Paramedical kya hai | पैरामेडिकल कोर्स क्या है कैसे करें?

दोस्तों अभी हम पैरामेडिकल क्या है? इसके बारे में जानने वाले है इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको Paramedical kya hai और पैरामेडिकल कोर्स कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी देंगे तो यदि आप भी Paramedical Course kaise kare यह जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें क्यूंकि इस आर्टिकल में आपको Paramedical से जुडी काफी सारी जानकारी दी गई है

अभी हम आपको Paramedical के बारे में यह सब बतायंगे की पैरामेडिकल कोर्स में एड्मिशन कैसे लें और पैरामेडिकल करने में कितना समय लगता है और पैरामेडिकल की कोर्स कम्प्लीट करने के बाद जॉब किस टाइप की मिलती है सभी की जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगी

Paramedical kya hai

Paramedical कोर्स को बहुत जाएदा लोग पसंद करने लगे है क्यूंकि इस कोर्स में आपको बहुत जाएदा एक्सपीरिएंस हो जाता है और Paramedical की कोर्स कम्प्लीट करने के बाद आप एक अच्छी सी जॉब भी कर सकते है और जॉब भी बहुत जल्दी मिलने की संभावना होती है इसी लिए अभी के समय में इस कोर्स को लोग बहुत जाएदा पसंद करने लगे है

पैरामेडिकल क्या है? (what is paramedical in Hindi)

पैरामेडिकल में आपको मेडिकल क्षेत्र के बारे में बताया जाता है की आप अस्पताल में मौजूद रोगयों की देखभाल किस रूप से कर सकते हो उनका इलाज आप किस तरिके से करोगे या फिर कंही Emergency सेवा देनी है यानि कंही पे किसी रूप में कोई घटना हो जाती है तो वंहा पे आप लोगों का Treatment किस तरिके से करेंगे इसके लिए एक paramedical की टीम भी त्यार की जाती है

यदि Emergency Service की जरूरत पड़ती है तो आपको अलग अलग जगह में जाकर लोगों की Treatment करनी होती है वैसे paramedical में आपको बहुत सारी कोर्स मिल जाएँगी जिसे सभी कोई अपने इंट्रेस्ट के अनुसार करता है और जो paramedical की जिस भी कोर्स को किया रहता है उस कोर्स में उसे फुल एक्सपीरियंस होता है जिसे वह वंहा इस्तेमाल करता है जंहा उसकी जरूरत होती है

जो स्टूडेंट paramedical की कोर्स को पूरा कर लेता है उसे Paramedic के नाम से जाना जाता है यह तो आपको पता है की paramedical की कोर्स में आपको बहुत सारी कोर्स मिल जाएँगी आपको अपने इंट्रेस्ट के अनुसार की कोर्स को चुनना है एक डॉक्टर का दूसरा रूप Paramedic होता है

पैरामेडिकल क्या है यह हम अपने शब्दों में जानने की कोशिस करते है यदि आप कोई Hospital गये और वंहा कोई गंभीर अवस्था में है तो उसे ठीक करने के लिए Doctor की जरूरत पड़ती है और डॉक्टर की जो सहायता करती है यानी डॉक्टर को जो समय पे सारा सामान उपलब्ध करवाती है और Doctor की सहयता करती है उनकी Treatment करने में उन्हें हम Paramedic कहते है

Most Read:- Biology kya hai | बायोलॉजी क्या है और कैसे करे पूरी जानकारी 

यदि आप एक Paramedic बनने में इंट्रेस्ट रखते है तो आपको इसके लिए एक जूनून पैदा करना होगा इसमें आपको बहुत जाएदा खर्च नहीं आएंगे बस इसमें आपको अपने काम को अच्छे से करना होता है यह एक अच्छा कॅरियर ऑप्शन हो सकता है यदि आप मेडिकल की क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते है तो

पैरामेडिकल कोर्स कैसे करें? (How to do Paramedical Course?)

पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए आपको 10वीं और 12वीं पास करनी होगी क्यूंकि पैरामेडिकल की जितने भी कोर्स है किसी भी कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं पास करनी होगी ओ भी साइंस सब्जेक्ट लेकर और 12वीं में आपको बायोलॉजी सब्जेक्ट से ही पढाई करनी है और कोशिस करना है 45% से जाएदा Marks लाने की लेकिन इससे जाएदा भी हो तो बहुत अच्छा हो सकता है इससे आप Paramedical की कोर्स के लिए अच्छी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है

Paramedical में कुछ कोर्स ऐसे भी मिल जायेंगे जो 10वीं के बाद भी कर सकते है यदि आप 10वीं के बाद Paramedical की कोर्स को करते है तो उसे हम Paramedical Diploma course कह सकते है 10वीं के बाद भी कई सारी कोर्स है जो आपको Paramedical से रिलेटेड नॉलेज देती है

