दोस्तों आज हम जानेंगे कि यदि आपको डॉक्टर बनना है और यदि आपके मन मे यह सवाल है कि डॉक्टर बनने के लिए 10वीं या 12वीं कक्षा में कितने परसेंटेज चाहिए या Doctor Banne Ke Liye Kitne Percentage Chahiye तो आज हम इस आर्टिकल में इन्हीं सवालों का जवाब देने वाले हैं। तो हम आपको इस आर्टिकल में आपको डॉक्टर बनने के लिये कितने परसेंटेज चाहिए इसके बारे में नीचे विस्तार से बताये हैं।
दुनिया मे हर स्टूडेंट अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए आगे चलकर कोई न कोई अच्छी नॉकरी जरूर करना चाहते है और ऐसे में यदि आपका भी सपना डॉक्टर बनने की है और यदि आप यह जानना चाहते हैं कि डॉक्टर बनने के लिए 10वीं या 12वीं में कितने परसेंटेज चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए इसमें आपके इन्हीं सब सवालों का जवाब दिया गया है।
Doctor banne ke Liye 10th me kitne Percentage chahiye
यदि हम 10वीं कक्षा में परसेंटेज की बात करें तो आपको 10वीं कक्षा में हर सब्जेक्ट में कम से कम 60% मार्क्स लाना जरूर होगा क्योंकि यदि आप 10वीं कक्षा में 60% मार्क्स लाये होंगे तो आपको 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम का चुनाव करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी दोस्तों एक बात और जान लें कि यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप यह 10वीं कक्षा के बाद ही निर्णय कर लें कि हमें आगे चलकर डॉक्टर बनना है।
अगर आप 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो चुके हो तो आप 12th यानी 12वीं कक्षा के लिए साइंस स्ट्रीम का चुनाव करें और वो भी PHYSICS, CHEMISTRY एवं BIOLOGY अथवा Language सब्जेक्ट में इंग्लिश, हिंदी इत्यादि सब्जेक्ट यदि आपके 12वीं कक्षा में होंगे तो आप डॉक्टर बन सकते हो।
और डॉक्टर बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा के बाद उसके द्वारा लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी आपको कक्षा 11वीं से ही आपको सुरु कर देनी चाहिए तो आप NEET की एग्जाम में आसानी से सफल हो सकते हो और यदि आप इसकी परीक्षा 12वीं कक्षा के बाद भी सुरु करते हैं तो भी आप इसके द्वारा लिए गए एंट्रेंस परीक्षा में सफल हो सकते हो
लेकिन दोस्तों यदि आप NEET एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा की तैयारी पहले से किये होंगे तो आपको आगे चलकर इस परीक्षा को देने में काफी मदद मिल सकती है। क्यूंकि NEET एग्जाम को हम थोड़ा कठिन मान सकते है इसीलिए कोसिस करें इसकी तयारी पहले से ही सुरु कर देने की जिससे आप इस एग्जाम को क्रेक कर सको
Most Read:- Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega | डॉक्टर बनने में कितना पैसा लगेगा
Doctor banne ke Liye 12th me kitne Percentage chahiye
दोस्तों यदि आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और आप यह सोच रहे हैं कि आगे आपको 12वीं कक्षा में कितने प्रतिशत अंक से पास होना होता है जिससे हम एक अच्छा डॉक्टर बन सके तो हम आपको बता दें कि डॉक्टर बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा में 50% मार्क्स जरूर लाने चाहिए जिससे आपको आगे डॉक्टर बनने के लिए कोई अच्छा सा मेडिकल कॉलेज मिल सके अगर आपके 12th में अच्छे मार्क्स आये होंगे तो आप MBBS करने के लिए कोई अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो। और यदि आप SC/ST कास्ट से हैं तो आप 45% मार्क्स लाकर भी डॉक्टर की पढ़ाई कर सकते हो।
दोस्तों डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए आपको सबसे पहले MBBS की डिग्री हासिल करना होता है जो कि पूरे 5 सालों के course होता है जिसे कम्पलीट कर आप एक अच्छे MBBS डॉक्टर बन सकते हो। और MBBS में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को देना पड़ता है जिसके बाद अगर आप उस एग्जाम में सफल हुए तो उसके बाद आप MBBS में एडमिशन ले सकते हो।
और हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि MBBS में एडमिशन के लिए NEET एग्जाम को क्लियर करना होता है और इस एग्जाम में बहुत से स्टूडेंट्स सफल हो पाते हैं तो वहीं बहुत से स्टूडेंट इस NEET एग्जाम में फैल भी हो जाते हैं ऐसे में आपको एक अच्छा डॉक्टर बनना है तो आप 12वीं कक्षा में मेहनत एवं लगन से अपनी पढ़ाई को पूरा करें।
