Benifits) उठा सकते हैं।

Whatsapp ko kitne Log Chalate hai

यह ऐप कई देशों में Use किया जाता है जैसे कि India, Brazil, United State, Indonesia , Russia etc. पूरे Global में Whatsapp most popular mobile messanger applist में Top नंबर 1 पर है। इस आर्टिकल में आपको हम वर्ल्डवाइड टोटल Whatsapp user के साथ साथ Country Wise भी Top Rank के whatsapp user Country के Total User के बारे में आगे इसी आर्टिकल में बताने वाले हैं।

Whatsapp ko kitne Log Chalate hai

World में Whatsapp ऐप को बहुत ही अधिक मात्रा में लोग Use करते हैं World में बहुत से Country ऐसे हैं जिनमें Whatsapp ऐप का क्रेज़ काफी ज्यादा है अगर बात करें World में इस App की Total Users की तो पूरे World में Whatsapp के 2.7 Billion मंथली एक्टिव यूज़र्स हैं और ये संख्या काफी बड़ी है, अगर इसी आँकड़े को हम Indian Language में ट्रांसलेट करेंगे तो विश्व में Whatsapp App के 2 अरब 70 करोड़ लोग Active Users हैं।

आप इनके आँकड़े सुनकर ही समझ सकते हैं कि इस App की Value वर्ल्ड में किस लेवल की है, बहुत से ऐसे देश होते हैं जहाँ की जनसंख्या 2 अरब 70 करोड़ न हो इनके तो Only for Users ही इतने बड़े पैमाने की है तो अब हम आगे रैंकिंग के अनुसार Country Wise Whatsapp के Users की Data आपको बताने वाले हैं।

Total User Of Whatsapp Country Wise Ranking List –

  1. INDIA
  2. Brazil
  3. Indonesia
  4. United State
  5. Phillipines
  6. Mexsico
  7. .Russia
  8. Turkey
  9. Egypt
  10. Pakistan
  11. Etc.

बहुत से अलग अलग Countries हैं जहाँ पर इस ऐप का इस्तेमाल अपने Message को एक Person के पास से दूसरे Person के पास भेजने के लिए किया जाता है। चलिए अब In Top Ranking Countries के Total Users के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Whatsapp Ke Founder Koun Hai

Whatsapp जिसका इस्तेमाल हम Messages, Call, Video Call, Photo send इत्यादि बहुत से तरीके से करते हैं और इस App के Founder का नाम Jan koum, Brian Acton के द्वारा 2009 में किया गया था। अब आगे हम Total Users Of Whatsapp, Country Wise इसके रैंकिंग के बारे में आपको बताते हैं

Total User Of Whatsapp In India (Whatsapp ko India Me Kitne Log Chalate hai)

भारत में जितने भी लोग Social Media Platform से जुड़े हैं लगभग सभी के Mobiles में Whatsapp ऐप आपको मिलेगा इंडिया में जिनके Pass मोबाइल होगा वो पक्का ही Whatsapp Users होगा ऐसे में India में इस App के बहुत सारे Users हैं India में 535.8 Million लोग इस App को Use करते हैं और यह आँकड़ा काफी अधिक है।

World में सबसे अधिक अगर Whatsapp Users वाला कोई Country है तो वो India ही है हमारा देश Country Wise Total Whatsapp Users की Ranking में Top No 1 पर आता है। क्यूंकि यहाँ 50 Crore 35 Lacs लोग Whatsapp के यूज़र्स हैं जो हमारे देश India की Total Popullation की 33% के करीब है।

Must Read:- Free Fire Ko Kitne Log khelte Hain 

Total User Of Whatsapp In Brazil

Brazil देश में Whatsapp User की संख्या 148.0 Million है जो कि World Ranking Country में 2nd लिस्ट में आता है। इस देश में बहुत से People अपने message को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए Whatsapp का Use करते हैं। Whatsapp app यूज़ करने का सबसे Main Reason एक ये भी है कि इस App में आपके सभी Messages Secure रहते हैं और सभी Important जानकारी के Data सेफ्टी तरिके से रहती है।

Total User Of Whatsapp In Indonesia

इंडोनेशिया देश में अगर Total Whatsapp User की लिस्ट अगर हम जानेंगे तो यह देश Worldwide में Total User list में 3rd Rank पर आती है अगर इस देश की Total Whatsapp User की हम बात करें तो इस देश मे 112.0 Million Total Users हैं, जिसे हम भारतीय आँकड़े के रूप में जानेंगे तो 11 करोड़ लोग इंडोनेशिया देश मे Whatsapp के Total Users हैं।

