MBBS Me Kitne Subject Hote Hai | एमबीबीएस में कितने सब्जेक्ट होतें है

तो दोस्तों आज की इस दुनिया मे कौन पढ़ लिखकर जॉब नहीं करना चाहता सब चाहते हैं कि इस दुनिया में पढ़ लिखकर वह कोई अच्छा जॉब लेकर वह अपने परिवार को सुखी रखे। जिसके लिए यह चाहते है की वह कोई अच्छी कोर्स करके एक अच्छी Post पे काम करे तो आज हम MBBS Me Kitne Subject Hote Hai इसके बारे में नीचे बताने वाले हैं।

अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको MBBS करना होता है और अगर आप सच में MBBS करना चाहते हैं और उसके बारे में आपको जानकारी चाहिए तो हम आपको बहुत सी जानकारी इस कोर्स के बारे में देने वाले हैं इसी लिए यह कोर्स को आप थोड़ा धायण से पढ़ें क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको MBBS Me Kitne Subject Hote Hai इसके बारे में बताने वाले है।

MBBS Me Kitne Subject Hote Hai

एमबीबीएस में कितने सब्जेक्ट होतें है  (MBBS Me Kitne Subject Hote Hai)

MBBS में 19 सब्जेक्ट होते हैं। और इस कोर्स को करने के लिए सेमस्टर की बात करें तो इस कोर्स करने के लिए कूल 9 सेमस्टर होते हैं जिसकी पढाई आपको करनी होती है हम आपको निचे सभी सब्जेक्ट और समेस्टर के बारे में बताये है

  1. Biochemistry
  2. Physiology
  3. Anatomy
  4. Microbiology
  5. Pharmacology vol 2
  6. Forensic medicine
  7. Pathology
  8. ENT
  9. Community medicine vol 1
  10. Opthalmology
  11. Medicine vol 3
  12. Surgery vol 1
  13. OBG vol 2
  14. Pediatrics
  15. Orthopaedics
  16. Psychiatry
  17. Radiology
  18. Dermatology
  19. NSG

जो कि इन विषयों की पढ़ाई Mbbs के दौरान होती है। प्रत्येक वर्ष में आपको दो सेमस्टर मिलते हैं। यानी कि हर 6 महीने में आपको एक सेमेस्टर पूरी करनी होती है। अब हम आपको बताने वालें हैं कि कौन से सेमस्टर में किस सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है-हम आपको बता दें कि Mbbs की syllabus तीन फ़ैज़ में बटी होती है।

  • Pre-clinical
  • Para-clinical
  • Clinical

हम आपको बता देना चाहते हैं कि First एंड Second सेमस्टर में आपका pre-clinical के अंतर्गत आता है
जिसमे आपको नीचे दिए विषयों का अध्ययन करना होता है। जैसे-

  • Anatomy
  • Biochemistry
  • Physiology

अब बात करते हैं para-clinical सब्जेक्ट के बारे में तो तीसरा,चौथा एवं पाचवां सेमस्टर आपकी para-clinical
के अंतर्गत आता है। जिसमें आपको नीचे दिए हुए विषयों का अध्ययन करना होता है जैसे-

●Community medicine
●Forensic medicine
●Pathology
●Pharmacology
●Microbiology
●Clinical posting in wards

अब हम आपको बताने वाले हैं कि Clinical सब्जेक्ट के बारे में तो छवीं, सातवीं ,आठवीं एवं नवीं सेमेस्टर आपको
Clinical के अंतर्गत आता है। जिसमें आपको नीचे दिए हुए विषयों का अध्ययन करना होता है। जैसे-

●Community medicine
●Medicines and Allied subjects
●Obstetrics
●Gynaecology
●pediatrics
●Surgery and allied subject
●Clinical posting

MBBS में एक साल का Internship होता है, यानी आपको प्रक्टिकल चीज़ें Internship के दौरान सिखाई जाती है कहीं कहीं कॉलेज या बड़े यूनिवर्सिटी में Internship के दौरान कुछ payment करते हैं। तो वहीं कुछ सरकारी कॉलेज या हॉस्पिटल में इंटर्नशिप के दौरान Payment नहीं दिया जाता है। अगर आप Internship में स्पेशलिस्ट बन जाते हो तब आपको आगे चलकर अच्छी जॉब मिलने के अवसर काफी बढ़ जाते हैं।

Most Read:- एमबीबीएस (MBBS) क्या है कैसें करे पूरी जानकारी

एमबीबीएस कोर्स क्या है? (What is MBBS course?)

MBBS का फुल फॉर्म – Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery होता है।

MBBS एक डॉक्टर डिग्री है अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप इस डिग्री को कर सकते हैं। क्यंकि एमबीबीएस कोर्स खास कर डॉक्टर बनने की कोर्स है इसे वही लोग करते है जो डॉक्टर बनना चाहते है इस कोर्स को हम हिंदी में चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक कह सकते है

और यह एक बेचलर डिग्री कोर्स है और एमबीबीएस कोर्स पूरा का पूरा मेडिकल छेत्र से रिलेटेड कोर्स है यानि इस कोर्स में आपको पूरा डॉक्टरी की पढाई करवाई जाती है जिससे आप एक सफल डॉक्टर सकते है और जब आप यह कोर्स को कम्प्लीट कर लेते है तो आपके नाम के आगे DR. सब्द का लग जाता है यानि आप एक डॉक्टर कहलाते है।

एमबीबीएस कितने साल का होता है?