और यदि आप कक्षा 10वीं या 12वीं में हो तो आप MBBS द्वारा लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम (NEET) की तैयारी आपको अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि आप MBBS के एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर कर सकें। और यदि आप इस एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तो आपको MBBS करने के लिए कोई अच्छा मेडिकल कॉलेज सकता है।
और एंट्रेंस एग्जाम को यदि आप अपने घर मे खुद पढ़ाई करके पास करना चाहते हो तब आप इसकी सेल्फ स्टडी खुद से भी कर सकते हो और आज तो इंटरनेट का जमाना है आप इंटरनेट यानी अपने मोबाइल से भी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हो इसके अलावा यदि आप अपने निजी क्षेत्र की कोचिंग में भी इसकी तैयारी कर सकते हो। ये आपके ऊपर निर्भर करती है की आपको किस तरह से पढाई करनी है
Most Read:- MBBS Me Kitne Subject Hote Hai | एमबीबीएस में कितने सब्जेक्ट होतें है
Doctor Banne Ke Liye Entrance exam me Kitne marks Chahiye
एमबीबीएस में दाखिला लेने से पहले आपको (NEET) एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसे पास करके आप MBBS में एडमिशन ले सकते हो और यदि आप इस एंट्रेंस परीक्षा में अच्छे मार्क्स यानी ज्यादा मार्क्स से उत्तीर्ण होते हैं तो आपको एमबीबीएस करने के लिए कोई अच्छा सरकारी कॉलेज मिलती है और यदि आप इस एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण नहीं होंगे तो आपको MBBS प्राइवेट कॉलेज से करना हो सकता है जिसमें आपको काफी पैसे खर्च हो जाते हैं ऐसे में यदि आप कम खर्च में इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको इसके द्वारा लिए हुए एंट्रेंस परीक्षा में अच्छे अंक लाने होते हैं।
बहुत सारे ऐसे यूनिवर्सिटी है जो खुद एग्जाम लेती है उसकी के बेसेस पे ऑडिशन देते है जैसे AIIMS , JIPMER ये सभी कॉलेज खुद ही एग्जाम कंडक्ट करवाती है जिन्हे आप क्रेक कर सकते है और एक अच्छी कॉलेज में एडमिशन पा सकते है
NEET Entrance Exam Kya Hai
NEET यानी कि National Eligibility Entrance Test यह NEET का फुल फॉर्म है यदि आप मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपको यह एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ता है। और यह एग्जाम NTA (National Egency Test) के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है
Age Limit For Neet Entrance Exam:- यदि हम NEET एंट्रेंस टेस्ट को देने के लिए Age की बात करें तो आपकी Age कम से कम 17 year होनी चाहिए और मैक्सिमम Age आपकी 25 year होनी चाहिए तो आप इस एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हो और यह General केटेगरी के लिए है।
और एक बात और जान लें कि यदि आप SC/ST या OBC केटेगरी से हैं तो आपको 5 year का relaxion मिल जाती है। और आप किसी भी कटेगरी से हो तो आप इस एग्जाम को 3 बार दे सकते हो।
NEET एग्जाम में सभी (MCQ) प्रश्न रहते हैं यानी सभी प्रश्न Objective Type के रहते हैं इस एग्जाम में minus marking भी रहती है इसलिए आप इसके Question अच्छे से हल करें।
और आज के समय मे यदि पढ़ाई करके एक बेहतर कैरियर ऑप्शन की बात की जाए तो आज यह सब जानते हैं डॉक्टर बनना आज के समय में काफी बेहतर माना जाता है और ऐसे में यदि आप भी डॉक्टर बनने की सोचते हैं तो आप इस MBBS की कोर्स जरूर करें तभी आप डॉक्टर क्षेत्र में जा सकते हो
और यदि आप इसकी पढ़ाई करके डॉक्टर बन जाते हो तो यह आपके भविष्य के लिए काफी बेहतर साबित होगा और साथ मे यह आपके समाज के लिए भी काफी खुसी की बात होती है जिसमे आपके पर्सेंटेज आदि सब आपकी काफी Respect देते हैं जो कि आपके लिए बहुत खुसी की बात हो सकती है। और इससे आपकी कॅरियर भी बन जाती है।
Most Read:- Paramedical kya hai | पैरामेडिकल कोर्स क्या है कैसे करें?
Conclusion
दोस्तों आज हम आप सभी को Doctor Banne Ke Liye Kitne Percentage Chahiye इसके अलावा और भी बहुत सी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताये हैं। और हम यह आशा करते हैं कि हमारे द्वारा इस आर्टिकल में जितनी प्रकार की जानकारी दी हुई होगी आपको अच्छे से सभी जानकारी समझ मे आई होगी और आप हमारे इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ भी शेयर कर सकते हो।