आईटीआई (ITI COURSE) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तो अपने भी ITI करने का सोचा है तो आज एक aritcle आपके लिए है आपने देखा होगा कि लग्भग सारे student इस बात को नही समझ पाते कि 10th के बाद क्या करना चाहिए इसी कारण हम student को ज्यादा tension रहती है कि अब हमें क्या करना चाहिए इसी लिए आप अपने से बड़े को पूछते है कि 10th के बाद क्या करे जो अपनी (life) को अच्छे से चला सके तो दोस्तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है।

आज हम आपके लिए एक ऐसी course को लेके आये है जिसे करने के बाद आप एक अच्छी सी job पा सकते है तो जैसा कि आप हेडिंग में देख लिए की हम किस topic पे बात करने वाले है तो (ITI course) एक Famous course है ओर ये कोर्स को आप 8th या 10th या फिर 12th पास करने के बाद।

आप आईटीआई कर सकते है तो आईटीआई की पूरी जानकारी लेने के लिए इस article को पूरा पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाये ITI KYA HAI  (What is ITI Course information in Hindi) दोस्तो ज्यादा तर लोगो को ये समझ मे नही आता है कि आईटीआई क्या है इसको करने से कहा JOB मिलेगी कितना Salary  मिलेगा आईटीआई करने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ये सभी बातों के बारे में आपको पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले है।

iti kaise kare
pixaby

आईटीआई कोर्स क्या है ? ITI Course information in hindi

दोस्तो सबसे पहले ये जानते है कि आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है।

(ITI) के फुलफोर्म  (Industrial training institute) होता है और हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी कह सकते है।

ओर इसे आप 8th या 10th या फिर 12th पास करने के बाद कर सकते है ओर ITI में आपको Industrial लेवल के काम सिखाये जाते है जिसे सिख कर आप एक अच्छी job पा सकते है ओर इसमे आपको बहुतो तरह की course  यानि ट्रेड (Trade) कराए जाते है जैसे में मैकेनिक , इलेक्ट्रॉनिक , फेसन डिजाइनिंग , कंप्यूटर ये सारी चीजें कराई जाती  है इसी लिए इसकी कई सारे फायदे है तो अब हम फायदे जानते है।

आईटीआई कोर्स करने के फायदे Benefits of doing ITI course

● ITI COURSE में आपको थ्योरी के दुवारा ज्यादा समझाया जाता है ताकि आपको बहुत ही अच्छे से समझ मे आये
● ITI COURSE को आप 8th से 12th के बाद कर सकते है।
● आपको ENGLISH की पढ़ाई अच्छी चाहिए यानी ENGLISH में आपको ज्यादा एक्सपर्ट होना चाहिए।
● ITI COURSE को आप Government College से बिल्कुल FREE में कर सकते है मतलब आपको पैसे देने की कोई जरूरत नही है।
● ओर अगर आप चाहे तो Diploma के 2nd ईयर में ADMITION ले सकते है।
● ITI COURSE 6, महीना और 1, साल या फिर 2, साल का होता है।

आईटीआई कोर्स कैसे करें पूरी जानकारी Complete information on how to do ITI course

दोस्तो आप चाहे तो आईटीआई course को online भर सकते है इसकी form आपको july के महीने में मिलति है जो कि आपको वेबसाइड के माध्यम से form को भरना है ओर आपको ITI की Official website पे जाना है और वहाँ से आपको FORM को APPLY करना है उसके लिए आपको 250₹ पैसे देने होते है।

ओर आप चाहे Entrance exam को देकर अच्छे COLLEGE को को पा सकते है लेकिन इसमे आपको अच्छे  MRKS लाने होंगे ओर ये EXAM मेरिट बेस पे होता है ओर ITI को करने के लिए कुछ राउंड से गुजरना होता है तो ही आप ITI में ADMITION ले सकते है तो अब हम आपको बताते है कि ONLINE FORM कैसे भरते है।

YOU MAY ALSO LIKE!

आईटीआई के लिए फॉर्म एप्लाई कैसे करे (How to apply for ITI course)

1. सबसे पहले आपको ITI की Official website में जाना है और ये ध्यान रखे कि आप जिस भी state से हो उसी को सेलेक्ट करे।

2. उसके बाद आपको register करना है अपना (BIO) यानी अपनी जानकारी।

3. उसके बाद आपको अपनी Eligibility का Docoments देना है यानी अपनी पढाई का सटिफिकेट वगेरा।

4. जब आपका FORM भरा हुआ हो जाए तो उसे  submit कर दे और ओर उसके बाद आपको उसके print out ले लेना है ताकि आगे की परोसेस में काम आए।