जैसे की आपको पता है की एमबीबीएस एक डॉक्टर की कोर्स है और बात करें इस कोर्स की अवधि की तो एमबीबीएस कोर्स की अवधि पुरे 5 साल की होती है कुछ स्टूडेंट को इस कोर्स कम्प्लीट करने में थोड़ा जाएदा समय लग जाता है लेकिन इस कोर्स की अवधि पुरे 5 साल की है

जिसमें आपको internship वगेरा सारा कुछ करवा दिया जाता है जिससे आपकी जॉब लगना बहुत आसान हो जाता है और internship का मतलब होता है एक्सपीरिएंस तो एमबीबीएस कोर्स करते करते आपको internship bhi करवा दिया जाता है इन 5 सालों में जिससे आपको डॉक्टर की फिल्ड की अच्छी जानकारी हो जाती है।

एमबीबीएस कौन कर सकता है?

MBBS करने के लिए आपको 12 पास होनी चाहिए। इस डिग्री को करने के लिए आपको 10वीं कक्षा के बाद साइंस में bio लेकर पढ़ाई पूरी करनी होती है। जिसमें आपके compulsory सब्जेक्ट physics, chemistry, Biology एवं English होनी चाहिए। और 12th की एग्जाम में कम से कम 50% से अधिक अंक लाना होगा।

उसके बाद आपको कुछ Entrance Exam देने होते हैं तब आप Mbbs में एडमिशन ले सकते हैं। कुछ Entrance Exam नीचे दिए हैं जिनसे आप MBBS कोर्स कर सकते हैं।

  • NEET- National Eligibility cum entrance exam
  • AIIMS- All India institute of medical science
  • JIPMER- Jawaharlal institute of postgraduate medical education and Reaserh
  • PGMIR- postgraduate institute of medical
  • Education and research
  • FMGE- Medical council of India screening

ये कुछ एंट्रेंस एग्जाम हैं जिनको आप क्लियर करके MBBS डिग्री को कर सकते हैं

और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अगर आप NEET एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर कर लेते हो तब आपको MBBS करने में काफी आसानी होती है। और आपको MBBS में एडमिशन के लिए कम से कम आपकी Age -17वर्ष होनी चाहिए।

Most Read:- Mbbs ki fees kitni hoti hai | Mbbs की फीस कितनी है

एमबीबीएस की फीस कितनी होती है? (MBBS Ki Fees kitni hai)

MBBS अगर आप सरकारी कॉलेज से करते हो तो यह कोर्स कम फीस में ही हो जाती है। और अगर आप इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज या बड़ी Institute से करते हैं तब आपकी फीस मैक्सिमम 2.5 लाख से 20 लाख तक होती है और अगर आप इस कोर्स को AIMS के माध्यम से पूरा करते हैं तब आपकी फीस 50,000 से 1.5 लाख तक हो सकती है। एमबीबीएस की फीस कॉलेज पे निर्भर करती है की कॉलेज क्या फीस चार्ज करती है

TOP MEDICAL COLLEGES IN INDIA

  • AIIMS
  • Armed forces Medical college
  • Moulana Azad medical college
  • Lady Harding medical college
  • Seth Gs medical college
  • Institute of medical science
  • Kasturba medical college
  • Jwaharlal Istitute of postgraduate medical
  • Education and Research

एमबीबीएस करने के बाद सैलरी कितनी होती है?

MBBS की डिग्री आप पूरा कर लेते हो तब आप अपने नाम के आगे Dr. लगा सकते हो। अगर आप कोई जॉब करते हैं डॉक्टरी के क्षेत्र में तब आपको सुरु की सैलरी 35 हज़ार से 40 हज़ार तक प्रत्येक महीने की होती है। और जैसे ही आपका Experience बढ़ता है वैसे आपकी प्रत्येक महीने की सैलरी 45 हज़ार से 60 हज़ार तक हो जाती है। या इस से भी जाएदा और ये भी हर राज्यों में अलग-अलग होता है।

और अगर आप इंटर्नशिप में ज्यादा एक्सपर्ट हुए होंगे तब आपकी सैलरी 55 हजार से 60 हजार रुपये तक प्रत्येक महीने हो सकती है जो कि अलग -अलग जगहों पर अलग -अलग हो सकती है। और जैसे ही आपका Experience बढ़ता है वैसे आपकी प्रत्येक महीने की सैलरी 45 हज़ार से 60 हज़ार तक हो जाती है।

Most Read:- Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega | डॉक्टर बनने में कितना पैसा लगेगा

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा आपको MBBS Me Kitne Subject Hote Hai उससे जुड़ी जानकारी समझ में आई होगी। और यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी MBBS कितने साल का होता है, MBBS कौन कर सकता है, MBBS के बाद सैलरी कितनी होती है।

इसके अलावा हम आपको इससे जुड़ी काफी जानकारी इस पोस्ट में दिए हैं तो अगर हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपको पसंद आई होगी तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here