BSc ke Baad kya kare | बीएससी के बाद क्या करे

दोस्तों हर किसी का सपना होता है की वह एक अच्छी प्राप्त करे इसी लिए वह हमेश यही चाहते है की पढ़ लिख कर हमें एक अच्छी जॉब मिल जाये उसी समय जब आप 12th पास करते है तो आपको BSc सब्जेक्ट के बारे में पता चलता है जो ग्रेजुवेशन की कोर्स होती है तो सभी स्टूडेंट यह जानना चाहते है की BSc ke baad Kya Kare यानि बीएससी करने के बाद आपको किस किस तरह की जॉब मिलेगी और यदि आप आगे की पढाई करना चाहते है तो आप कौन कौन सा कोर्स कर सकते है

तो यदि आप अपनी 12th की पढाई साइंस सब्जेक्ट से किये है तो आपको ग्रेजुवेशन में BSc सब्जेक्ट की पढाई करनी होगी क्यूंकि 12th के बाद आपको ग्रेजुवेशन की पढाई करनी होती है और ग्रेजुवेशन में वही सब्जेक्ट लेना होता है जो सब्जेक्ट आप 12th में लिए थे तो यदि आप BSc की पढाई पूरी कर चुके है या BSc की पढाई कर रहे है और यह जानना चाहते है की bsc ke baad kya kare तो इस आर्टिकल को आप अच्छे से पढ़ने की कोसिस करें

bsc ke baad kya kare

इस आर्टिकल के माधियम से bsc ke baad kya kare इसकी पूरी जानकारी आपको देने वाले है हम आपको BSC से जुडी काफी सारी जानकारी देने वाले है जैसे BSc Kaise Kare , BSc ke baad konsi job Kare और BSc ke baad konsi Course Kare यह सभी जानकारी देने वाले इसके इलावा भी आप बहुत कुछ जान जायेंगे इस आर्टिकल के माधियम से इसी लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और समझें ताकि बीएससी के बाद आप एक अच्छी कॅरियर बना सके

बीएससी के बाद क्या करे (BSc ke baad Kya Kare)

बीएससी करने के बाद आपको बहुत सारी ऑपर्चुनटी मिलती है जिसमें आप जॉब पा सकते है या आप आगे की पढाई करने के चाह रखते है तो ओ भी आप कर सकते है यानि यदि आप बीएससी कर चुके है और आगे की पढाई करने की सोच रहे है तो आपको बहुत अच्छी अच्छी कोर्स मिलती है जिसमें आप कॅरियर बना सकते है

और यदि बीएससी कम्प्लीट हो जाने के बाद कोई जॉब करने के सोचते है तो वह भी आप कर सकते है हमने निचे कुछ जॉब के लिस्ट दिए है जिसमे आप आसानी से जॉब कर सकते है और उसमें सैलरी की बात करें तो सैलरी भी अच्छी दी जाती है ये उनलोगों के लिए है जो बीएससी के बाद तुरंत जॉब पाने की इच्छा रखते है

  • Chemical Industry
  • Food Industry
  • Oil Industry
  • Agriculture Industry
  • Research Firms
  • Hospitals
  • Healthcare Provider
  • Space Research Institute
  • Pharmaceuticals and Biotechnology Industry
  • Testing Laboratories

ये सभी में आप bsc के बाद तुरंत जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है यदि बीएससी के बाद आप सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते है तो सरकारी नौकरी भी पा सकते है जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है

BSc Ke Baad government job ki Tyari Karen

आपको यह तो पता होगा की सरकारी नौकरी आज के समय में बहुत इम्पोर्टेन्ट मानी जाती है क्यूंकि एक बार सरकारी नौकरी मिल जाने के बाद आपकी कॅरियर बन जाती है इसी लिए हर इंसान चाहता है की उसे एक सरकारी नौकरी मिले जिसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करता है तो यदि आप भी उनमे से एक है जो सरकारी नौकरी पाना चाहत्ते है और मेहनत करने की चाह रखते है नौकरी के लिए तो आप सरकारी जॉब पा सकते है क्यूंकि यदि आप पुरे मेहनत से पढाई करोगे तो जरूर एक समय में आप सरकारी नौकरी की किसी भी पद में रहेंगे