पैरामेडिकल कोर्स करने में कितना साल लगता है Paramedical course duration

Paramedical की कोर्स को यदि आप 10 वीं के बाद करते हो तो आपको 6 महीने से 2 साल तक का समय लगता है इस कोर्स को पूरा करने में यानी 6 महीने से 2 साल की अवधी होती है 10वीं वालों के लिए लेकिन जो स्टूडेंट 12वीं के बाद Paramedical की कोर्स करना चाहते है उन्हें 4 साल का समय लगता है इसमें बहुत अच्छी कॅरियर बना सकते हो यदि इसकी एक्सपीरिएंस आपको अच्छे से हो जाती है तो

आप जिस भी कोर्स को करेंगे सभी में आपको अलग अलग duration मिलती है और पढाई भी अलग अलग होता है इसी लिए Paramedical में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको डिसाइड करना है की आपको कोनसी कोर्स चुन्नी है और अवधि की बात करें तो कोर्स के अनुसार तय होता है की आपकी पढाई कितने साल की होगी

पैरामेडिकल की मुख्य कोर्स के बारे में

पैरामेडिकल में तीन कोर्स की बहुत जाएदा मान्यता दिया जाता है उन कोर्स का नाम निचे दिया गया है और अभी हम आपको ये तीनो के बारे में बहुत ही विस्तार से बताने वाले है

  • सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम
  • डिप्लोमा कोर्सेस
  • बैचलर डिग्री कोर्स

डिप्लोमा कोर्सेस

Paramedical में किसी भी डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आपको 10वीं या 12वीं पास करनी होगी अच्छे अंको के साथ कोशिस करना है 45% से जाएदा मार्क्स लाने जिससे आपको अच्छी कॉलेज में एडमिशन मिल सके और इसमें किसी कोर्स को करने के लिए 6 महीने से 2 साल का समय लगता है और Paramedical में डिप्लोमा कोर्स की बात करें तो बहुत सारी कोर्स मिल जाएँगी जो आपको Paramedical की Certificate देती है

सर्टिफिकेट कोर्सेस

सर्टिफिकेट कोर्सेस के अंदर भी आपको बहुत सारे कोर्स देखने को मिलेंगी जो 10वीं और 12वीं के मार्क्स पे आपको करनी होती है यदि आप पैरामेडिकल में सर्टिफिकेट कोर्स करने की सोच रहे है तो उसके लिए आपको 10वीं या 12वीं में 45% मार्क्स लाने होंगे जिसके बाद आप आसानी से एडमिशन ले सकते हो इसकी अवधी 1 से 3 साल की होती है इसमें कुछ कोर्स ऐसी भी होती है जो 4 साल की भी हो सकती है यह सब आपके कोर्स पे निर्भर करता है की आप कोनसी कोर्स की पढाई कर रहे हो

बैचलर डिग्री कोर्सेस

पैरामेडिकल की बैचलर डिग्री कोर्सेस में भी आपको बहुत सारी कोर्स मिल जाएँगी इसके लिए आपको 12वीं पास करनी होगी जिसके बाद ही आपको इसमें एडमिशन दिया जायेगा कोशिस करना है 45% से जाएदा मार्क्स लाने की जिससे एडमिशन में आपको जाएदा परेशानी ना आये और इस कोर्स की अवधी 3 से 4 साल की होती है यदि इस कोर्स को करने की सोचते है तो आपको 12वीं में साइंस सब्जेक्ट से पढाई करनी है बायोलॉजी लेकर

पैरामेडिकल के लिए एडमिशन कैसे लें (How to take admission in paramedical)

पैरामेडिकल में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th क्लास पास करनी होगी और एडमिशन लेने की प्रेसन्टेज की बात करें तो कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए ओ भी साइंस सब्जेक्ट के साथ और साइंस में आपको बायोलॉजी सब्जेक्ट की पढाई करनी है यदि आप पैरामेडिकल की कोर्स में एडमीशम लेने की सोचते है तो उसके लिए आपको 12th अच्छे अंको के साथ पास करनी है जिससे आप एक अच्छी कॉलेज में एडमिशन ले सकें

पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होता है जिसके बाद आपको एडमिशन दिया जाता है यदि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहें है तो आपको एंट्रेस एग्जाम तो देना ही पड़ेगा और यदि आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो बिना एंट्रेस एग्जाम दिए एडमिशन ले सकते है आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन करवाओ लेकिन वह कॉलेज अच्छी होनी चाहिए ताकि आपकी पढाई बहुत अच्छे से हो

