B.Com ke baad kya kare | बीकॉम के बाद क्या करे

दोस्तों आज हम आपको B.Com ke baad kya kare इसके बारे में बताने वाले है बीकॉम से जुडी काफी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगा इसी लिए यदि आप B.Com ke baad kya kare और b.com ke baad government job कैसे पाए यानि बीकॉम से जुडी जानकारी जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

क्यूंकि इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको B.Com ke baad kya kare इसके बारे में बताएँगे यदि आप बीकॉम कर लिए है और एक अच्छी नौकरी की खोज में है तो इस आर्टिकल में आपको बहुत सारे जॉब ऑप्शन के बारे में बताया जायेगा जिसमें आप कॅरियर बना सकते है अभी हम आपको कुछ नौकरियां के बारे में बताएँगे और कुछ ऐसी कोर्स के बारे बताएँगे जिसे आप बीकॉम के बाद कर सकते है

B.Com ke baad kya kare

अधिकतर स्टूडेंट चाहते है की हमारी एक अच्छी कॅरियर हो जिससे हमें एक अच्छी लाइफ स्टाइल मिले इसी लिए वह अपनी पढाई उच्च स्तर तक करते है ताकि वह अपना कॅरियर एक अच्छे फिल्ड में बना सके जिसमें कुछ स्टूडेंट बीकॉम करते है जिससे एक अच्छी कॅरियर बनाई जा सकती है इसी लिए यदि आप बीकॉम कर चुके है या करने वाले है तो यह पहले ही जान लें की B.Com ke baad kya kare इससे आपको काफी फायदा होगा

बीकॉम के बाद क्या करे (B.Com ke baad kya kare)

बीकॉम करने के बाद आप बहुत कुछ बन सकते है यानि जब आप बीकॉम की पढाई पूरी कर लेते है तो उसके बाद आपको बहुत सारे कम्पनी में जॉब करने की ऑप्शन मिलते है जिसमें आप एक अच्छी जॉब पा सकते है निचे कुछ जॉब के बारे में बताये जायेंगे उद्धरण के लिए और कुछ कोर्सेस के बारे में भी बताया जायेगा जिसमें आप अच्छी कॅरियर बना सकते है

लेकिन आपको बतादूँ की किसी भी जॉब को पाने के लिए उस जॉब के लायक आपको बनना होगा जिसके बाद ही आप उस जॉब को कर सकते है यानि की उस जॉब से रिलेटेड काम आपको आने चाहिए जिसके लिए आपको पढाई अच्छे से करना होगा उसके बाद ही आप जॉब में सक्षम हो सकते है

यदि आप अभी पढाई कर रहे हो यानि आप अभी 12th या बीकॉम की पढाई कर रहे हो और आप जानना चाहते हो तो भी यह आर्टिकल आपके लिए है इसमें बीकॉम के बाद मिलने वाली नौकरियां के बारे में बहुत ही विस्तार से समझाया गया है निचे कुछ ऑप्शन की लिस्ट दिया गया है जिसमें आप कॅरियर बना सकते है

  • CA/CS
  • Lawyer
  • Economist
  • Human Resource
  • Stock Broker
  • Entrepreneur
  • Hotel Management
  • Market Researcher
  • Lecturer/Professor
  • Banker, Government jobs
  • Legal Advisor/Attorney
  • Export-Import Managerv
  • Finance Consultant
  • Insurance Consultant
  • CA/ Cost and Work Accountant
  • Event Managerv
  • Travel Agent/Manager
  • Market Researcher
  • Actuarial Sciences
  • Advertising roles
  • Fashion and Administrative Job
  • Chief Accountant/Chief Internal Auditorv
  • Insurance, Finance and Tax Consultant

इसके इलावा और कुछ खास Job ऑप्शन है जो जाएदा तर बीकॉम किये हुए स्टूडेंट करते है

  • Accountant
  • Accountant executive
  • Tax consultant
  • Bank manager
  • Bank clerk
  • Event manager
  • Bookkeeper
  • Sub-inspector
  • Income tax officer

और कुछ कोर्स जिसे आप बीकॉम के बाद कर सकते है

  • Business Correspondent Courses
  • Post Graduate Diploma in Banking (PGDB)
  • Certified Bank Manager Program
  • Diploma in Banking and Financial Services

Insurance Courses

  • Risk and Insurance Management
  • Property Insurance Course
  • Personal Insurance Course