तो यदि आप सिविल सर्विस में कॅरियर बनान चाहते है तो आपको सिविल सर्विस की एग्जाम किल्यर करनी होगी यदि आप एक बड़े अफसर बनना चाहते है जैसे IAS , IPS तो आपको उसके लिए UPSC जैसे एग्जाम किल्यर करनी होगी और upsc एग्जाम क्रेक करना इतना आसान नहीं होता इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी आज तक जितने भी IAS बने है सभी बहुत ही जाएदा मेहनत करके उस लेवल पे गए है इसी लिए यदि ऐसी एग्जाम को क्रेक करने की सोच रहे है तो आपको पढाई बहुत ही अच्छे से करनी होगी

Most Read:- B.Com ke baad kya kare | बीकॉम के बाद क्या करे

यदि आप किसी सेना में जॉब पाना चाहते है तो इसमें भी आप जॉब हासिल कर सकते है इसके लिए आपको CDS जैसे एग्जाम को किल्यर करना होगा जिसके बाद आप सेना में भर्ती हो सकते है और यह तो आपको पता ही होगा एक सैनिक का सरीर बहुत ही फुर्तीला होता है इसके लिए आपको अपने सरीर पे धायण देना होगा खेर ये सभी बातें आपको वंहा समझा दिया जायेगा

लेकिन आपको बतादूँ की कोई भी सरकारी जॉब पाने के लिए आपको एक एग्जाम देना होगा जिसके बाद ही आप आगे किसी प्रोसेस में हिस्सा ले सकते है सरकारी जॉब में बहुत ही जाएदा कम्पटीसन होता है लेकिन यदि आप पुरे मेहनत के साथ पढाई करोगे तो आप एक सरकारी नौकरी जरूर पा सकते हो

bsc ke baad konsa course kare

बीएससी करने के बाद आपके पास बहुत सारे कोर्स करने का ऑप्शन मिलता है अभी हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताऊंगा जिसे करने के बाद आप एक बहुत ही अच्छी कॅरियर बना सकते है बहुत से ऐसे फिल्ड है जिसमें आप अपना कॅरियर बना सकते है बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते है जो यह चाहते है की ग्रेजुवेशन करके कुछ स्पेशल कोर्स करने की जिससे उन्हें एक अच्छी सैलरी वाली जॉब मिले

निचे हम आपको कुछ कोर्स के बारे में बताये है जिसे आप कर सकते है इसे करने के बाद आप एक अच्छी जॉब और अच्छी साले पा सकते है ये सभी को आप बीएससी करने के बाद कर सकते है बहुत से ऐसी कम्पनी होती है जो बीएससी किये हुए स्टूडेंट को भी जॉब पे रखती है लेकिन यदि आप यह सोच रहे है की बीएससी के बाद एक अच्छी कोर्स करने की जिससे एक अच्छी सैलरी पा सकते है तो निचे पढ़ते रहिये

  • MBA
  • MSc
  • MCA
  • B.Ed
  • B.Tech
  • LLB

यदि आप भी उनमे से एक है जो बीसीसीए के बाद कोई कोर्स करना चाहते है तो निचे कुछ कोर्स के बारे में विस्तार से बताया गया है

MCA:- यदि आप कम्प्यूटर के फिल्ड में कॅरियर बनाने की सोच रहे है तो Mca आपके लिए बहुत ही अच्छी कोर्स हो सकती है क्यूंकि इसमें आपको कम्प्यूटर से रेलेटेड पढाई करवाई जाती है और इस कोर्स को आप BSC करने के बाद कर सकते है यह कोर्स पोस्ट ग्रेजुवेशन की कोर्स होती इसमें आपको कम्प्यूटर में चलने वाले सॉफ्टवेयर और Apps बनानी सिखाई जाती है

