BSF kaise join kare in hindi | बीएसएफ ज्वाइन करने के लिए क्या करे

आज हम आपको इस आर्टिकल में BSF Kaise join kare in hindi इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं यदि आप भी इस देश की सेवा के लिए BSF Join करना चाहते हैं तो आज हम आपको Bsf kaise join kare पुरे विस्तार से बताने वाले हैं भारत देश मे बहुत से विद्याथियों का सपना BSF में भर्ती होना होता है और बहुत से स्टूडेंट भारत की सेवा के लिए अलग अलग पोस्ट हासिल करना चाहते हैं

कोई स्टूडेंट IAS बनकर भारत की सेवा करना चाहते हैं तो वही बहुत से स्टूडेंट IPS बनना चाहते हैं तो बहुत से छात्र BSF बनकर भारत की सेवा करना चाहते हैं। और यदि आप भी BSF जॉइन करना चाहते हैं और आपको BSF Kaise join kare in hindi में जानना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा ताकि आपको BSF से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिल सके।

BSF kaise join kare in hindi

बीएसएफ क्या है (What is BSF)

BSF Full-From:- Border security force होता है और BSF Full-From In Hindi (भारतीय सीमा सुरक्षा बल होता है)

BSF भारतीय सीमा सुरक्षा बल है जिसके माध्यम से भरतीय जवान किसी भी बाहरी सेना अथवा जवानों को हमारे भारत देश में आक्रमण करने से रोकते हैं और यह BSF जवान भारत के हर Border पर तैनात होते हैं BSF की स्थापना 1 दिसंबर सन 1965 को की गई थी। आज BSF की जवान भारत की बॉर्डर पर रात दिन जगकर हमारे भारत देश को दुश्मनों से बचाते हैं तो हम सब भारतीय नागरिक घर में चैन की नींद से सो पाते हैं

दोस्तों यदि आप भी भारत सिमा सुरक्षा बल (BSF) में जाना चाहते हो तो आप पहले से ही सोचलें और अपनी दौड़ को काफी अच्छी रखें और अपने शरीर को स्वस्थ भी अच्छी रखें BSF में आपके शरीर को पुरे अच्छे से जाँच की जाती है यदि आप शारीरिक रूप से ठीक नहीं हैं तो आप BSF जॉइन के लिए Eligible नहीं हो पाते हैं और यदि आप शारीरिक रूप से ठीक हैं तो आपको BSF जॉइन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। अब हम आगे बात करने वाले हैं BSF जॉइन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।

Must Read:- JPSC Karne Ke Fayde | जेपीएससी करने के फायदे

बीएसएफ के लिए Eligibility क्या होनी चाहिए? (BSF kaise join kare in hindi)

अपने देश की रक्षा के लिए आज भारत के लगभग हर युवा BSF जॉइन करने की सोचते हैं BSF में जॉइन लेने के बाद आपको काफी अच्छा वेतन तो मिलता ही है साथ में आपके क्षेत्र में आपकी बहुत पहचान और सम्मान हो जाती है। और आज के समय में भारत के कोई भी नागरिक किसी भी कास्ट से हो वह BSF Join कर सकता है BSF जॉइन करने के लिए कोई धर्म या कास्ट का होना निश्चित नहीं किया गया है

सिर्फ उस छात्र को एक सच्चा भारतीय नागरिक होना जरूरी है यदि आप भारतीय नागरिक हैं और आप BSF जॉइन करना चाहते हैं तो आप BSF join कर सकते हो। BSF जॉइन करने के लिए आपको कुछ चरणों से गुजरना होता है जिसके बारे में हम एक-एक करके पूरे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं

  • शैक्षिक योग्यता:- BSF जॉइन करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना होता है।
  • आयु सीमा:- BSF परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र की उम्र की बात की जाए तो किसी भी छात्र की उम्र
    18 साल से 23 साल के बीच होती है यदि उम्मीदवार SC/ST कास्ट से है तो उसे 5 सालों की छूट दी जाती है वहीं यदि छात्र OBC Candidates के हैं तो उन्हें 3 Year की छूट दी जाती है।
  • Height:- यदि हम BSF Joining के लिए हाइट की बात करें तो परुषों के लिए आपकी Height 170Cm होनी चाहिए वहीं महिलाओं के लिए 157Cm Height होनी जरूरी होती है। और कुछ राज्य में आपको अधिक Height की जरूरत होती है तो वहीं कुछ राज्य में आपकी Height थोड़ा कम भी हो तो भी आप BSF Join कर सकते हो Height आपकी राज्य पे भी निर्भर होता है।
  • Chest:- चेस्ट आपकी 80cm (32 इंच) होनी चाहिए और आपकी चेस्ट 5 cm फुलाने पे और अधिक होनी चाहिए।
  • Weight:- आपकी Weight आपकी लंबाई पे भी निर्भर होता है यदि आप पुरुष हैं और आपकी लंबाई 170cm है तो आपकी वजन 50 k.g से ऊपर और 75 K.g से कम होनी चाहिए।