कुछ ऐसे भी सरकारी कॉलेज है जो आपको बिना एंट्रेस एग्जाम लिए एडमिशन देती है लेकिन यह बहुत कम होती है वैसे जब एंट्रेस एग्जाम की फ्रॉम भरा जाता है उस समय आप फ्रॉम अप्लाई कर दीजिए यदि एंट्रेस एग्जाम किल्यर हो जाता है तो ठीक है नहीं तो किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले लेना है प्राइवेट कॉलेज में आपको Direct Admission मिल जाता है आपके मार्क्स के आधार पर वैसे paramedical की entrance exam का फ्रॉम अप्रैल से मई महीने के बिच में भरा जाता है

Most Read:- नर्स (Nurse) कैसे बने | नर्स कोर्स की पूरी जानकरी

पैरामेडिकल की कुछ कोर्सेस जिनमें अच्छी करियर बन सकती है

पैरामेडिकल एक मेडिकल कोर्स है और सायद आपको यह तो पता ही होगा की मेडिकल कोर्स करने के बाद जॉब की संभावना बहुत जाएदा बढ़ जाता है उसी प्रकार यह कोर्स भी है इसमें भी आपको बहुत सारी जॉब ऑप्शन देखने को मिलती है पैरामेडिकल में भी बहुत ऐसे कोर्स है जिन्हे करके आप अच्छी नॉलेज और एक अच्छी जॉब पा सकते है

इसमें आपको बहुत तरह की जॉब मिलती है जैसे डायग्नोसिस, फिजियोथेरेपी, एक्स-रे इसके इलावा बहुत सारी जॉब है जिनको पा कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है आपको बतादूँ की इस कोर्स को किये हुए स्टूडेंट की मांग हमारे देश में तो है ही इसके साथ विदेश में भी पैरामेडिकल किये हुए स्टूडेंट की तलाश रहती है

यह एक ऐसी कोर्स है जिसमें आप डिप्लोमा भी कर सकते है सर्टिफिकेट की कोर्स कर सकते है पैरामेडिकल में आप जिस भी कोर्स की पढाई करते हो उस कोर्स से रिलेटेड जॉब आपको जरूर मिलती है पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद एक अच्छी जॉब मिलने की संभावना बहुत जाएदा है इसे हम संभावना के इलावा यह भी कह सकते है की इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब ही मिल जाता है लेकिन आपकी पढाई बहुत अच्छी होनी चाहिए

पैरामेडिकल की कुछ खास कोर्सेस

माइक्रोबायोलॉजी:- माइक्रोबायोलॉजी की कोर्स में आपको बीमारी पहचानना सिखाया जाता है ओ भी सही ढंग से यानी मरीज को कोनसी बीमारी है उसे यंहा सही तरिके से पहचानना सिखाया जाता है और उसे कोनसी दवाई लेनी चाहिए जिससे वह ठीक हो सके वह भी बताया जाता है इसी लिए इस कोर्स को थोड़ा जाएदा मान्यता दिया जाता है

लैब टेक्नोलॉजी:- लैब टेक्नोलॉजी में आपको दो केटेगरी में काम करना होता है एक टेक्नोलॉजिस्ट और दूसरा टेक्नीशियन तो टेक्नीशियन में आपको रूटीन टेस्ट करना सिखाया जाता है और टेक्नोलॉजिस्ट की बात करें तो इसमें आपको इम्यूनोलॉजी, हेमेटोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी से रिलेटेड पढाई करवाई जाती है

नर्सिंग:- आप चाहो तो नर्सिंग भी कर सकते हो और नर्स क्या करते है उनका क्या काम होता है यह सब आपको पहले से पता होगा की नर्स का काम होता है मरीज की देख भाल करना हस्पताल में जितने भी मरीज होतें है उन्हें समय में इंजेक्शन लगाना दवाई देना आदि तो यह भी अच्छा हो सकता है एक जॉब लेने के लिए इनके इलावा बहुत सारे कोर्स है जो आपको एक अच्छी जॉब दिला सकती है

Most Read:- Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega | डॉक्टर बनने में कितना पैसा लगेगा

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Paramedical kya hai इसके बारे में बताये है और इसी आर्टिकल में हम आपको ये भी बताने की कोशिस किये है है की Paramedical Course kaise kare और भी कई सारी जानकारी देने की कोशिस किये है तो क्या आपको यह आर्टिकल पढ़ कर कुछ समझ में आया यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह लग रहा होगा की इसे हमारे दोस्तों को भी जननी चाहिए तो आप उन्हें इस आर्टिकल को शेएर कर सकते है

हम यह उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को आप पसंद किये होंगे क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको Paramedical kya hai और Paramedical से जुडी जानकारी देने की कोशिस किये है

धन्यवाद…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here