बी.टेक कोर्स (B.Tech Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तो पढाई करना लोगो के लिए बहुत जरूरी (Very important) होता है क्योंकि पढाई के बिना कुछ नही होता तो अगर आपको अपने LIFE में कुछ करना है यानी एक SUCCESS FULL  इन्सान बनना चाहते है तो आपको पढाई करना बहुत जरूरी है तो जब आप 12th पास कर लेते है B Tech क्या है

तो उसके बाद आपके मन मे ये सवाल आता है कि 13th के बाद क्या करे जो एक अच्छा job दिला सके तो दोस्तो अगर आपको बी.टेक में इन्ट्रेस्ट है तो आप बी.टेक किजये क्योंकि लोगो को जो पसन्द होता है वही करना चाहिये तो

अब जानते है  B Tech क्या होता है (What is B.TECH Course information in hindi) तो जानने के लिए इस ARTICEL को पूरे ध्यान से पढ़े और समझें ताकि आपको B.Tech की जानकारी लेने में आसानी हो ओर हम इस ARTICEL में आपको B.Tech से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले होते है B.Tech कैसे करे B.Tech के लिए क्या Eligibility होना चाहिए

दोस्तो B Tech एक ऐसी COURSE है जिसमे बहुत सारे STUDENT अपना करियर बनाने के लिए करते है तो आपको ये बाते जाननी होगी कि कैसे B Tech कर सकते है और इसे करने के लिए आपको क्या करना होगा इसके क्या क्या फायदे है  (Advantage of B.Tech Course in hindi)

b tech kaise kare
pixaby

बी.टेक कोर्स क्या है ? (What is B.Tech Course information in Hindi)

सबसे पहले जानते है बी.टेक का फुल फॉर्म

(Bachelor of Technology) होता है

हिंदी से भी जाने.

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी

ओर ये पूरे 4 साल का होता है ओर इसमे आपको काफी Struggle करना होता है क्योंकि ये काफी लम्बा course है वेस ये आपके पढाई पे Depend है और इसमे आपको काफी SUBJECT मिलते है

जो आप अपने पसन्द यानी Interest के हिसाब से ले सकते है मतलब आपको जिसमे भी ज्यादा Knowledge हो उसी से बी.टेक करे ओर भारत मे आपको Computer engineer बनना है या फिर civil engineer बनना है तो आपको B.TECH करना है ओर इसी से रिलेटेड आपको एक कोर्स मिलता है जिसका नाम बैचलर ऑफ़ इंजिनियर (Bachelor of engineering) जिसे (B.E) भी कहा जाता है

बी.टेक (BTech) के कुछ पोपुलर कोर्स

B.Tech in Civil Engineering

B.Tech in Computer Science and Engineering

B.Tech in Electrical and Electronics Engineering

B.Tech Computer Science & Engineering

B.Tech Electrical & Electronics Engineering

B.Tech in Mechanical Engineering

B.Tech in Information Technology

B.TECH KE LIYE KYA  Eligibility CHAHIYE (Eligibility Criteria for B.tech in Hindi)

●सबसे पहले आपको 12th पास करना है Physics Chemistry और MATH SUBJECT के साथ
●मार्क्स की बात करे तो आपको कम से कम 60% MARKS लाना जरूरी है B.Tech के Entrance exam देने के लिए

YOU MAY ALSO LIKE!

(B. Tech Course) KAISE KARE? ENGINEER KAISE BANE PURI JANKARI

दोस्तो B.TECH में आपको कई सारे कोर्स मिल जाएंगे जो कि उसमे से आपको सेलेक्ट करके पढाई करनी होती है ओर इसी प्रकार आप Private ओर Government College मिलते है जिसमे से आप अपनी बी.टेक की पढ़ाई अच्छे से कर सको ओर ये कोर्स थोड़ा हार्ड है इसी लिए मन लगा के पढाई किजयेगा ताकि बी.टेक अच्छे से कर सको

दोस्तो B.TECH करने के लिए आपको Entrance exam देना होता है और अगर आप बिना Entrance exam दिए बी.टेक करना चाहते है तो आपको किसी प्राइवेट COLLEGE में डोनेशन दे कर ADMITION लेना है लेकिन दोस्तो B.TECH करने के लिए काफी पैसे लगते है लेकिन अगर आप कोई Government College से B.TECH करेंगे तो आपको थोड़े कम पैसे देने होते है

जैसे में मान लो 1 साल की पढ़ाई के लिए आपको लग्भग 1 लाख रुपये देने पड़ते है लेकिन ये फिक्स नही है क्योंकि हर COLLEGE में अलग अलग तरह के फीस लिए जाते है लेकिन काफी ज्यादा लिए जाते है इसी लिए में आपसे ये कहूंगा कि आप Entrance exam दे कर B.TECH करने की कोसिस करे तो अब जानते है आप एक ENGNEER KAISE BANE