अब हम महिलाओं की Weight के बारे में आपको बताते हैं यदि कोई महिला की लंबाई 157cm है तो उसकी वजन 45 k.g से ऊपर और 65 k.g से कम होनी चाहिए तो आप BSF जॉइन ले सकते हो।

Must Read:- डीजीपी (DGP) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

BSF Kaise Bane (Border Security Force Officer Kaise Bane)

यदि आप अपने खुद का कॅरियर में BSF बनना चाहते हैं तो आपको BSF जॉइन करने के लिए 3 चरणों मे पास होना होता है 1 लिखित परीक्षा 2 शारीरक व मेडिकल परीक्षण और 3 साक्षात्कर (Interview) देना होता है।

लिखित परीक्षा:- BSF जॉइन करने के लिए आपको लिखित पेपर देने होते हैं यह लिखित परीक्षा अलग अलग पोस्ट में जाने के लिए अलग अलग होता है अगर हम Inspector की बात करें तो आपको इसमें कुल 100 प्रश्न मिलते हैं जो कि प्रत्येक प्रश्न 1 marks के होते हैं और इस पेपर के लिए आपको कुल 2 Hour का समय दिया जाता है।

शारीरिक परीक्षण:- BSF भर्ती होने के लिए आपको इसके दूसरे चरण यानी कि मेडिकल टेस्ट से गुजरना होता है और यह सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट में से एक है। BSF में सारे कार्य शारीरिक एवं मानशिक क्षमता के आधार पे होते हैं ऐसे में आपका फीट होना काफी अनिवार्य होता है और फिजिकल फिटनेस टेस्ट 100 अंकों का होता है और इसमें बहुत से विद्यार्थी फैल भी होते हैं तो वहीं बहुत से स्टूडेंट फिजिकल फ़िटनेस में पास हो जाते हैं।

किसी भी जवान को BSF में भर्ती लेने से पहले उसके मेडिकल परीक्षण होता है ताकि वह ड्यूटी के द्वरान उसे किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो। और उस उम्मीदवार की चलने की क्षमता, सुनने की क्षमता एवं आँखों की जाँच पूरी अच्छे से की जाती है।

साक्षत्कार (Interview):- इंटरव्यू के दौरान आपको जितने भी सवाल पूछे जाते हैं उनमें सभी सवालों के जवाब स्प्ष्ट एवं सुचारू ढंग से देने होते हैं और आप कोई सवाल का जवाब नहीं जानें तो आप गलत Answer न दे और Interview के दौरान आप नार्मल ड्रेसेस पे ही जाए।

यदि आप इन सभी चरणों मे सफल हो जाते हैं तो आप BSF में जॉइन हो सकते हैं और यदि आप इन में से किसी भी एक चरण में पास नहीं हो पाते हैं तो आप BSF जॉइन नहीं कर सकते हैं BSF जॉइन करने के लिए आपको ऊपर बताये सभी चरणों में सफल होना जरूरी होता है।

Must Read:-  आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

BSF की तैयारी कैसे करें।

BSF की तैयारी आप क्लास 10th के बाद ही सुरु कर दें क्योंकि दोस्तों यदि आपका सपना BSF बनना है तो आपको सुरु से ही मेहनत करनी होती है आपको 10th के बाद से ही अपने फ़िटनेस आदि में ध्यान देना होता है। यदि आपका फिटनेस सही होगा तो आप इस क्षेत्र में जाने के लायक हो जाते हैं और यदि आपका शरीर यानी कि आपकी फिटनेस ही अच्छी नहीं होगी तो आप BSF के लिए एलिजिबल नहीं हो पाओगे।

BSF की तैयारी के लिए आप 10वीं कक्षा के बाद अपनी Running पे भी पूरी ध्यान दो क्योंकि मेडिकल टेस्ट के द्वरान आपको दौड़ना भी पड़ता है। ऐसे में यदि आपका प्रैक्टिस सुरु से ही होगा तो आपको इस क्षेत्र में सफल होने से कोई भी रोक नहीं सकता है। BSF में सफल होने के बाद आपको सैलरी भी काफी मिलती है।

Must Read:- IPS Banne ke Liye Konsa Subject lena Chahiye | आईपीएस सब्जेक्ट

Conclusion

दोतो इस आर्टिकल में आपको BSF kaise join kare in hindi इसकी जानकारी दी गयी है और हम यह पूरा उम्मीद कर सकते है की यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी क्यूंकि यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें होंगे तो आपको यह समझ में आ गया होगा Bsf kaise join kare हम इस आर्टिकल में BSF JOIN करने से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी दिए हैं जिससे आप BSF Join कर सकते है

इसी लिए हम यह आशा करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद. यदि अभी भी कुछ सवाल आपके मन में चल रही है जो आपको जननी है तो आप हमें कम्मेंट में पूछ सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here