अब हम आपको कुछ खास जॉब के बारे में विस्तार से समझाते है जिसे बीकॉम करने वाले स्टूडेंट करना चाहते है यानि उन्हें बहुत जाएदा रूचि होता है ये सब फिल्ड में कॅरियर बनाने की निचे बहुत ही विस्तार से समझाया गया है

Bank Manager:-  यदि आप बीकॉम की पढाई करते है तो आप बैंक मैनेजर भी बन सकते है इसके लिए आपको बीकॉम की पढाई अच्छे से पूरी करनी होगी जिसके बाद आप बैंक मैनेजर बन सकते है बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको बीकॉम की डिग्री मांगी जाती है

और बैंक मैनेजर बनाने के बाद आपको एक अच्छी Salary भी मिलती है और सुविधा भी इसी लिए काफी सारे स्टूडेंट बैंक मैनेजर बनने का सपना भी रखते है बैंक मैनेजर बनने के बाद लाइफ स्टाइल चेंज हो जाती है क्यूंकि यह एक बहुत ही अच्छी पद की नौकरी होती है

Most Read:- एमबीए (MBA) कैसे करे पूरी जानकारी

Accountant:-  आप चाहो तो Accountant भी बन सकते हो अकाउंटेंट क्या होता है यह तो आपको पता ही होगा की अकाउंटेंट का काम किसी भी कंपनी में होने वाली हिसाब किताब का ख्याल एक अकाउंटेंट को रखना होता है और इनकी जरूरत फैक्ट्री या हॉस्पिटल इत्यादि जैसे कम्पनी में जरूरत पढ़ती है यानि अकाउंटेंट की जरूरत हर वह कंपनी में पढ़ती है जहां पर लेन-देन की क्रिया होती है

Bank clerk:-  यदि आप चाहो तो बैंक क्लर्क भी बन सकते है और यह आपको अच्छे से पता होगा की बैंक क्लर्क क्या होता है बैंक क्लर्क ओ होते है जो चेक वगेरा जमा करवाते है पासबुक वगेरा अपडेट करवाते है यानि बैंक में छोटे मोठे काम बैंक क्लर्क का ही होता है और बैंक क्लर्क को हम लिपिक भी कहते है

Event manager:- जैसा की नाम ही सुन कर पता चल रहा होगा की Event manager क्या होता है इवेंट मैनेजर उसे कहते है जो सादी या किसी पार्टी में अरेंजमेंट करवाता है अपनी भासा में बोले तो ठेकेदारी जो सादी या किसी पार्टी में होने वाले कामो को करवाता है जैसे सादी के लिए स्टेज का डिजाइन बनवाना खाना वगेरा बनवाना यानि की पूरी पार्टी का पूरा अरेंजमेंट एक Event manager करता है आप चाहो तो Event manager भी बन सकते हो

Bookkeeper:-  बुककीपर उसे कहते है जो बिजनस में होने वाले लेन देन की जानकारी रखता है यानि वह एक बुक में सारा रेकॉर्ड रखता है की कब कितना खर्च हो रहा है यह हर दिन का हिसाब अपने बुक में लिखता है इसे ही हम Bookkeeper कहते है और बुककीपर बनने के लिए आपको बीकॉम करना पड़ेगा इनका काम कम्पनी वगेरा में होता है

Income tax officer:- Income tax officer के बारे में आप बहुत ही विस्तार से जानते होंगे इनकम टैक्स ऑफिसर उसे कहते है जो लोगों से टेक्स लेता है यानि कानून के अनुसार सभी कम्पनी और सभी वेक्ति को tax चूकाना होता है हर एक वेक्ति सरकार को टेक्स देता है यानि की हम किसी भी चीज को खरीदते है तो उसमें पहले से टेक्स जुड़ा होता है जिसे हमें पता नहीं चलता है की हम टेक्स दे रहे है लेकिन सच बात तो ये है की हर वेक्ति टेक्स देता है जिससे सरकार के दुवारा जनता की सेवा किया जाता है वही टेक्स को Income tax officer मैनेज करते है

बीकॉम करने के बाद कुछ कोर्सेस

यदि आप बीकॉम करने के बाद आगे की पढाई करना चाहते है तो कर सकते है इसके लिए आपको बीकॉम में अच्छे मार्क्स लाने होंगे जिसके बाद आप CA, CS, CPA, CMA, और MA, MBA और भी कई सारे कोर्स है जिन्हे आप बीकॉम के बाद कर सकते है अभी हम आपको कुछ कोर्स के बारे में विस्तार से बताएँगे