Total User Of Whatsapp In United State

United State जिसके बारे में तो हर एक देश जानता है क्यूंकि यह देश दुनिया के ताकतवर देशों में से एक है, इस देश मे भी Whatsapp के बहुत से Users हैं अगर बात की जाए इस देश मे टोटल व्हाट्सएप्प User की तो अभी करंट टाइम में 98 Million + User इस देश मे Whataspp का इस्तेमाल (Use) करते हैं। और यह देश Top Rankig Whatsapp User की लिस्ट में 4th रैंक पर आती है।

Total Users of WhatsApp in Phillipns

Phillipns देश Asia महाद्वीप के ही एक देश है इस देश मे भी Whatsapp Users की कमी नहीं है यह Country वर्ल्ड में Whatsapp Users की रैंकिंग की लिस्ट में 5th रैंक पर आती है अगर बात की जाये फिलीपीन्स देश मे Total Whatsapp Users की तो 88 Million+ इस देश में टोटल व्हाट्सएप्प यूज़र्स हैं।

Total User Of Whatsapp In Mexsico

मेक्सिको देश Total Whatsapp यूज़र्स की लिस्ट में 6th रैंक पर आती है इस देश मे Total Whatsapp Users की संख्या 77 Million है जिसे हम Indian लैंग्वेज में कन्वर्ट करें तो यह आँकड़ा 7 Crore 70 Lacs तक होती है। और Mexsico जैसे देश में इतने Whatsapp Users हैं तो आप इस App की खासियत तो समझ ही गए होंगे क्योंकि हम तो अपनी Daily Life में व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल हर एक रोज करते हैं।

Must Read:- Youtube ko kitne Log Chalate hain 

Total Users of WhatsApp in Russia

Russia जो कि भारत देश का सबसे अच्छा मित्र देश भी है, इस देश में व्हाट्सएप्प यूज़र्स की अगर बात करें तो इस देश में टोटल व्हाट्सएप्प Users 67 Million है जो कि भारतीय आंकड़े के अनुसार 6 करोड़ 7 लाख लोग इस देश के टोटल  यूज़र्स हैं। Russia व्हाट्सएप्प यूज़र्स Country Wise लिस्ट में 7th रैंक पर आती है।

Total User Of Whatsapp In Turkey

Turkey देश में अगर Whatsapp के Total User के बारे में अगर आपको बताएं तो इस देश में 60 Million से Above लोग Whatsapp के जरिये अपने Messages को एक जगह से दूसरे जगह पर पहुंचाते हैं। यह देश पूरे Worldwide में व्हाट्सएप यूज़र्स की लिस्ट में 8th रैंक प्राप्त की हुई है।

Total User Of Whatsapp In Egypt

Egypt एक उतरी अफ्रीका महाद्वीप के एक देश है जिन्हें हम मिस्र के Name से भी जानते हैं, इस देश में Total Whatsapp Users की संख्या 56 Million है, जिसे हम इंडियन लैंग्वेज में अगर कहेंगे तो वो 5 करोड़ 60 लाख होती है यानी कि इतने Person मिस्र में Whatsapp Users हैं। Egypt (मिस्र) देश वर्ल्डवाइड में 9th रैंक पर टोटल व्हाट्सएप्प यूज़र्स की लिस्ट में आता है।

Total User Of Whatsapp In Pakistan

Pakistan जिसके बारे में तो हम सभी जानते हैं क्यूंकि यह देश हमारा पड़ोसी देश है, और यह देश World में Whatsapp App Total Users की लिस्ट में 10th रैंक पर आती है। अगर बात की जाए पाकिस्तान में Total Whatsapp Users की संख्या की तो इस देश में 52 Million लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं।

Must Read:- Twitter ko kitne Log Chalate Hain 

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल में जाना है कि Total User Of Whatsapp In World या Whatsapp ko kitne Log Chalate hai, Whatsapp ko India Me Kitne Log Chalate hai और इसके साथ ही आपको हमने इसी आर्टिकल में बताया है की Whatsapp ke founder koun hai, Country wise टोटल whatsapp user list इत्यादि.

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी Total User Of Whatsapp in World In Hindi अच्छे से समझ में आ गयी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here