यदि आप MCA जैसी कोर्स को करते है तो आप एक Software Developer कहलायेंगे क्यूंकि एक सॉफ्टवेयर डेवलपर को Computational Theory, Programming, Algorithm Design & Optimization जैसी चीजों के बारे में पढाई जाती है जिससे उन्हें कम्प्यूटर के फिल्ड की काफी जानकारी हो जाती है तो यदि आप भी कम्प्यूटर पे काम करने में इंरेस्ट रखते है तो MCA कोर्स को जरूर करें

MBA:– यदि आप बिजनस के फिल्ड में जाना चाहते है तो इस कोर्स को आप कर सकते है क्यूंकि इस कोर्स में आपको बिजनस से जुडी काफी जानकारी दी जाती है यह कोर्स उन लोगों को करना चाहिए जिनका यह सपना होता है की वह बड़ा होकर एक बिजनस खड़ा करे यानि वह एक बिजनस को चलाये जिन्हे हम बिजनस मेन भी कहते है

जिनके मन में बस बिजनस से जुडी जानकारी हासिल करने की चाह हो उसके लिए है क्यूंकि इस कोर्स में आपको केवल बिजनस से जुडी जानकारी दी जाती है बिजनस के बारे में आपको छोटी से बड़ी बातें बताई जाती है जैसे यदि आप एक बिजनस स्टार्ट किये है और उसमें आपको लॉस होता है तो उसे फिर से प्रॉफिट में कैसे ला सकते है

Most Read:-  Ba me Kitne Subject hote hain | बीए में कितने सब्जेक्ट होतें है

MSc:- एमएससी के बारे में शयद आप कभी ना कभी सुने होंगे यदि आप BSc किये है तो क्यूंकि बीएससी के बाद एमएससी ही किया जाता है और यह एक बहुत ही अच्छी कोर्स है और इसमें आपको काफी फायदा भी नजर आ सकता है यदि आप bsc किया है तो क्यूंकि एमएससी साइंस के फिल्ड में मास्टर डिग्री है इस कोर्स को करने के बाद आपके पास मास्टर की डिग्री होती है

जो साइंस की होती है तो यह आपके लिए अच्छा हो सकता है यानि इस कोर्स को करने के बाद आपको एक अच्छी सैलरी की जॉब मिलती है और इसके बाद आप रिसर्च के फिल्ड में भी जा सकते है एक डॉक्टर बन सकते है यानि की बहुत सारे फायदे है एमएससी करने के और यह कोर्स मात्र 2 साल की कोर्स होती है

B.Ed:- यदि आप टीचर बनने की चाह रखते है तो आप एक टीचर भी बन सकते है इसके लिए आपको एक टीचर की कोर्स करनी होगी जिसे आप BSC कम्पलीट करने के बाद कर सकते है जैसे एक बीएड की कोर्स होती है जिसमें आपको टीचर बनने की जानकारी दी जाती है यानि इसमें आपको पढ़ने की तरीके बताये जाते है और यह कोर्स भी 2 साल का कोर्स होता है

और इन दो सालो में आपको पढ़ने के तरिके बता दिए जाते है की बच्चो को किस तरह समझाया जाता है बड़े बड़े बच्चों को किस तरह समझाया जाता है इसमें इस तरह से एग्जाम ली जाती है जिसमें आप सब समझ सकते है यह एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है टीचर बनने की तो यदि आप भी टीचर बनने की चाह रखते है तो इस कोर्स को कर सकते है

B.Tech:- बीटेक भी कर सकते है आप बीएससी की पढाई पूरी करने के बाद क्यूंकि बीटेक भी एक ग्रेजुवेशन की डिग्री होती है जिसे करने के बाद आप बहुत सारे कम्पनी में जॉब के लिए आवेदन कर सके है यदि आप बीटेक की कोर्स को करना चाहते है तो आपको बतादूँ की बीटेक में बहुत सारी पढाई करवाई जाती है यानि इसमें आपके पास ऑप्शन होता है पढाई का फिल्ड चुनने का यानि की यदि आप कम्प्यूटर के फिल्ड में जाना चाहते है तो आप कम्प्यूटर की पढाई कर सकते है