5. ओर कोसिस करे कि Website को रोजाना विजिट करने की इससे आप हमेशा उपडेट रहेंगे।

आईटीआई कोर्स को ऑनलाइन अप्लाई के लिए  डोकोमेंट्स

  • रिसजल्ट 8th या 10th की
  • मार्कशीट 8/10th की
  • कम्युनिटी सर्टिफिकेट sc/obc के लिए
  • आधार कार्ड (Adhar Card)
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स

डेबिट कार्ड\क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट के लिए

आईटीआई में कोण कोण से कोर्स है In ITI, from which angle is the course

दोस्तो आईटीआई करने के लिए आपको दो तरह के course मिलते है जो कि एक (Engineering) ओर दूसरा नॉन इंजीनियरिंग (Non Engineer) ट्रेड मिलते है ओर आप इसे सेलेक्शन के समय मे ही अपने हिसाब से चुन सकते है इन ट्रेडओं को ओर आपको course के बारे में ओर ज्यादा जानकारी चाहिए तो इसपे किलिक करे आईटीआई कोर्स लिस्ट ओर पता कर ले।

आईटीआई से जुडी कुछ बातें ध्यान में रखें

1.  ITI करने के लिए आपकी उर्म कितनी होनी चाहिए

आईटीआई करने के लिए आपकी age 14 से लेकर 40 साल होना चाहिए इसके बीच मे आप आईटीआई कर सकते है।

2.  Iti का फॉर्म कब एप्लाई करते है

10th रिजल्ट के बाद तुरन्त july के महीने में इसका फॉर्म निकाला जाता है।

3.  Iti कोर्स कितने समय के लिए होता है

दोस्तो iti आप 6 महीने कर सकते है और 1 साल भी कर सकते है और 2 साल भी कर सकते है लेकिन ये कोर्स सभी अलग अलग होते है।

4.  आपको iti में कितने फी (fee) देने होते है

दोस्तो बात करे सरकारी कॉलेज की तो इसमे आपको बहुत ही कम पैसे देने होते है और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से ITI करना चाहते है तो इसके लिए आपको 10 हजार से 30 हजार तक पैसे देने होते है ।

5. ITI करने के लिए यौगयत

आपको इसमे कोर्स के हिसाब से पढाई की डिग्री का सेटिफिकेट देना होता है लेकिन आपको 8th या 10th पास होना जरूरी है।

आईटीआई कर लेने के बाद कोनसी फिल्ड में करियर बनायें

यदि आप अपने मन में ये सवाल रखे है की हम आईटीआई के दुवारा ही job करेंगे तो आप जॉब कर सकते है लेकिन आपको ये डिसाइड करना होगा की कोणसा फिल्ड में काम (wark) करें जैसे अपना खुद का Business या फिर कोई Government Job or Private Job करें जो आपकी जिंदगी अच्छे से गुजर सके आपको जो अच्छा लगता है ओ कीजिए और इतना जानने के बाद आपको एक आईडीए मिल गया होगा ।

आईटीआई कर लेने के बाद सैलरी कितनी मिलती है iti salary

दोस्तों आईटीआई करने के बाद salary आपको आपके काम के हिसाब से दिया जाता है यदि आप कोई प्राइवेट job करते हो तो उसमें आपको उस company के दुवारा जॉब दिया जायेगा और जिस तरह आपका जॉब होगा उसी तरह आपको salary भी दी जाएगी और यदि आप कहि सरकारी जॉब करेंगे तो आपको सैलरी थोड़ा जाएदा दिया जायेगा और मनीयता भी और आपको अभी मैं एक उद्धरण के माधियम से समझेंगे की आपको आईटीआई करने के बाद salary कितना मिलेगा ।

आपको आईटीआई की job के दुवारा 10,000 से 15,000 दिया जाता है और आप यदि कोई Government job करते है तो आपको 20000 तक दिया जाता है कहि कहि जाएदा भी मिलता है और आप चाहे तो अपना खुदका भी Business कर सकते है उसमें आपको आपके मेहनत के दुवारा पैसे दिए जायेंगे ।

आईटीआई क्या है कैसे करें पूरी जानकारी 

दोस्तो जैसा कि आपको अब Iti के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी इसमे हम आपको बताए है कि iti क्या है केस करे इसके लिए क्या योग्यता होना चाहिए कितने उम्र का होना चाहिए iti का फॉर्म कब लिकलता है iti कोर्स के फायदे ये सभी जानकारी आपको दिए है इसी लिए मेरा हमेसा यही उम्मीद रहता है कि जो भी स्टुडेंड राज्ञान (RAGYAN) वेबसाइट पे आये उसे सही जानकारी दिया जाए और अच्छे से समझया जाए इसी लिये ITI से रिलेडेट कोई भी समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताना कोसिस करूँगा आपका सवाल का जवाब देने की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here