CA:- सीए जिसका फुल फ्रॉम Chartered Accountant होता है और सीए बनने के लिए आपको सीए की पढाई पूरी करनी होगी यानि सीए एक एग्जाम होता है जिसे किल्यर करना होता है और इस एग्जाम में बीकॉम किये हुए स्टूडेंट बैठते है इसके इलावा और भी स्टूडेंट बैठ सकते है यह एग्जाम पूरी दुनिया में इम्पोर्टेन्ट मानी जाती है

जितने भी स्टूडेंट इस इसमें बैठते है शायद ही कोई एक बार में इस एग्जाम को क्रेक कर पता है क्यूंकि यह एग्जाम बहुत ही जाएदा कठिन होता है जिसके चलते स्टूडेंट को 3 से 5 साल का समय लग जाता है इस एग्जाम को क्रेक करने में यदि यह एग्जाम क्रेक कर लिया जाता है तो वह CA बन जाते है

यदि आप बीकॉम किये हुए है और सीए बनने की सोच रहे है तो बीकॉम कम्प्लीट करने के तुरंत बाद IPCC के लिए अप्लाई कर देन जिससे आप सीए के एग्जाम दे सकते है IPCC में दो ग्रुप होता है यदि आप उस दोनों ग्रुप को क्लियर कर लेता है तो आप सीए कहलायेंगे

Most Read:- Post Graduation kya hota hai | पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है

MBA:- एमबीए की फुल फ्रॉम Master of Business Administration होता है यदि आप एमबीए करना चाहते है तो बीकॉम के बाद कर सकते है यह एक बिजनस का कोर्स होता है इसमें आपको बिजनस से जुडी जानकारी दी जाती है यानि बिजनस में लॉस और प्रॉफिट को समझाया जाता है

की यदि आपके बिजनस में लॉस होता है तो उसे फिर से प्रॉफिट में कैसे लाया जा सकता है यानि की बिजनस से जुडी जानकारी आपको इस कोर्स में दिया जाता है एमबीए कोर्स को हर ओ स्टूडेंट कर सकता है जिसके पास ग्रेजुवेशन की डिग्री होती है एमबीए करने के बाद आपको बहुत सारे कम्पनी मिलती है जिसमें आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते है या आप खुद का बिजनस करना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए अच्छा है क्यूंकि इस कोर्स में आपको बिजनस के आईडिया के बारे में बताया जाता है

M.COM:- एमकॉम का फुल फ्रॉम Master of Commerce होता है और यह बीकॉम के बाद किया जाने वाला कोर्स है यानि की यह कोर्स को करने के बाद आप Commerce के फिल्ड में मास्टर की डिग्री हासिल कर सकते है यदि आप एमकॉम की कोर्स करते है तो भी आप बहुत सारे कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और बड़ी बड़ी कम्पनी में भी जॉब पा सकते है

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी

बीकॉम के बाद आप सरकारी नौकरी भी कर सकते है यानि यदि आप बीकॉम करने के बाद सरकारी नौकरी करने की सोचते हैं तो कर सकते है बीकॉम एक ग्रेजुवेशन की डिग्री है जिसके बाद आप हर ओ फ्रॉम भर सकते है जिसमें ग्रेजुवेशन की डिग्री मांगी जाती है जैसे यदि आप UPSC जैसे एग्जाम को क्रेक करने की सोच रहे है तो इसके लिए भी आप अप्लाई कर सकते है

यदि आप police बनना चाहते है तो बन सकते है इसके लिए SSC जैसे एग्जाम को क्रेक करना पड़ेगा यदि आप SSC एग्जाम किल्यर कर लेते है तो ट्रेनिंग वगेरा के बाद आप पुलिस बन जाते है बीकॉम के बाद आप बैंक में भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते है और भी बहुत ऑप्शन है जिसमें आप सरकारी नौकरी पा सकते है

Most Read:- Ca ki fees kitni hoti hai – सीए की फीस कितनी होती है?

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको B.Com ke baad kya kare इसके बारे में बताया है क्या आपको B.Com ke baad kya kare इसके बारे में अच्छे से समझ आ गया क्यूंकि हम आपको बहुत ही विस्तार से बताये है की B.Com ke baad kya kare यदि आप बीकॉम की पढाई करने की चाह रखते है तो उसके फयदे के बारे में आपको पता चला होगा की बीकॉम करने के बाद आप किस किस तरह की जॉब कर सकते है

उम्मीद करते है की B.Com ke baad kya kare यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी तो इसे आप अपने दोस्तों को जरूर शेएर करें जिससे उन्हें भी इसके बारे में समझ आ सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here