या आप Mechanical Engineering या Electronics Engineering में जाना चाहते है तो जा सकते है यानि आपको जिस भी फिल्ड में जानने में इंट्रेस्ट है आप उसमें जा सकते है यह एक बहुत ही अच्छी कोर्स हो सकती है एक अच्छी जॉब पाने के लिए क्यूंकि यदि आप किसी अच्छे कॉलेज से बीटेक की पढाई करते है तो कम्पनी खुद आपको जॉब देने के लिए आती है और खास बात ये है की यदि आप बीएससी कोर्स किये है और बीटेक में एडमिशन लेना चाहते है तो आप डाइरेक्ट सेकेंड ईयर में एडमिशन ले सकते है

LLB:- यदि आप लॉयर बनने की चाह रखते है तो आसानी से बन सकते है क्यूंकि बीएससी करने के बाद आप लॉयर की पढाई कर सकते है जिसके लिए LLB जैसे कोर्स है जिन्हे करके आप एक लॉयर की पढाई पूरी कर सकते है और इसमें भी अच्छा कॅरियर बना सकते है यह तो आपको पता ही होगा की एक लॉयर का क्या क्या काम होता है और वह किस किस तरिके से पैसे कमाते है क्यूंकि लॉयर भी बहुत तरह के होते है

LLB की पढाई करने के लिए आपको किस कॉलेज में एडमिशन लेना होगा और एडमिशन आपको इतनी आसानी से नहीं मिलती है अच्छे कॉलेज में इसके लिए आपको एंट्रेस एग्जाम किल्यर करना पड़ता है खेर ये आप्पे डिपेंड करता है की आप क्या करना चाहते हो लेकिन आज के समय में सभी चीज में अच्छी कॅरियर बनाई जा सकती है लेकिन उसके लिए उन्हें अच्छे से पढ़ना होगा जिससे वह पढाई पूरी करने के बाद वह जिस भी कम्पनी में जॉब करने के लिए जायेंगे वंहा उन्हें अच्छी पोस्ट की जॉब दी जा सके

बीएससी कैसे करे (BSc Kaise Kare)

Bsc आप 12th के बाद कर सकते है यानि बीएससी एक ग्रेजुवेशन की कोर्स है जिसे करने के लिए आपको पहले 12Th कम्प्लीट करनी होगी जिसके बाद आप ग्रेजुवेशन में एडमिशन ले सकते है क्यूंकि बिना 12th किये आप डाइरेक्ट ग्रेजुवेशन नहीं कर सकते है और यह आपको पहले से भी पता होगा

बीएससी में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th में अच्छे मार्क्स चाहिए और साइंस सब्जेक्ट की पढाई चाहिए क्यूंकि BSc का फुल फ्रॉम bachelor of science होता है जिसे करने के लिए साइंस की पढाई मांगी जाती है और आपको बतादूँ की जब आप बीएससी में एडमिशन करवाते हो तो यह धायण में रखें की कॉलेज किस तरह की है यानि वह कॉलेज अच्छी होनी चाहिए जिससे नौकरी लेने में आपको आसानी होगी

Most Read:-  Post Graduation kya hota hai | पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है

Conclusion

दोस्तों यह आर्टिकल में हम आपको bsc ke baad kya kare इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताये है क्या आपको यह आर्टिकल पढ़ने में मजा आया और क्या इस आर्टिकल में बताई गई बातें समझ में आई तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों को शेएर कर सकते है क्यूंकि इस आर्टिकल में आपको समझाया गया है की bsc ke baad kya kare और BSc ke baad konsi job Kare या BSc ke baad konsi Course Kare

यदि आप एक अच्छी जॉब पाना चाहते है तो आपको अपनी पढाई पुरे म्हणत से करनी होगी जिससे हर कम्पनी आपको जॉब देना चाहे क्यूंकि सभी कम्पनी वैसे ही स्टूडेंट की तलाश करते है जो काम अच्छे से कर सकते है और उस कम्पनी को ग्रोथ दे सके इसी लिए यह जाएदा पढ़े लिखे वेक्ति को ढूंढते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here