1.   12वी PaaS krna hai Science subject le kar

दोस्तो जैसे ही आप 10th पास कर लेते है उसके बाद आपको 12th करना है Science subject से ओर Science में आपको फिजिक्स (Physics) , केमिस्ट्री (Chemistry) और मैथ्स (Maths) से 12th करना है ओर आपको कम से कम 60% मार्क्स लाने है तभी जा के आपको B.TECH करने के लिए ADMITION दिया जाएगा

 2.  B.TECH  KE  LIYE ENTRANCE EXAM CLEAR KARE 

दोस्तो जब आप 12th कर लेते है तो आपको COLLEGE को सेलेक्ट करना होता है इसमे आप Government College या PRIVATE COLLEGE  दोनों में ADMITION ले सकते है केकिन आपको Government College में ADMITION लेने के लिए Entrance exam देना पड़ता है जो कि आपके लिए काफी अच्छा है क्योंकि अगर आप Entrance exam दे कर B.TECH करते है तो आपको कुछ कम पैसे देने होते है और वही आप PRIVATE COLLEGE से B.TECH करते है तो आपको काफी जयदा पैसे देने पड़ते है

तो जैसे ही आपका Entrance exam पूरा हो जाता है तो जब आपका मार्क्स आता है उसके हिसाब से आपको COLLEGE दिया जाता है यानी आपको आपके % के हिसाब से आपको COLLEGE दिया जाता है

 3.  B.TECH  ki padhai puri kare

दोस्तो B.TECH पूरे 4 साल का कोर्स है इसे करने के लिए आपको काफी मेहनत और TIME की जरूरत होती है और आपको ये कोर्स एक ENGNEER बना देती है और इसमे आपको थ्योरी (Theory) और प्रैक्टिकल (Practical) कराया जाता है इसके बाद आपको कहि JOB मिल सकती है यानी आपको कोई भी कम्पनी अपना एम्पोलाये बना ता है तो इसके लिए आप काफी अच्छे से पढ़े ताकि आप सफलता पा सके

B.TECH EXAM KI TAYARI KAISE KARE

दोस्तों आपको कोई भी पढ़ाई करने के लिए मेहनत करने की जरूरत पड़ती है तो उसी तरह आपको भी इस COURSE में थोड़ी मेहनत तो करनी होगी तो इसी लिए इसकी Degree लेने का साथ अपने तरफ से भी मेहनत करे ताकि आगे चल के कोई दिक्कत न हो और आपको B.TECH की तैयार अपने हिसाब से करना है यानि की आपको एक TIME बनाना है की मुझे इस समय में केवल पढाई ही करनी है

और आप उस TIME में कोसिस करे सिर्फ पढाई करने की और पिछले साल वाला EXAM पेपर को solve करने की क्यूंकि उससे रिलेटेड ही QUESTION आपसे पूंछे जायेंगे B.TECH में और अपनी फेवरेट मास्टर या मैडम से QUESTION पूछते रहे जो आपको समझ में नहीं आएगा ओ सरे QUESTION इससे आपको EXAM देने में आसानी होगी

बी.टेक की फीस B.Tech fees

दोस्तों B.TECH करने के लिए आपको कोई भी Private college में पढाई करने के लिए एक साल में लगभग 1.5 से 2 लाख रूपये देने होते है और वही अगर आप कोई भी Government college से पढ़ाई करते हो तो आपको लगभग 80 हजार रुपये देने होते है

बी.टेक की सैलरी B.Tech salary

इसमें आपको सुरवात में तो थोड़े काम पैसे दिए जाते है लेकिन जैसे जैसे आपका Experience बढ़ता है वैसे वैसे आपका salary भी बढ़ता है वैसे आपको सुरवात में 15 ,000 रूपए दिए जाते है और यदि आपको इस job में थोड़ा time हो जाता है उसके बाद आपके पैसे बढ़ा दिए जाते है लगभग 1 लाख रूपए तक हो जाते है हर महीना इसी लिए औ इस course को कर सकते है

तो दोस्तो जैसा कि आप जान गये होंगे कि B.TECH क्या होता है कैसे करते है क्या यौगयत होना चाहिए कितनी फीस लगती है ये सारी जानकारी आपको मिल गई होगी और अगर आपको कोई ब्रोब्लेम है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है आपको आपका जवाब जरूर मिलेगा और अगर आप बीटेक करने के बाद क्या करना चाहिए ये सोच रहे है तो आप एम् टेक (M.Tech) कर सकते है ये इसी तरह का कोर्स है इसमे आपको मास्टर डिग्री मिल जाती है इस फील्ड में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here